Mahakal Quotes In Hindi : महाकाल तुम से छुप जाए मेरी तकलीफऐसी कोई बात नहीं.तेरी भक्ति से ही पहचान है मेरी वरनामेरी कोई औकात नहीं. एक ही शौक रखते है पर बेमिसाल रखते हैहालात कैसे भी हो फिर भी जुबां पर हमेशामहाकाल का नाम रखते है.
भांग से सजी हैं सूरत तेरी, करू कैसे इसका गुणगान, जब हो जायेगी आँखे मेरी भी लाल तभी दिखेगे महाकाल.
आता हूँ महाकाल तेरे दर पे, अपना शिर्ष झुकाने को100 जन्म भी कम है भोले, अहसान तेरा चुकाने को.
ना होटल जाएगे ना डिस्को जाएगे भगवान महाकल के भक्त है उनके चरणो मे नया साल बनाएगे
कौन कहता है भारत में Fogg चल रहा है? यहाँ तो सिर्फ महाकाल के भक्तो का खौफ चल रहा है.
“महादेव ने मुझ से पुछा,“तुझे जीने के लीए क्या दूँ श्वास या याद,मेने कहां श्वास श्वास में आपकी याद॥”
महाकाल शांति में रखना मुझे,शोर पसंद नहीं,अपना ही रखना मुझे तेरे सिवा कोई और पसंद नहीं।
सारा ब्रम्हॉंन्ड झुकता हैं जिसके शरण में,मेरा प्रणाम हैं उन महाकाल के चरण में.
मैं झुक नही सकता मैं शौर्य का अखँड भाग हूँ जला दे जो अधर्म की रुह को मै वही महादेव का दास हूँ
माना कि हम बड़े नहीं हैं,लेकिन हमारे पीछे खड़े महाकाल की शक्ति अतुलनीय है।
लोग बेताब थे मिलने को मंदिर के पूजारी से, हम दुआ लेकर आ गये बाहर बैठे भिखारी से हर हर महादेव !
मैं और मेरे महादेव,हम दोनों ही भुलक्कड़ हैं,वो मेरी गलतियां भूल जाते हैं,और मैं उनकी मेहरबानियां भूल जाता हूं
काल भी तुम महाकाल भी तुम,लोक भी तुम त्रिलोक भी तुम, शिव भी तुम और सत्य भी तुम.
मेरी हैसियत 😌 से ज्यादा मेरे थाली ☝ में तूने परोसा 👤 है,तु लाख मुश्किलें 😒 भी दे दे मालिक, मुझे तुझपे भरोसा है ।।हर हर महादेव🙏
“जरुरी नहीं की महादेव का नाम संकट में ही लिया जाए,हो सकता है महादेव नाम लेने से जिंदगी में संकट ही न आए॥ – हर हर महादेव”
लाऊ कहाँ से वो शंखजो भोले को सुनाई देसुबह सवेरे लोग निहारे अपनी सूरतमुझे तो बस महादेव ही दिखाई दे
चलना भी है BHAगना भी है, महादेव को पाने के लिये सोते हुए JAगना भी है… जय महाकाल… हर हर महादेव…|
“खौफ फैला देना नाम का,कोई पूछे तो कह देना भक्त लौट आया हैं महाकाल का॥ – जय महाकाल”
“अगर मुस्कुराहट के लिए,महादेव का शुक्रिया नहीं किया,तो आँखों मे आए आँसू के लिए,शिकायत का हक कैसा॥ – हर हर भोले”
किसी ने मुझसे कहा इतने ख़ूबसूरत नहीं हो तुम,मैंने कहा महाकाल के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते है..!!
भटका नहीं बस दिखावे की मोहमाया से दूर रहता हूं,इसलिये मैं बाबा महाकाल के नशे में चूर रहता हूं।
कैसे कह दूँ कि मेरी हर दुआ बेअसर हो गयी,मैं जब जब भी रोया, मेरे भोलेनाथ को खबर हो गयी.
