Mahakal Quotes In Hindi : महाकाल तुम से छुप जाए मेरी तकलीफऐसी कोई बात नहीं.तेरी भक्ति से ही पहचान है मेरी वरनामेरी कोई औकात नहीं. एक ही शौक रखते है पर बेमिसाल रखते हैहालात कैसे भी हो फिर भी जुबां पर हमेशामहाकाल का नाम रखते है.
“ठंड उनको लगैगी जिनके करमो में दाग है,हम तो भोलेनाथ के भक्त्त है भैया,हमारे तो सीने में भी आग है॥ – हर हर भोले”
भांग से सुशोभित मुख तेरा,मैं उसका क्या करूं गुणगान,जब हो जायेगी आंखें मेरी भी लालतभी दिखेगे महाकाल।
भोलेनाथ स्वयं जिसके हो साथभला वो कैसे हुआ अनाथ.
कण-कण में मेरे महाकाल का वास है। वो पापियों से दूर और भक्तों के पास।
“अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चांडाल का,काल भी उसका क्या बिगाड़े जो भक्त हो महाकाल का॥ – हर हर भोले”
आंधी तूफानों से वो डरते हैं जिनके मन में प्राण बसते हैं वो मौत देखकर भी हँसते हैं जिनके मन में महाकाल बसते हैं। 🚩जय महाकाल🚩
लोग अक्सर मुझे कहते हैं किमैं पागल हूं, उन्हें क्या पता किमैं अपने बाबा महाकाल का लाडला हूं।
मझधार में एक नाव है,बहुत दूर किनारा है,अब तुम ही बताओ मेरे महाकाल,यहां कौन हमारा है।
“झूठी है वह शान-शौकत जिस पर इंसान वाहवाही लेते हैं,‘महाकाल’ की अदालत में तो आपके कर्म ही आप की गवाही देते हैं॥ – जय महाकाल”
कोलाहल मचा देना जयघोष का,कोई पुछे तो कह देना,भक्त लौट आया है बाबा महाकाल का।
“कैसे कह दु की मेरी,हर प्रार्थना बेअसर हो गई,मै जब जब भी रोया,मेरे भोलेनाथ को मेरी खबर हो गई॥ ॐ नमः शिवाय”
दौलत छोड़ी, दुनिया छोड़ी, सारा ख़ज़ाना छोड़ दिया, महादेव के प्यार मे दीवानों ने, राज घराना छोड़ दिया। 🚩जय महाकाल🚩
मत खोज मुझे पत्थरों में ये दुनियां एक जंजाल हैं बंद आँखे खोल दे ऐ इंशान ! तेरे भीतर ही बसा महाकाल हैं। 🚩जय महाकाल🚩
लिख पाऊ तेरे अहसास की मुझे इतनी सकती देनाचाहत नही कुछ पाने की सिर्फ अपनी भक्ति देना ।।जय महाकाल
चिंता नहीं हैं काल की,बस कृपा बनी रहे मेरे महाकाल की.
यह कह कर मेरे दुश्मन मुझेछोड़ गये कि,ये तो “महाकाल” का भक्त है,पंगा लिया तो महाकाल नंगा कर देंगे.
खुल चुका हैं नेत्र तीसरा, शिव शंभू त्रिकाल का, इस कलयुग में वो ही बचेगा, जो भक्त हो महाकाल का।
मत कर इतना गरूर अपने अाप पर, पता नहीं महाकाल ने तेरे जैसे कितने बना कर मिटा दिए..! ** जय #महाकाल **
अनजान हूं पर धीरे धीरे सीख जाऊंगा,पर किसी के आगे झुक करअपनी पहचान नहीं बनाऊंगा।हर हर महादेव!!!
खोल अपना त्रिनेत्रआज मुझे भस्म कर देहंस कर बैठा हूँ चिता परपूरी अंतिम रस्म कर देमौत का है तू देवतामौत मेरी जश्न कर दे..!
अपुन की कहानी कुछ ऐसी ही है,हम उसके बच्चे हैं,जिसकी दुनिया दीवानी है।
जब मुझे यकीन है कि महादेव स्वयं मेरे साथ हैं,तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन मेरे खिलाफ है।
व्याप्त हैं शिव सृष्टि में, शिव सत्य दोनों एक हैं,शिव कृपा से सत्य का पथ दृष्टिगत हो आपको.जय शिव शंभो, हर हर महादेव
तन की जाने, मन की जाने, जाने चित की चोरी, उस महाकाल से क्या छिपावे जिसके हाथ हैं सब की डोरी।
ठंड उनको लगैगी जिनके करमो में दाग हैहम तो भोलेनाथ के भक्त्त है भैयाहमारे तो सीने में भी आग हैहर हर महादेव
तेरे दर पर आते आते मेरे महाकाल जिंदगी की शाम हो गयी और जिस दिन तेरा दर दिखा जिंदगी ही तेरे नाम हो गयी
तन की जाने, मन की जाने,जाने चित की चोरी,उस महाकाल से क्या छिपावेजिसके हाथ हैं सब की डोरी.
ना चाह मुझको दौलत की,ना शौक मुझको जन्नत का, बिन मतलबी सा बन्दा हूँ,महादेव तेरे चरणों की धूल पे मरता हूँ।
अब चाहे कितना भी अच्छा करले लोग तारीफ तो खूबसूरती में ही करेंगे!
बाबा महाकाल के भक्त है हर हाल में मस्त है,जिंदगी एक धुँआ है हम चिलम मैं मस्त है.
मोह के बंधन से बंधे मनुष्य का यह मायावी संसार है, और मोह से परे मेरे शिव की शक्ति अपार हैं !!
नही पता कौन हूँ मैं और कहा मुझे जाना हैं,महादेव ही मेरी मँजिल हैं औरमहाकाल का दर ही मेरा ठिकाना हैं.
