Meaningful Diwali Quotes In Hindi : दिपावली का ये पावन त्यौहार, जीवन में लाये खुशियाँ अपार, लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार, शुभकामनायें हमारी करें स्वीकार !!” ” दीपावली का ये पवन त्यौहार , जीवन में लाये खुशियाँ अपार , लक्ष्मी जी विराजे आपके शुभकामनाये हमारी स्वीकार |
आपको दीपावली की शुभकामनाएं जो आपके लिए सौभाग्य, धन और सफलता लेकर आए। आपका घर खुशियों और सुखो से भरा रहे।
आपके घर में हमेशा आनंद और रौनक हो , दीपावली के इस पावन पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई ।
मीठी यादों से भरा त्योहार, आतिशबाजी से भरा आसमान, मिठाइयों से भरा मुंह, दीयों से भरा घर और मौज-मस्ती से भरा दिल।
दीपावली आज से शुरू हो रही है। सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ. *🎉.. हैप्पी दीपावली*.. 🎉
दीपावली में दीपों का दीदार हो, और खुशियों की बौछार हो, इस दिवाली में यही कामना है कि, सफलता आपके कदम चूमे, और खुशी आपके आसपास हो शुभ दीपावली
फूल की शुरुआत कली से होती है,ज़िन्दगी की शुरुआत प्यार से होती है,प्यार की शुरुआत अपनों से होती है,अपनों की शुरुआत आपसे होती है
दिवाली हो खुशियों वाली तुम्हारी, और ये खुशियाँ हो प्यारी प्यारी. एक दीया मेरे नाम का जला लेना अगर तुम्हे याद आये हमारी… दीपावली की शुभकामनाएं
प्रेम की फुलझड़ी से आपका घर आंगन रौशन हो ।
“दियों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो, पटाखों की गूँज से आसमां रोशन हो, ऐसी आये झूम के यह दिवाली, हर तरफ़ खुशियों का मौसम हो ……………!!”
दिल आसानी से लगाये जाते है, पर मुश्किल से वादे निभाए जाते है मोहब्बत हमें उन राहों पे ले आती है, जहाँ दियो के बदले दिल जलाये जाते हैं.
दीपावली में लक्ष्मी जी आपके घर में आये, सुख, समृद्धि और धन – वैभव लाये.
“झिलमिलते दीपों की आभा से प्रकाशित ये दीवाली आपके घर आँगन में, धन धान्य सुख सम्रिधि और ईश्वर का अन्नत आशीर्वाद लेकर आए..!! Happy Diwali”
में शब्दों की रंगोली आज सजाऊंगा , मीठे नग्मों की मिठाई तुम्हे खिलाऊंगा , दीप जलेंगे कविताओं और ग़ज़लों की इन दीपों से में दीवाली मनाऊंगा !!
“खुशियों की बरसात हो, जीवन में आपको भावनाएं सजाती रहें।”
आपको आशीर्वाद मिले गणेश से विद्या मिलेसरस्वती से दौलत मिले लक्ष्मी से प्यार मिलेसब से दिवाली के अवसर पर यही दुआ हैदिल से हैप्पी दिवाली
एक दुआ मांगते हैं हम अपने भगवान् से,चाहते हैं आपकी ख़ुशी पूरे विश्वास से,सब ज़रूरीते पूरी हो आपकी,और आप मुस्कुराएं दिलो जान से।
आए कभी मुश्किल तो मिल कर दूर भगायेंगे ।
मोमबत्ती की जगह , जब हम सभी दिएं जलाकर मनाये दिवाली तभी तो मने असली दिवाली
दीये से दीये को जला कर दीप माला बनाओ , अपने घर आंगन को रौशनी से जगमगाओ, आप और आप के परिवार की दीवाली शुभ और मंगलमय हो.
दिवाली की रौनक घर- घर में हर रोज़ हो , काश इन जलते दीयों की तरह लोगों के दिलों में भी प्यार के दीये जल उठे ।
“दीपावली में दीपों का दीदार,बड़ो का प्यार और सबका दुलार– Happy Diwali!!”
“दीपक की रौशनी मिठाइयों की मिठास, पटाखों की बौछार धन-धान की बरसात, हर दिन आपके लिए लाये दिवाली का त्यौहार।” – दिवाली की हार्दिक बधाई
“दिपावली का ये पावन त्यौहार, जीवन में लाये खुशियाँ अपार, लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार, शुभकामनायें हमारी करें स्वीकार !!”
“रोशनी से हो रोशन हर लम्हा आप का, हर रोशनी स्सजे इस साल आपके आँगन में यह दिवाली आपके लिए मंगलमय हो!!”
