Maa Baap Quotes In Hindi : “माँ बाप हमें अपनी खुदाई की तरह निभाते हैं, हमें सबसे ज्यादा प्यार करते हैं।” “माँ बाप का आदर और सम्मान ही हमारी पहचान होते हैं।”
मेरे लिए मेरा जहान हो तुमसबसे बड़ी पहचान हो तुम,अगर माँ जमीन है तो पापा मेरे लिएपूरा आसमान हो तुम…!!
"जो बाप की कदर करे वो कभी गरीब नहीं होता,और जिसने माँ की कदर कर ली वो कभी बदनसीब नहीं होता। "
चाहे कोई कितना ही अच्छा क्यों ना हो, माँ की कमी कोई भी पूरी नहीं कर सकता ! Love You Maa 😘
अगर कामयाब होना है तो माँ-बाप का दिल जीत लो,वरना पूरी दुनिया जीत कर तुम हार जाओगे।
एक अभिभावक का प्यार पूरा होता है चाहे उसके कितने ही टुकड़े कर लो।
अपने माता पिता से प्रेम करेंऔर उनके साथ प्यार से पेश आएं.नहीं तो इस बात कापछ्तावा उनके जाने के बाद होगा।
आपको कोई जरूरत नहीं है किसी पूजा-पाठ की, अगर आपने सेवा की होगी अपने माँ-बाप की !!
मैंने एक माता पिता को रोते देखा अकेले मेंमिटटी के खिलोने भी सस्ते नहीं थे मेले में..
जिस के होने से मैं खुदको मुक्कम्मल मानता हूँ, मेरे रब के बाद मैं बस अपने माँ-बाप को जानता हूँ।
एक बच्चा जिसे अपने माता-पिता का अपमान करने की अनुमति है, उसके मन में किसी के लिए भी सच्चा सम्मान नहीं होगा।
मैं एक मजबूत महिला हूं क्योंकि एक मजबूत महिला ने मुझे पाला।
माता-पिता से बहुत कुछ पूछा जाता है, और बहुत कम दिया जाता है।
मेरे पिता ने मुझे यह नहीं बताया कि मुझे कैसे जीना है; वह रहता था, और मुझे उसे करने दिया।
अपने माता-पिता का सम्मान करें और आपके बेटे आपका सम्मान करेंगे।
जब तक जिन्दा हूँ में,माँ का आँचल सुना ना होने दूंगा,दिन-रात काम कर लूँगा,पर अपनी माँ को भूखा नहीं सोने दूंगा।
माता पिता हमारे लिए ही जीते है, तब हम खुश होते है तो वे खुश होते है।
मेरा विश्वास करो, मेरे बच्चों के पास एक शक्ति केंद्र की तुलना में अधिक सहनशक्ति है।
माँ की दुआएं और पिता का प्यार, याद रखो दोस्तों कभी जाता नहीं बेकार !!
पिताजी अक्सर कहते है – मजबूत बनो बेटा, मां बाप रहम खा लेते है लेकिन ये दुनिया रहम नही खायेगी।
मेरे माता-पिता मेरी रीढ़ हैं। अभी भी हैं। यदि आप शून्य स्कोर करते हैं या आप 100 स्कोर करते हैं तो वे एकमात्र समूह हैं जो आपका समर्थन करेंगे।
अपनी जुबान की ताकत अपने माँ बाप कोकभी मत दिखाओजिन्होंने तुम्हें बोलना सिखाया।
“माँ बाप की दुलारी आँखों का इशारा होता हैं, जिसे अगर हम समझ लें तो हमेशा सफलता हमारी कदमों में होती रहेगी।”
कभी-कभी मातृत्व की ताकत प्राकृतिक नियमों से अधिक होती है।
पूछा था मैंने भगवान से स्वर्ग का पता,तो अपनी गोद से उतारकर भगवानने माँ की बाहों में सुला दिया……
कुछ लोगों का प्यार कभी नहीं बदलता, और दुनिया में उन्हें “माँ-बाप” कहते हैं।
चाहे जितना भी आज़मा लो दुनिया कोमाँ बाप के सिवा सारी दुनिया कोरी हैचाहे जितना भी संगीत सुन लोसबसे सुरीली माँ की लोरी है..
