Mahakal Quotes In Hindi : महाकाल तुम से छुप जाए मेरी तकलीफऐसी कोई बात नहीं.तेरी भक्ति से ही पहचान है मेरी वरनामेरी कोई औकात नहीं. एक ही शौक रखते है पर बेमिसाल रखते हैहालात कैसे भी हो फिर भी जुबां पर हमेशामहाकाल का नाम रखते है.
काल अनेक महाकाल एक देव अनेक महादेव एक शक्ति अनेक शिवशक्ति एक नेत्र अनेक त्रि नेत्र धारी एक। 🚩जय महाकाल🚩
तेरी जटाओं का एक छोटा सा बाल हूँ,तेरे होने से मैं बेमिसाल हूँ,तेरे होते मुझे कोई छू भी ना पाये,क्योंकि मेरे महाकाल मैं तेरा लाल हूँ.
“शिव सृजन है और विनाश भी,शमंदिर है और शमशान भी,शिव आदि है और अनंत भी॥ – हर हर महादेव”
राम उसका रावण भी उसका, जीवन उसका मरण भी उसका,ताण्डव हैं और ध्यान भी वो हैं, अज्ञानी का ज्ञान भी वो हैं.
कहते है लोग अक्सर मुझे कि बावला हूँ मैं उनको क्या पता किअपने बाबा महाकाल का लाडला हूँ मैं
आग लगे उस जवानी कों ज़िसमे,महाकाल नाम की दिवानगी न हो.
“भोलेनाथ का मैं भक्त हूँ,हनुमान जी का चेला,जिस दिन आ गया अपनी वाली पै,मैं सिस्टम हिला दूंगा अकेला॥ – ॐ नमः शिवाय”
आसमान मे महाकाल हैं, जले के बाद सब कंकाल हैं, उज्जैन की भस्म आरती में त्रिकाल हैं, तभी तो मेरे हर काल को निपटाने वाले मेरे महाकाल हैं। 🚩जय महाकाल🚩
“मन छोड़ व्यर्थ की चिंता,तू शिव का नाम लिये जा,शिव अपना काम करेंगे,तू अपना काम किये जा॥ – हर हर महादेव”
महाकाल तेरी कृपा रही तो एक दिन अपना भी मुकाम होगा 70 लाख की ऑडी कार होगी और फ्रंट शीशे पे, महाकाल तेरा नाम होगा **जय महाकाल**
मोहब्बत का तो पता नही पर दिल लगी, सिर्फ महाकाल से है जय श्री महाकाल !
“महादेव के दरबार में दुनिया बदल जाती है,रहमत से हाथ की लकीर बदल जाती,लेता है जो भी दिल से महादेव का नाम,एक पल में उसकी तक़दीर बदल जाती है॥”
चल रहा हूँ धूप में तो महाकाल तेरी छाया हैं,शरण हैं तेरी सच्ची बाकी तो सब मोह माया हैं.
हे कैलाश के राजा, दम लगाने आजा,चिलम बनाई ताज़ा,ओ मेरे भोले बाबा, अब तो आ जा।
सबसे बड़ा तेरा दरबार है, तू ही सब का पालनहार हैसजा दे या माफी महादेव, तू ही हमारी सरकार हैहर हर महादेव
तन की जाने, मन की जाने, जाने चित की चोरी उस महाकाल से क्या छिपावे जिसके हाथ है सब की डोरी **जय महाकाल**
जीता हूं शान से,महाकाल तेरे नाम से.
ना जीने की खुशी, ना मौत का गम, जब तक हैं दम, महादेव के भक्त रहेंगे हम। 🚩जय महाकाल🚩
ना गिनकर देता हैं, ना तोलकर देता हैं, जब भी मेरा महाकाल देता हैं, दिल खोल कर देता हैं.
पागल सा बच्चा हूँ, पर दिल से सच्चा हूँ,थोड़ा सा आवारा हूँ पर महादेव तेरा ही दीवाना हूँ.
