Mahadev Quotes In Hindi : ना गिन के दिया ना तोल के दिया”,“मेरे महाकाल ने जिसे भी दिया दिल खोल के दिया” ना पूछो मुझसे मेरी पहचान, मैं तो भस्मधारी हूँ |भस्म से होता जिनका श्रृंगार , मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ
मुसाफिर हूं महादेव तेरे प्यार की गलियों का, मुझे अपने आगोश में भरकर शुन्य कर दो !
भोले के दरबार में, दुनिया बदल जाती है, रहमत से हाथ की, लकीर बदल जाती है, लेता है जो भी दिल से महादेव का नाम, एक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है !
“दबंग बनकर जीते है, राउडी की तरह चलते है,सिंघम की तरह दहाड़ते हैं, महा देव के भक्त हर किरदार निभाना जानते हैं !”
जो भोले भंडारी और देवों मे एक है।वही देवों के देव महादेव है।
“गले मे साँप की माला,आसन मे शेर की खाल,तीनों लोक थर थर काँपे,जब तांडव करे महाकाल॥ – जय महाकाल”
संसार का मोह त्याग के, शिव में रहिये लीनसुख-दुःख हानि-लाभ तो शिव के ही है अधीनॐ नमः शिवाय.
लोग कहते हैअगर हाथो की लकीरें अधूरी हो तोकिस्मत अच्छी नहीं होती,लेकिन हम कहते है कीसर पर हाथ महादेव का हो तोलकीरों की जरुरत नहीं होती।हर हर महादेव
“आदि है, अंत है, शिव ही अनंत है,समय है, काल है, शिव ही महाकाल है॥ – ॐ नमः शिवाय”
अद्भुत भोले तेरी माया,अमरनाथ में डेरा जमाया,नीलकंठ में तेरा साया,तू ही मेरे दिल में समाया।हर हर महादेव
जिस समस्या का ना कोई उपाय,उसका !!हल सिर्फ महाकाल नाम की आशा है !!
जिंदगी एक धुआँ हैं जाने कहा थम जायेगा !!कर ले महाकाल की भक्ति,जीवन सफल हो जायेगा !!
ना कोई हमारा ना हम किसी के हैं, बस एक महादेव ही है और हम उसी के हैं..हर-हर महादेव.
अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चांडाल का !!काल भी उसका क्या बिगाड़े जो भक्त हो महाकाल का
जिंदगी का सफर जब हम खत्म कर जायेंगे !!हमें यमराज नहीं,महादेव लेने आयेंगे !!
कृपा जिनकी मेरे ऊपर तेवर भी उन्हीं का वरदान है शान से जीना सिखाया जिसने महादेव उनका नाम है हर हर महादेव.
नजर पड़ी महादेव की मुझ पर तब जाकर ये संसार मिला है बड़े ही भाग्यशाली शिवप्रेमी है हम जो महांकाल का प्यार मिला है। हे शंभो.
चिंता नहीं है मृत्यु और काल की, बस कृपा बनी रहे मेरे ऊपर मेरे महाकाल की।
हे मेरे महाकाल आप भी अजीब से बैंक के मालिक है,मेरे जैसे खोटे_सिक्के को भी बड़ी हिफाजत से रखते हैं – Har Har Mahadev
भोलेनाथ के भक्त है इसलिये भोले बनकर फिरते है !!पर याद रखना, कभी कभी तांडव करना भी जानते !!
“मेरी एक आह की आपको खबर हो जाती है ,एक पल के लिए भी नाम लूँ हर मुश्किल हल हो जाती है !”
सोच समझ के तकलीफ देना,किसी महादेव के भक्त को,क्योकि उनका हिसाब महादेव करते है।हर हर महादेव
देखिये, नाम में ही अर्थ छिपा है । वे देवो के देव महादेव है । उन्हें सभी देव नमन करते है इसलिये वे महादेव है ।
दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ मैं, इसलिए महाकाल के नशे मे चूर रहता हू मैं।
मतलबी सारी दुनिया बेमतलब साथ आप हो, सिर दर्द सारी दुनिया हमदर्द सिर्फ आप हो। महादेव.
