Mahakal Quotes In Hindi : महाकाल तुम से छुप जाए मेरी तकलीफऐसी कोई बात नहीं.तेरी भक्ति से ही पहचान है मेरी वरनामेरी कोई औकात नहीं. एक ही शौक रखते है पर बेमिसाल रखते हैहालात कैसे भी हो फिर भी जुबां पर हमेशामहाकाल का नाम रखते है.
खौफ फैला देना नाम का कोई पुछे तो कह देना भक्त लौट आया है महाकाल का
भांग से सजी है सूरत तेरीकरू कैसे इसका गुणगान,जब हो जायेगी आँखे मेरी भीलाल तभी दिखेगे महाकाल.
तैरना है तो नदी में तैरो, नालो में क्या रखा है,प्यार करना है तो महादेव से करो, इन बेवफाओं में क्या रखा है।
“अंगार के लिए ज्वाला का सार,महादेव अग्नि से प्रज्वलित हूं मैं,ज़्यादा नहीं किसी से तो,कम भी किसी से नहीं हूँ मैं॥ – जय महाकाल”
महाकाल कि महफील में बैठा कीजिये साहब,बादशाहत का अंदाज़ खुद ब खुद आ जायेगा.
गरीब को किया दान और मुह से निकला, महादेव का नाम कभी व्यर्थ नही जाता !
जिससे देव भी डरते हैं,ऐसा हैं मेरा महादेव.
भूतकाल को अभी भूल मत वर्तमान अभी बाकी है ये तो महाकाल की एक लहर है अभी तो तूफ़ान आना बाकी है
दुश्मन बनकर मुझसे जीतने चला था नादान,मेरे MAHAKAL से मोहब्बत कर लेता तो मैं खुद हार जाता..!!
तेरा नाम लेकर ही महाकाल मैंने सारे काम किये हैऔर लोग समझते हैं कि वह बड़ा भाग्यवान है।
काल का भी उस पर क्या आघात हो, जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो
कोई दिवाना बन जाए तो कोई फ़कीर बन जाए, महाकाल को जो देखे, वो खुद तस्वीर बन जाए।
कर्ता करे न कर सके, शिव करें सो होए,तीनों लोक नौ खंड में महाकाल से बड़ा ना कोए।
झुकता नही शिव भक्त किसी के आगे, वो काल भी क्या करेगा, महाकाल के आगे.
खुल चुका है नेत्र तीसरा, शिव शंभू त्रिकाल का,इस कलयुग में वो ही बचेगा, जो भक्त हो महाकाल का.
भोले तूने तो सारी दुनिया तारी हैं,कभी मेरे सर पे भी धर के हाथ,कह दे चल बेटा आज तेरी बारी हैं.
वो दे तो मर्जी उसकी, न दे तो मलाल नहीं, महाकाल के फैसले कमाल है, उन फैसलों पर कोई सवाल नहीं।
मेरे महाकाल कहते हैं कि मत सोच तेरा सपना पूरा होगा या नहीं होगा क्योंकि जिसके कर्म अच्छे होते हैं उनकी तो मैं भी मदद करता हूँ **जय महाकाल**
पैसा नहीं है मेरी जेब में, बस महाकाल की तस्वीर है, सुबह शाम उसे देखता क्योंकि वो ही मेरी तकदीर है.
गरीब को किया दान और मुँह से निकला🔱महादेव🔱 का नाम कभी व्यर्थ नहीं जाता
“ना जीने की खुशीना मौत का गम,जब तक है दममहादेव के भक्त रहेंगे हम॥ – हर हर महादेव”
हर शख्स अपने गम में खोया है और जिसे गम नहीं वो मेरे महाकाल की चौखट पर सोया है!