संसार पर रखा हुआ भरोसा टूट सकता है,लेकिन जगत के मालिक महाकाल पर किया गया भरोसा कभी नहीं टूटता।
महाकाल के भगत हैं सब को पता लगना चाहिएकाल भी दहशत में आ जाएजय महाकाल! का नारा ऐसे लगना चाहिए
अपने दर का पत्थर ही बना दे मुझको महाकाल, तेरे चरण परु और तर जाऊँँ, इसी जन्म तेरे दर्शन पाऊँ और मर जाऊँँ।
महाकाल कि महफील में बैठा कीजिये साहब, बादशाहत का अंदाज़ खुद ब खुद आ जायेगा।
क्या करूं मैं धनवान बन कर,मेरा महादेव तो फकीरों का दीवाने है।
महाकाल की सेवा जिसको मिले सबसे बड़ा धनवान है वो। महाकाल की लगन जिसको लगी किस्मत वाला इंसान है वो।जय महाकाल
मृत्यु का भय उन्हें है जिनके कर्मों में दाग हैं,हम महाकाल के भक्त हैं, हमारे खून में ही आग है।
महादेव आपने तो लाखो की तकदीर सवारी हैं मुझे दिलासा तो दो, कि अब मेरी बारी हैं।
दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ मैं, इसलिए महाकाल के नशे मे चूर रहता हू मैं।
महाकाल का नारा लगाकर हम दुनिया में छा गए, हमारे दुश्मन भी छुप कर बोले, वो देखो महादेव के भक्त आ गए.
जब भी मैं अपने बुरे हालातो से घबराता हूँ, तब मेरे महाकाल की आवाज आती हैं, रूक मैं अभी आता हूँ।
एक मिट्टी का दीया सारी रात अँधेरे से लड़ता है,तू तो महादेव का भक्त है, तू किस बात से डरता है.
ना महीनों की गिनती ना सालों का हिसाब है मोहब्बत आज भी महाकाल आपसे बेहिसाब है। 🚩जय महाकाल🚩
दूरियां बढ़ना लाज़मी था, प्यार हमारा एकतरफा जो था।
ये नशा किसी शीशी का नही जो उतर जायेये नशा नाथो के नाथ भोलेनाथ का है जो चढ़ता ही जायजय श्री महाँकाल
काल का भी उस पर क्या आघात हो जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो **जय महाकाल**
जब चैन नहीं मिलता दिखावे की बस्ती में,तो खो जाता हूं अपने महाकाल की मस्ती में।
“अरे ख़ाक मज़ा है जीने मे,जब तक महाकाल नहीं है सीने मे॥ – हर हर भोले”
शेर फिर से दहाड़ने आए हैं,फिर से आग उगलने की इजाजत लेने आए हैं,काल ने खुद ही रास्ता छोड़ दिया है,जब उसने देखा कि महाकाल के दीवाने आए हैं।
ना गिनकर देता है ना तोलकर देता है, जब भी मेरा भोलेनाथ देता है दिल खोल कर देता है।
इतना ना सजा करो मेरे महाकाल आपको नज़र लग जायेगी और उस मिर्ची की क्या औकात जो आपकी नज़र उतार पाएगी.
हे महाकाल ना लोगो से भरी बस्ती चाहिए ना ऊँची हस्ती चाहिए मुझे तो महाकाल आपके दिवानेपन की मस्ती चाहिए
फुरसत नहीं है इंसान को घर से महाँकाल के मंदिर तक आने की ओर ख्वाहिश रखते हैं शमशान से सीधा स्वर्ग जाने की। 🚩जय महाकाल🚩
मतलब की दुनिया मतलब के लोग,मैं महाकाल का भक्त मुझे महाकाल का रोग..!!जय महाकाल!
हम महाकाल नाम की शमा के छोटे से परवाने है,कहने वाले कुछ भी कहे हम तो महाकाल के दिवाने है.