नसीब वाली होती है वह औलादजिनके माता-पिताबड़ी लंबी उम्र तक जीते हैं!!…
बच्चे अपने माता-पिता से प्यार करने लगते हैं; जैसे-जैसे वे बड़े होते हैं वे उन्हें जज करते हैं; कभी-कभी वे उन्हें माफ कर देते हैं।
“माँ बाप की कड़ी मेहनत और त्याग ही हमें इस संसार में सफलता दिलाते हैं।”
अगर आपके माता पिताआपके लिए समय निकालते हैंतो वो आपके लिए किसी विरासत से कम नहीं।
यह विशेष रूप से स्वीकार करना कठिन होता है कि आपने अपने माता-पिता को गलत ठहराया है, क्योंकि, निश्चित रूप से, आप जानते हैं कि वे क्या करते हैं।
"सजता करता हूँ उन क़दमों का, जिसकी वजह से मैं हर परेशानी से जूझता हूँ,काम चाहे कुछ ना हो उससे घर में घुसते ही माँ कँहा है मैं पूछता हूँ।"
अब्बू मेरा दिल,अम्मी मेरी जान,बाकी सब तो,भंगार की दूकान।
अपनी औलाद को बेहतर इंसानबनाने की कोशिश मेंहर माता पिताहर कुर्बानी देने को तैयार होते हैं!!…
जिंदगी में खुदा से इतना माँगना,माँ-बाप के बिना कोई घर ने हो,और कोई माँ-बाप बेघर ने हो।
पूरी दुनिया जीतकर भी अगर मां बाप का दिल ना जीता तो वो जीत हार के समान है।
इन दोनों का एहसान हमें कभी नहीं भूलना चाहिए जिसने अपने खून से सींचकर हमें जनम दिया, और जिसने अपने खून की कमाई से हमें भोजन दिया।
कहते है कि पहला प्यार भुलाया नही जाता है लेकिन फिर क्यूं लोग अपने मां बाप का प्यार भूल जाते है।
“माँ बाप का आदर और सम्मान ही हमारी पहचान होते हैं।”
प्रेम वह श्रृंखला है जिसके द्वारा एक बच्चे को उसके माता-पिता के साथ बांध दिया जाता है।
माता-पिता केवल अच्छी सलाह दे सकते हैं या उन्हें सही रास्तों पर डाल सकते हैं, लेकिन किसी व्यक्ति के चरित्र का अंतिम रूप उनके हाथों में है।
जिस के होने से मैं खुदको मुक्कम्मल मानता हूँ,मेरे रब के बाद मैं बस अपने माँ-बाप को जानता हूँ।
मां बाप का बच्चा काला हो यागोरा उसके लिए तो वही हीरा है
“माता पिता की अमोल उपमा है, जिनके समान दूसरा कोई नहीं पाया जा सकता।”
माता-पिता हमेशा हमें देते हैं, वे वही चीज़ देते हैं जो उनके पास नहीं है।
थोड़ा अजीब लगता है ना जिंदगी भर मां-बापके साथ रहकर भी लड़के की शादी होनेके बाद लड़का अपनी WIFE कोअपनी जिंदगी बताता है
पिता न केवल समर्थन प्रदान करते हैं बल्कि प्रोत्साहन भी देते हैं।
जिंदगी में माँ बाप की भावनाओं कीजरा कद्र कर लो!!…उनको कुछ भी मुंह पर बोलने से पहले जरा सब्र कर लो!!…
माँ के आँचल में कड़ी धुप में भी मुझे मिली छाँव, पिता का हाथ पकड़कर ही चलना सीखे है मेरे पाँव।
माँ अगर धुप से बचाने वाली छाँव है,तो पिता ठंडी हवा का वह झोका है,जो चेहरे से शिकवा,की बूंदों को सोख लेता हैं।
