Life Reality Motivational Quotes In Hindi : “गिरगिट से हो गए हैं आजकल के रिश्ते, मौका मिलते ही रंग बदल लेते हैं।” “खुद का भला करने के चक्कर में, दूसरों का बुरा मत करने लग जाना।”
कमाल की साजिश हो रही थी खिलाफ हमारे,वो दुश्मनों संग मिल कर बन रहे थे ख़ास हमारे…!!
ज़िन्दगी को हमेशा मुस्कुरा के गुजारोक्योंकि आप ये नही जानते कि ये कितनी बाकी है✍️✍️✍️✍️
आस और विशवास एक बार टूट जाते है,तो फिर दोबारा नहीं जुड़ पाते…!!
“शीशा और रिश्ता दोनों ही नाजुक बहुत है, शीशा गलती से टूट जाता है और रिश्ता गलतफहमी से”
अपनी कुछ ख्वाहिशो का क़त्ल कर के देखो जिंदगी कैसे खुशियों से भर्ती है.
आज जो तुम्हारी बारी कर रहे हैं उन्हें करने दो एक दिन वक्त खुद उन्हें जवाब दे देगा।
जीवन में अगर खुश रहना है तो,स्वयं को वह शांत सरोवर बनाए…..जिसमें कोई अंगारा भी फेंके तो,खुद बख़ुद बुझ जाए…..!!🌺🌺
“अपनी पीठ को हमेशा मजबूत रखिए क्यूंकि शाबाशी और धोखा दोनों इसके पीछे ही मिलते हैं।”
टूटा हुआ सपना और रूठा हुआ अपना !!जीवन में बहुत तकलीफ देती हैं !!
“🔥💥 जिंदगी आसान हो जाती है; जब जीवनसाथी समझदार होने के साथ-साथ; समझने वाला भी मिल जाता है.. 🔥💥”
सपने उम्मीद से नहीं,ज़िद्द से पूरे किये जाते हैं…!!
अगर_समझना है इस दुनिया को तो अपनी “जिन्दगी” में पीछे देखो और अगर बेहतरीन तरीके से जीना है #जिन्दगी तो इस जिन्दगी में आगे देखो।
अरसे हो गए उस अरसे को जब चार दोस्त मिल कर चार बातें किया करते थे।
हर व्यक्ति के पास पैसा है,पर हर पैसे वाला व्यक्ति अमीर नहीं होता…!!
सपने उम्मीद से नहीं ज़िद्द से पूरे किये जाते हैं।
सामने वाले के लिए आपकी जरूरत जितनी अधिक होगी, वो आपसे उतने ही अच्छे लहज़े मे बात करेगा ।
कमाल की “साजिश” हो रही थी खिलाफ हमारे, वो दुश्मनों संग_मिल कर बन रहे थे ख़ास हमारे।
#गुमनामी के अँधेरे वहां ख़त्म हो जाते हैं जहाँ “काबिलियत” के चिराग रोशन रहते हैं।
ज्यादा नादान इंसान ही जिंदगी का मज़ा ले सकता है,वरना ज्यादा होशियार इंसान तो अपनी जिंदगी में ही उलझा रहता है।🌺🌺
मुश्किलों से घबराने की बजाय उनका डट कर सामना कर ही आप एक बेहतर इंसान बन पाएंगे।
सफल जीवन के चार सुत्रमेहनत करे तो धन बनेसब्र करे तो काममीठा बोले तो पहचान बनेऔरइज्जत करे तो नाम,✍️✍️✍️✍️
“हम दूसरों के लिए इतने भी Important नहीं होते जितना हम सोच लेते हैं।”
जिंदगी अपने हिसाब से जीना चाहिए,दूसरों के कहने पार तो शेर भी सरकस में नाचते है…!!
दुनिया सिर्फ़ हालत पूछती है फ़िक्र सिर्फ़ मां-बाप करते है । – Unknown
आपकी सफलता से लोग खुद वाकिफ हो जाएंगे की आपने मेहनत कितनी की थी…
बेहतर जिंदगी जीने के लिए,सबसे पहले बेहतर मेहनत करनी पड़ती है…!!
“पैसों से कभी बड़प्पन नहीं आता, बड़प्पन आता है तो बस अच्छे विचार मात्र से”
ज़रा संभाल कर रखा कीजिए अपने ज़ख्मों को, आज कल लोग मरहम और महरूम में फ़र्क़ नहीं करते।
“बादाम खाने से अक्ल आए ना आए लेकिन धोखे खाने से जरूर आ जाती है।”
उस खूबसूरत से पल के बारें में मत सोचिये, वो तो कल था, आप आज पर ध्यान दीजिये।
जीवन में हमेशा वह चीजें करें जो दिल को छू जाए क्योंकि जब जिंदगी अपने हकीकत में आती है तब सिर्फ यादें ही रह जाती हैं।
“कुछ लोग चप्पल जैसे होते हैं, जो साथ तो देते हैं पर पीठ पीछे कीचड़ उछालते रहते हैं।”
हर एक पल ज़िन्दगी का कुछ न कुछ सभी को सिखा जाता है !!बीता हुआ कल आने वाले कल के लिए बहुत कुछ समझा जाता है !!
सब अपने बन जाते है जब नाम बन जाता हैं, और पल भर में पराया कर देते हैं जब अपना काम बन जाता हैं।
याद रखो मनुष्य तब तक नहीं हार सकता !!जब तक की वो खुद न हार मान ले !!
