Maa Beti Quotes In Hindi : अगर बेटियां है पिता का गुरूर, तो मां के लिए हैं वो आंखों का नूर। मां से ईंट-पत्थर का मकान घर बन जाता है, मां-बेटी के रिश्ता से वो घर रोशन हो जाता है।
#कल माँ की गोद में, आज मौत# की आग़ोश में, हम को दुनिया में ये दो #वक़्त बड़े सुहाने से मिले।
किस्मत वाले है वो लोग जिन्हें बेटियां नसीब होती है,ये सच है कि उन लोगों से माँ दुर्गा करीब होती है।
बेटियां कितनी भी बड़ी क्यों न हो जाए, मां की फिक्र कभी खत्म नहीं होती।
मां हर पल करती है बेटी का जिक्र, क्योंकि मां को होती है बेटी की फिक्र।
मां मेरी पहचान तेरे बदौलत है, तू ही तो मेरी सबसे कीमती दौलत है।
धन पराया होकर भी बेटी होती नहीं पराई इसीलिए बिन रोये माँ बाप बेटी की करते नहीं विदाई 💗 ❈❈❈❈❈❈❈❈❈
जितना भी देखो उसे देखे थकती नहीं ये आंखे, क्यूंकि साहब बेटियां होती ही है खुदा की नियामते।
बिन बिटिया के कैसे बसेगा घर – परिवार,कैसे आएगी खुशियाँ कैसे बढेगा संसार,गर्भ से लेकर यौवन तक बस,उस पर लटक रही है हरदम तलवार ,
#माँ, बेटे-बेटी से थोड़ा #प्यार और सम्मान चाहती है उनसे न #दौलत, न कोई साजो-सामान# चाहती है.
अगर बेटियां हैं पापा की परियां, तो मां की है वो पूरी दुनिया।
बेटियां कितनी भी बड़ी क्यों न हो जाए,मां की फिक्र कभी खत्म नहीं होती।
अब इसे न टूटने दो बह गए है जो आँसू गम केअब और ना बहने दो,
मैं जो चला था घर सेतुमने पोटली में एकज़रा सा कुछ दिया थाकहा- “जब भूख लगे तो खा लेना”वो पोटली अब भी यूँ ही पड़ी है-तुमसे दूर हूँ ना माँ भूख नहीं लगती
घटिया लोग बवासीर की तरह होते हैं,शरीफों को चैन से नहीं बैठने देते।
जब तक आप महसूस करते हैंकि आपकी माँ सही थी, तब तक आपके पास एकबेटी होती है जो सोचती है कि आप गलत हैं।
#कुछ तो ताकत जरुर होती हैं बेटियों में वो माँ का दर्द बिन कहे ही समझ जाती हैं!!!
बेटियों को पसंद है जब मां हंसती है, क्योंकि बेटियों के दिल में मां बस्ती है।
औरत हूँ अभिशाप नही हूँ, बेटी हूँ कोई पाप नहीं हूँ, क्यूँ इतना भेदभाव है मन में, क्यूँ इतना अस्वीकार है दिल में।
मां और बेटी की होती है दुनिया प्यारी, इसमें होती है मोहब्बत ढेर सारी।
मां ने हर रोज मांगी है यही दुआएं, बेटी की जिंदगी में हरदम खुशियां आएं, हर जगह बेटी मान-सम्मान पाए।
धुप हो या बरसात संग संग चलती है,हां जनाब वह मेरी बेटी हैं जो मेरे संग पग पग चलती हैं..!!
मां-बेटी के रिश्ते का एहसास है बहुत खास, क्योंकि इसमें होती है मिश्री जैसी मिठास।
मां के होने से रोशन है घर की दहलीज, मां तुम हो हमारी सबसे ज्यादा अजीज।
उड़के एक #रोज़ बड़ी दूर चली जाती हैं घर की शाख़ों पे ये #चिड़ियों की तरह होती हैं
बेटा अंश हैं तो बेटी वंश हैं,बेटा आन हैं तो बेटी शान हैं
बच्चों को डांटकर जो खुद रोती है, वो कोई और नहीं, मां होती है।
जिंदगी में सब कुछ किया और बहुत लोग देखे लेकिन काम वही आया जो माँ ने सिखाया।
एक मीठी सी मुस्कान हैं बेटी,यह सच है कि मेहमान हैं बेटी,उस घर की पहचान बनने चलीजिस घर से अनजान हैं बेटी.Beti Shayari
एक #बेटी की सबसे पहली शिक्षक और सबसे पहली दोस्त उसको #माँ ही होती है।
एक मीठी सी मुस्कान हैं, बेटी,यह सच है कि मेहमान हैं बेटी, उस घर की पहचान बनने चली, जिस घर से अनजान हैं बेटी।
#क्या हुआ मेरे बच्चा को आपके पति से मेली बनती नहीं हैं मुझे मेला पति चाहिये!!!
कुछ घटिया लोगो ने प्यार को बदनाम कर रखा है ,पवित्रता के बंधनो को तोड़ उसे नीलम कर रखा है ,,खुद के मतलब के लिए उसे सरेआम कर रखा है।
ऐसा समय भी होता है जब आपके ज्यादा दोस्त नहीं होते, लेकिन एक माँ और बेटी हमेशा अच्छी दोस्त रहती हैं।
तुम बेटी हो या मां मेरी, कैसे समझ जाती हो मेरी सारी परेशानी।
बेटियाँ माँ की बेल से आने वाले प्यार हैं।
बेटी जैसे-जैसे बड़ी होती है,पिता खुद को बेटी के और करीब पाता है।इसीलिए तो बेटी के जाने के बाद,सबसे ज्यादा गम पिता को होता है।
गलती पर फटकार लगाती,घरवालों की डांट से मुझे बचाती,मेरी मां है सबसे ग्रेट,तकलीफ में भी हमेशा मुस्कुराती।
मम्मी का साथ देती, पापा की शान बढ़ाती, चाहे हो कैसी भी मुश्किल, बेटियां हंसकर पार कर जाती।
मां की ममता ले सकती है किसी की भी जगह !!पर कोई नहीं ले सकता मां की ममता की जगह !!
