Life Struggle Quotes In Hindi : यहाँ सतत #संघर्ष विफलता, कोलाहल का यहाँ राज है, अन्धकार में दौड़ लग रही, मतवाला यह सब समाज है. इतिहास में कभी भी आसानी से जीवन जीने वाले किसी आदमी ने याद रखने लायक नाम नहीं छोड़ा है.
“आज तुम्हारे जीवन में कितनी मुसीबते है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, फर्क पड़ता है तो बस इस बात से कि तुम इसका सामना कैसे करते हो।”
जब ठोकर लगे तो रुकना मत,क्योकि ठोकर ही आपको संभलने का मौका देती है।
कभी धूप में जलाएगी कभी छाव में चलाएगी ये ज़िंदगी एसी ही है आज जख्म दे रही है कल खुशी दे जाएगी।
लाखों ठोकरों के बाद भी संभालता रहूँगा,गिरकर फिर से उठूंगा और चलता रहूँगा।
“खुली आँखों से देखे सपनों को पूरा करने के लिए खुद को मेहनत की भट्टी में झोकना पड़ता है।”
खुद को इतना कमजोर मत होने दो,की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो।🌱🎯⏰
रिश्ते बरकरार रखने की सिर्फ एक ही शर्त हैकिसी की कमियां नही अच्छाइयां देखें..!!
हौंसले बुलंद कर रास्तों पर चल दे,तुझे तेरा मुकाम मिल जायेगा,चढ़ कर तू अकेला पहल करके देख,काफिला खुद बन जायेगा।
असफलता के पीछे लगी कोई वजह होती है। इसे नहीं, तो निराशा मत होइए।
इससे फ़र्क़ नहीं पड़ता की कितनी मुसीबतें आपको पीछे की तरफ खींच रही है आप को सिर्फ आगे की तरफ बढ़ना है।
जो जीत जाये उसे कारण मिलता है, जो हार जाये उसे अनुभव मिलता है।
कांटों से भरी राहों पर फिर से चल पड़ा हूं, कि रुकना मुनासिब नहीं और चलने को सिर्फ यही राह दिखती है।
बुरे समय में वैज्ञानिक मूल्य होता है।इस अवसर को एक अच्छा शिक्षार्थी नहीं चूकेगा।
स्वयं और दुनिया के संघर्ष में दुनिया को पीछे रखो.
“”इस संसार में जिस व्यक्ति की ज़रूरतें बदल जाती है तब उस व्यक्ति के बात करने का तरीका भी बदल जाता है””
“कामयाबी के दरवाजे उन्हीं के लिए खुलते हैं जो उन्हें खटखटाने की ताकत रखते हैं।”
गलतियां आपकी कोशिशों का सबूत हैं।
“ज़िंदगी तेरी थिरकन पर थिरकता रहा मैं ताउम्र, एक उम्र बाद थिरकना बंद किया तो सफलता के सही लम्हों के बारे में जान पाया।”
लूट लेते हैं अपने ही, वरना गैरों को कहा पता की, इस दिल की दीवार कहाँ से कमजोर हैं.
आज नहीं तो कल जीत मिलना तय हैं अगर तुम्हारे इरादे सबसे नेक है।
मुसीबतों# से तुम जितना दूर भागोगे वह उतनी ही #तुम्हारे करीब आती रहेगी, मगर जिस दिन आप मुसीबतों# पर मात करने जाओगे वह उतनी ही तुमसे दूर# भागने लगेगी।
जब लगने लगे की इस मुसीबत का कोई हल नहीं है तो हल को खोजना बंद करें और अपने मष्तिष्क के पिटारे से अपना हल निकालें।
चलते चलते गिर जाना दुर्घटना हैपर गिरे रहना आपकी अपनी मर्ज़ी है।
#मजा आता हैं किस्मत से लड़ने में किस्मत आगे बढ़ने नहीं देती और मुझे रुकना आता नहीं!!!
इच्छा पूरी नहीं होती तो क्रोध बढ़ता है, और इच्छा पूरी होती है तो लोभ बढ़ता है, इसलिये जीवन की परिस्थिति में, धैर्य बनाए रखना ही श्रेष्ठता है.
आपका कल तभी बेहतर हो पाएगा जबआप आज संघर्ष करने की हिम्मत दिखा पाएंगे।
मनुष्य के लिए कठिनाइयों का होना बहुत जरूरी है क्योंकि कठिनाइयों के बिना सफलता का आनंद नहीं लिया जा सकता। – ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
झूठे लोगो पर विश्वाश करके मैने अपनी जीवन में यह तो सीख लिया है की व्यक्ति अब किसी का सगा नहीं रहा..!!
अक्सर अकेलेपन से वही गुजरता है,जो जिंदगी मे सही फैसले को चुनता है।
ज़िंदगी का सफर बहुत लंबा है इसमें ना भागना है,और ना रुकना है बस चलते रहना है।
ऊँचाइयों पर वह पहुँचते हैं, जो परिवर्तन की सोच रखते हैं.
सफलता की भूख को संघर्ष केअनाज से ही मिटाया जा सकता है।
मंजिल पाना तो बहुत दूर की बात है,अगर गुरुर में रहोगे तो रास्ते कभी न देख पाओगे ||
ये संघर्ष और चुनौतियां ही हैजनाब जो आदमी रूपी तलवार कोधार देती है… अगर जिंदगी में ये न होतो आदमी खोखला ही रह जाता है।🌱🎯⏰
#जिंदगी की असली उडान बाकी हैं जिंदगी के बहुत इम्तेहान अभी बाकी हैं अभी तो नापी हैं मुट्ठी भर जमीन हमने अभी तो सारा आसमान बाकी हैं!!!
