Married Life Husband Wife Quotes In Hindi : दुनिया में एक ही ऐसी भाषा है जिसे बोलने के लिए शब्दों की जरूरत नहीं होती है,सुनने के लिए कानों की जरूरत नहीं होती हैवो है “प्यार की भाषा”. माना कि जिन्दगी का तजुर्बा थोड़ा कच्चा है,पर खुदा की कसम मुहब्बत आपसे सच्चा है.
पति-पत्नी के बीच का रिश्ता सबसे करीबी दोस्त में से एक होना चाहिए. Pati patni ke bich ka rishta sabse karibi dost me se ek hona chahiye.
जिसके साथ रोज बात करने की आदत हो उसके साथ बात किये बिना नींद नहीं आती। jiske sath roj baat karne ki adat ho uske sath baat kiye bina nind nhi aati.
पति या पत्नी जो #असल में चाहते है, वह है थोड़ी_हमदर्दी, थोड़ी प्रशंसा, थोड़ी सराहना.
मैंने गलत सुना था कि प्यार तो आँखों से होता है, दिल चुराने वाले होते हैं जो पलकें नहीं उठाते !!
वो लोग बहुत ख़ुशनसीब होते है,जिन्हें कोई प्यार करता है,और ऐसे प्यारे लोगों को अपने दिल में सम्भाल कर रखना चाहिए.
अपने पति या #पत्नी की तुलना कभी भी दूसरे के #पति या पत्नी से न करें.
मुझे बड़ी और ख़ूबसूरत जिन्दगी नहीं चाहिए,बल्कि जब तक तू साथ है तब तक जिन्दगी चाहिए.
“🌹💑 जो बच्चे को रुलाकर झट से मना लें वो पापा हैं। और जो बच्चे के साथ ख़ुद भी रोने लगे वो माँ हैं। 💑🌹”
अपने पति को प्यार करने के लिए,मेरा दिल हर दिन एक नई ख्वाहिश रखता है।
जिन्दगी भर तुम्हारे पास रहूँगा, तुम्हारा साथ दूँगा,तुम्हारे मुस्कान के लिए सब कुछ कुर्बान कर दूंगा,
दिल की यादों में सवारू तुझे,तू दिखे तो आंखों में उतारू तुझे,तेरे नाम को लबों पर ऐसे सजाऊ,सो जाऊ तो ”ख्वाबों” में पुकारू तुझे।
जिस इश्क़ को जानती और महसूस करती हूँ,वो तुम्हारी वजह से है – ILove You So Much…
तुमसे लड़ते-झगड़ते है और नाराजगी भी रखते हैं,पर तुम्हारे बिना जीने का ख्याल नहीं रखते हैं.Wife Quotes in Hindi
कितना भी इतरा लो जवानी में,पत्नी के पास ही वो जगह है,जहा असली सुख का अनुभूति होता है।
पति और #पत्नी के बीच में सिर्फ प्यार,, #प्यार और सिर्फ प्यार ही होना #चाहिए ।।
अगर आप किसी से प्यार नहीं कर सकते,तो उससे शादी मत कीजिये और अगर शादी कर ली है,तो उसे जिंदगी भर प्यार कीजिये।
“🌹💑 औरत का प्यार पैसों और तोहफों से ख़रीदा जा सकता है,,, मरार पत्नी का नहीं,,,।।। ight up with sona 💑🌹”
मेरा दिल बहुत बेकरार हो जाता हैं,जब ये तुम्हे खुद से दूर पाता हैं.
काश तू मेरी दिल का धड़कन होती,जिस दिन तू नाराज हो जाती वो दिन मेरी जिन्दगी का आखिरी दिन होता.
तुम मेरी धर्म पत्नी हो इसलिए मुझे भी,तुम्हारी सेवा करके अपने धर्म का पालन करने दो..!!
करवाचौथ का दिन नाम तुम्हारे, शाम हो गई है आ जाओ पास हमारे, बसे हो सांसों में सिर्फ तुम ही मेरे, बेसब्री से इंतजार है मुझे लौटने का तुम्हारे।
मेरे दिल में कई सवाल आते हैं लेकिन मैं कभी तुम्हारे बिना जीने की सोचता भी नहीं.
