1110+ Mahakal Quotes In Hindi | महाकाल स्टेटस हिंदी में

Mahakal Quotes In Hindi , महाकाल स्टेटस हिंदी में
Author: Quotes And Status Post Published at: October 7, 2023 Post Updated at: September 15, 2024

Mahakal Quotes In Hindi : महाकाल तुम से छुप जाए मेरी तकलीफऐसी कोई बात नहीं.तेरी भक्ति से ही पहचान है मेरी वरनामेरी कोई औकात नहीं. एक ही शौक रखते है पर बेमिसाल रखते हैहालात कैसे भी हो फिर भी जुबां पर हमेशामहाकाल का नाम रखते है.

सबसे बड़ा तेरा दरबार है, तू ही सबका पालनहार है, सज़ा दे या माफ़ी दे, महाकाल तू ही हमारी सरकार है.

“हालात के साथ वो बदलते हैं जो कमजोर होते हैं,हम तो ‘महाकाल’ के लाडले हैं हालात ही बदल कर रख देते हैं॥ – जय महाकाल”

“भोले के भक्त हैं हम किसी के गुलाम नहींहर किसी की समझ आ जाये इतने आम इन्सान नही हैं हम॥ – हर हर भोले”

शिव शंकर को जिसने पूजा उसका ही उद्धार हुआ। अंत काल को भवसागर में उसका बेड़ा पार हुआ।

एक ही शौक रखते है पर बैमिसाल रखते है,हालात कैसे भी हो फिर भीजुबां पर हमेशा “जय महाकाल” रखते है.

ना मैं शायर हूँ, ना ही मेरा शायरी से कोई वास्ता हैं, बस शौक बन गया हैं महादेव तेरी यादो को बयान करना।

महाकाल कि महेफील में बैठा कीजिये साहब, बादशाहत का अंदाज़ खुद ब खुद आ जायेगा। 🚩जय महाकाल🚩

जहाँ पर आकर लोगों की नवाबी ख़त्म हो जाती है, बस वहीं से महाकाल के दीवानों की बादशाही शुरू होती है।

दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ,इसलिये मैं महाकाल के नशे में चूर रहता हूँ.

“नहीं लगता दिल दिखावे की दुनिया में, मुझे खुद में समा ले तू,या तो आजा पास मेरे या फिर मुझे बुला ले तू मुझे॥ – जय महाकाल”

“महादेव चिल्लम जलाई थी तेरी याद भुलाने को,कम्बख्त धुंए ने तेरी तस्वीर बना डाली॥ – हर हर भोले”

भागना मत मौत से एक एहसान चढ़ा देगीजीवन के बाद म्रत्यु तुझे महादेव से मिला देगी.

जब लत लगीं है शिव नाम की तो ये दुनिया मेरे किस काम की.|

नहीं बदल सकता मैं खुद को औरों के हिसाब से एक लिबाज मुझे भी दिया है रब ने अपने हिसाब से।

“ना किसी के अभाव में जीते हैं,ना किसी के प्रभाव में जीते हैं,हम भक्त हैं महादेव के,सिर्फ उनके नाम से जीते हैं॥ – ॐ नमः शिवाय”

जो समय की चाल हैं, अपने भक्तों की ढाल हैं,पल में बदल दे सृष्टि को, वो महाकाल हैं।

हाथों की लकीरें अधूरी हो तो किस्मत अच्छी नहीं होती,हम कहते हैं की सर पर हाथ महादेव का हाथहो, तो लकीरों की ज़रूरत ही नहीं होती.

सर उठा के चलते हैं, महादेव की महेरबानी हैं,शिव की भक्ति करना मेरे जीवन की कहानी हैं.

ना नाम चलता है ना ही रिश्वत चलती हैजब मेरे महादेव की अदालत चलती है

उसीने ने जगत बनाया हैंकण कण में वो ही समाया हैं,दुःख भी सुख सा बीतेगा सर पेजब शिव का साया हो.

