Life Quotes in Hindi 2 Line: पति पत्नी के रिश्तें की शान बन जाएँ, एक दुसरे के लबों की मुस्कान बन जाएँ । जो ढल के नयी सुबह लाये वो रात हैं हम, छोड़ देते हैं लोग नाते बनाकर, जो कभी न छूटे वो साथ हैं हम !
तेरे इश्क़ में में इस तरह नीलाम हो जाऊ….आख़री हो तेरी बोली और में तेरे नाम हो जाऊ!!💟
रिश्तों की फिक्र करना छोड़ दो, जिसे जितना साथ देना हैं वो उतना ही निभाएगा !
वो पिला कर जाम होंठो से अपनी मोहब्बत का,अब कहते हैं नशे की आदत अच्छी नहीं होती।
मोहब्बत बुरी है बुरी है मोहब्बत,कहे जा रहे है किये जा रहे है।
बुरे वक्त में भी जिसके हौसले बुलंदियों को छू रहे होते हैं, उसे सफलता का स्वाद जरूर चखने को मिलता हैं।
चरागों तक को जहाँ मय्यसर नहीं रौशनी,लौ उम्मीद की हमने वहाँ भी जलाये रक्खी।
कुछ उलझनों के हल वक्त पे छोड़ देने चाहिए, बेशक जवाब देर से मिलेंगे लेकिन बेहतरीन होंगे।
समुंदर में उतर लेकिन उभरने की भी सोच,डूबने से पहले… गहराई का अंदाज़ा लगा।
कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं,जीता वही जो डरा नहीं।
सिर्फ अश्क ही गवाही दे सकते है मेरीकी दिल कितनी शिद्दत से याद करता है तुझे
खुदा गवाह है दोनों हैं दुश्मने-परवाज,ग़म-ए-कफस हो या राहत हो आशियाने की।
हर रोज ये जिन्दगी कुछ नए सितम दिखाती है, सही मायने में यही जिन्दगी को जीना सिखाती है !
जब रिश्तों में ग़लतफहमी आ जाये तो सच्चा प्यार भी झूठा लगने लगता है।
विपरीत परिस्थितियों में कुछ लोग टूट जातें है और कुछ रिकार्ड तोड़ जातें हैं।
चाहे आपके पास कितनी भी दौलत क्यों न हो, आप समय का एक पल भी खरीद नहीं सकते।
हो के तुम मेरे मुझको मुकम्मल कर दो,अधूरे-अधूरे अब हम ख़ुद को भी अच्छे नहीं लगते।
सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर,चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए।
बिन दिल के जज्बात अधूरे, बिन धड़कन अहसास अधूरे,बिन साँसों के ख्वाब अधूरे, बिन तेरे हम कब हैं पूरे।
दूर होकर भी जो शख्स समाया है मेरी रूह में,पास वालों पर वो कितना असर रखता होगा।
दुनिया में अगर सबसे अच्छा सोचना है, तो सर्वप्रथम किसी का बुरा सोचना बंद करना होगा।
जो चाहा हैं जिंदगी में सब मिलेगा बस थोड़ी मेहनत और धैर्य रखने का आपको कष्ट करना होगा।
भाग्य भी साहसी लोगों का ही साथ देता है।
~ ज़्यादातर लोग जीवन में उतने ही खुश रह पाते हैं, जितना वह अपने दिमाग तय कर लेते हैं।
ज़िन्दगी हमेशा एक नया मौका देती है,सरल शब्दों में उससे आज कहते है।
अपना ज़माना आप बनाते हैं अहले दिल,हम वो नहीं की जिनको ज़माना बना गया।
“💐🌸 ना संघर्ष ब तकलीफ तो क्या मजा है जीने में बड़े बड़े तूफान थम जाते हैं जब आग लगी हो सीने में। 🌸💐”
जीवन में हमेशा एक दूसरे को, समझने का प्रयत्न करिए परखने का नहीं।
जो इंसान हार के डर से कभी आगे नही बढ़ता, वो इंसान जीवन में कभी कामयाब नही हो सकता।
हैसियत आसमान जैसी होनी चाहिए क्यूंकि,जमीन कितनी भी ऊँची हो लोग खरीद ही लेते हैं।
तुम नज़र आते हो हर जाम में बस इसलिए पी जाते है,और लोग हमे नशे का आदि कहते है
झुकी झुकी सी नज़र बेक़रार है की नहींदबा दबा सा सही दिल में प्यार है की नहीं
“💐🌸 मंज़िल की पुकार का इंतज़ार मत करो, बस रास्तों की तलाश में चलते रहो 🌸💐”
अपनी ज़िंदगी की तारीफ तब भी करो, जब वो तुम्हे कुछ ना भी दे रही हो।
जो आपकी किस्मत में लिखा है, वो भाग कर आयेगा और, जो किस्मत में नहीं लिखा है, वो आकर भी भाग जायेगा।
“💐🌸 सुन जिंदगी आ बैठ 2 बाते करते है थक गयी होगी तू भी मुझे भगाते भगाते 🌸💐”
कल ही तो तौबा की मैंने शराब से,कम्बख्त मौसम आज फिर बेईमान हो गया।
जिनका भरोसा ऊपर वाला हो,उनकी मंज़िल कामयाबी है।
ज़िन्दगी की हकीकत बस इतनी सी है, की इंसान पल भर में याद बन जाता है।
जिद्द करना सीखो , जो लिखा नहीं है,मुकद्दर में उससे हासिल करना सीखो।
हमनें हाथ फैला कर इश्क मांगा था,सनम ने हाथ चूमकर जान निकाल दी..