लोगों की नज़रों में फर्क अब भी नहीं है !!पहले मुड़ कर देखते थे अब देख कर मुड़ जाते हैं !!
फूलों की वादियों में बसेरा हो आपका, ख्वाबों के आंगन में घर हो आपका, खुदा से बस इतनी सी दुआ है, खूबसूरत हर दिन सवेरा हो आपका। गुड मॉर्निंग माय लव!
हर एक विवाह में #पति-पत्नी के मध्य पूर्ण विश्वास का ”समावेश” होना चाहिए.
“🌹💑 सुना था पतिं के दिल का रास्ता पेट से होकर जाता है भूखी प्यासी जुटी रही वो उस रास्ते को तय करने में – Renu Rathore 💑🌹”
न जाने कब और कहाँ से मिल गए हमें, अब तो मिल ही गए, मानो सारी दुनिया मिल गई हो।
मेरे इस दिल के दरवाजे पर दस्तक सिर्फ तुम्हारी होगी, दिल एक दस्तावेज है तो सिर्फ तुम हो।
जब विवाह में आप त्याग करते हैं,तो आप एक-दूसरे के लिए नहीं,बल्कि एक रिश्ते की एकता के लिए,त्याग कर रहे होते हैं।
अल्फाज मेरी दुआ के इतना असर कर जाए, रब मेरे पति के बर्थ-डे पर उसे सारी खुशियां दे जाएं। हैप्पी बर्थ-डे लव!
हमारी हर दिन बस यही इबादत रहे कि हमारी जोड़ी हमेशा सलामत रहे, हमारे रिश्ते में प्यार कभी कम न हो और हमारे बीच हमेशा बेशुमार प्यार बहे।
इश्क़ को न जाने लोग क्या क्या कहते हैं,मेरी जान हम तो तेरे नाम को ही इश्क़ कहते हैं.
तो यह_दुनिया एक दूसरे के बिना ‘बेकार’ की बातें लगती है
अपने रिश्तों और पैसों की कद्र एक समान करें,दोनों को कमाना मुश्किल है, लेकिन गवाना बहुत आसान।
रात को जो सबसे प्यारा लगे वो चांद है, मेरे दिल में जो है बसा वो आप हैं, सोने का समय हो गया जल्दी से आ जाओ, वरना हम होने वाले आपसे नाराज हैं।
इस प्यारी सी चांदनी रात में हम दोनों साथ हैं,बाहों में अपनी समेट लो जल्दी से, छोटी सी ये रात है।
आप दोनों के जीवन में Khushiyon की भरमार रहे,और ज्यादा क्या कहूँ, बस खुशियों भरा Apkaa संसार रहे।
जब से तुम मेरे जिन्दगी में आयें हो,मुहब्बत बनकर मेरे रूह में समायें हो.
तुम प्यार हो, तुम वो एहसास हो, जिससे जिंदगी गुजरती है, तुम मेरी सांस हो।
जिस दिन आप मेरी मोहब्बत जान जायेंगे,उस दिन आप मेरी हर बात मान जायेंगे.
शादी के बंधन प्यार की कमी से नहीं बल्कि दोस्ती की कमी से टूटते हैं।
नफरत तब-तब शर्मिंदा होता हैं,दिलों में जब-जब प्यार जिन्दा होता हैं.Wife Quotes in Hindi
तुम्हारे ख्यालो के साथ जो पल में बिताती हूं,जिस पल तुम मेरे साथ नहीं होते..!!
प्यार एक जंग की तरह है: शुरू करना आसान है, लेकिन रोकना बहुत मुश्किल !!
चाहा है तुम्हे और ऐसे ही चाहते रहेंगे . तुम्हारे सिवा कोई और हमें जजता ही नहीं है .
आपकी खुशी मेरी पहचान है,आपकी मुस्कुराहट मेरी शान है,इसके सिवा कुछ नहीं मेरी जिंदगी में,बस आप ही मेरी जान हो।
तेरी यादों में अक्सर मैं खो जाता हूँ,तुझे सोचते सोचते मैं सो जाता हूँ.
