480+ Meaningful Diwali Quotes In Hindi | Diwali Quotes In Hindi

Meaningful Diwali Quotes In Hindi , Diwali Quotes In Hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: October 13, 2023 Post Updated at: April 2, 2024

Meaningful Diwali Quotes In Hindi : दिपावली का ये पावन त्यौहार, जीवन में लाये खुशियाँ अपार, लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार, शुभकामनायें हमारी करें स्वीकार !!” ” दीपावली का ये पवन  त्यौहार , जीवन में लाये खुशियाँ अपार , लक्ष्मी जी विराजे आपके  शुभकामनाये हमारी स्वीकार |

आपको और आपके पूरे परिवार को दिवाली की हार्दिक बधाई ||

दिए जले , रोशन हो जहां सारा ।। खुशियां बरसे चारों तरफ , अंधेरा मिट जाए सारा ।।

दीपों का ये त्योहार, लाया खुशियां हजार,मुबारक हो आप सभी को, दिवाली का त्योहार!!

कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना लें,मेरे मुल्क में रौशनी का सैलाब आया है…Happy Diwali !!

इस दिवाली जलाना हज़ारो दिये खूब करना उजाला ख़ुशी के लिये एक कोने में एक दिया जलाना जरूर जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिये Happy Diwali Dosto

दियों की रोशनी से झिलमिलाता सभी का आँगन हो, पटाखों की गूँज से सारा आसमां रोशन हो, ऐसी आये झूम के यह दिवाली, हर तरफ़ सिर्फ खुशियों का ही मौसम हो ||

हर घर में सद्व्यवहार हो,माँ लक्ष्मी का देवरा,हर शाम हो सुनहरी,और महके हर सवेरा।

“आयी आयी दिवाली आयी,साथ में कितनी खुशियाँ लायी,मौज मनाओ, धूम मचाओं,आप सभी को दिवाली की बधाई!!”

रोशनी के इस पावन पर्व पर खुशी, समृद्धि और खुशियों की चमक आपके जीवन और आपके घर को रोशन करे। दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ!

कुमकुम भरे कदमों से आए लक्ष्मी जी आपके द्वारसुख सम्पति मिले आपको अपरमपारइस दीपावली पर माता लक्ष्मी जीआपकी सभी तमन्नाएं करें स्वीकार.शुभ दीपावली!

मैंने यहां आपसे बहुत कुछ सीखा है। आप बॉस को दिवाली की मुबारक हो !!!

“इस दिवाली, उजाले की ओर बढ़ें और अशांति दूर करें।”

दुआ हम करते है भगवान से आप सलामत रहे और हर दुआ सजे इस साल आपके आंगन में ।

“दीपावली आए तो रंगी रंगोली, दीप जलाए धूम-धड़ाका, छोड़ा पटाखा, जली फुलझडि़यां सबको भाए आप सबको दीपावली की शुभकामनाएं।”

दीपावली है दियो का त्यौहार ना कि मोमबत्ती का इसलिए दिवाली में मोमबत्ती की जगह मिट्टी के ही दियें जलाना !

ये दीपावली आम नहीं, सजदा है श्रीराम काऔर राम सिर्फ तेरे नहीं, वो सोच हैं इस प्रकृति के सम्मान का।

दीप से दीप जले तो हो दीपावलीउदास चेहरे खिलें तो हो दीपावलीबाहर की सफाई तो हो चुकी बहुतदिल से दिल मिले तो हो दीपावली…

थोड़ी सी जिंदगी की खुशियों में सदारत हो …. उम्मीदों की दिवाली आपको मुबारक हो ।।

देखो रे, देखो रे, देखो रे दिवाली आई हर तरफ से खुशियां लाई !!🪔 शुभ दीपावली 🪔

सागर भरी खुशियां, आसमान भरा प्यार।मिठाई की खुशबू, दीपों की बहार।।आपके लिए शुभ हो, दिवाली का त्यौहार।।।

