Mahakal Quotes In Hindi : महाकाल तुम से छुप जाए मेरी तकलीफऐसी कोई बात नहीं.तेरी भक्ति से ही पहचान है मेरी वरनामेरी कोई औकात नहीं. एक ही शौक रखते है पर बेमिसाल रखते हैहालात कैसे भी हो फिर भी जुबां पर हमेशामहाकाल का नाम रखते है.
तन की जाने, मन की जाने, जाने चित की चोरी उस महाकाल से क्या छिपावे, जिसके हाथ है सब की डोरी. जय श्री महाकाल
यह कलयुग हैं, यहाँ ताज अच्छाई को नही बुराई को मिलता हैं,लेकिन हम तो बाबा महाकाल के दीवाने हैं, ताज के नही रुद्राक्ष के दीवाने हैं..!!
दिल में तेरे सिवा कौन समा सकता है,रूह भी गिरवी रख दी है, भोले तेरे आस में।
हमने तो अपने आप को महाकाल के चरणों में रख दिया, दुनियाँ ही हमारी महाकाल हैं, अब इतना समझ लिया।
मुझे अपने आप में कुछ ऐसा बसाओकि मैं तुमसे अलग न रहूंऔर मैं खुद से तुम हो जाऊं।
विभत्स हूँ, विभोर हूँ, मैं समाधी में ही चूर हूँ,मैं शिव हूँ, मैं शिव हूँ, मैं शिव हूँ.
बाबा महाकाल के भक्त है हर हाल में मस्त है, जिंदगी एक धुँआ है हम चिलम मैं मस्त है.
जब ठोकरे खाकर भी न गिरे तो,समझ लेना की महाकाल ने हाथ थाम रखा है
“आंधी तूफान से वो डरते हैं,जिनके मन में प्राण बसते हैं,वो मौत देखकर भी हंसते हैं,जिनके मन में महाकाल बसते हैं॥ – हर हर भोले”
जिस समस्या का नहीं हो कोई उपाय,इसका उपाय केवल ॐ नमः शिवाय।
जिन्दगी एक धुआँ हैं, जाने कहा थम जायेगा, कर ले मेरे महाकाल की भक्ति, जीवन सफल हो जायेगा।
अकाल मृत्यु वो मरेजो काम करे चंडाल का,काल भी उसका क्या बिगाड़ेगाजो भक्त है महाकाल का.
लिख दे किस्मत में मेरी महाकाल का प्यार, कुछ ऐसा करिश्मा कर दे मुझको मिल जाए महाकाल का दीदार।
झुकता नहीं ये शिव भक्त किसी के आगे, वो काल भी क्या करेगा महाकाल के आगे। 🚩जय महाकाल🚩
कौन कहता है भारत में फॉग चल रहा है?यहां तो सिर्फ महाकाल के भक्तों का खौफ चल रहा है।
हम भोले के भक्त है जनाबकिरदार में हमारे भोलापन है ये हम मानते हैपर याद ये भी रखना जनाबजरूर पड़ने पर ताण्डव करना भी हम जानते है
“दुख की घड़ी उसे डरा नहीं सकती,कोई ताकत उसे हरा नहीं सकती,और जिस पर हो जाए तेरी मेहर मेरे महादेव,फिर दुनिया की कोई भी ताकत उसे मिटा नहीं सकती।”
किसी की गलतियों को बेनक़ाब ना कर,महाकाल बैठा है, तू हिसाब ना कर।
महाँकाल का नारा लगा के, दुनिया में हम छा गये,दुश्मन भी छुपकर बोले वो देखो महाकाल का भक्त आ गया..!!
भूतकाल को अभी मत भूलो,वर्तमान अभी आना बाकी है,ये तो महाकाल की लहर है,अभी तूफान आना बाकी है।
चिलम और गांजा के नाम परमहादेव को बदनाम ऐ दोस्त,इतिहास पर एक नज़र के देख ले,महाकाल ने विष पिया, गांजा नहीं, चरस नहीं।
फकिरों की जिंदगी जी रहा हूँ मैं मुझे भी अमीर बना देना,नहीं चाहिये धन-दौलत मुझे बस तेरी ही भभूती से नहला देना.
