Maa Baap Quotes : "माँ के लबों पर कभी बद्दुआ नहीं होती,एक और बाप ही है जो कभी भी खफा नहीं होती।" "जो बाप की कदर करे वो कभी गरीब नहीं होता,और जिसने माँ की कदर कर ली वो कभी बदनसीब नहीं होता। "
जिंदगी में रिश्ते तो कई बनते हैं, पर मां-बाप जैसा रिश्ता कोई नहीं निभाता।
“ माँ बाप का हाथ पकड़कर रखियेलोगो के पांव पकड़ने कीजरूरत नही पड़ेगी…!!!
“माँ बाप की सीख हमेशा आदर्श होती है, उनके तरीके और मार्ग की अनुसरण करने से हमेशा जीवन में सफलता मिलती है।”
जब भी अपनी ताकत पर गुरुर हो, एक फेरा वृद्धा आश्रम का लगा लेना, और जब भी आपका सिर श्रद्धा से झुका हो, अपने माता पिता के पैर जरूर दबा देना।
“ मेरी हर जरूरत कोआप दोनों ने पूरा किया हैजितनी मेरी औकात नहींमुझे उससे भी ज्यादा दिया है…!!
जिस के होने से मैं खुदको मुक्कम्मल मानता हूँ, मेरे रब के बाद मैं बस अपने माँ-बाप को जानता हूँ।
औलाद को इंसान बनाने की फिक्र में, माँ बाप को मरने की भी फुर्सत नहीं मिली।
“💐👪 रुके तो चाँद जैसी है, चले तो हवाओं जैसी है, वो माँ ही है जो धुप में छाँव जैसी है। 👪💐”
“ अपने माँ-बाप को कभी मत रुलाओउनके सपनों को कभी मत सुलाओं,जितना तुम अपने माता-पिता को खुश रखोगेउतना ही रब आपको खुश रखेगा…!!
जब भी चलती हैं आंधियाँ “मुश्किलों” कीमुझे जरूरत लगती है “माँ” के आंचल की
टुकड़ों में बिखरा हुआ किसी का जिगर दिखाएँगे,कभी आना भूखे सोए बच्चों के माँ बाप से मिलाएँगे।
दुनिया साथ दे या ना दे,मां बाप का प्यार कभी कम नही होता !!
“माँ बाप के प्यार का कोई माप नहीं होता, वो हमें बिना कुछ चाहिए सबकुछ देते हैं।”
जो लोग माता-पिता काहाथ पकड़ कर चलते हैं…उन्हें कभी किसी केपांव पकड़ने की जरूरत नहीं पड़ती…
“माँ बाप का आदर और सम्मान ही हमारी पहचान होते हैं।”
जिद्दी बहुत हूँ मैं क्या करू,पापा ने कभी कोई ख्वाहिश,अधूरी ही नही रखी !!
“ तूने जब धरती पर पहली सांस लीतब तेरे माता-पिता तेरे पास थे,माता-पिता जब अंतिम सांस लेतब तू उनके पास रहना..!!!
“ मजिल दूर और सफर बहुत हैछोटी सी जिंदगी की फिकर बहुत हैमार डालती ये दुनिया कब की हमेंलेकिन “माँ” की दुआओं में असर बहुत है…!!
“ माँ बाप का दिल जीतलो कामयाब हो जाओगेवरना सारी दुनियाजीत कर भी हार जाओगे…!!
“💐👪 पिता नीम के पेड़ के जैसा होता है जिसके पत्ते भले ही कड़वे हों, पर वह छाया हमेशा ठंडी देता है. मेरे पिता मेरा अभिमान 👪💐”
ना गिन के दिया, ना तोल के दिया, मेरी माता पिता ने जो भी दिया दिल खोल के दिया।
घर में सब अपना प्यार दिखाते हैं, पर कोई बिना दिखाए भी, इतना प्यार क्यों किये जा रहे हैं, वो हैं मेरे माँ पापा !
पिता का प्यार और माँ का दुलारकहीं नहीं मिलता दुनिया में मेरे यार!!…
माँ-बाप की जिंदगी गुजर जाती है, बेटे की लाईफ बनाने में, और बेटा Status लिखता है।
दुनिया के सारे रिश्ते नाते एक तरफ…माता पिता का प्यार एक तरफ…
दो पंक्तियाँ जख्म हजारों होंगे तो भी चलेगा,बस मां का हाथ सर पर होना चाहिए..!!
“ मुझे किसी और जन्नतका नहीं पता क्योंकिमैं माँ के क़दमों कोही जन्नत कहता हूँ…!!
जिनका प्यार बिना किसी मतलब औरबिना स्वार्थ के पूरा जीवन मिलता है…वो है माता पिता…
दुनिया के सारे रिश्ते अपना प्यारजताकर निभाते हैं लेकिन…माता-पिता अक्सर अपना प्यारछुपाकर करते हैं!!…
जो माँगू दे दिया कर ये ज़िन्दगी,कभी तो मेरे पापा जैसे,बन के दिखा !!
जो औलाद अपने माता पिता कोखुश ना रख सके उन बच्चों कीहर इबादत बेकार है।
बहुत शांत देखा है मैंने उनको,जो अपने ख्हुशियों को भुला कर,हर खुशी मेरे उपर लुटाते है,वो मेरे हर सपने को हकीकत करना चाहते हैं !!
“ माँ बाप का दिल जीतलो कामयाब हो जाओगेवरना सारी दुनियाजीत कर भी हार जाओगे…!!