श्री राम जी आपके संसार में सुख की बरसात करें,और दुखों का नाश करेंप्रेम की फुलझड़ी से आपका घर आंगन रौशन होआपको दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगायेलिए साथ सीता मैय्या को राम जी हैं लायेहर शहर यूँ लगे मानो अयोध्या होआओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाये

“आजसे आपके यहाँ धन की बरसात हो माँ laxmi का वास हो, संकटों का नाश हो, हर दिल पे आपका राज हो, उन्नती का सर पे ताज हो, Wish you a very Happy Diwali”

दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो,पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो,ऐसी आये झूम के ये दिवाली,हर तरफ खुशियों का मौसम हो….आप सभी को दिवाली मुबारक

आपको और आपके परिवार को दीपावली के त्यौहार ही शुभमंगलकामनाएँ. यह दिवाली आपके जीवन की यादगार दिवाली हो.

लक्ष्मी जी का आपके सिर हाथ हो सरस्वती जी का साथ हो गणेश जी का हृदय में निवास हो आपके जीवन में खुशियों का प्रकाश ही प्रकाश हो… Diwali Mubarak!

मेरे सभी दोस्तों और परिवार को दीपावली की शुभकामनाएं! रोशनी का ये त्योहार आप के जीवन में खुशी और समृद्धि लाये!

“आपके घरों में शांति और मानसिक स्वस्थता का प्रबाध ढल रहा हो।”

सोने का रथ चाँदी की पालकी,बैठ कर जिसमें माँ लक्ष्मी आई,देने आपको और आपके परिवार को,दीवाली की बधाई।

दीपावली की लाइट,करे सबको डिलाइट,पकड़ो मस्ती की फ्लाइट,और धूम मचाओ आल नाईट.शुभ दीपावली.

हम आपके लिए खास हो, लक्ष्मी माता का आपके घर में वास हो. दिवाली की मंगल कामनाएं.

“ हो मुबारक ये त्यौहार आपको दीपावली का ज़िन्दगी का हर पल मिले आपको खुशहाली का

दिवाली की खुशियां तुम पर वार दूं, बैठो आज कि तुमको प्यार दूं !

इस दिवाली अपने विचारों को जीवन दें और प्यार और खुशी फैलाएं। ढेर सारी मिठाइयां खाएं और त्यौहार का पूरा आनंद लें। दिवाली की शुभकामनाएँ।

जिस तरह से दिवाली के ये दीप जलते रहते है. ऐसे ही हमारा आपका रिश्ता भी जगमगाते रहे.

“दिवाली के इस मधुर पवित्र कार्यक्रम में एक साथ आप सभी हमेशा रहें।” LIFE PHILOSOPHY QUOTES IN HINDI

यह आज “रोशनी का उत्सव” है, यह फिर से दिवाली का दिन है, लोगों को तैयार करने का समय है, यह थाली को सजाने का समय है, Happy Diwali..

सोने का रथ चाँदी की पालकी, बैठ कर जिसमें माँ लक्ष्मी आई, देने आपको और आपके परिवार को, दीवाली की बधाई…||

ये दिवाली हो खुशियों वाली तुम्हारी और ये खुशियाँ हो बहुत प्यारी, एक दीया मेरे नाम का भी जला लेना अगर तुमको याद आये हमारी !

दीपावली आए तो दीप जलाए,जली फुलझडि़यां सबको भाए,आप आप सभी को दीपावली की शुभकामनाएं।

आई आई दिवाली आई, साथ मे कितनी खुशियाँ लायी, धूम मचाओ मौज मनाओ, आप सभी को दिवाली की बधाई

दिवाली का त्योहार रावण को हराने के बाद भगवान राम के अपने राज्य में लौटने का जश्न मनाता है। यह हिंदू नव वर्ष की शुरुआत का भी प्रतीक है।

मिठास रिश्तो कि बढ़ाये तो कोई और बात है , मिठाईयाँ तो हर साल मिठी ही बनती है !!