लगाके दौलत में आग, हमने ये शौक पाला है, कोई पुछे तो कह देना कि, ये पागल महाकाल का दिवाना है। 🚩जय महाकाल🚩
आँधियो में भी जहाँ जलता हुआ चिराग़ मिल जाएगा, उस चिराग़ से पूछना महाकाल का पता मिल जाएगा ।।
नाचेगी धरती, झुमेगा गगन, जब होगा महाकाल राजा का नगर भ्रमण।
सरगम की सब धुन कानो को लगती है मधुर, वो धुन ही क्या जिसमे महाकाल नाम पुकारा न हो **जय महाकाल**
रोम रोम में शिव हैं, दुनिया भर में शिव हैं,आज भी शिव हैं कल भी, ये महाकाल शिव हैं
सच्चा हैं सिर्फ महादेव का सायाबाकि सब मोहमाया
वक्त भी मेरे पक्ष में रहता है जब ये भक्त महाकाल की भक्ति में लीन रहता है..!!
जरूरी नहीं कि हर समय लबों पर महादेव का नाम आये, वो लम्हा भी भक्ति का होता है जब इंसान किसी के काम आए। 🚩जय महाकाल🚩
“बस थामे रखना ‘महादेव’ तुम मेरा हाथ,हम जमाने को बतायेंगे प्यार की हद क्या होती है॥ – ॐ नमः शिवाय”
दुनिया की हर मोहब्बत मैंने स्वार्थ से भरी पायी हैं,प्यार की खुशबु सिर्फ मेरे महादेव के चरणों से आयी हैं.
महाकाल का नारा लगाकर हम दुनिया में छा गए,हमारे दुश्मन भी छुप कर बोले,वो देखो महादेव के भक्त आ गए.
हम महाकाल नाम की शमा के छोटे से परवाने है, कहने वाले कुछ भी कहे हम तो महाकाल के दिवाने है!
बहुत ही गहरी सोच में होंगे महादेव कलयुगी इंसान को देखकर कि, विषपान तो मैंने किया था पर लोगों के दिल इतने जहरीले कैसे हो गये.|
भक्त के द्वार पर गलती से काल आ गया,उस भक्त के होठों पर महाकाल का नाम आया,सुनते ही नाम महाकाल का काल बेहाल हो उठा।
जब भी मै अपने बुरे हालातो से घबराता हूँ,तब मेरे महादेव की अवाज आती है,रूक मैँ आता हूँ.
महाँकाल की अदालत की वकालात प्यारी हैं, खामोश रह, कर्म कर तेरा मुकदमा जारी हैं।
“कई देवता हैं इस दुनियां में सबके रूप सुहाने हैं,कैलाश में जो सज के बैठते हैं हम तो उनके ही दीवाने हैं॥ – ॐ नमः शिवाय”
दुनिया की हर मोहब्बत मैंने स्वार्थ से भरी पायी हैं, प्यार की खुशबु सिर्फ मेरे महादेव के चरणों से आयी हैं.
झुकता नही शिव भक्त किसी के आगे, वो काल भी क्या करेगा महाकाल के आगे।
जब जमाना मुश्किल में डाल देता है,तब मेरा भोला हज़ारों रास्ते निकाल देता है.
जब मुझे यकीन हैं के महादेव मेरे साथ हैं,तो इस से कोई फर्क नहीं पड़ता के कौन मेरे खिलाफ हैं..!!
“कुछ नहीं रखा बातों मे,याद करो भोले को दिन और रातो मे – हर हर महादेव॥”
कहता है की मौत सामने आएगी तो मैं डर जाऊंगा कैलास तक चलनेवाला महादेव का दीवाना हूँ मौत को भी हर हर महादेव कर के निकल जाऊंगा
हवाओं में गजब का नशा छा गया,लगता है महादेव का त्यौहार आने वाला है.