“बदन मे अलग ही महक चढ़ जाती है,जब शिवभक्ति हद से बेहद बढ़ जाती है॥ – जय महाकाल”
न मैं ऊंच-नीच में रहूं,न जात-पात में रहूं,महाकाल तुम मेरे हृदय में रहोऔर मैं अपनी हैसियत में रहूं।
बेमिसाल इश्क कहो या मासूमपागलपनजो महादेव से है वो अब किसीऔर से नहीं
घोर अन्धकार से आच्छादित,मैं लोक जीवन से दूर हूं,श्मशान में हूं नाचता मैं, मृत्यु का ग़ुरूर हूं।
भोले तूने तो सारी दुनिया तारी हैं, कभी मेरे सर पे भी धर के हाथ, कह दे चल बेटा आज तेरी बारी हैं जय श्री महाकाल
मैं दीवाना हूं महाकाल का पगली तुभी दीवानी बन जा महाकाल की। 🚩जय महाकाल🚩
दुश्मन बनकर मुझसे जीतने चला था नादान,मेरे महाकाल से मोहब्बत कर लेता तो मैं खुद हार जाता.
“ना जीने की खुशी ना मौत का गम,जब तक है दम महादेव के भक्त रहेंगे हम॥ – हर हर महादेव”
मोहब्बत का तो पता नही पर, दिल लगी सिर्फ महाकाल से है ! जय श्री महाँकाल
ना जीने की खुशी ना मौत का गम,जब तक है, दम महादेव के भक्त रहेंगे हम.
ये नशा किसी शीशी का नहीं,जो उतर जाए,ये नशा नाथो के भगवान भोलेनाथ का है,जो चढ़ता ही रहता है।
ॐ मृत्युंजय रुद्राय नीलकण्ठय शम्भवेअमृतेशाय सर्वाय महादेवाय ते नमः।
मेरा हाल नहीं पूछते पर मेरी खबर रखते हैमेरे महादेव हर घडी मुझ पर नजर रखते है
उसीने ने जगत बनाया हैं कण कण में वो ही समाया हैं, दुःख भी सुख सा बीतेगा सर पे जब शिव का साया. हर हर महादेव
जख्म भी भर जायेगे, चेहरे भी बदल जायेगे, तू करना याद महाकाल को, तुझे दिल और दिमाग मे सिर्फ और सिर्फ महाकाल नजर आयेगे **जय महाकाल**
यह तेरा करम था की तूने मुझे अपना दीवाना बना दिया,मैं खुद से था पराया तूने अपना बना लिया.
मैं सुल्तान नही हूँ, जो पिट पिट कर WINNER बनु, मैं महाकाल का भक्त हूँ, एक ही बार में स्वाहा करू।
ख़ाक मज़ा हैं जीने में, जब तक महादेव ना बसें अपने सीने में।
हे महाकाल, मेरे गुनाहों को माफ कर देना क्योंकि,मैं जिस माहौल में रहेता हूँ, उसका नाम है “Duniya”..!!
महाकाल कि महफील में बैठा किजिए साहब बादशाहत का अंदाज़ खुद ब खुद आ जायेगा
सर उठा के चलते हैं, महादेव की महेरबानी हैं, शिव की भक्ति करना मेरे जीवन की कहानी हैं।
मेरे महाकाल तुम्हारे बिना मैं शून्य हूँ, तुम साथ हो महाकाल, तो मैं अनंत हूँ।
मत कर इतना गरूर अपने आप पर,पता नहीं महाकाल ने तेरे जैसेकितने बना कर मिटा दिए।
“दुख दर्द सबके चले जाते है,चलकर जो महादेव के मंदिर आते है॥ – ॐ नमः शिवाय”
जितना नही किसी का दिलबस तेरे नाम का नशा करना है भोलेमुझे चाहने वाले मुझे मत चाह,में तुझे चाहूंगा तुझसे ज्यादा,बस तू मेरे महादेव का होले
लोग बेताब थे मिलने को मंदिर के पूजारी से,हम दुआ लेकर आ गये बाहर बैठे भिखारी से.
