Krishna Quotes In Hindi For Love : “तेरी मोहब्बत में रचा हूँ मैं सज़ा हूँ, तू हमेशा मेरे दिल की दुआ है।” “तू आकाश की तारों से भी उच्च है, जब तक तू है मेरे पास रहना चाहता हूँ मैं।”
राधा की चाहत हैं कृष्ण, उसके दिल की विरासत हैं कृष्ण, चाहे कितना भी रास रचा ले कृष्ण दुनिया तो फिर भी यही कहती हैं राधे कृष्ण राधे कृष्ण।।
मेरे भी कई जन्म हो चुके हैं, तुम्हारे भी कई जन्म हो चुके हैं, ना तो यह मेरा आखिरी जन्म है और ना यह तुम्हारा आखिरी जन्म है।
कृष्ण कहते हैं,अहंकार मत कर किसी को कुछ भी देकर,क्या पता – तू दे रहा है या पिछले जन्म का कर्जा चुका रहा है।
अहंकार करने पर इंसान की प्रतिष्ठा, वंश, वैभवतीनों ही चले जाते हैं।
गज़ब के चोर हो कान्हा,चोरी भी करते हो, औरदिलो पर राज़ भी….
जो हुआ अच्छा हुआ , जो होगा अच्छा होगा स्वयं को मुझ पर छोड़ दो अपने कर्म पर ध्यान दो कर्म ऐसा जो स्वार्थ , रहित पाप रहित हो।।
जमाने से नहीं हम तन्हाई से डरते हैं।प्यार से नहीं हम रुस्वाई से डरते हैं।दिल में उमंग हैं तुम्हे मिलने कीपर मिलने के बाद आने वाली जुदाई से डरते हैं।।
निर्बलता अवश्य ईश्वर देता है परंतुमर्यादा मनुष्य का मन खुद निर्माण करता है !
“बुरे ‘कर्म’ करने नहीं पड़ते हो जाते है,और अच्छे ‘कर्म’ होते नहीं करने पड़ते हैं॥”
राधा की कृपा, कृष्णा की कृपा,जय पे हो जाए,भगवान को पाए,मौज उड़ाए…. सब सुख पाए….!!जय श्री राधे
“जीवन में समय चाहे जैसा भी हो,‘परिवार’ के साथ रहो,सुख हो तो बड़ जाता है,और दुःख हो तो बट जाता है॥”
“अपमान का बदला झगड़े या लड़ाई से नहीं लिया जाता,बल्कि शांति से कामयाब हो कर लिया जाता है” – Inspirational Krishna quotes in hindi
भाव बिना बाज़ार मै वस्तु मिले न मोल,तो भाव बिना “हरी “ कैसे मिले,जो है अनमोल…
किसी और का काम पूर्णता से करने से कहीं अच्छा है कि अपना काम करें, भले ही उसे अपूर्णता से करना पड़े।
“यदि आप किसी के साथ ‘मित्रता’ नहीं कर सकते हैं,तो उसके साथ ‘शत्रुता’ भी नहीं करना चाहिए॥”
राधे तेरे इश्क़ से मिली हैंमेरे वजूद को ये शोहरत…!मेरा जिक्र ही कहाँ थातेरी दास्तां से पहले….!!🌺🌺
सावन की बारिश और भादों की बहारनन्द के लाला को हमारा बार-बार नमस्कार
अगर दुष्ट और बुरे व्यक्तियों को समझाने मात्र से कार्य सिद्ध हो जाते तो यकीन मानिए महाभारत कभी नहीं होता।
“जिस व्यक्ति के पास ‘संतुष्टि’ नहीं है,उसे कितना भी मिल जाए वह ‘असंतुष्ट’ ही रहेगा॥”
किसी की सूरत बदल गयीकिसी की नियत बदल गयीजब से तूने पकड़ा मेरा हाथ राधेमेरी तो किस्मत ही बदल गयी🌺🌺
आत्मा न तो जन्म लेती है, न कभी मरती है और ना ही इसे कभी जलाया जा सकता है, ना ही पानी से गीला किया जा सकता है, आत्मा अमर और अविनाशी है।।
बड़ी बरकत है कान्हा तेरे इश्क़ में, जब से हुआ है कोई दूसरा दर्द ही नहीं होता !