“💐🌸 जो बाहर की सुनता है वही डर जाता है। जो अंदर की सुनता है वह सवर जाता है । 🌸💐”
जिनका भरोसा ऊपर वाला हो,उनकी मंज़िल कामयाबी है।
मेहनत इतनी खामोशी से करो कि सफलता शोर मचा दे ।
“💐🌸 रोज़ रोज़ गिर कर भी मुकम्मल खड़ा हूँ, ऐ मुश्किलों देखो… मैं तुमसे कितना बड़ा हूँ। 🌸💐”
“💐🌸 हर रोज अपने आपको बीते हुए कल से बेहतर बनाओ, एक दिन आप काफी बेहतर बन जाओगे 🌸💐”
~ उड़ा देती हैं नींदे कुछ जिम्मेदारियां घर की, रात में जागने वाला हर शख्स आशिक नहीं होता।
अपना ज़माना आप बनाते हैं अहले दिल,हम वो नहीं की जिनको ज़माना बना गया।
चला जाता हूँ हँसता खेलता मौज-ए-हवादिस से,अगर आसानियाँ हों ज़िंदगी दुश्वार हो जाए।
लकीरें अपने हाथों की बनाना हमको आता है,वो कोई और होंगे अपनी किस्मत पे जो रोते हैं।
~ इंसान को बोलना सीखने में दो साल लग जाते है, लेकिन क्या बोलना है ये सीखने में पूरी ज़िन्दगी निकल जाती।
जिसने जिंदगी में हार मान ली राजी से, जो मुसीबतों से लड़कर जीत गया बाजी से।
भूखा पेट, खाली ज़ेब और झूठा प्रेम,इंसान को बहुत कुछ सिखा देता हैं।
इस बार वो मुझे लुटे तो पूरी तरह लुटेआवाज़ ना आये मगर दिल से पूरी तरह टूटे
जानते हो मोहब्बत किसे कहते है, किसी को दिल से चाहना, उसे हार जाना, और फिर खामोश हो जाना।😢
मेरे होंठो पर लफ्ज़ भी अब तेरी तलब लेकर आते हैं,तेरे जिक्र से महकते हैं तेरे सजदे में बिखर जाते हैं।
जितने का सबसे ज्यादा मजा तब आता है,सारे आपके हारने का इन्तजार कर रहे हो।
~ जिंदगी में किसी से उम्मीद नहीं रखनी चाहिए, क्योंकि धोखा इंसान नहीं देता, बल्कि उनकी वो उम्मीदें धोखा देती है, जो वह दूसरों पर रखता है।
अपने खिलाफ बातें ख़ामोशी से सुनो,यकीन मानों वक़्त बेहतरीन जवाब देगा।
खुद को किसी की अमानत समझाकर ,हर लम्हा वफादार रहना ही इश्क हैं।
आप ना तो खुद को गले लगा सकते हो और ना ही अपने कंधे पर सर रख सकते हो।
~ जीवन या तो स्वीकार किया जा सकता है या बदला जा सकता है। अगर स्वीकार न किया जाए तो बदलना आवश्यक है और अगर बदला नहीं जा सकता तो स्वीकार करना आवश्यक है।
घड़ी आप चाहे कितनी भी महंगी पहन लो समय वही रहेगा।
जहाँ दूसरों को समझाना मुश्किल हो जाए, वहाँ खुद को समझा लेना बेहतर होता है।
अच्छी किताबें और अच्छे लोग,तुरन्त समझ नही आते, उन्हें पढ़ना पड़ता है।
अगर आप गरीबी में पैदा हुए हो तो इसमें आपकी कोई गलती नहीं, लेकिन आप गरीब ही मरते हो तो सारा दोष आपका है।
कहने को लफ्ज दो हैं उम्मीद और हरसत,लेकिन निहां इसी में दुनिया की दास्तां है।
हाथ का मजहब नही देखते परिंदे,जो भी दाना दे खुशी से खा लेते है।
अब मुझे Alarm की ज़रूरत नहीं पड़ती,क्यूँकि हर सुबह मेरा Passion ही मुझे जगा देता है।
सफल होने का सबसे आसान तरीका हैं की, हर दिन की शुरुवात एक नयी सकारात्मक सोच के साथ शुरू करो।
ज़िन्दगी ये चाहती है कि ख़ुदकुशी कर लूँ, मैं इस इन्तज़ार में हूँ कि कोई हादसा हो जाए।
सारी जिंदगी रखा है रिश्तों का भरम,खुद के सिवा कोई अपना नहीं होता!
~ हमारी जिन्दगी में कुछ ऐसे लक्ष्य भी होना चाहिए, जो सुबह उठने पर कुछ काम करने के लिए हमें मजबूर कर दे।