Life Partner Quotes In Hindi : कुछ सोचूँ तो तेरा ही ख्याल आता है, कुछ बोलूँ तो तेरा ही नाम आता है, कब तक मैं छुपाऊं अपने दिल की बात, तेरी हर एक अदा पे हमें प्यार आता हैं। तेरा मेरा रिश्ता जैसे दीया और बाती, हम दोनों ही है, एक दूजे के साथी।
पल पल के रिश्तें का वादा है आपसे, अपनापन कुछ इतना ज्यादा है आपसे, ना सोचना कि भूल जायेंगे आपको, जिन्दगी भर चाहेंगे ये वादा है आपसे।
तेरी जुल्फों के साये में हो साँझ मेरी,तेरे होंठों को चूम कर सबेरा हो,बस,तू और में न हो कोई हलचल रात गुजारूं,ऐसी तेरी आगोश में सबेरा हो।
अधूरी कहानी पर खामोश लबों का पहरा है, चोट रूह की है इसलिए दर्द जरा गहरा है.
समेट लो इन नाजुक पलों को,न जाने ये लम्हे कल हो ना हो,चाहे हो भी ये लम्हे,क्या मालूम शामिल उन पलों में हम हो ना हो.
Dear Love,यह इश्क़ है या कुछ औरयह तो पता नहीं, पर जो भी है,वह किसी और से नहीं.
अगर बिकने पे आ जाओ तो घट जाते हैं दाम अक्सर, न बिकने का इरादा हो तो क़ीमत और बढ़ती है…….❤️
काश मेरी जिंदगी का अंत कुछ इस कदर हो,की मेरी कब्र पे बना उनका घर हो,वो जब जब सोये ज़मीन पर,मेरे सीने से लगा उनका सर हो.
हमें अब आरज़ू ही नहीं उस गुलाब की। जो खुशबू से ज्यादा ज़ख्म दे हमको।
मेरी एक बात ध्यान रखना हम दुनिया भूला सकते है मगर तुम्हें नहीं क्यूंकि तुम मेरी जीवन साथी हो
कोई भी इंसानउसी व्यक्ती की बातेचुपचाप सुनता है,जिसे खो देने का डर उसेसबसे ज्यादा होता है.
जिंदगी शुरू होती है रिश्तों से,रिश्ते शुरू होते है प्यार से,प्यार शुरू होता है अपनों से,और अपने शुरू होते है आप से.
अपनी बातों से किया मोहित ऐसा, जैसे चितचोर,प्रेम ऐसा बरसाया, जैसे वर्षा घनघोर,संग मेरे बसायी नई दुनिया रंग बिरंगी,मन को लागे प्यारा, मेरा साजन अतरंगी।
इक दूजे का हर पल अब से इक दूजे की भरपाई हो, जीवन भर ऐसे साथ रहो जैसे दो जिस्म एक परछाई हो.
उसके सादगी की कोई इन्तहा नहीं है,यही तो मेरे प्यार करने के वजह रही है,माना की उसमे अलग कुछ भी नहीं है,पर जो उसमे है वो किसी और में नहीं है.
चला गया जो,खुशबू भी साथ अपने ले जाता… बेचैन दिल की बेक़रारी को थोड़ा क़रार आ जाता…!!!
इन लबों पे जो हंसी है इनकी तू ही है वजह, बिन तेरे मैं कुछ नहीं हूँ मेरा होना है बेवजह.
आप मेरी वो ताकत हो, जो कभी टूट नही सकती। Aap meri wo taqat ho, Jo kbhi tuut nahi sakti.
इश्क ठीक नहीं जवानी तक। हम सफर में साथ झुर्रिया तक का होना चाहिए।
एक बेनाम से मोहब्बत, मैंने किसी गुमनाम के नाम कर दी
राहें कितनी भी हो मुश्किल, अगर साथ तुम्हारा हो तो कठिन राह भी हो जाए आसान
कोई ख़ुदा नहीं है, इश्क़ है तो जरूर कहना, रिश्तों की कद्र करना और दिल में वफ़ा रखना.
सिर्फ मैं हाथ थाम सकूँ उसका,मुझ पे इतनी इबादत सी कर दे,वो रह ना पाऐ एक पल भी मेरे बिन,ऐ खुदा तू उसको मेरी आदत सी कर दे.