“मशहूर होने के लिए मेहनत की भट्टी में जलना पड़ता है-तपना पड़ता है, कोई भी सफलता यहाँ मुफ्त में नहीं मिलती।”
कभी कभी किसी की जुनून को देख कर, अपने आप में भी जुनून आ जाता है.
वक्त की मार से गुजर रहे होतो घबराओ नही तुम निखर रहे हो ।🎯🎯🎯🎯
तकदीर भी बदलेगी, तस्वीर भी बदलेगी! तू हिम्मत ना हार मेरे दोस्त, तेरे हाथों की लकीरें भी जल्द बदलेगी ।
इंसान का संघर्ष ही उसे सफलता के द्वार तक पहुंचाने के लिए काफी होता है।
दुनिया की हर चीज ठोकर लगने से टूट जाती है,एक कामयाबी ही है जो ठोकर लगने के बाद आती है।🌱🎯⏰
जिंदगी में जो भी हासिल करना हो,उसे वक़्त पर हासिल करो,क्यूंकि, जिंदगी मौके कमऔर धोके ज्यादा देती हैं।
तना मत बोलिये की लोग चुप होने का इंतजार करे बल्कि इतना बोलकर चुप हो जाइये कि लोग दुबारा बोलने का इंतजार करे!!!
“धीरज के साथ लिए गए निर्णय ही आपको सफलता के सिंहासन पर बैठाते हैं।”
#संघर्ष जितना बड़ा करोगे उतनी ही बड़ी जीत हासिल होगी!!!
जिसे आप बल से नहीं हरा सकते हो, उसे आप बुद्धि से अवश्य हरा सकते हो.
आप लोगो को संघर्ष की आवश्यकताओ के बारे में बताये और जब कमजोर लोगो को यह दिखना शुरू हो जाता है तो वो सच में परिवर्तन ला सकते है.
“सहजता से जिया जीवन ही, संघर्षों के दौर में आपके व्यक्तित्व को महान बनाता है।”
प्रेम एक ऐसा अनुभव है,जो मनुष्य को कभी हारने नही देता,और घृणा एक ऐसा अनुभव है,जो इंसान को कभी जीतने नही देता।
“जिसने अपने जीवन में बोला कल समझो उसका दिन गया टल, जिसने बोला परसों समझो उसके बीत गए बरसो, पर जिसने भी बोला आज इस संसार में उसी ने किया राज”
“अपने जीवन के सफर में अगर कभी गिर जाओ तो अपने आप को खुद ही उठाना क्योंकि इस संसार में लोग सिर्फ गिरे हुए पैसे को ही उठाते हैं किसी इंसान को नहीं”
इस से फ़र्क़ नहीं पड़ता की आप कितनी जल्दीगिर जाते हैं फ़र्क़ इस से पड़ता हैकी आप कितनी जल्दी फिर उठ खड़े होते है।
मुस्कुराते रहिये क्योंकि इसी की वजह से आप अपने संघर्ष को अच्छे से enjoy कर पाएंगे।
आज तुझ पर हंस रहे हैं जो,वही लोग कल को तेरा गुणगान करेंगे …कर के दिखा दे कोई कमाल,तो तुझ पर सब अभिमान करेंगे…
संघर्ष की पैदल यात्रा में भावनाओं में बहने की अनुमति नहीं है।
“जब आप नकामियों से संघर्ष करते हैं, तब आप महान बनते हैं।” “When you struggle against failures, you become great.”
अपने आप को दुर्भाग्यशाली समझना सही नहीं है क्यूंकि आप अकेले नहीं है जो संघर्ष कर रहे हैं।
तू रख यकीन बस अपने इरादों पर,तेरी हार तेरे हौसलों से तो बड़ी नहीं होगी।
कष्ट आपके बुरे कर्मों की वजह से नहीं आपके आने वाले कल को बेहतर बनाने के लिए आते है।
सोच को ले जाओ अपने उस शिखर पर, ताकि उसके आगे सितारे भी झुक जाये.
मानव के क़दम तो कितनी भी दूर तक चल सकते है सीमाओं का निर्माण तो सोच का किया धरा है।
“किस्मत सिर्फ मेहनत से बदलती हैंबैठ कर सोचते रहने से नही…!! “🌱🎯⏰
“इतर से कपड़ों का महकना कोई बड़ी बात नहीं है,मज़ा तो तब है जब आपके किरदार से खुशबू आये!!”
✨छोटे छोटे कदम के महत्व को,कभी कम मत समझो.. 🤍👌🧡
जब सारी दुनिया हमारी हार का इंतजार करती है तब चुपके से हमारे सपने बोलते है एक कोशिश और ।।
” शिक्षा भविष्य का पासपोर्ट है ! कल के लिए जो आज इसकी तैयारी करतें हैं !
अपने जीवन को इतना महान बना दीजिए की आपकी जीवनी सुन कर दूसरे लोगों को महान कार्य करने की प्रेरणा मिले।
जिन्दगी का हर एक छोटा हिस्सा ही, हमारी जिदंगी की सफलता का बड़ा हिस्सा होता है.
संघर्ष का जीवन कठिन तो बहुत हैं, लेकिन कुछ समय बाद जीवन सबसे सरल भी यही बनाता हैं।
खुद को इतना कमजोर मत होने दो,की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो।
“जीवन में हमेशा बाज बनो तोता नहीं क्योंकि तोता बोलता तो बहुत है पर ऊंचा उड़ नहीं पाता पर बाज बिना बोले भी आसमान की ऊंचाइयों को छू जाता है”
जब लगने लगे की इस मुसीबत का कोईहल नहीं है तो हल को खोजना बंद करें औरअपने मष्तिष्क के पिटारे से अपना हल निकालें।