भगवान सब जगह नहीं हो सकते,इसलिए उन्होंने मां बनाई।
बेटी कितनी भी बड़ी क्यों न हो जाए वो, माता-पिता के लिए वो हमेशा एक छोटी बच्ची ही रहती है।
#बेटियाँ माँ का दर्द अच्छे से समझती हैं तभी तो आधे घर के कामों की जिम्मेदारी अपने सर पे ले कर चलती हैं!!!
एक खूबसूरत फूल की तरह,एक बेटी माँ के लिए निहारने की खुशी है
बेटी को पसंद है जब उसी माँ हंसती हैऔर खास कर तब जब वो ख़ुशी बेटी के कारण ही हो।
माँ की परछाई और पिता का ख्वाब हो तुम,काँटों के बिच खिलता हुआ गुलाब हो तुम,तुम सिर्फ बेटी नहीं अपने माता पिता की जान हो तुम।
#बेटी बचाओ और जीवन# सजाओ, #बेटी पढ़ाओ और ख़ुशहाली# बढ़ाओ
बच्चों को डांटकर जो खुद रोती है !!वो कोई और नहीं, मां होती है !!
बेटियाँ सबके मुकदर में कहाँ होती है,जिस घर में हो रब की रहमत,ये नन्ही सी परियाँ तो वहां होती है..!!
तो फिर जाकर कहीँ #माँ- बाप को कुछ चैन पड़ता है कि जब #ससुराल से घर आ के #बेटी मुस्कुराती है
शादी के बाद बेटी बिना मां हो जाती है अधूरी,लेकिन दोनों कभी भी रिश्ते में आने नहीं देती हैं दूरी।
मां हर कदम मेरे साथ यूं ही चलो !!दुआ है मां के रूप में हर जन्म तुम ही मिलो !!
अगर हम शब्द है तो वो पूरी भाषा हैमाँ की बस यही परिभाषा है।
करती है माँ हर पल अपनी बेटी का जिक्र, क्योंकि माँ को होती है अपनी बेट की फिक्र !
हर माँ के लिए अपनी बेटी सबसे कीमती होती हैंक्योंकि माँ के लिए बेटी ही उसकी संपत्ति होती है !
किसी ने कहा अपनी बेटी पर लगाम रखिएमेरे पापा ने भी उनसे प्यार से बोलाकी भाई साहब लगाम तो घोड़ो पर लगे जाती हैशेरनियो पर नहीं
वह सबसे सुखद वाक्य है जिसे मैं कभी भी लिख सकता था।
क्या कहूं कि बेटियां क्या होती हैं, ये जो न हो तो बस क़िस्मत सोती है।
जिस घर में बेटी होती है उस घर का पिता भी राजा से कम नहीं होता, जिनके घर सब कुछ होता है पर बेटी नहीं होती उनसे बड़ा गरीब कोई नहीं होता।
मेरी जिंदगी मेरी जान है,मेरी बेटी मेरा अभिमान है।
हर माँ-बाप चाहते हैं की बेटी उनके नक़्शे कदम पर न चले,बल्कि वे चाहते है की वे उनसे आगे चले,और इतनी तरक्की करे जितनी उन्होंने कभी सोची भी नहीं थी।
माँ बेटी का रिश्ते में सबसे प्यारी मिठास, माँ के लिए उसकी बेटी ही है सबसे खास !
भले ही मिल जाए दुनिया की सारी खुशियां, पर बिना मां के प्यार के बेकार है सारी खुशियां।
दुनिया का हर कलाकारअपनी कला को कोई न कोईनाम देता है।लेकिन एक माँ ऐसीशख्सियत है,जो बच्चे को जन्म देने के बाद,उसे नाम उसके पिता का देती है।
तुमसे है घर की रौनक,तुमसे है हमारे जीवन में हंसी,सदा खुश रहो तुम बेटी,ये ही दुआ है मेरी।हैप्पी बर्थडे बेटी!
इस दुनिया मे उन सभी को जन्नत मिल जाती है, जिनके आँगन में बेटी की मुस्कान खिल जाती है।
मां बेटी का रिश्ता सबसे पावन और होता है अटूट, क्योंकि मां बेटी के बीच कोई नही होता है झूठ।
पराया धन होकर भी कभी पराई नही होती,शायद इसलिए कभी पिता से हँसकर बेटी की बिदाई नही होती।
अपने की घर की शाखाओं पर परिंदों की तरह आती है उड़कर एक दिन ये कहीं दूर चली जाती हैं।
सारी किताबें इतनी समझ बेटी में नहीं भर पाती, जितनी समझ एक माँ अपनी बेटी में बातों-बातों में भर देती है
बेटी भार नही जीवन का आधार हैं,शिक्षा और स्वास्थ्य उसका भी अधिकार है,बलिदानों की मूरत हैं माँ तो,बलिदानों की सूरत बेटी है।
बेटी! वो भार नही किसी का संसार है,उसके जीवन पर सिर्फ उसका अधिकार है,शिक्षा उसका असली हथियार है,बढ़ने दो उसके कदम यही ईश्वर को स्वीकार है।
मां मेरी पहचान तेरे बदौलत है, तू ही तो मेरी सबसे कीमती दौलत है।