जैसे हनुमानजी के सीने में तुमको सियापति श्री राम मिलेंगे सीना चीर के देखो मेरा तुमको बाबा महाकाल मिलेंगे।
मेरी हैसियत से ज्यादा मेरी थाली में तूने परोसा है,तू लाख मुश्किलें दे दे मालिक, मुझे तुझ पर भरोसा है
महाकाल अगर आप की कृपा रहीतो एक दिन हम भी अपनी मंजिल को पा ही लेंगे,80 लाख की ऑडी कार होगीऔर सामने शीशे पर महाकाल तेरा नाम होगा।
अंदाज हमारे कुछ निराले हैं.क्योंकि हम महाकाल वाले हैं.
शिव अनादि हैं, अनन्त हैं, विश्वविधाता हैं,जो जन्म मृत्यू एवं काल के बंधनो से अलिप्त स्वयं महाकाल हैं..!!
हे महाकाल, मेरे गुनाहों को माफ कर देना क्योंकि, मैं जिस माहौल में रहेता हूँ, उसका नाम है “दुनिया”.
मृत्यु का भय उनको है, जिनके कर्मो में दाग है, हम महाकाल के भक्त है, हमारे खून में ही आग है.
पहचान बताना हमारी आदत नहीं,लोग तो चेहरा देखकर ही बोल देते हैं,ये तो महाकाल के भक्त हैं।
इतना ना सजा करो मेरे महाकाल आपको नज़र लग जायेगी, और उस मिर्ची की क्या औकात जो आपकी नज़र उतार पाएगी.
“एक एक कदम जो मैं चलता हूँ महाकाल का,दर्शन पाने को, सौ सौ कदम बढ़ाते है वो,मुझको गले लगाने को॥ – जय महाकाल”
जीत का तो पता नहीं,पर मेरे महादेव विराजमान हैं, हारने तो देगा नहीं।
जब भी मैँ अपने बुरे हालातो से घबराता हूँ तब मेरे महाकाल की अवाज आती है, रूक मैँ आता हूँ जय महाकाल
नही पता कौन हूँ मैं और कहा मुझे जाना हैं, महादेव ही मेरी मँजिल हैं और महाकाल का दर ही मेरा ठिकाना हैं.
लोग तो लङकी के आशिक होते है,हम तो महादेव के दिवाने हैं..!! -Har Har Mahadev
काल का भी उस पर क्या आघात हो जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो
“मैं झुक नही सकता,मैं शौर्य का अखँड भाग हूँ,जला दे जो अधर्म की रुह को,मै वही महाकाल का भक्त हूँ॥ – जय महाकाल”
“सोच समझ के तकलीफ देना,किसी महादेव के भक्त को,क्योकि उनका हिसाब महादेव करते है॥ – हर हर महादेव”
गांजे मे गंगा बसी, चीलम में चार धाम, कंकर मे शंकर बसे, और जग में महाकाल। 🚩जय महाकाल🚩
मुझसे मेरी पहचान मत पूछो,मैं भस्म-धारी हूं,जिसका श्रृंगार भस्म से होता है,मैं उस महाकाल का उपासक हूं।
महफिल को महादेव सजाते हे आते हे वो जिनको मेरे महादेव बुलाते हे जिनका भरी दुनिया मे कोई भी नहीं उनको भी मेरे महादेव सीने से लगाते हे **जय महाकाल**
जब मैं इस दुनिया से विदा लूं,तो इतनी मोहलत मेरी सांसो को दे देना,एक बार फिर दिल से महाकाल कह लेने देना।
महाकाल के भक्तों से पंगा और भरी महेफिल में दंगा मत करना वर्ना करूँगा चौराहे पे नंगा और भेजूँगा तेरी अस्थियों को गंगा। 🚩जय महाकाल🚩
“गले मे साँप की माला,आसन मे शेर की खाल,तीनों लोक थर थर काँपे,जब तांडव करे महाकाल॥ – जय महाकाल”
चिता भस्म से तेरा नित नित हो श्रृंगार, काल भी तेरे आगे हाथ जोड़ खड़ा लाचार।
कोई दौलत का दीवाना कोईशोहरत का दीवाना शीशे सा दिल हैं,मेरा में तो सिर्फ महाकाल का दीवाना.