भोले तूने तो सारी दुनिया तारी हैं, कभी मेरे सर पे भी धर के हाथ, कह दे चल बेटा आज तेरी बारी हैं. जय श्री महाकाल
फकिरों की जिंदगी जी रहा हूं,मुझे भी धनवान बना दो,नहीं चाहिए धन-दौलत मुझे,बस अपने रूप से मुझे नहला दो।
महादेव आपकी भक्ति का दीवानापन कितना छा गया हैखूबसूरत परियो को भी फकीरी का चोला भा गया हैजय महाकाल
“मेर दिल में भी तू मेरे दिमाग में भी तू,मेरे ख़यालों में तेरा नशा है,तुझे भूलू तो कैसे भूलू महादेव,तू तो मेरी रग रग में बसा है॥ – हर हर भोले”
वो समंदर ही क्या जिसका कोई किनारा न हो, वो इबादत ही क्या जिसमे महाकाल नाम तेरा न हो,
जब सुकून नही मिलता दिखावे की बस्ती में, तब खो जाता हूँ मेरे महाकाल की मस्ती में.
तांडव उनका जैसे स्वर्ग का नजारा हो,रज भी सोना बन जाए, जब महाकाल तेरा सहारा हो.
भोले के नाम में डूबें रहना आदत हैं मेरीकोई मुझे देखकर बस हर हर महादेव बोल दे,यही धनदौलत हैं मेरी
दुनिया के बदलते रंग देखता हूँ पर, सिर्फ आपको “महादेव” हर पल अपने संग देखता हूँ !
आदि है, अंत है,शिव ही अनंत हैसमय है, काल है , शिव ही महाकाल है
“मौत भी खड़ी रहे जाये देखकर जिसको, जिस पे चंद्रमा जड़ा है,शत्रु के सीने में त्रिशूल खोपे वो स्मशान में खड़ा है॥ – जय महाकाल”
वो कहती हैं की मेरी जैसी तेरे पास कभी नहीं आई होगी कभी, मेने कहा, पगली महाकाल का भक्त हु चुड़ैल तो वैसे भी मेरे पास नहीं आती
“कश्तियाँ सब की वो किनारे पहोंचाता हैं,जिसका कोई नहीं होता उसका वो बन जाता है॥ – हर हर भोले”
मैं शमशान के सन्नाटे में दबी कोलाहल हूं,मैं अघोर हूं, महाकाल का भक्त हूं।
अपन की तो बस इतनी सी कहानी है, बालक है हम उसके, जिसकी दुनिया दिवानी है… जय भोले… bHOLE_KA_BHAKt
चल रहा हूँ धूप में तो महाकाल तेरी छाया हैं,शरण हैं तेरी सच्ची बाकी तो सब मोह माया हैं.
जब दुनिया संकट में डाल देती है,तब मेरा भोला हजारों रास्ते निकाल देता है।
मिलती है तेरी भक्तीमहाकाल बडे जतन के बाद,पा ही लूँगा तुझे मेश्मशान मे जलने के बाद.
भाग्य से न गिला,न शिकवा अच्छा,महादेव जो भी शर्त रखें,वह जीवन अच्छा है।
झुकता नही शिव भक्त किसी के आगे,वो काल भी क्या करेगा महाकाल के आगे.
भूल कर एक भक्त के दर काल आ गया,उस भक्त की जुबां पर महाकाल आ गयासुनकर महाकाल का नाम काल बेहाल हो गया.
यह कह कर मेरे दुश्मन मुझे छोड़ गये कि ये तो “महाकाल” का भक्त है, पंगा लिया तो महाकाल नंगा कर देंगे. जय श्री महाकाल.
“हवाओं में गजब का नशा छा गया,लगता है ‘महादेव’ का त्यौहार आने वाला है॥ – हर हर महादेव”
अनपढ़ लोगों की वजह से ही हमारी मातृभाषा बची है, वरना पढ़े – लिखे लोग तो महादेव के नाम से भी शरमाते है.
गलत होगा कहना सिर्फ औरत ही मोहब्बत करती हैमैंने देखा है शमशान वासी शिव को वैराग्य त्यागते हुए