माता-पिता ही ऐसे हैं जो बिना शर्त प्यार दिखाते हैं।
आप अपने माता-पिता को अपने असली अपमान के करीब कहीं भी नहीं जाने दे सकते। बच्चों के लिए यह है कि उनके माता-पिता बोर न हों।
माँ वो बैंक है जिसमें हमारे लिए ममता रुपी धन कभी कम नहीं होता, पिता वो क्रेडिट कार्ड जिसमें खुशियों का बैलेंस कभी ख़तम नहीं होता।
गरीब हूँ किसी ज़रदार से नहीं मिलता,जमीर बेच कर किसी मक्कार से नहीं मिलता,जो हो सके तो इसको संभाल कर रखना,ये माँ का प्यार है बाजार में नहीं मिलता।
जिन घरों में माता-पिता के लिएस्थान नहीं है!…उन घरों में पता नहीं कैसे लोगपत्थर की मूर्ति को भीइतनी इज्जत दे देते हैं?!!..
भगवान न दिखाई देने वाले माता पिता होते है किंतु माता पिता दिखाई देने वाले भगवान होते है।
उस माँ बाप के सामने अकड़ के मत चलो जिसने तुम्हे हाथ पकड़ कर चलना सिखाया।
कोई कहता है अच्छे कर्म करोगे तो मरने के बाद स्वर्ग मिलेगा, मैं कहता हूँ, माँ बाप की सेवा करोगे तो जीते जी स्वर्ग मिलेगा।
मां बाप कभी गलत नही होते, उनसे गलत फैसले हो भी जाए तो भी उनकी नियत साफ होती है, इसलिए उनसे कभी खफा मत होना।
मिलने को तो हजारों लोग मिल जाते है लेकिन हजारों गलतियां माफ़ करने वाले मां बाप दुबारा नही मिलते।
हमारे शौक तो माता-पिता पूरे करते थे…अपनी बड़ी कमाई से तो बस….हम घर की ज़रूरतें ही पूरी कर पाते हैं।
इस बात की चिंता मत करो कि बच्चे कभी तुम्हारी बात नहीं सुनते; फ़िक्र करो कि वे तुम्हें हमेशा देख रहे हैं।
ना गिन के दिया, ना तोल के दिया, मेरी माता पिता ने जो भी दिया दिल खोल के दिया।
वो माता-पिता ही हैं, जिनसे आपने मुस्कुराना सीखा।
हम में से कुछ समाज के बिना रह सकते हैं लेकिन परिवार के बिना नहीं।
सिर्फ मां बाप ही होते है पूरे संसार में जो इतने अहसान करने के बावजूद कभी एहसान नही जताते बल्कि सिर्फ प्यार जताते है।
अपने माता-पिता से झूठ बोलने की बात है, आपको उन्हें बचाने के लिए करना होगा। यह उनकी अपनी भलाई के लिए है.
यह माता-पिता के प्यार और प्रोत्साहन की धूप है जो एक बच्चे को सक्षमता में बढ़ने और अपने पर्यावरण को धीरे-धीरे हासिल करने में सक्षम बनाता है।
मैंने भी पूछा भगवान से,क्या है स्वर्ग का पताउसने मुझे अपनी गोद सेउठा कर माँ की बाहों में सुला दिया..
माता पिता के बिना दुनिया की हर चीज कोरी है, दुनिया का सबसे सुंदर संगीत मां की लोरी है।
पिता धूप से बचाने वालीठंडी छांव है और माँठंडी हवा का झोंका है।
"जन्म से मृत्यु तक कई रिश्ते बनते है,पर पापा जैसी देखभाल और माँ जैसा प्यार कोई नहीं कर सकता।"