“करूँ क्यों फिक्र की मौत के बाद जगह कहाँ मिलेगी,जहाँ होगी मेरे ‘महादेव’ की महफिल मेरी रूह वहाँ मिलेगी॥ – हर हर महादेव”
भोले तूने तो सारी दुनिया तारी हैं,कभी हाथ रख मेरे भी सर पर,बोल बेटा चल आज तेरी बारी है।
लगाके दौलत मे आग हमने ये शौक पाले है कोई पुछे तो कह देना हम महाकल के दीवाने है **जय महाकाल**
तुम एक नज़र देख लो महादेव, मेरी ज़िन्दगी स्वर जाएगी।
हम तो चेले भी उनके है, जिनका कोई गुरु नहीं था. 🔱 जय महाकाल 🔱
“गाँजे में गंगा बसी, चीलम में चार धाम,कंकर में शंकर बसे, और जग में महाकाल॥ॐ नमः शिवाय”
गांजे मे गंगा बसी, चीलम में चार धाम, कंकर मे शंकर बसे, और जग में महाकाल..
जिन्दगी जीते है हम शान से तभी तो दुश्मन जलते है हमारे नाम से। 🚩जय महाकाल🚩
काल का भी उस पर क्या आघात हो,जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो.
“यह तेरा करम था की तूने मुझे अपना दीवाना बना दिया,मैं खुद से था पराया तूने अपना बना लिया॥ – हर हर महादेव”
“कभी प्रेम भरी चिट्ठी तुम भी लिखो महादेव,मुझे लिखने के साथ साथ पढना भी आता है॥ – जय महाकाल”
बाबा महाकाल के भक्त हैं, हर हाल में मस्त है,ज़िंदगी एक धुंआ है, हम चिलम में मस्त हैं।
कर लूंगा दो दो हाथ उस काल के आगे, वह काल क्या कर लेगा मेरे महाकाल के आगे।
मत भागो मौत से,मौत तुम पर उपकार करेगी,जीवन के बाद मौत तुम्हें महादेव से मिला देगी।
कोई तो होगा भोले जो मेरे Status देख करखुशी से Mobile चूम लेता होगा
अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चंडाल का,काल भी उसका क्या बिगाड़ेगा जो भक्त है महाकाल का.
कोई कितनी भी कोशिश कर ले,कुछ नही बिगाड़ सकता माई का लाल,क्योंकि जिसके हम बालक हैं,नाम हैं उसका महाकाल।
हम हिन्दूगिरी के बादशाह,तलवार हमारी रानी,हम करते हैं हमेशा दबंगई,बाकी तो महाकाल की मेहरबानी।
ताकत के साथ नेक इरादे भी रखक्योंकि याद करमहाशिवभक्त रावण भी हार गया था ?Har Har Mahadev
दौलत छोड़ी, दुनिया छोड़ी,छोड़ा सारा खजाना,महाकाल के प्रेम मेंदिवानों ने छोड़ दिया राजघराना।
जब मुझे यकीन है महादेव मेरे साथ है तो इस से कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन कौन मेरे खिलाफ है
जब लत लगी हो शिव नाम की, तो फिर ये दुनियां क्या काम की।
तेरे डमरू की धुन पे नाच दू भोलेमुझे ढोल DJ का शोक नही
मैनें तेरा नाम लेके ही सारे काम किये है महादेव और लोग समझते है की बन्दा किस्मत वाला है **जय महाकाल**
घमंड नही अभिमान है,महाकाल के भक्त का.
सारा ब्रम्हॉंन्ड झुकता हैं जिसके शरण में,मेरा प्रणाम हैं उन महाकाल के चरण में.
दौलत छोड़ी, दुनिया छोड़ी, सारा खजाना छोड़ दिया, महाकाल के प्यार में दिवानों ने, राज घराना छोड़ दिया.
तैरना है तो समंदर में तैरोनदी नालों में क्या रखा है,प्यार करना है तो महाकाल से करोइन बेवफाओ में क्या रखा है.
नाचूँ तेरी महफ़िल में दिल खोल करलगा लेना तू मुझे गले ”मेरा बच्चा” बोल कर
वो पल मेरे जीवन मेंबहुत अनमोल होता है,महाकाल जब आपकी बातें,आपकी यादें, और आप ही का माहौल होता है।
तुझे लगता है तू अकेला है,डर मत तू महाकाल का चेला है.
सिर्फ कह देने से कोई भगवान नहीं हो जाता,विष पान करना पड़ता हैं शिव शंकर की तरह.
शमशान की शांति में दबा एक शोर हूंमहाकाल का भक्त मै तो एक अघोर हूं.
जो आसमां ने पिया जाम महाकाल का ज़हरीला उसी को पी के हुआ रंग-ए-आसमान नीला….
ये नशा किसी शीशी का नही जो उतर जाये,ये नशा नाथो के नाथ भोलेनाथ का हैं, जो चढ़ता ही जाय.
जिसके नाथ हो स्वयं भोलेनाथ,वो कैसे हुआ अनाथ.
हमें ढूंढना इतना मुश्किल नहीं है मेरे दोस्त, बस जिस महेफिल में महाकाल की आवाज गूंज रही हो वहा चले आना.
“ऐ महादेव भक्त,फिक्र करता है क्यों, फिक्र से होता है क्या,रख महादेव पर भरोसा फिर देख होता है क्या॥ – ॐ नमः शिवाय”
दुश्मन बनकर मुझसे जीतने चला था नादान,मेरे महाकाल से मोहब्बत कर लेता तो मैं खुद हार जाता।
ना जीने की खुशी ना मौत का गम,जब तक है,दम महादेव के भक्त रहेंगे हम..!!