तू जब साथ नहीं है तब भी तू है साथ मेरे, मीलों से छूते हैं तुझको हाथ मेरे
कुछ सोचूँ तो तेरा ही ख्याल आता है, कुछ बोलूँ तो तेरा ही नाम आता है, कब तक मैं छुपाऊं अपने दिल की बात तेरी हर एक अदा पे हमें प्यार आता हैं.
येह अजब रस्म है , बिल्कुल ना समझ आयी हमें , प्यार भी हम करें , और दिल भी हमारा टुटे..!!💔
हमें सीने से लगाकर हमारी सारी कसक दूर कर दो हम सिर्फ तुम्हारे हो जाए, हमें इतना मजबूर कर दो
पेहला होगा कोई, हम आपके आखिरी हो सकते हैं। बस बता दीजे इतना, आप हमे अपना जीवन साथी चुन सकते हैं।
तुम्हारी गोद में सर रखकर घंटों बातें करना है मुझे तुमसे। Tumhari God mein sar rakhkar ghanton baten karna hai mujhe tumse..
लोग प्यार दिल से नहीं चेहरे से करते है,वो दिल पे नहीं सुंदरता पे मरते है,हम सुन्दर नहीं पर दिल के साफ़ है,इसीलिए बहुत काम लोग हमें पसंद करते है.
एक अच्छा जीवनसाथी जिन्दगी में, गमों को आधा और खुशियों को दुगना कर देता हैं.
इश्क मे मौत से डरता कौन है,प्यार तो हो जाता है करता कौन है,आपके लिए तो पूरी दुनिया है कुर्बान,और आप कहते हो की आपकी फिकर करता कौन है.
तुम्हारी चेहरे की मुस्कान मुझे अपनी जिंदगी से भी ज्यादा प्यारी लगती है। Tumhari chehre ki muskan mujhe apni jindagi Se bhi jyada pyari lagti hai.
उनका भी कभी हम दीदार करते है,उनसे भी कभी हम प्यार करते है,क्या करे जो उनको हमारी जरुरत न थी,पर फिर भी हम उनका इंतज़ार करते है.
जरुरत नहीं फ़िक्र हो तुम,कर न पाऊं कहीं भीवो जिक्र हो तुम.
इस प्यारी सी चांदनी रात में हम दोनों साथ हैं,बाहों में अपनी समेट लो जल्दी से, छोटी सी ये रात है।
हमसफ़र खूबसूरत नहीं कदर करने वाला होना चाहिए।
मेरी वफा की गवाही सितारे देते रहें बस मेरे चाँद को ही मुझपे यकीन ना आया…!!
गिला सिकवा नही करना है हमको एक दूजे के दिल मे रहना है, हमको एक दूसरे को समझना है हमको कुछ भी हो जाये हमेशा भरोसा करना है, हमको साथ साथ चलना है
मरने वाले तो एक दिन,बिना बताये मर ही जाते है,रोज तो वो मरते है जो खुद से ज्यादा,किसी और को चाहते है.
मेरे वजूद में, सांसों की आगाही के लिए, तुम्हारा मुझमें धड़कना बहुत ज़रूरी है
चाँद निकलेगा तो दुआ मांगेंगे,अपने हिस्से मे मुकद्दर का लिखा मांगेंगे,हम तलबगार नही दुनिया और दौलत के,रबसे सिर्फ आपकी वफा मांगेंगे.
मेने बेहतर की ख्वाहिश की थी, मेरे अल्लाह ने मुझे बेहतरीन से नवाज दिया..!!!
हर किसी की जिन्दगी का सफ़र लम्बा है, कहीं खाई तो कहीं मुसीबतों का खंभा है, अगर कोई सच्चा हमसफ़र बन जाता हैं, जिन्दगी का ये सफ़र आसान हो जाता है.
साल में बस एक बार जन्मदिन आता है, तुम्हारे जैसा अब शायद ही कोई भगवान बनाता है। जन्मदिन मुबारक हो लव!
जीवन साथी व बन सकता है, जो अपने साथी के हर दुःख-दर्द को मिटाता हो।
मोहब्बत तो बहुत छोटा सा लफ्ज़ है मेरी तो जान बसती है आप में। Mohabbat to bahut Chhota sa lafz hai meri Jaan basti ha aap mein.
इन धड़कनों में तुम्हें बसा लूँ, इन आँखों में तुम्हें सजा लूँ, मेर दिल की आरजू हो तुम, इन साँसों में तुम्हें छुपा लूँ.