“उसने ही जगत बनाया है,कण-कण में वो ही समाया है,दुख में भी होगा सुख का अहसास,जब सिर पर शिव का साया है॥ – जय महाकाल”
हँस के पी जाओ भांग का प्याला क्या डर है !!जब साथ है अपने त्रिशुल वाला !!
दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ मैं !!इसलिए महाकाल के नशे मे चूर रहता हू मैं !!
“जिनके रोम -रोम में शिव हैं,वहीं विष पिया करते हैं,जमाना उन्हें क्या जलायेंगा,जो श्रृंगार ही अंगार से करते हैं – ॐ नमः शिवाय॥”
रख महादेव पर विश्वास, जो तुने सोचा भी न होगा, वो होगा तेरे पास…
किसी ने मुझसे कहा इतने ख़ूबसूरत नहीं हो तुम !!मैंने कहा महाकाल के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते है !!
गुलाम नहीं है हम किसी के बाप के, शिव शम्बू भक्त है हम आपके।
तेरी यादे तेरी बाते बस तेरा ही फसाने है,हा हम कबूल करते है कि हम भोले के दीवाने है।
जिसे महाकाल से प्यार नहीं !!ऐसा अपना कोई यार नहीं !!अगर चाहते हो की भोलेनाथ मिले !!तो बस वही करो जिससे दुआ मिले !!
महादेव में 🔫 बंदूक ओर डमरू दोनों बजाना जानता हूँ तय अब दुश्मनों को करना है की वो कोन सी धुन पर नाचना पसंद करेगे।
सपने पुरे हो या ना हों हासिल कुछ हो न हो लेकिन उम्मीदें और हौसले आपसे ही जुड़े है महादेव।
“भोलेनाथ का मैं भक्त हूँ,हनुमान जी का चेला,जिस दिन आ गया अपनी वाली पै,मैं सिस्टम हिला दूंगा अकेला॥ – ॐ नमः शिवाय”
भोले हैं सबका दाता भोले ही भाग्यविधाता !!जब कोई काम नहीं आता तो शंभू साथ निभाता !!हर-हर महादेव !!
बाबा भोलेनाथ की कृपा जिन भक्तों पर होती है, वही केदारनाथ जाते है और ज्योतिर्लिंग का दर्शन पाते है.
“अकाल मौत वो मरे, जो काम करे चंडाल का,काल उसका क्या करे,जो भक्त हो महाकाल का !!”
मिलती है तेरी भक्ति महादेव बड़े जतन के बादपा ही लूंगा महादेव आपको शमशान में जलने के बाद.
सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर, चलने की जिद भी जरुरी हैं महाकाल पाने के लिए।
कुछ ऐसा कर दो महादेव तुमसे कभी दूर न हो पाऊँ,भटक भी जाऊँ तो सीधे तेर दर पर आऊँ।हर हर महादेव
हम तो दिवाने है उस कपाली महाकाल के !!जो अघोरियों के दिलो पर भी राज करते है !!
हरे भरे पेड़ पर सूखी डाली नही होती,जो कोई #महादेव के चरणों में जा के नमन करे,उसकी झोली कभी खाली नही होती
पैसा नहीं है मेरी जेब में,बस महाकाल की तस्वीर है !!सुबह शाम उसे देखता क्योंकि वो ही मेरी तकदीर है !!
