Mahakal Quotes In Hindi : महाकाल तुम से छुप जाए मेरी तकलीफऐसी कोई बात नहीं.तेरी भक्ति से ही पहचान है मेरी वरनामेरी कोई औकात नहीं. एक ही शौक रखते है पर बेमिसाल रखते हैहालात कैसे भी हो फिर भी जुबां पर हमेशामहाकाल का नाम रखते है.
कोई मुझसे मेरा सब कुछ छीन सकता हैं, पर महाकाल की दीवानगी, मुझसे कोई नही छीन सकता।
जब भी मैँ अपने बुरे हालातो से घबराता हूँ, तब मेरे महाकाल की अवाज आती है रूक मैँ आता हूँ.
डर नही है मुझे किसी काल का क्योंकि मैं भगत हूँ महाकाल का
तेरे इलावा कौन समा सकता है मेरे दिल में. आत्मा भी गिरवी रख दी है मैंने तेरी चाहत में मेरे महादेव .
महादेव तुम से छुप जाए मेरी तकलीफ ऐसी कोई बात नहीं. तेरी भक्ति से ही पहचान है मेरी वरना मेरी कोई औकात नहीं.
भोलेनाथ के भक्त है इसलिये भोले बनकर रहते है पर याद रखना, जरुरत पड़ने पर तांडव भी करना जानते है
ना जीने की ख़ुशी ना मौत का दुख जब तक है इस शरीर में दम महादेव के चेले रहेंगे हम.
जख्म भी ठीक हो जायेगे, चेहरे भी बदल जायेगे एक दिन , करना याद महाकाल को वो हर जगह नजर आएंगे
नही पता कौन हूँ मैं और कहा मुझे आना-जाना हैं, महादेव ही मेरी मँजिल हैं वही मेरी चाहत है
ऐसी कोई जन्नत नहीं जो हमे हमारी भगति से दूर करदे हम तो महादेव के चरणों के वासी है जिन्हे मोह माया से कोई लगाव नहीं है
अकाल मृत्यु वो मरे काम करे चंडाल का, काल भी उसका क्या बिगाड़े जो भक्त है महाकाल का.
जब मुझे विशवास हैं मेरे शिव शम्भू हमेशा मेरे साथ हैं, तो इस से कोई फर्क नहीं पड़ता के कौन मेरे विरुद्ध हैं.
कोई करे न कर सके, शिव करे सो होये, तीन लोक नौ खंड में मेरे शिव शम्भू से बड़ा ना कोए.
झुक नहीं सकता अधर्म के आगे शौर्य का वही अखंड भाग हूं, जला दे जो अधर्म की रूह को मैं वहीं महाकाल का दास हूँ.
माथे का तिलक कभी मिटेगा नही, जब तक जीवित हूँ, तब तक महाकाल का नाम इस जुबान से हटेगा नही.
उसीने ने दुनिया बनाई है कण कण में वो ही समाया हुआ है, दुःख भी सुख सा बीतेगा सर पे जब महाकाल का साया हो.
मिलती है भक्ति तेरी महादेवबडे जतन के बाद, एक दिन पा ही लूँगा आपको मैं श्मशान घाट मे मरने के बाद.
मेरे महादेव अकेले ही पुरे संसार में भस्म से नहाते हैं, ऐसे ही नहीं वो देवो के देव महादेव कहलाते है
कैसे कह बोलूं कि मेरी, हर दुआ बेअसर हो गई. मैंने जब भी आँशु बहाये इस आँखों से, हर वकत मेरे महादेव को खबर हुई
महाकाल का नारा लगाकर हम संसार में छा गए, हमारे दुश्मन भी छुप कर बोले, वो देखो महाकाल के भक्त आ गए.
जिन्दगी एक कुआं हैं, जाने कहा रुक जायेगा, कर ले महाकाल की भक्ति, जीवन सफल हो जायेगा.
जब हो इस संसार से मेरी विदाई तो इतनी मोहलत मेरी सांसो को देना, एक बार और महाकाल बोलने देंना
उस तीनो लोकों के स्वामी की किरपा रही तो आज रंख है कल जो लोग हमे देख कर भी खुश नहीं कल को उन्हे भी सलाम मारने को लगा देंगे
जहाँ पर आकर लोगों की नवाबी शोख़ खतम हो जाते है बस वहीं से महादेव के भगतो का राज शुरू हो जाता है
महादेव के भक्तो से पंगा और भरी महफील मे दंगा, मत करना वरना चोराहे पे उल्टा, और अस्थियो को बहा देंगे गंगा.
हमें ढूंढना इतना मुश्किल नहीं है मेरे भाई , बस जिस महफिल में महादेव की आवाज गूंज रही हो वहा भागे आना.
हैसियत मेरी छोटी है, मन मेरा शिवाला है. करम तो मैं करता जाऊँ, क्योंकि साथ मेरे भोले बाबा है.
हम हाथ आगे बढ़ाना भी जानते हैं और हाथ जड़ से उखाड़ना भी जानते है हम राम जी को भी पूजते हैं और महादेव को भी.
शौक रखते है पर बेमिसाल रखते है हालात कैसे भी हो पर जुबां पर हमेशा महाकाल का नाम रखते है.
गरीब को दिया गया दान और जुबान से निकला महादेव का नाम कभी व्यर्थ नहीं जाता