पल – पल आपके जीवन में सुनहरे फुल खिलेकभी न हो काटो का सामनाजिन्दगी आपकी खुशियों से भरी रहे इसदीपावली पर यही है हमारी शुभकामना ।
सड़कें चाहे कितनी भी कठिन क्यों न होआप यूँ ही अपना साहस बनाए रखना,चाहे तुम हजार बार हारोजीत की उम्मीद के दिये जलाये रखना।
“दिवाली की मिठास और बच्चों की नाटकीयता से आपका जीवन खुशहाल बने।”
होठों पे हंसी दिलो में ख़ुशी,गम का कभी नाम न हो,आपको दुनियाँ की सारी खुशियाँ मिले,उन खुशियों का कभी कमी न हो…शुभ दीपावली… Happy Diwali…
दिये जलते और जगमगाते रहें,हम आपको और आप हमको याद आते रहें,जब तक जिंदगी है आशीर्वाद है हमारी,आप ऐसे ही दीपक की तरह चमकते रहें।
दीपावली है दियो का त्यौहार ना कि मोमबत्ती का इसलिए दिवाली में मोमबत्ती की जगह मिट्टी के ही दियें जलाना !
“तमाम जहां जगमगाया, फिर से त्योहार रोशनी का आया, कोई तुम्हें हमसे पहले ना देदे बधाई इसलिए ये पैगाम ए मुबारक सबसे पहले तुमको भिजवाया दीवाली मुबारक।”
रात थी काली, जिंदगी थी खाली, फिर सब कुछ बदल गया जब आई दिवाली ।
सुगंधित फूलों जैसी सजी हो आपके मन की डाली डाली, खुशियों की बहार लाए आपके जीवन में इस बार की दिवाली
एक और साल ख़त्म हो जाएगा, एक और साल आएगा. मैं आशा और प्रार्थना करता हूं कि दिवाली की रोशनी आपके जीवन के नए अध्याय को रोशन करे।
मुझे आशा है कि टूटते तारे की तरह जलने वाली दिवाली के दीयों की जगमगाती चिंगारी आपके सपनों को पूरा करने का मार्ग दिखाएगी।
आइए हम इतने दीपक जलाएं कि अंदर या बाहर कोई भी अंधेरा कोना न बचे। सभी को आनंदमय और समृद्ध दिवाली की शुभकामनाएं।
आपके जीवन का हर पहलू रोशनी के त्योहार में दीयों पर टिमटिमाती रोशनी की तरह उज्ज्वल और रोमांचक हो जाए।
दिवाली की शाम को जलाई जाने वाली प्रत्येक मोमबत्ती सभी के लिए खुशी और समृद्धि लाए।
दिवाली की रोशनी अच्छे स्वास्थ्य, लंबी उम्र और सौभाग्य लाती है। आप इस अवसर का जश्न मनाएं ताकि आप इन सभी अच्छी चीजों को प्राप्त कर सकें।
रंगोली के रंग हम सभी के लिए खुशी, सफलता और स्वास्थ्य के रंगों से भरे हों। सभी को दिवाली की शुभकामनाएँ।
दिवाली लक्ष्य निर्धारित करने के बारे में है, न कि सोना जमा करने के बारे में। जैसे लक्ष्मी लक्ष्य से आती है। दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!
रोशनी के त्योहार पर मोमबत्ती की बाती की आग दुनिया को गर्म कर युद्धों, विवादों और आपदाओं से आई ठंड से राहत दिलाए।
चूँकि दिवाली का पवित्र अवसर यहाँ है और वातावरण उल्लास और प्रेम की भावना से भरा हुआ है, आशा है कि सुंदरता का यह त्योहार आपके लिए भी आएगा।
जैसे-जैसे आप जीवन की राह पर चल रहे हैं, दिवाली की रोशनी आपके अंधेरे दिनों में जुगनू की तरह नाचें, ताकि जब तक आप सूरज की रोशनी न पा लें, तब तक वे आपकी मदद करें।
दूरियों से बिछड़े, दिलों से जुड़े। मीलों दूर से आपको दिवाली की शुभकामनाएं भेज रहा हूं। आपकी दिवाली मंगलमय और सुरक्षित रहे!
चमक की तरह चमकें, मोमबत्तियों की तरह चमकें, और सारी नकारात्मकता को दरारों की तरह जला दें। आप सभी को बहुत प्यारी और हर्षोल्लासपूर्ण दिवाली की शुभकामनाएँ!
जब हम दिवाली का त्योहार मना रहे हैं तो आपका घर अच्छी ऊर्जा और गहन सकारात्मक आभा से भरा हो।
अपना मुख्य प्रवेश द्वार खोलें और देवी लक्ष्मी का तहे दिल से स्वागत करें। मुझे उम्मीद है कि वह आपके सभी सपने पूरे करेंगी।' आपको हार्दिक और समृद्ध दिवाली की शुभकामनाएं।