जिसने शिव शंकर की भक्ति की,उसे ही मोक्ष की प्राप्ति हुई,अंत समय में उसका बेड़ा भवसागर को पार कर गया।
ताकत के साथ नेक इरादे भी रख क्योंकि याद कर महाशिवभक्त रावण भी हार गया था ? Har Har Mahadev
हे मेरे महाकाल,तुम भी अजीब बैंक के मालिक हो,मेरे जैसे खोटे सिक्के भी बहुत संभाल कर रखते हो।
“महादेव तेरा शुक्रिया जो तूने मुझे दीवाना बना दिया,मैं खुद से था बेगाना और तूने मुझे अपना बना लिया॥ – ॐ नमः शिवाय”
ख़ाक मज़ा हैं जीने में, जब तक महादेव ना बसें अपने सीने में। 🚩जय महाकाल🚩
पैसा नही है मेरी जेब मे,सिर्फ महाकाल की तस्वीर है,सुबह शाम उसे देखता हूं,क्योंकि वो ही मेरी तकदीर है।
एक ही शौक रखते है पर बेमिसाल रखते हैहालात कैसे भी हो फिर भी जुबां पर हमेशामहाकाल का नाम रखते है.
किसी ने मुझसे कहा इतने ख़ूबसूरत नहीं हो तुम, मैंने कहा महाकाल के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते हैं। 🚩जय महाकाल🚩
डर नही है मुझे किसी काल काक्योंकि मेरे सिर पर हाथ है मेरे महाकाल का.
ना कोई हमारा ना हम किसी के हैं, बस एक महादेव ही है और हम उसी के हैं। 🚩जय महाकाल🚩
अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चंडाल का, काल भी उसका क्या बिगाड़ेगा जो भक्त है, महाकाल का..
गरीब को किया दान, और मुँह से निकला महादेव का नाम कभी व्यर्थ नहीं जाता. Jai Mahakal
अच्छे हालत में तो सब साथ रहे जब बुरा वक़्त आया तब सिर्फ भोलेनाथ मेरे साथ रहे। 🚩जय महाकाल🚩
बस इतनी कृपा बनाए रखना भोलेनाथये मस्तक तेरे सिवा किसी ओर के आगे ना झुके
“तन की जाने, मन की जाने, जाने चित की चोरी,उस ‘महाकाल’ से क्या छिपावे जिसके हाथ हैं सब की डोरी॥ – जय महाकाल”
काल भी जिसका सेवक है, मैं भक्त हूं उस महाकाल का
तैरना है तो नदी में तैरो, नालो में क्या रखा है,प्यार करना है तो महादेव से करो,इन बेवफाओं में क्या रखा है.
जहाँ पर आकर लोगों की नवाबी ख़त्म हो जाती है,बस वहीं से महाकाल के दीवानों की बादशाही शुरू होती है.
ना किसी अभाव मे जीते है, ना किसी के प्रभाव मे जीते है,महाकाल के भक्त है हम, सिर्फ अपने स्वभाव मे जीते है.
महाकाल तेरा शुक्रिया जो तूने मुझे दीवाना बना दिया, मैं खुद से था बेगाना और तूने मुझे अपना बना लिया.
अनजान हूँ पर धीरे धीरे सीख जाऊंगा, पर किसी के आगे झुक कर अपनी पहचान नहीं बनाऊंगा. हर हर महादेव
दिल में ना जाने कैसे तेरे लिए इतनी जगह बन गई, तेरे दीदार की हर छोटी सी उम्मीद मेरे जीने की वजह बन गई. Mahakal Status In Hindi.
आग लगे उस जवानी कों ज़िसमे,महाकाल नाम की दिवानगी न हो..!!-जय श्री महाकाल–
यह कलयुग है यहाँ ताज अच्छाई को नही बुराई को मिलता है, जोगी तो हम शिव शंकर के है ताज के नही रुद्राक्ष के दीवाने है। 🚩जय महाकाल🚩
लोग कहते है कि मैं बावली हूँपर वो क्या जाने मैं तो मेरे महाकाल की लाड़ली हुँजय महाकाल
हमारी तड़प की तो बात हीछोड़ो साहबसुना है नीलकंठ वाले के दीदार को तो पूरी दुनिया तरसती हैभोले का दीवाना
“वही सुखी, वही निराला, वही किस्मत वाला है,जिसका देवों के देव महादेव रखवाला है॥ – हर हर भोले”