ना महीनों की गिनती ना सालों का हिसाब है मोहब्बत आज भी महाकाल से बेइंतहा बेहिसाब हैजय महाकाल

जो चाह से मिलता हे उसे चाहत कहते हे,जो मांगने से मिलता है उसे मन्नत कहते हे,जो बिना चाहे – बिना मांगे मिले जायेउसे मेरे महादेव की रहमत कहते हे।

मां ने कहा,तुम किसी भी शादी में क्यों नहीं नाचते,मैंने कहा कि नाचती तो लड़कियां हैंहम भोले के भक्त हैं, ‘पी’ के तांडव करते हैं।

हे भोलेनाथ जो जग को ना भाया, उसे तूने अपनाया किस चीज़ का लालच देगा, हमको ये ज़माना जब शिव ही मेरा मोह है और शिव ही मेरी माया

“सबसे बड़ा तेरा दरबार है,तू ही सबका पालनहार है,सज़ा दे या माफी ‘महादेव’,तू ही हमारी सरकार है॥ – हर हर भोले”

गरीब को किया दान और मुँह से निकला महादेव का नाम कभी व्यर्थ नहीं जाता ।

ॐ मृत्युंजयाय रुद्राय नीलकण्ठाय शम्भवे अमृतेशाय शर्वाय महादेवाय ते नम:

अजब नशा है अजब खुमारी है हमें कोई रोग नहीं बस जय श्री महाकाल बोलने की बीमारी है…

मैंने संसार का हर प्रेम स्वार्थ से भरा पाया है,प्रेम की सुगंध तो मेरे महादेव के चरणों से ही आई है।

मैं कल नहीं मैं काल हूँ, वैकुण्ठ या पाताल नहीं, मैं मोक्ष का भी सार हूँ, मैं पवित्र रोष हूँ, मैं ही तो अघोर हूँ, मैं शिव हूँ।

किसी की गलतियों को बेनक़ाब ना कर,महाकाल बैठा है, तू हिसाब ना कर.

मिलावट है भोलेनाथ तेरे इश्क में, इत्र और नशे की तभी तो मैं थोडा महका हुआ और थोडा बहका हुआ हूँ

जिंदगी का सफर जब हम खत्म कर जायेंगे,हमें यमराज नहीं, महादेव लेने आयेंगे!!..हर हर महादेव..!!

हे मेरे महाकाल आप भी अजीब से बैंक के मालिक हैं, मेरे जैसे खोटे सिक्के को भी बड़ी हिफाजत से रखते हैं.

बारिश के बरसने का इंतज़ार मत कर कृपा बनी रहे महाकाल की बस इतना सा प्रयास कर 🚩जय महाकाल🚩

आंधियों से वो डरते हैं, जिनके मन में प्राण बसते हैं,वे मृत्यु को देखकर भी हंसते हैं, जिनके मन में महाकाल बसते हैं।

अब टूट गया दिल तो बवाल क्या करें, खुद ही किया था पसंद अब सवाल क्या करें!

जब सुकून नही मिलता दिखावे की बस्ती में, तब खो जाता हूँ मेरे महाकाल की मस्ती में।

ना जीने की खुशी, ना मौत का गम,जब तक हैं दम, महादेव के भक्त रहेंगे हम.

कोई कितनी कोशिश कर लेकुछ नही बिगाड़ सकता माई का लाल,क्योंकि जिसके हम बालक हैं,नाम हैं महाकाल.

जहाँ हमेशा भक्ति का है सबेरा, जहाँ मिट जाता पाप का है अँधेरा, कैलाश कहते है उस जमी को जहाँ मेरे महाकाल का है बसेरा। 🚩जय महाकाल🚩

“आदि है, अंत है, शिव ही अनंत है,समय है, काल है, शिव ही महाकाल है॥ – ॐ नमः शिवाय”

शिव की बनी रहे आप पर छाया, पलट दे जो आपकी किस्मत की काया, मिले आपको वो सब अपनी जिन्दगी में, जो कभी किसी ने भी न पाया !

भोले के नाम में डूबें रहना आदत हैं मेरी कोई मुझे देखकर बस हर हर महादेव बोल दे, यही धनदौलत हैं मेरी.|

“दुनिया में भीड़ है बहुत भारीहाथ ना छोड़ना ऐ मेरे भोले भंडारी॥ – जय महाकाल”

दुश्मनों कि ताकत से हम मरा नही करते,भोलेनाथ के दिवाने है हम किसी से डरा नही करते.

