Life Partner Quotes In Hindi : चाँद बहुत दूर है, एक चाँद मेरे पास है, सपना बहुत दूर है, मेरे सपनो की रानी मेरे पास है, दुनिया चाहे हमें ठुकरा दे, मेरे जीवन साथी मेरे पास है। मेरी डूबती हुई क़िश्ती यूं सम्भल गई, तुम मिली तो लगा जिन्दगी मुकम्मल हो गई।
मेरी हर💖 खुशी #का रास्ता#,#तुझसे होकर# गुजरता😘 है..!!#अब ये 😍मत पुछना# मेरे क्यालगते #हो तुम💏।
दिल को संभाल के रखा था सालो से,पता भी नहीं चला कब चोरी हो गया
फिर भी खुश नहीं हूँ धन दौलत हीरा पन्ना है, तेरे साथ पूरी जिन्दगी बीते बस यही तमन्ना है.
आपके आने से जिन्दगी कितनी ख़ूबसूरत है, दिल में बसी है जो वो आपकी ही सूरत है, दूर जाना नहीं हम से कभी भूलकर भी हमें हर कदम पर सिर्फ आपकी जरूरत हैं.
कभी कभी कुछ लोग ऐसा काम करते है कीउनके Face पर देने का मन करताहै बहुत Hard बहुत Hard
दुनिया की सबसे सस्ती चीज़ है मशवरा,एक से मांगो तो हज़ार देते हैं और दुनिया की सबसे,महंगी चीज़ है-मदद हज़ार से मांगो तो एक,शयरो की डायरी करता है।
किसी ना किसी पे ऐतबार हो जाता है,अजनबी कोई शख्स यार हो जाता है,खुबियों से नही होती मोहब्बत सदा,कमियों से भी अक्सर प्यार हो जाता है.
तुफानो में कश्ती को किनारे भी मिलते है,जहाँ मे लोगों को सहारे भी मिलते है,दुनिया मे सब से प्यारी है जिंदगी,लेकिन कुछ लोग जिंदगी से भी प्यारे मिलते है.
रूठने का सबब रोज हो गया,शायद इन्हें पसंद कोई और हो गया है
मेरी डूबती हुई क़िश्ती यूं सम्भल गईतुम मिली तो लगा जिंदगी मुकम्मल हो गयी
मेरी एक बात ध्यान रखना हम दुनिया भूला सकते है मगर तुम्हें नहीं क्यूंकि तुम मेरी जीवन साथी हो
बाहों के दरमियान अब दूरी ना रहे सीने से लगा लो कोई चाहत अधूरी न रहे. Baahon ke darmiyan ab duri na rhe Seene se lga lo koi chahat adhuri na rhe.
मेरी वफा की गवाही सितारे देते रहें बस मेरे चाँद को ही मुझपे यकीन ना आया…!!
रोना उनके लिए,जो तुमपर निसार हो,उसके लिए क्या रोना,जिनके आशिक हज़ार हो…Rona unke liye,Jo tumpar nisar ho,Uske liye kya rona,Jinke aashique hazar ho…
“अपने रिश्ते को और अधिक जटिल न बनाएं यदि संभव हो तो सरल रखें”
पढ़ें हैं इश्क़ से ज़्यादा गणित के चैप्टर हमने… मगर रातों को अपनी करवटें गिन नहीं पाते,,!!!
जिसका नाम सुनते ही चेहरे पर मुस्कान आ जाए वो नाम हो तुम। Jiska naam sunte hi chehre per muskan a jaye wo Naam Ho Tum.
जब से पता चला की मेरी ख़ुशी में तेरीख़ुशी है तब से दुख को खुद केकरीब भटकने भी नहीं देती।
मेने बेहतर की ख्वाहिश की थी, मेरे अल्लाह ने मुझे बेहतरीन से नवाज दिया..!!!
इक उम्र लुटा दी है उसने, जाग कर मेरे सिरहाने, किया जीवन नाम उसके, कर्ज उतरे इसी बहाने.
फ़िज़ा पर असर हवाओं का होता हैं,मोहब्बत पर असर अदाओं का होता हैं,कोई ऐसे ही किसी का दीवाना नहीं होता,कुछ कसूर निगाहो का भी होता हैं.