क्या नींद क्या ख्वाबआँखे बन्द करू तोतेरा चेहराआंख खोलू तो तेरा ख्याल मेरे कान्हा..
हमेशा छोटी छोटी गलतियों से बचने की कोशिश किया करों, क्योकि इन्सान पहाड़ों से नही पत्थरों से ठोकर खाता हैं।।
“तू मेरे जीवन की दुलहन है, मेरे मन की आराधना है।”
सुनो कन्हैया जहाँ से तेरा मन करे,मेरी जिन्दगी को पड़ लो पन्ना चाहे,कोईं भी खोलो हर पन्ने परतेरा नाम होगा मेरे कान्हा।।
मटकी तोड़े माखन खाए फिर भी सबके मन को भाये ! राधा के वो प्यारे मोहन महिमा उनकी दुनिया गाये !
प्रेम का लक्ष्य सदा परमात्मा है, इसलिए तुम्हे जिससे भी प्रेम होगा, उसमे तुम्हे परमात्मा की झलक जरूर दिखने लगेगी !
“आपके हर कर्म का फल,आपको किसी ना किसी रूप में,अवश्य प्राप्त होता है”
जिस पर राधा को मान हैं,जिस पर राधा को गुमान हैं, यह वही कृष्ण हैं जोराधा के दिल में विराजमान हैं…!!—-राधे-राधे
जो प्रेम की पूजा करते है,राधा-कृष्ण उनके हृदय में बसते हैं.
चारों तरफ फैल रही हैं,इनके प्यार की खुशबू थोड़ी-थोड़ीकितनी प्यारी लग रही हैं,साँवरे-गोरी की यह जोड़ी।।
कृष्ण की प्रेम बांसुरिया सुन भई वो प्रेम दिवानी…जब जब मुरली बजाएं, दौड़ी आये राधा रानी…
रिश्तो को निभाने के लिए वक़्त निकालिये,कही ऐसा न हो जब आपके पास वक़्त हो तो रिश्ता ही न बचे।।
हे कान्हा समझ नहीं आता की, तुम मुझे दर्द दे रहे हो या खुशी, तुम्हे याद करते ही तेरी आँखों में आंसू आ जाते है और होटों पर मुस्कान !
“समय कभी एक जैसा नहीं होता,उन्हें भी रोना पड़ता है,जो बेवजह दूसरों को रुलाते हैं”
राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था, दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था।
“जब आप ‘प्रभु’ के साथ जुड़ जाओगे,तो आपकी परीक्षा आरंभ हो जाएगी,कुछ लोग इसे ‘दुख’ समझते हैं,तो कुछ लोग प्रभु की ‘कृपा’॥”
यदि कोई व्यक्ति प्रेम से, भक्ति से,पुष्प फल, जल भी मुझ पर चढ़ा देतो उसी भाव से उसे स्वीकार करता हूंवह मेरा प्रिय भक्त होता है
चुप रहने से बड़ा कोई जवाब नहीं और माफ कर देने से बड़ी कोई सजा नहीं
किसी की सूरत बदल गई किसी की नियत बदल गई, जब से तूने पकड़ा मेरा हाथ, “राधे” मेरी तो किस्मत ही बदल गई।।
जो मिल रहा है तु म्हें, वही तुम्हारे लियेबेहतर है;ये तुम नहीं जानते; पर देने वाला बखूबी जानता है
इंसान के बर्बाद हौने के 6 कारण हैंनींद, गुस्सा, डर, थकान, आलस्यऔर काम टालने की आदत..