ना शिकवा तकदीर से, ना शिकायत अच्छी महादेव जिस हाल मे रखे, वही जिंदगी अच्छी।

हँस के पी जाओ भांग का प्याला क्या डर है जब साथ है अपने त्रिशुल वाला **जय महाकाल**

“महादेव मुझसे रूठ कर बोले,तुम्हे सब शिकायत मुझसे है ना,मैंने भी मुस्कुरा कर कह दिया,मुझे सारी उम्मीद भी आप से ही है॥ – हर हर महादेव”

तेरी जटाओं का एक छोटा सा बाल हूँ, तेरे होने से मैं बेमिसाल हूँ,तेरे होते मुझे कोई छू भी ना पाये, क्योंकि मेरे महाकाल मैं तेरा लाल हूँ.

हो सके उतना सरल बनिये, स्मार्ट नहीं,हम महादेव से बने है Android से नहीं…हर हर महादेव

पल कितने भी गुजार लूँ तेरी याद में महादेव, हर साँस यही कहती है दिल अभी भरा नहीं।

जिनके रोम-रोम में शिव हैं, वही विष पिया करते हैं,जमाना उन्हें क्या जलाएगा, जो अंगारों से ही श्रृंगार करते हैं।

ना जीने की खुशी ना मौत का गम ।। जब तक है दम महादेव के भक्त रहेंगे हम ।।

ना पूछो मुझसे मेरी पहचान, मैं तो भस्मधारी हूँ भस्म से होता, जिनका श्रृंगार मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ **जय महाकाल**

जो समय की चाल हैं अपने भक्तों की ढाल हैं पल में बदल दे सृष्टि को वो महाकाल हैं। 🚩जय महाकाल🚩

उसी ने रचा है संसार, कण-कण में वही समाया है,ग़म भी सुख की तरह गुज़र जाएगा जब सिर पर होगी शिव की छाया।

वह अकेले ही पुरी दुनिया में मुर्दे कि भस्म से नहाते हैं, ऐसे ही नहीं वो कालो के काल महाकाल कहलाते हैं. Mahakal Status Hindi Me

नही पता कौन हूँ मैं और कहा मुझे जाना हैं,महादेव ही मेरी मँजिल हैं औरमहाकाल का दर ही मेरा ठिकाना हैं.

भोलेनाथ के भक्त है इसलिये भोले बनकर फिरते है पर याद रखना कभी कभी तांडव करना भी जानते है

ज़ख्म भी भर जायेंगे चेहरे भी बदल जायेंगे,तू करना स्मरण महाकाल का, तुझे अपने दिल और दिमाग में महाकाल ही नजर आयेगे।

बाबा महाकाल के भक्त हैं, हर हाल में मस्त हैंजिंदगी एक धुँआ हैं, इसलिए हम चिलम मैं मस्त हैं.

जहाँ पर आकर लोगो की नबाबीख़त्म हो जाती हैबस वही से महाकाल के दीवानो कीबादशाही शुरू होती है

नाचेगी धरती, झुमेगा गगन, जब होगा महाकाल राजा का नगर भ्रमण।

महाकाल नाम की चाबी ऐसी जो हर ताले को खोले, काम बनेंगें उसके सारे जो जय श्री महाकाल 🙏

महाकाल वो हस्ती हैं, जिससे मिलने को दुनियाँ तरसती हैं, और हम उसी महफिल में रोज बैठा करते हैं।

हैसियत मेरी छोटी सी है पर दिल मेरा शिवाला है।कर्म तो मैं अपना करता रहूंगा क्योंकि मेरे साथ मेरा डमरूवाला है।

सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर, चलने की जिद भी जरुरी हैं महाकाल पाने के लिए।

“मैं बचपन से भोले का पुजारी,डमरू का मुझे जोग लगा,रोया नहीं कभी शिव भक्ति मे,शिव चरणों का मुझे रोग लगा॥ – जय महाकाल”

हत्यार की जरूरत नहीं पड़ेगी साहब बस महाकाल बोलती है स्वाह हो जायेगा। 🚩जय महाकाल🚩

महाकाल का नारा लगा के, दुनिया में हम छा गये, दुश्मन भी छुपकर बोले वो देखो महाकाल काभक्त आ गया। 🚩जय महाकाल🚩

इतना ना सजा करो मेरे महादेव आपको नज़र लग जायेगी, और उस मिर्ची की क्या औकात जो आपकी नज़र उतार पाएगी। 🚩जय महाकाल🚩

Recent Posts