जिंदगी का मजे अकेले में नहीं, लाइफ पार्टनर के साथ है
जीवन साथी से हमेशा वफ़ा का रिश्ता रखना,फिर देखना इश्क़ भी होगा और विश्वास भी होगा ।
जीवन का सबसे बड़ा पछतावा वह है,जो दुसरे आपको बना देते हैं,और आप खुद को खो देते हैं।
जीवन एक सफर है उसे पूरा कीजिये जीवन अनुपम है, उसकी महिमा गाइये जीवन अनुराग है, उसका अनुभव कीजिये जीवन आत्मा है, उसका बोध कीजिये जीवन…
इक दूजे का हर पल, अब से इक दूजे की भरपाई हो, जीवन भर ऐसे साथ रहो, जैसे दो जिस्म एक परछाई हो।
अगर मेरे जीवनसाथी हो तुम, फिर मुझे किस बात का है गम
इक दूजे का हर पल अब से इक दूजे की भरपाई हो, जीवन भर ऐसे साथ रहो जैसे दो जिस्म एक परछाई हो.
उसको भी हम से मोहब्बत हो, जरूरी तो नही… इश्क़ ही इश्क की कीमत हो ,जरूरी तो नही…
खुदा किसी को किसी पर फ़िदा न करे,करे तो कयामत तक जुदा न करे,यह माना कि कोई मरता नहीं जुदाई में,लेकिन जी भी तो नहीं पापा तन्हाई में.
इंसान कितना भी बिजी क्यूँ ना हो,अगर वो आप से सच में प्यार करता है,तो आपके लिए वक्त जरूर निकालेगा.
आज कल लोग दूरियों का फ़ायदाउठा कर मजबूरियां बता जाते है
छोटी सी परिभाषा है जीवन साथ की तुम शब्द मैं अर्थ, तुम बिन मैं ब्यर्थ
क्या कहे इश्क़ में इस कदर बेजुबान हो गये, कि तुमसे जुदा होकर हम तबाह हो गये.
पता नहीं कैसा एहसास है ये,जब से तुम मिले हो सबअच्छा लगने लगा
तेरे खातिर जिन्दगी भी वार दू,तू मील को खुद को सवार लूँऔर न मिले तो खुद को मार लूँ।
जब तू मेरे दिल पर हाथ रखती है, मेरे दिल की धड़कने ख़ुशी से मचलती हैं.
उसकी हंसी के लिए तो हम जान दे दे अपनी बस शर्त है, उनके आँखों में आंसू नहीं आना चाहिए
एक अच्छा जीवनसाथी जिन्दगी में, गमों को आधा और खुशियों को दुगना कर देता हैं.
इश्क मे मौत से डरता कौन है,प्यार तो हो जाता है करता कौन है,आपके लिए तो पूरी दुनिया है कुर्बान,और आप कहते हो की आपकी फिकर करता कौन है.
जो दिल में बस जाएँ उसे भुलाया नहीं करते, सच्चा रिश्ता कभी आजमाया नहीं करते.
लबों को हंसी से सजाकर के आंखो से रोया है क्या बताऊं मैंने उसे कितने करीब से खोया है।
मिलते ही नज़र, नज़रों से तुम्हारी, दुनिया ये सारी, बे-फिजूल हो गई। Milte hi najar najron se tumhari duniya yah sari befijul ho gai.
पल पल के रिश्तें का वादा है आपसे,अपनापन कुछ इतना ज्यादा है आपसे,ना सोचना कि भूल जायेंगे आपको,जिन्दगी भर चाहेंगे ये वादा है आपसे।
तुम्हारी चेहरे की मुस्कान मुझे अपनी जिंदगी से भी ज्यादा प्यारी लगती है। Tumhari chehre ki muskan mujhe apni jindagi Se bhi jyada pyari lagti hai.
सारी दुनिया से मुलाकात एक तरफ तेरे साथ बैठना तुझे देखना एक तरफ। Sari duniya se mulakat ek tarfa tere sath bethna tujhe dekhna ek tarfa.
