Krishna Quotes In Hindi For Love : “तेरी मोहब्बत में रचा हूँ मैं सज़ा हूँ, तू हमेशा मेरे दिल की दुआ है।” “तू आकाश की तारों से भी उच्च है, जब तक तू है मेरे पास रहना चाहता हूँ मैं।”
“अगर व्यक्ति शिक्षा से पहले संस्कार,व्यापार से पहले व्यवहार और,भगवान से पहले ‘माता पिता’ को पहचान ले तो,जिंदगी में कभी कोई कठिनाई नही आएगी॥”
आपके कर्म ही आपकी पहचान है, वरना एक नाम के हजारों इंशान हैं।।
“मेरे मन की दुआ है, तू मेरे साथ हमेशा रहे, और मैं तुझे हमेशा समर्पित रहूं।”
प्रेम यदि पक्का हो तो, विवाद चाहे कितना भी गहरा हो, संबंध शेष रह ही जाता है !!
प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती हैं, राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती हैं।।
अच्छे लोगों की कृष्ण परीक्षा बहुत लेता है, परंतु साथ नही छोड़ता और बुरे लोगों को कृष्ण बहुत कुछ देता है, परंतु साथ नही देता।
वह दिन मत दिखाना कान्हा कि हमें खुद पर गुरुर हो जाए, रखना अपने दिल में इस तरह कि जीवन सुफल हो जाए।।
इस दुनिया में सब कुछ खोने योग्य हैकेवल ज्ञान पाने योग्य है !
राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार,क्योंकि यही वही वो नाम है जिससे कृष्ण को प्यार…
श्री कृष्ण कहते थे,प्रेम का अर्थ किसीको पाना नहीं,किन्तु उसमे खो जाना है…
न हार चाहिए ना जीत चाहिए, जीवन में अच्छी सफलता के लिए परिवार और कुछ मित्र का साथ चाहियें।।
“कृष्णा तेरी मोहब्बत में खो गया, और आज भी तुझे चाहता है।”
राधा की चाहत हैं कृष्ण,उसके दिल की विरासत हैं कृष्ण,चाहे कितना भी रास रचा ले कृष्णदुनिया तो फिर भी यही कहती हैंराधे कृष्ण राधे कृष्ण।
सच्चा प्रेम वो होता है। जिसमे दूर रहने के बाद भी हर पल दिल में उसी इंसान का नाम हो।
“कृष्णा की माधुर्य और प्यार का अनंत होता है, सच्चा प्रेम भक्ति की अहमियत सीखाता है।”
विश्वास का उत्तम उदाहरणअर्थात, अर्जुन ने दस लाख सेना कात्याग करके श्री कृष्ण को चुना !
जिस प्रेम में प्रमाण देना पड़े, वह प्रेम नहीं है। प्रेम को प्रमाण की नहीं, समझने की जरूरत होती है।
उम्र कम थी और इश्क बेहिसाब हो गया उम्र बढ़ती गई और ये रोग लाजवाब हो गया लाख रहे दूरियां तो क्या हुआ याद नजरों से नही दिल से किया जाता हैं।।
कितने सुंदर नैन तेरे ओ राधा प्यारी,इन नैनों में खो गये मेरे बांकेबिहारी।
प्रेम कोई प्रमेय नहीं…जो निश्चित सूत्र में ही सिद्ध होता हो…प्रेम तो अपरिमेय है…!!🌺🌺
कर्तव्य पथ पर जाते-जाते केशव गये थे रूक, देख दशा राधा रानी, ब्रम्हा भी गये थे झुक।।
कोई प्यार करे तो राधा-कृष्ण की तरह करेजो एक बार मिले, तो फिर कभी बिछड़े हीं नहीं.मेरे राधा कृष्णा….!
परमात्मा के बाद इस दुनिया मेंअगर कोई पवित्र चीज़ है तो वो है प्रेम।
यदि कोई व्यक्ति प्रेम से, भक्ति से, पुष्प फल, जल भी मुझ पर चढ़ा दे तो उसी भाव से उसे स्वीकार करता हूं वह मेरा प्रिय भक्त होता है।।
जो अधूरी होकर भी पूरी है जिसके बिना ये दुनिया सुनी है… वही तो मेरी राधा कृष्ण की जोड़ी है…!!
माना कि मुझमे मीरा सी..कोई कशिश नही,गोपी के जैसे रो सकू..वो जज्बात नही,एकबार मेरे साँवरे इस..दिल की भी सुनो,मेरे राधा कृष्णा मुरारी.
प्रेम के दो मीठे बोल बोलकर खरीद लो हमें,कीमत से सोचोगे तो पूरी दुनिया बेचनी पडेगी.