तेवर हमारे कुछ निराले हैं,क्योंकि हम बैरागी महाकाल वाले हैं।
ईश्वर की बनाई सृष्टि नहीं देखी,दिलों में छिपी दौलत नहीं देखी,जो कहते हैं कि दुनिया में भगवान नहीं,शायद उज्जैन में महाकाल की दहलीज नहीं देखी।
जब भी मैं अपने बिगड़े हुए हालात से डरता हूं,तब मेरे महादेव की आवाज आती है,रुक जा मैं आता हूं।
ताबीज हमने कभी पहना नहीं हाथ हमने कभी दिखलाया नहीं यकीन है की महाकाल साथ है मेरे भले नज़र कभी वो आया नहीं
कृपा जिनकी मेरे ऊपर तेवर भी उन्हीं का वरदान हैशान से जीना सिखाया जिसने “महाकाल” उनका नाम है.
कृपा जिनकी मेरे ऊपर तेवर भीउन्हीं का वरदान हैशान से जीना सिखाया जिसने“महाकाल” उनका नाम है.
जब फितरत में नशा महादेव का होतो रूतबे में गुरूर होना लाजमी है.
जो करते हैं दुनिया पे भरोसा वो चिंता में होते हैं, जो करते हैं, महाकाल पर भरोसा वो चैन की नींद सोते हैं।
मृत्यु का भय उनको है, जिनके कर्मो में दाग है,हम महाकाल के भक्त है, हमारे खून में ही आग है.
झुकता नही तकदीर शिव भक्त किसी के आगे,वो काल भी क्या करेगा बाबा महाकाल के आगे।
हे महाकाल! तुम एक वो अहसास हो जिसके लिए दुनियां के सारे लफ्ज कम पड़ जाते हैं। 🚩जय महाकाल🚩
हे शिवशंकर, हे भोलेनाथ जीतेंगे हम हर बाजी बस देना हरपल साथ हर हर महादेव
मुंह से निकल रही थी आग,आंखें थी उनकी मस्ती में, मिल गया सुकून मेरी रूह को,जिसे बरसों से तलाशता रहा बंजारों की बस्ती में।
जब जमाना मुश्किल में डाल देता है, तब मेरा भोला हज़ारों रास्ते निकाल देता है.
अघोर हूं मैं, अघोरी मेरा नाम है,महाकाल मेरे देवता हैं,और श्मशान मेरा धाम।
अकाल मौत वो मरे, जो काम करे चंडाल का,काल उसका क्या करे,जो भक्त हो महाकाल का.
किस्मत बदलती देखी तक़दीर बदलती देखी केदारनाथ का वो पत्थर साक्षी है जिसने महाकाल की शक्ति से हर तस्वीर बदलती देखी
चल रहा हूँ खुले आस्मां में तो भोला तेरी छाया है, शरण है तेरी सच्ची, बाकी तो सब माया है। 🚩जय महाकाल🚩
“जो अपनी कश्ती,महादेव के सहारे छोड़ देते हैं,तो खुद तूफ़ान भी,उन कश्तियों को किनारे छोड़ दिया करते हैं॥ – हर हर महादेव”
महक आ रही है कहीं से गांजे और भांग की,शायद खिड़की खुली रह गई हैमेरे महाकाल के दरबार की।
उसी ने जगत को बनाया है,कण-कण में वही समाया है,दुख भी सुख से बीतेगा,जब सर पर महादेव का साया होगा,हर हर महादेव
वह अकेले ही पुरी दुनिया में मुर्दे कि भस्म से नहाते हैं,ऐसे ही नहीं वो कालो के काल महाकाल कहलाते हैं.
हम बड़े नही हैं,हमारे पीछे जो ताकत खड़ी है,वो बहुत बड़ी है.
चिंता नहीं है मृत्यु और काल की, बस कृपा बनी रहे मेरे ऊपर मेरे महाकाल की।
जब मुझे यकीन हैं के महादेव मेरे साथ हैं, तो इस से कोई फर्क नहीं पड़ता के कौन मेरे खिलाफ हैं.
चाहे भूत हो चाहे प्रेत हो चाहे हो कोई काल भोले के भक्त पर बुरी नज़र डालने वाले का काँपता है कंकाल काँपता है कंकाल जय श्री महाकाल