“अगर आप एक अच्छा रिश्ता चाहते हैं तो अपना अहंकार पक्ष रखें और अपने साथी की भावना को समझें”
जहाँ अपनी कदर ना हो,वहाँ रहना फिझुल है,चाहे वो किसी का घर हो,या फिर किसी का दिल।
जीवन साथी व बन सकता है, जो ‘जीवन साथी’ के रिश्ते की एहमियत को जानता हो।
इस बेचैन दिल का सुकून हो तुम बस इतना जान लो मेरा जूनून हो तुम
फिज़ा को लग गई शायद तेरे आने की ख़बर! उतरा है मेरे शहर में बड़े कमाल का मौसम!!
किसी एक से करो प्यार इतना की,किसी और से प्यार करने की गुंजाईश न रहे,वो मुस्कुरा दे आपको देखकर एक बार,तो ज़िंदगी से फिर कोई ख्वाहिश न रहे.
मेरा दिल चोरी हो गया है मुझे शक है तुम पर। Mera dil chori ho gaya ha mujhe shak ha tum pr.
किसी को अपनी पसंद बनाना,कोई बड़ी बात नहीं..पर किसी की पसंदबन जाना बहुत बड़ी बात है..!
हम आपके ख्यालों में इतना खो गए हैकी अब Google भी खोज नहीं पायेगा
कुछ ख्वाहिशे हो तुम्हारी तो मुझे बता देना क्योकि अब से तुम्हारे सारे सपने मेरे है और तुम्हारा हर दुःख मेरा है
मेरे वजूद में, सांसों की आगाही के लिए तुम्हारा मुझमें धड़कना बहुत ज़रूरी है…
छोटी सी परिभाषा है जीवन साथी की,तुम शब्द मैं अर्थ, तुम बिन मैं व्यर्थ.
दाग दिल पर लगी है ,औरहम है की लिबास धोये जा रहे है
इन लबों पे जो हंसी है, इसकी तू ही वजह है बिन तेरे मैं कुछ नहीं हूँ, मेरा होना है बेवजह
हर ख़ुशी से खुबसूरत तेरी शाम करू,अपना प्यार मैं सिर्फ तेरे नाम करू,मिल जाये अगर दोबारा ये ज़िन्दगी,हर बार मैं ये ज़िन्दगी तेरे नाम करू.
आशिकों के Insurance होतेतो इतने लोग इश्क में नहीं मरते
मेरे नजदीक आकर देख मेरे एहसास की शिद्दत,मेरा दिल कितना धड़कता है सिर्फ तेरे नाम के साथ ।
कोई दोस्त कभी पुराना नहीं होता, कुछ दिन बात न करने से बेगाना नहीं होता, दोस्ती में दूरी तो आती रहती है पर दूरी का मतलब भुलाना नहीं होता.
बुरे हम जरा भी नहीं,वो तो बस किसी किसी कोअच्छे नहीं लगते हैं।Bure hum jara bhi nhi,Wo toh bas kisi kisi ko,Acche nhi lagte hain…
कोई भी इंसानउसी व्यक्ती की बातेचुपचाप सुनता है,जिसे खो देने का डर उसेसबसे ज्यादा होता है.
यदि कोई तुम्हे नजरअंदाज कर दे तो बुरा मत मानना,क्यूंकि लोग अक्सर अपनी हैसियत से बाहर,महेंगी चीज को नजरअंदाज कर देते है।
परख सको तो मोहब्बत का इक मिज़ाज हैं हम… कल इस तरह नहीं मिल पाएँगे जो आज हैं हम…
उदास लम्हों की ना कोई याद रखना,तूफान मे भी वजूद अपना संभल कर रखना,किसी के जिंदगी की खुशी हो तुम,यही सोचकर तुम अपना खयाल रखना.
मेरे नजदीक आकर देख मेरे एहसास की शिद्दत,मेरा दिल कितना धड़कता है सिर्फ तेरे नाम के साथ.
कोई ख़ुदा नहीं है, इश्क़ है तो जरूर कहना, रिश्तों की कद्र करना और दिल में वफ़ा रखना।
दिल में तेरी चाहत लबो पे तेरा नाम है,तू मोहब्बत कर या ना कर,मेरी ज़िन्दगी “तेरे नाम” है.