दीवाली का ये पावन त्योहार, आपके जीवन में खुशियाँ लाये अपार, लक्ष्मी पधारे आपके द्वार, शुभकामनाएं हमारी करे स्वीकार ||

टिमटिमाते दीयों की रोशनी में,बरसे अपनों का प्यार ।बरसता रहे धन वैभव,खुशियां मिले अपार ।।

आज दीपावली मनाने से पहले देश के उन वीरों को भी याद करें जो दिन-रात हमारे चैन-सुख के लिये सीमा पर निगरानी रखते हैं…||

मेरी तरफ से आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं ।

दियो की रोशनी से सजी, ये महफ़िल बड़ा सताती है उसके साथ बनायीं वो दिवाली, मुझे बहुत याद आती है.

हम दीप जलाएंगे , तुम सबके जीवन में रोशनी लाना । थोड़ी थोड़ी सी ही सही , पर सबको खुशियाँ जरुर दे जाना ।।

दिवाली में जगमगाते यह दिए आपके जीवन में भी जगमग रोशनी भर दे. दिवाली मुबारक.

“इस दिवाली पर नया आरंभ करें, नई खुशियाँ और नए संघर्षों से।”

इस दिवाली पीओ का प्रकाश आपके जीवन को खुशियों से भर दे !

“खुशियों की बौछारे से दिवाली की चमक फैलाएं।”

होठों पे हंसी, दिल में ख़ुशी, गम का कहीं नाम न हो,आपको दुनियाँ की सारी खुशियाँ मिले, उन खुशियों का कभी अंत न हो ।

रोशनी का यह त्योहार आपके जीवन में सुख, समृद्धि, शांति, खुशहाली और अच्छा स्वास्थ्य लेकर आये.

सुख समृधि और सभी दुखों से मुक्ति मिले इस दीवाली पर आपको , माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ और लाखों खुशिया मिले इस दीवाली पर || शुभ दीवाली !

कोई बिखरे तो उसे समेटना सिखो, कोई टूटे तो उसे जोड़ना सीखो, कोई रूठे तो उसे मानना सीखो, रिश्ते मिलते हैं मुक़द्दर से, उसे खूबसूरती से निभाना सीखो !

“Luck का तो पता नहीं लेकिन अवसर जरूर मिलती है मेहनत करने वालों को “

“दीपों की रौशनी से हमारे आपके जीवन में हर उदासी दूर हो जाए।”

यह दिवाली आपके लिए दुनिया की सारी खुशियां और सुख लेकर आए। मैं आपको मस्ती, हंसी से भरी दिवाली की शुभकामनाएं देता हूं!

“लक्ष्मी जी का आपके सिर पर हाथ हो सरस्वती जी का साथ हो गणेश जी का दिल में निवास हो आपके जीवन में खुशियों का प्रकाश ही प्रकाश हो।”

आपको दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं ।

दीपो की यह जगमगाती रोशनी आपके जीवन में भी रोशनी लाये….

हर दम खुशियां आपके साथ होकभी दमान न खाली होहम सब की तरफ सेविश यू हैप्पी दिवाली

दीप जलें तो रौशन आपका जहान हो पूरा आपका हर एक अरमान हो माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर हर दम ऐसा शुभ दीपावली का आपका त्यौहार हो… Happy Diwali!

आँखों में जलाए रखना ये ख्वाहिशों के दिये , ज़िंदगी हर रात दीवाली जैसी नज़र आएगी ।

इस दिवाली कुछ खास करना है, कुछ दियें और मिठाई उस गरीब के घर भी पहुंचाना है, जिनके घर में दिवाली में भी अंधेरा होता है !!

लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे बना रहे अपना प्यार, मुबारक हो प्रिय तुम्हें यह रोशनी का त्योहार।

हरदम खुशियाँ हो साथ, कभी दामन ना हो खाली, हम सभी की तरफ से, आपको शुभ दीपावली!

दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे गिले सिकवे सारे मन से निकलते रहे सारे विश्व मे सुख-शांति की प्रभात ले आये ये दीपो का त्योहार खुशी की सोंगात ले आये

साथ हों सब अपने, सब यूँही मुस्कुरातें रहें !!

घर – घर हो खुशहाली , हर कोई मनाये दीपावली , गले मिलकर सबको कहो ! Happy Diwali

Recent Posts