महादेव के प्यार में खोकर हम,आत्मा की गहराइयों को पहचानते हैं।
“दिल खुशी से मचल जाता है,जब महादेव का सोमवार आता है॥ – हर हर महादेव”
महादेव की भक्ति से जुड़कर,दिल में अनंत प्यार की उम्मीद होती है।
“महादेव भक्त के नाम से जाने जाते है हम,अब इससे बड़ी इज्ज़त क्या होगी मेरे लिए॥ – ॐ नमः शिवाय”
“हजारो गम छुपे है दिल मे,फिर भी भोले तेरा ये भक्त,खुश रहता है हर महफिल मे॥ – जय महाकाल”
ऐसे ही नहीं लोग हमे पागल कहते है,डूबे है किसी ऐसी भक्ति में कि,काल में महाकाल ढूढ़ते है
महादेव तेरा शुक्रिया जो तूने मुझे दीवाना बना दिया, मैं खुद से था बेगाना और तूने मुझे अपना बना लिया।
महाँकाल का नारा लगा के, दुनिया मै हम छा गये, दुश्मन भी छुपकर बोले वो देखो महाँकाल का भक्त आ गया।
तुझे पाने का मैं सोमवार क्या !!प्रतिदिन की उपवास रखु !!सब भूल जाऊ सब त्याग करू !!तेरे नाम जपु ,तुझे याद करू !!
“झूठी है ये दुनिया मुझे इनके वादों पर ऐतबार नहीं,भोलेनाथ तुम ही हो बस मेरे, मुझे और किसी से प्यार नहीं॥ ॐ नमः शिवाय”
हमको भी मिलेगा वह वक्त नसीब से, हम भी देखेंगे भोलेनाथ को करीब से !
फना इतना हो जाऊ तुझे पाने के लिए महादेव !!की मुझे देखने वालो को भी !!तुझसे मोहब्बत हो जाये !!
“चिलम के धुएं में हम खोते चले गए , बाबा होश में थे हम मदहोश होते चले गए , जाने क्या बात है महादेव के नाम में , ना चाहते हुए भी उनके होते चले गए..!!”
कृपा जिनकी मेरे ऊपर, तेवर भी उन्हीं का वरदान है,शान से जीना सिखाया जिसने, महाकाल उनका नाम है।
अगर महाकाल से मोहब्बत करना सजा है !!तो ऐसी सजा मुझे हर बार मंजूर है !!जय भोलेनाथ !!
“ अकाल मौत वो मरे,जो काम करे चंडाल का,काल भी उसका क्या बिगाड़े,जो भक्त हो महाकाल का…!!
हर टूटी हुई उम्मीद,मुझे मेरे महादेव से जोड़ती है।
भोलेनाथ के भक्तो को !!फ़क़ीरी का भुत चढ़ता है मोहब्बत का नही !!
“आंधी तूफान से वो डरते हैं,जिनके मन में प्राण बसते हैं,वो मौत देखकर भी हंसते हैं,जिनके मन में महाकाल बसते हैं॥ – हर हर भोले”
“मिला जो जीवन में तुझसे , तझे ही समर्पण का देंगे ,हे भोले बाबा हर साँस को तेरे नाम अर्पण का देंगे !”
“चाहता नही जमाने में किसी के दिल का ख़ास बनूँ,बस तमन्ना यही हैं की महादेव के दर का दास बनूँ॥ – हर हर महादेव”
ना जीने की खुशी ना मौत का गम, जब तक है दम महादेव के भक्त रहेंगे हम।
राम उसका रावण भी उसका,जीवन उसका मरण भी उसका,ताण्डव है और ध्यान भी वो है,अज्ञानी का ज्ञान भी वो है ।हर हर महादेव
जिन्हें ना #हार का फिक्र,नाही करते #जित का जिक्र,ना #सम्मान का मोह,और नाही #अपमान का भय…वो है सब से अलग, देवो के देव “महादेव”🙏
“नहीं लगता दिल दिखावे की दुनिया में, मुझे खुद में समा ले तू,या तो आजा पास मेरे या फिर मुझे बुला ले तू मुझे॥ – जय महाकाल”
चाहता नहीं ज़माने में किसी के दिल का खास बनु ,स तमन्ना यही है महादेव के दिल का दस बनु !
जिनके रोम-रोम में शिव हैं वही विष पिया करते हैं जमाना उन्हें क्या जलाएगा जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं,जय भोलेनाथ.