“हे भोलेनाथ जो जग को ना भाया उसे तूने अपनाया,किस चीज़ का लालच देगा हमको ये ज़माना,जब शिव ही मेरा मोह है और शिव ही मेरी माया॥ – हर हर भोले”
जो समय की चाल है,जो अपने भक्तों की ढाल है,जो क्षण भर में संसार को बदल सकता है,वह बाबा महाकाल है।
हँस के पी जाओ भांग का प्याला,क्या डर हैं जब साथ हैं अपने त्रिशुल वाला.
कर्म अच्छे करो संसार में जाने जाओगे, कृपा महादेव की होगी तो दुनियां जीत जाओगे। 🚩जय महाकाल🚩
“हमारा कोई क्या बुरा करेगा जनाब,हम घर से माँ की दुआ ओर,महाकाल का आशिर्वाद लेकर निकलते हैं॥ – जय महाकाल”
कैसे कह दूँ कि मेरी,हर दुआ बेअसर हो गई। मैं जब जब भी रोया, मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई.
किसी से रखा नहीं मैंने कोई रिश्ता,महाकाल ही मेरी मंजिल है और महाकाल ही मेरा रास्ता।
“सूरज की किरणों ने खिड़की खोल दी,हमने तो सुबह उठते ही महाकाल की जय बोल दी॥ – ॐ नमः शिवाय”
शिव खोजने से नहीं मिलते, उनमें खो जाने से मिलते है… हर हर महादेव…|
अपनी तो बस इतनी सी कहानी है, बालक हैं हम उसके जिसकी दुनिया दिवानी है, जय भोलेनाथ की ।
हम खुद गुलाम हैं उस बाबा महाकाल के,जो सभी के सरताज हैं..!!
मन भर आया दिल भर आया,बहुत रोना चाहता हूं,महाकाल तेरी गोद मेंसिर रखकर सोना चाहता हूं।
राजनीति नहीं हैदिलों पर राज करने की चाह है,यही मेरे गुरु बाबा महाकाल की शिक्षा है।
भांग से सजी है सूरत तेरी करू कैसे इसका गुणगान, जब हो जायेगी आँखे मेरी भी लाल तभी दिखेगे महाकाल.
तेरा ही कर्म था जो तूने मुझे अपना दीवाना बनाया,मैं तो खुद से था पराया, तूने मुझे अपना बना लिया।
“महादेव भक्त के नाम से जाने जाते है हम,अब इससे बड़ी इज्ज़त क्या होगी मेरे लिए॥ – ॐ नमः शिवाय”
महाकाल तेरी कृपा रही तो एक दिन अपना भी मुकाम होगा, 70 लाख की AUDI कार होगी FRONT शीशे पे महाकाल तेरा नाम होगा.
कबूल मेरी भी विनती होनी चाहियेतुझे चाहने वाले पागलो में हमारी भी गिनती होनी चाहिये,🚩Jai Mahakal🚩
खुल चुका है नेत्र तीसरा,शिव शंभू त्रिकाल का,इस कलयुग में वो ही बचेगा,जो भक्त हो महाकाल का.
अकाल मौत वो मरे, जो काम करे चंडाल का, काल उसका क्या करे,जो भक्त हो महाकाल का.
हे भोलेनाथ, दुनिया को जो रास नहीं आयाउसे भी तूने अपना लिया, ये दुनिया हमें क्या लालच देगीजब शिव ही मेरा प्यार है और शिव ही मेरी माया।
सूरज जब पलके खोले,मन नमः शिवाय बोले,मैं इस दुनिया से क्यों डरु,मेरे रक्षक है शिवशंकर भोले…
“मैं झुक नहीं सकता अधर्म के आगे,शौर्य का वही अखंड भाग हूँ,जला दे जो अधर्म की रूह को,मैं वही महादेव का दास हूँॐ नमः शिवाय॥”
“कृपा जिनकी मेरे ऊपर तेवर,भी उन्हीं का वरदान है,शान से जीना सिखाया जिसने,‘महाकाल’ उनका नाम है॥ – ॐ नमः शिवाय”
न जीने की ख़ुशी न मौत का गम,जब तक है दम महाकाल के भक्त रहेंगे हम।