एक दिन हुआ जब इश्क़ का एहसास उन्हें,वो आकर हमारे पास सारा दिन रोते रहे,और हम भी इतने खुदगर्ज निकले यारो,की आँखे बंद करके कफन मे सोते रहे.
चाय हमने उसी दिन छोड़ दी जब से तुमने हमें पिलाना छोड़ दिया। Chahe humne usi din chhod di jab Se tumne hamen pilana chod Diya.
जीवन साथी व बन सकता है, जो ‘जीवन साथी’ के रिश्ते की एहमियत को जानता हो।
उनकी जब मर्जी होती है,तब वो हमसे बात करते है,हमारा पागलपन तो देखिये हम पूरा दिन,उनकी मर्जी का इंतजार करते है.
मैंने हर सपने को अपनी दुआ बना लिया तुम रोज याद आओ इसलिए तुम्हे खुदा बना लिया
इक उम्र लुटा दी है उसने, जाग कर मेरे सिरहाने किया जीवन नाम उसके, कर्ज उतरे इसी बहाने
मेरी जिंदगी का ‘पता’ बहुत खूबसूरत है, क्योंकि, इसमें मेरे साथ हमेशा हो तुम। आई लव यू!
मेरी लाइफ में आकर मेरे जीवन को खुशहाल बना दिया लव यू जान. meri Life me Aakar Mere jivan Ko khushhal bana Diya love u Jaan.
आज तुमसे मुलाकात होनी है तो… आईने से प्यार हो गया..!!
हर सुबह हमेशा आपके ही साथ हो, सारे दिन आपके लिए खास हों, यही दुआ दिल से निकलती है, सारे जहां की खुशियां आपके पास हों।
करवाचौथ के व्रत की हर रस्में निभाउंगी, जीवन भर आपका साथ भी निभाउंगी, लंबी उम्र के लिए प्यासी भी रह जाउंगी, आपको दिए हर वचन जिंदगी भर निभाउंगी।
मेरी डूबती हुई क़िश्ती यूं सम्भल गई. तुम मिली तो लगा जिन्दगी मुकम्मल हो गई.
हर मुश्किल में साथ एक-दूसरे को पाएं,मुस्कुराते हंसते-हंसते जिंदगी जिए,दुआओं में याद रखते है हम हमेशा,खुश रहना हरदम बस यही चाहते है हम।
उदास मत होना, क्योंकि मैं साथ हूँ, सामने न सही पर आपके आस-पास हूँ, पलको को बंद कर जब भी आप ‘दिल’ में देखोगे तो मैं हर पल आपके पास आपके साथ हूँ।
ना बादशाह हूँ मै दिलों का, ना शायर हूँ मै लफ़्ज़ों का, बस जुबां साथ देती है, मैं बातें दिल से करता हूँ !!
इक उम्र लुटा दी है उसने, जाग कर मेरे सिरहाने, किया जीवन नाम उसके, कर्ज उतरे इसी बहाने.
कोई दोस्त कभी पुराना नहीं होता, कुछ दिन बात न करने से बेगाना नहीं होता, दोस्ती में दूरी तो आती रहती है पर दूरी का मतलब भुलाना नहीं होता.
सुनो, आज थोडा प्यार जाता दूँ तुम मेरी हो, दुनिया को बता दूँ
तुम याद न आओ, ऐसी कोई सुबह नहीं, जिस ख्वाब में तुम न हो, ऐसी कोई रात नहीं, माना हमने कर दी भूल से एक गलती, अब माफी तो दे दो, आई एम सो सॉरी।
मेरी हर एक आदत में तू बसा है, अब होश हे ही कहा जब से तेरा नशा चढ़ा है।।।
जीवन का सबसे बड़ा पछतावा वह है,जो दुसरे आपको बना देते हैं,और आप खुद को खो देते हैं।
कुछ सोचूँ तो तेरा ही ख्याल आता है, कुछ बोलूँ तो तेरा ही नाम आता है, कब तक मैं छुपाऊं अपने दिल की बात, तेरी हर एक अदा पे हमें प्यार आता हैं।
मुझे आज किस्सा बना दिया.. उन्होंने ने भी..!! जो कल तक.. मुझे अपना हिस्सा बताया करते थे..❤️
जब तू मेरे दिल पर हाथ रखती है, मेरे दिल की धड़कने ख़ुशी से मचलती हैं.
हमसफ़र खुबसूरत नहीं, कदर करने वाला होना चाहिए