“🌹💑 रिश्ता अगर खून का ही सच्चा है, तो पति पत्नी का रिश्ता इतना गहरा क्यूं !!- Adhuri Talash 💑🌹”
होंठो पर हंसी आंखों में नमी है हर सांस कहती है बस तेरी कमी है। Hothon par hansi ankhon me nami ha har sans kehti ha bas teri kami hai.
तुझे ऐसी निशानी दूँ जो तेरे पास रहे,मेरी मोहब्बत का हमेशा एहसास रहे.
“🌹💑 मंगलसूत्र जिसके गले में डालो, बाहों में महसूस वही होगा जो रह में समामा होगा…!! – Lalit Parmar 💑🌹”
तुम बहुत प्यारे हो इसलिए तो जान तुम हमारे हो। Tum bahut pyare ho isliye to jaan tum humare ho.
जब भी तेरी तरफ देखता हूं और अपनी पूरी जिंदगी को अपनी आंखों के सामने देखता हूं !!
प्यार और दिलदार हमेशा साथ हो,और कुछ भी नहीं चाहिए मुझे जिन्दगी में.
आँखों से नहीं जाती अब तो सूरत तेरी,ना जाती है दिल से ये मोहब्बत तेरी,तेरे जाने के बाद होता है मुझे एहसास ये अब तो जरूरत है पहले से ज्यादा तेरी.
अगर तुम सौ दिन जीते हो तो मैं सिर्फ निन्यानबे दिन जीना चाहता हूं ताकि मुझे तुम्हारे बिना कभी न रहना पड़े !!
जैसा फिल्मों में होता है,वैसी लव स्टोरी है हमारी,लैला-मजनू की तरह तो नहीं,पर एक हसीन प्रेम कहानी है हमारी।
चांद में दिखती हमेशा मुझे पिया की सूरत,चांद संग चांदनी सी है मुझे भी उनकी जरूरत।
दिल तो हर किसी के पास होता है,लेकिन सभी दिलवाले नहीं होते..!!
#अहंकार और नासमझी पति-पत्नी के सबसे बड़े_दुश्मन होते हैं.
मेरा दिल जहां मेरे पति का है,मेरे पति वहीं हैं जहां मेरी प्रेम कहानी शुरू होती है,मेरे पति के साथ हर दिन स्वर्ग में एक और दिन है।
नसीब से मिलते है दिल से चाहने वाले और वो नसीब मुझे मिला है। Nasib se milte ha dil se chahne wale aur wo nasib mujhe mila hai.
मेरा दिल तुम्हें प्यार करता है,और यह मेरे जीवन को,तुम्हारा होने के लिए बढ़ावा देता है।
वो ख्वाब ही क्या जिसमें तुम न हो, वो बात ही क्या जिसमें तुम न हो, वो रात ही क्या जिसमें तुम न हो, वो जिंदगी ही क्या जिसमें तुम न हो. आई लव यू
राह में उनसे मुलाकात हो गई आँखों से आंखे मिली और दिल की बात हो गई। Rah me unse mulakat ho gai ankhon se ankhe mili aur dil ki baat ho gai.
मुझे बड़ी और ख़ूबसूरत जिन्दगी नहीं,चाहिए, बल्कि जब तक तू साथ है तब,तक जिन्दगी चाहिए।
कितना सुकून मिलता है जब कोई आपसे कहता है में हमेशा तुम्हारा हूँ। kitna sukoon milta ha jab koi apse kehta ha me hamesa tumhara Hoon.
एक अच्छा #जीवनसाथी जिंदगी के दर्द को ”कम” कर देता है.
मैं तुमसे प्यार करता हूँ,ये जब-जब कहता हूँतब-तब तुम्हें याद दिलाता हूँ,तुम ही मेरी जिन्दगी मेरी जान हो.Husband Wife Quotes in Hindi
माना कि जिन्दगी का तजुर्बा थोड़ा कच्चा है,पर खुदा की कसम मुहब्बत आपसे सच्चा है.
मेरी नादानियों से नाराज न हो जाओ, छोटी सी गलती को दिल से न लगाओ, छोटी-छोटी शरारतों से कभी रूठ न जाना, गुस्से में इस प्यारे से बंधन को भूल न जाना।
तुमसे कितनी मोहब्बत करते हैं,बयां ही नहीं कर पाते तुम ही समझ जाओ ना।