अमीर बनने के लिए एक एक क्षण संग्रह करना पड़ता है, किन्तु अमर बनने के लिए एक एक कण बांटना पड़ता है।।
प्रेम में कोई वियोग नहीं होता, प्रेम ही अंतिम योग है, अंतिम मिलन है…
हर कीमती चीज को उठाने के लिए झुकना ही पड़ता हैं,माँ और पिता का आशीर्वाद भी,इनमें से एक हैं।
कृष्ण ने दुष्टों को भी अपनी गलती सुधारने का मौका दिया, क्योकि वो किसी मनुष्य को नही उसके अंदर के बुराई को मारना चाहते थे।।
मोहग्रस्त होकर अपने कर्तव्य पथ से हट जाना मूर्खता है, क्योंकि इससे ना तो तुम्हें स्वर्ग की प्राप्ति होगी और ना ही तुम्हारी कीर्ति बढ़ेगी।।
“अहंकार करने पर इंसान की प्रतिष्ठा, वंश, वैभव,तीनों ही समाप्त हो जाते हैं॥”
बड़ा मीठा नशा है कृष्ण की याद का..वक्त गुजरात गया और हम आदि होते गए.जय राधे कृष्णा….!!
मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैयाजमुना के तट पे विराजे हैंमोर मुकुट पर कानों में कुंडलकर में मुरलिया साजे हैं
यह सच बात हैं की भूल करके इन्सान कुछ सीखता हैं,परन्तु इसका यह मतलब नही की,वह जीवन भर भूल करता रहे और कहे की हम सीख रहे हैं।
राधा-कृष्णा ही प्रेम की सबसे अच्छी परिभाषा है,बिना कहे जो समझ में आ जाए, प्रेम ऐसी भाषा है.🌺🌺
यदि प्रेम का मतलब सिर्फ एक – दुसरेको पाना होता तो हर हृदय मेंराधा – कृष्ण का नाम नहीं होता🌺🌺
सच्ची मोहब्बत का अंजाम अगर विवाह होतातो रुक्मणि की जगह राधा का स्थान होता..!!🌺🌺
कृष्ण मिलन है , राधा है विरहकृष्ण चन्द्र है , राधा है चकोरकृष्ण वर्षा है , राधा है मौर🌺🌺
यदि आप किसी के साथ मित्रता नहीं कर सकते हैं, तो उसके साथ शत्रुता भी नहीं करना चाहिए।।
अगर आप किसी के साथ मित्रता करके जीवन भर उसका साथ नहीं दे सकते तो आपको कोई हक नहीं कि आप उसके साथ शत्रुता करके उसे पीड़ा दे।
जब आप दूसरों के लिए अच्छा चाहते हैतो वही अच्छी चीज़े, आपके जीवन मेंवापस आती है यही प्रकृति का नियम है
मुझे मिला नहीं मौका अभी, कि कुछ कर गुजर जाऊँ, हाथ पकड़ के निकल दे पार सांवरिया, कि मैं भी तेरा शुक्र मनाऊँ।।
“सोच अच्छी रखो लोग अपने आप अच्छे लगेंगे,नियत अच्छी रखो तो काम अपने आप ठीक होने लगेंगे”
जिंदगी के इस रण में खुद ही कृष्ण और खुद ही अर्जुन बनना पड़ता है, रोज अपना ही सारथी बनकर जीवन की महाभारत को लड़ना पड़ता है।
मैं किसी के भाग्य का निर्माण नहीं करता और ना ही किसी के कर्मो के फल देता हूँ।
जिन्दगी में सच्चे प्रेम का मतलब सिर्फ वही जानता है, जिसने कभी सच्चा प्रेम करके खो दिया हो।
बिना श्री कृष्ण के इस संसार में सब कुछ व्यर्थ है हमारा, हम शब्द हैं श्री कृष्ण के और वे स्वयं हमारे शब्दों के अर्थ हैं।
जहां इंतजार ना हो वहां प्रेम व्यर्थ हैं,कृष्ण प्रेम है तो राधा प्रेम का अर्थ है!!…
राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार,क्योंकि यही वही वो नाम है जिससे कृष्ण को प्यार
इस दुनिया में सब कुछ मोह माया हो सकती है परंतु, श्री कृष्णा आपके लिए प्यार और आंखों में आंसू सदैव सच्चे हैं।
मन से बनाएं इस भोग को, प्यार से करू मै अर्पण, तुम ही हो मेरे पालनहार, मेरा सब कुछ तुम को समर्पण।
उलझे भले ही इस दुनिया के झंझट में हो लेकिन, डूबे तो श्रीकृष्ण सिर्फ तेरे प्रेम में है।
हे श्री कृष्ण! आपका चिंतन इतना करूं के, अपनी चिंता भी आप पर छोड़ दूं।
जानते हैं हम हर चीज सीमा में बँधी ही अच्छी लगती है, क्या करें प्रेम इतना है कि तुझ संग लगन की सब सीमा तोड़ दी है हमने।
पूछा जाने किस-किस से लेकिन तेरा पता कहीं मिला नहीं लेकिन, जब मिला तेरा पता तब मुझे दुनिया में खुद का भी पता नहीं।
जब तक स्वास में स्वास है, मुझे तुझ पर विश्वास है, जब तक तेरा साथ है, मुझे ना किसी और की आस है।
हे श्री कृष्णा! आपसे प्रार्थना है मुझे कभी मत बिसराना, किसी और स्थान पर नहीं बस, अपने चरणों से दूर मत हटाना।
दुनिया में चाहे कितने भी रंग हो, रंग तो श्री कृष्णा आपका मन चढ़ा है।
पूजा आपके लिए है या प्रेम आपके लिए है, परंतु यह जो भी कुछ परोसा आपके लिए है, वह केवल और केवल बस आपके लिए है।