“माँ” वो शख्सियत है..जो आपकी खामोशी भीआसानी से पढ़ लेती है!…
इस दुनिया में बिना स्वार्थ के सिर्फ माता पिता ही प्यार कर सकते हैं।
उस घर में कभी बरकत नहीं आतीजिस घर में माता-पिता की कदर नहीं होती!…
“ माता और पिता ऐसे होते हैं जिनकेहोने का अहसास कभी नहीं होता,लेकिन ना होने का एहसास बहुत होता हैं…!!
“💐👪 चाहे कोई कितना ही अच्छा क्यों ना हो, माँ की कमी कोई भी पूरी नहीं कर सकता.. 👪💐”
जिसे माँ बाप का प्रेम मिला है वो सबसे बड़ा धनवान है, माँ बाप के सामने तो खुद हाथ जोड़े खड़ा भगवान है।
“💐👪 छिपकली से डरने वाली, एक नाजुक लड़की, जब मां बनती है तो औलाद की खातिर, दुनिया के मगरमच्छों से भी, लड़ जाती है। 👪💐”
“ जिस दिन तुम्हारे कारण माँ-बाप कीआँखों में आसूँ आ गए उस दिन तुम्हाराकिया सारा धर्म-कर्म आंसुओं में बह जाएगा…!!
“ जिस घर में माँ-बाप हँसते हैउस घर में ईश्वर बसते है…!!
"परिवार का सबसे महत्वपूर्ण सदस्य मेरे माँ-बाप हैं,जो अपने माँ बाप की सेवा नहीं करता वो इंसान धरती पर श्राप है।"
हर इंसान अपनी चाहत को चाहता हैं, पत्नी को प्यार करता हैं, लेकिन माँ-बाप को पूजता हैं।
“ हमारी मां और पिताहमारे जीवन का तरीका हैं…!!
जब मां छोड़कर जाती है, तब दुनिया में कोई दुआ देने वाला नहीं होता… और जब पिता छोड़कर जाता है, तब कोई हौसला देने वाला नहीं होता।
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत हैं, मेरी माता पिता की बदौलत हैं।
“ जिन मूर्तियों को इंसान बनाते हैं,हम उनकी तो पूजा करते हैं,पर जिन्होंने हमें बनाया है हमउन माता-पिता की पूजा क्यूँ नहीं करते…!!!
सब कुछ मिल जाता है दुनिया मेंसिवाए माँ के प्यार के..पूछो जाकर उनसेजिनके पास सब कुछ हैसिवाए माँ के प्यार के..
“ नींद अपनी भुला के सुलायाहमको आँसू अपने गिरा के हँसायाहमको दर्द कभी मत देना उनहस्तियों को ईश्वर ने माँ-बाप बनाया जिनको…!!
“💐👪 दो पंक्तियाँ जख्म हजारों होंगे तो भी चलेगा, बस मां का हाथ सर पर होना चाहिए..! 👪💐”
माता-पिता वो हस्ती हैं,जिसके पसीने की एक बूँद का,कर्ज भी औलाद नहीं,चुका सकती!!
कौन कहता है यार ,माँ ही सब कुछ लगती है कभी गौर से सोचना यारों बाप के बिना जिंदगी अधूरी लगती है ।।।
चाहे लाख करो तुम पूजा और तीर्थ करो हजार,अगर माँ बाप को ठुकराया तो सब ही हैं बेकार।
जिंदगी में जब भी कोई मुसीबत आई है..मेरे सर पर ढाल बनकरमाँ-बाप की दुआएं आई है।
अपना सपना पूरा हो न हो अपने माँ बाप, के सपनों को कभी खाक में मत मिलाना !
“ अपनी जुबान की तेजीउस माँ पर मत चलाओ,जिसने तुम्हे बोलना सिखाया है…!!
एक मीठी सी मुस्कान हैं बेटी,यह सच है कि मेहमान हैं बेटी,उस घर की पहचान बनने चली,जिस घर से अनजान हैं बेटी।
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है, मेरी माता पिता की बदौलत है ! Love You Maa Papa 😘
“पडती नही जरूरत उसे पूजा और पाठ की,जो दिल से करता है सेवा अपने मां बाप की !!
“ औलाद को इंसानबनाने की फिक्र मेंमाँ बाप को मरने कीभी फुर्सत नहीं मिली…!!
“ मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत हैंमेरी माता पिता की बदौलत हैं…!!
“ वह अजीब पल होता हैजब आपके माता-पिता आपकेदोस्तों को हंसाने की कोशिश करते हैं…!!
कुछ लोगों का प्यार कभी नहीं बदलता, और दुनिया में उन्हें “माँ-बाप” कहते हैं।
“💐👪 सब बदल जाते हैं, यार भी, प्यार भी। बस एक माँ-बाप की मोहब्बत नहीं बदलती। 👪💐”
“ घर आके माँ-बापबहुत रोये अकेले मेंमिट्टी के खिलौनेभी सस्ते ना थे मेले में…!!!
चाँद ने रब से चाँदनी मांगी,सूरज ने रब से रोशनी मांगी,रब ने पूछा तुम्हें क्य चाहिए,तो हमने रब से माँ- बाप,की खुशी मांगी।
“ यह वास्तव में एक दुखद क्षण हैजब माता.पिता पहली बार अपनेबच्चों से थोड़ा भयभीत होते हैं…!!
हमारे शौक तो माता-पिता पूरे करते थे…अपनी बड़ी कमाई से तो बस….हम घर की ज़रूरतें ही पूरी कर पाते हैं।
“ कुछ पल बैठा करो,माँ-बाप के पास,हर चीज नहीं मिलती,मोबाइल के पास…!!
“💐👪 बाज़ार में सब मिल जाता है लेकिन मां जैसी जन्नत और बाप जैसा साया कभी नहीं मिलता। 👪💐”
शरीर के रिश्तो की भीअजीब सी गहराई है!..चोट हमें लगती हैलेकिन माँ दर्द से चिल्लाती है!..