“लोग अगर पूछते हैं कि तुम क्या काम करते हो, तो ये आपको मिलने वाली इज्जत का हिसाब लगाने का तरीका है”
कर लेना प्यार दिल से कोई हर्ज़ नहीं बस किसी को ऊपर वाले से ऊपर रखने की गलती मत करना।
“बस आपको अपने कदमो पर भरोसा होना चाहिए, क्यूंकि इस दुनिया की तो राह में रोड़ा अटकाने की आदत है।”
रिश्ते को बनाए रखने में ”मेहनत” दोनों ने की थी बस #फ़र्क़ इतना था की हमने दिल लगा रखा था और उन्होंने ”दिमाग” लगा रखा था।
आज कल ऐसा दौर चल रहा है जिनके लिए दिल से दुआ निकलती है उनके दिल से हमारे लिए गाली आती है।
जितना शक आप अपनी क़ाबिलियत पर करेंगे उतना नाक़ाबिल आपको ज़माना समझने लगेगा।
“इंसान की जुबान सुधर जाए तो उसका जीवन सुधरने में ज़्यादा वक्त नहीं लगता।”
सफल और असफल दोनों विद्यार्थियों के पास 1 दिन में 24 घंटे का वक्त होता है।
मुश्किलें जिंदगी में हमें बर्बाद करने के लिए नहीं बल्कि हमें सीख देने के लिए आती है।
“अपनों से मिले धोखे इंसान को जीते जी मार देते हैं।”
ज़िन्दगी कोई फिल्म नहीं है यहाँ सब कुछ कभी भी ठीक नहीं होता।
“सूर्योदय और सूर्यास्त से सीखिए कि कुछ स्थाई नहीं है, इसलिए जितना हो सके मुस्कुराते हुए इस जीवन को जिए”
याद रखो मनुष्य तब तक नहीं हार सकता !!जब तक की वो खुद न हार मान ले !!
घाव लगे ”फिर” भी दिखाना मत लोग आएँगे_मरहम के बहाने पर ज़ख्मों पर #नमक लगा कर जाएंगे।
ज़िन्दगी को हमेशा मुस्कुरा के गुजारो,क्योंकि आप ये नही जानते कि ये कितनी बाकी है…!!
“अपनी किस्मत को कोसने वाले अक्सर मेहनत करने से डरते हैं।”
उम्मीद हमें कभी छोड़ कर नहीं जाती,बस हम ही उसे छोड़ देते है…!!
जिस व्यक्ति के जीवन में कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं होता, वह व्यक्ति अपनी जिंदगी में कभी भी सफल नहीं होता।
लोग कहते हैं जिसे हद से ज्यादा प्यार करों, वो प्यार की कदर नहीं करता। पर सच तो यह है कि प्यार की कदर जो भी करता हैं, उसे कोई प्यार ही नहीं करता।
लगता है हक़ीक़त से अब तक किसी का सामना नहीं हुआ शायद इसीलिए सब सपने देख रहे हैं।
“ज़ल्दी जगना हमेशा फायदेमंद होता है, फिर चाहे वो नींद से हो, अपने अहम से हो या वहम से हो।”
जिंदगी में वही शक्श के आपका सच्चा मित्र होगा जो आपके बुरे वक़्त में आपके साथ खड़ा होगा।
ज़िन्दगी वो नहीं होती तो ख्वाबों में होती है ज़िन्दगी वो है जो हकीकत में घटती है।
ज़रा संभाल कर रखा कीजिए अपने “ज़ख्मों” को,आज कल लोग मरहम और महरूम में फ़र्क़ नहीं करते…!!
#सकारात्मक सोच वालों को कोई ज़हर नहीं मार सकता, और #नकारात्मक सोच वालों को कोई दवा_ठीक नहीं कर सकती।
जीवन की परीक्षा में,कोई अंक नहीं मिलते हैं पर,लोग आपको हृदय से स्मरण करें तो,समझ लेना आप उतीर्ण हो गए✍️✍️✍️✍️
माँ-बाप के दिल में औलाद के लिए प्यार ही इतना होता है की वो बच्चे की गलतियों का क़सूर भी अपनी परवरिश को देते हैं।
“मुझे इस बात से कभी बुरा नही लगता की कुछ लोग मुझे बुरा समझते हैंक्योंकि वो उतना ही समझ पाते हैं जितनी उनकी समझ है।”
“आजकल जख्मों में मरहम लगाने वाले कम और नमक लगाने वाले लोग ज्यादा हो गए हैं।”
“समय कभी नहीं रुकता है इसलिए उसे अच्छी तरह से ही उपयोग करें”
जिंदगी की किताब में धैर्य का कवर होना जरुरी है !!क्यूँ की हर पन्ने को बांधकर रखता है !!
गलती मनवाने से नहीं मानने से मसले जल्दी हल हो जाते हैं।
वक़्त से लड़कर जो नसीब बदल दे, इंसान वही है जो अपनी तक़दीर बदल दे।
मैं हर गम की बैठक में जिनके साथ बैठा था आज मुसीबत के वक़्त उनमे से कोई भी मेरे साथ खड़ा नहीं है।
जिंदगी उसके साथ बिताओ,जिसके साथ बेखौफ होकर,एक छोटे बच्चे की तरह हंस सको।🌺🌺
ज़िन्दगी तेरा पीछा करने में लोग !!इतना चलते है की मर जाते है !!
दयालु बनो कमजोर नहीं, ज्ञानी बनो अहंकारी नहीं।