अब तो आँखों से भी जलन होती हैं मुझे ए कान्हा,खूकि हो तो तलाश तेरी और बंद हो तो ख्वाब तेरे।
तू करता वही हैं, जो तू चाहता हैं, होता वही है जो मैं चाहता हूँ, तू वही कर जो मैं चाहता हूँ ,फिर होगा वही, जो तू चाहता हैं।
मत रख अपने दिल में इतनी नफरते ऐ इंसान,जिस दिल में नफ़रत हो उस दिल में मेरा श्याम नहीं रहता…
स्वार्थ से रिश्ते बनाने की कितनी भी कोशिश करें,वो कभी नही बनते हैं,और प्रेम से बने रिश्तों को कितना भी तोड़ने की कोशिश करें,वो कभी नही टूटते।
राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था, दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था।।
“चमत्कार उन्हीं के साथ होते हैं,जिनके मन में विश्वास होता है”
बाजार के रंगो में रंगने की मुझे जरुरत नही, मेरे कान्हा की याद आते ही ये चेहरा गुलाबी हो जाता है।।
“क्रोध की अवस्था में भ्रम जन्म लेता है,भ्रम बुद्धि को नष्ट कर देती है,बुद्धि के नष्ट होते ही, व्यक्ति का पतन हो जाता है॥”
रूठना ना तो हर कोई जानता है।पर सबके पास, प्यार से मनाने वाला नहीं होता।
यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता, तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता।।
“जिंदगी में सदैव अवसरों का आनंद लेना चाहिए,लेकिन किसी के भरोसे को तोड़कर नहीं॥”
कर भरोसा राधे नाम का, धोखा कभी न खायेगा, हर मौके पर कृष्ण, तेरे घर सबसे पहले आयेगा, जय श्री राधेकृष्ण !
कितने सुंदर नैन तेरे ओ राधा प्यारी,इन नैनों में खो गये मेरे बांकेबिहारी।
श्री कृष्ण कहते हैंएक बार माफ़ करके अच्छे बन जाओ,पर दोबारा उसी इन्सान पर भरोसा करके बेवकूफ़ कभी न बनो।
प्यार दो आत्माओं का मिलन होता हैठीक वैसे हीं जैसे……….प्यार में कृष्ण का नाम राधा और राधा का नाम कृष्ण होता है.
प्रेम के दो मीठे बोल बोलकर खरीद लो हमें,कीमत से सोचोगे तो पूरी दुनिया बेचनी पडेगी.
दिल से जो दिया जा सकता है, वो हाथ से नहीं और मौन से जो कहा जा सकता है, वो शब्द से नहीं।
“मेरे दिल की गहराइयों में तुम्हारा समां हो जाए, खुदा भी रुक जाए।”
कृष्ण कहते हैं, इस जगत में मनुष्य भौतिक वस्तुओं का भोग कर सकता है। अगर वे चाहे तो सब कुछ छीन सकते हैं। मनुष्य कुछ भी नहीं कर सकता।।
प्रेम की पराकाष्ठा वो नहीं जान सकतेजो गहराई में नहीं उतर सकतेप्रेम की गहराई ‘”राधे कृष्णा”‘ में है🌺🌺
जीवन में आधे दु:ख इस वजह से आते है, क्यूंकि हमने उनसे आशाऐं रखी जिन से हमें नहीं रखनी चाहिए थी।।
जिंदगी में कभी भी अपने किसी हुनर परघमंड मत करना क्योंकि पत्थर जब पानी मेंगिरता है तो अपने ही वज़न से डूब जाता है।
व्यक्ति जो चाहे बन सकता हैयदि विश्वास के साथ इच्छितवस्तु पर लगातार चिंतन करे.
सेहत के लिए योग और किसी की जरूरत परसहयोग दोनों से ही जीवन बदलता है..
कन्हैया को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा, पूरे खत में सिर्फ कान्हा का ही नाम लिखा !
“इंसान का मुश्किल वक्त उसके लिए एक दर्पण की तरह होता है,जो हमारी क्षमताओं का दर्शन हमें करवाता है॥”
“जहां अपनों के सामने सच्चाई,साबित करनी पड़े,वहां बुरे बन जाना ही ठीक है”
मौका प्यार का इजहार करने का, वरना डर तो हमें भगवान का भी नहीं लगता। पर क्या करे डरना पड़ता है क्योंकि हम भक्ति जो श्री कृष्ण की करते है।
“जो हुआ, वह अच्छा हुआ, जो हो रहा है,वह अच्छा हो रहा है,जो होगा, वह भी अच्छा ही होगा,तुम भूत का पश्चाताप न करो,भविष्य की चिंता न करो,वर्तमान में जियो॥”