Khubsurat Shayari : असली खूबसूरती किसी की तारीफ कीमोहताज नहीं होती, उसके लिये तो बसआंखों की वाह वाही ही काफी होती है। मेरा इश्क भी, तेरा हुस्न भी,गजलों में आके घुल गई,मेरी शायरी की किताब तू,कभी खो गई, कभी मिल गई।
तुम्हारी आँखों की तौहीन है ज़रा सोचो तुम्हारा चाहने वाला शराब पीता है मुनव्वर राना
क्या लिखूं तेरी तारीफ-ए-सूरत में यार, अलफ़ाज़ कम पड़ रहे हैं तेरी मासूमियत देखकर.,
घूँघट में इक चाँद था और सिर्फ तन्हाई थी, फिर दिल के धड़कने की आवाज जोर से आई थी.
बाजार में इश्क़ नहीं, सिर्फ हुस्न बिकता है, इश्क़ इबादत है, जो नसीब से मिलता है.
तेरा हुस्न बयां करना नहीं मकसद था मेरा, ज़िद कागजों ने की थी और कलम चल पड़ी.,
चांद को भी शर्म आ जाए सामने उसके इतनी वो खूबसूरत हैं, दिल है उसका कोमल और शर्मो हया की वो मूरत हैं।
ये उड़ती ज़ुल्फें और ये बिखरी मुस्कान, एक अदा से संभलूं तो दूसरी होश उड़ा देती है।
जब वो सँवर कर मेरे सामने आयें, वो करोड़ो में सँवरी और चिल्लर में हम तारीफ़ कर पायें.
यह मुस्कुराती हुई आंखें, जिनमें रक्स करती है बहार, शफक की, गुल की, बिजलियों की शोखियां लिये हुए।
ऐ सनम जिस ने तुझे चाँद सी सूरत दी है. उसी अल्लाह ने मुझ को भी मोहब्बत दी है.,
तेरे हुस्न को किसी परदे की जरूरत ही क्या है, कौन रहता है होश में… तुझे देखने के बाद.
कुछ फिजायें रंगीन हैं कुछ आप हसीन हैं, तारीफ करूँ या चुप रहूँ जुर्म दोनो संगीन हैं।
दिल को टुटते देखा हैं मैने…सारी दुनिया को रोता देखा हैं मैने…जो करता हैं दिल से प्यार किसीको…उसे भी रुठता देखा हैं मैने…
तुझे पलकों पे बिठाने को जी चाहता है, तेरी बाहों से लिपटने को जी चाहता है, खूबसूरती की इंतेहा हैं तू, तुझे ज़िन्दगी में बसाने को जी चाहता है।
ये आईने ना दे सकेंगे तुझे तेरे हुस्न की खबर,कभी मेरी आँखों से आकर पूछो के कितनीहसीन हों तुम।
तेरी सुंदरता में भी सादगी क्या कमाल है, तेरा हुस्न परियों के आगे भी करता बवाल है !
तारीफों से जी भरा सा है, इक वो नहीं तो सब अधूरा सा है.
अपनी नजरों के असर से वो अंजान हैं, जो मरने वाले को भी जीने की चाह सिखा देती है।
अल्फ़ाज नये है बात वही पुरानी है, उनकी तारीफों में चल पड़ी कलम हमारी है.
तेरा चेहरा देख कर,याद आया मुझे,कही आप मेरे सपनो में तो नहीं आयी थी न,क्युकी कल रात सपने में आपको देखा था मैंने।
प्यारी सी तेरी स्माइल मीठी सी तेरी वॉइस, जल जाते है लोग देख कर मेरी चॉइस.,
खूबसूरत से चहरे वालो को ज़रूरत है सजने की,खूबसूरत चेहरे वाले तो सादगी में भी क़यामत लगते है।
बड़ी फुर्सत से बनाया है तेरे खुदा ने तुझे, वरना सूरत तेरी इस कदर ना चाँद से मिलती.,
किसी ने तो दे रखा होगा उनको भी मक़ाम, वर्ना ये बेघर लोग यूँ मुस्कुराते न फिरते.,
ये जो निगाहों से हमारे दिल को हलाल करते हो, करते तो वैसे जुर्म हो लेकिन कमाल करते हो.,
चीख़ निकली तो है होंठों से मगर मद्धम है बंद कमरों को सुनाई नहीं जाने वाली… आज सड़कों पे चले आओ तो दिल बहलेगा चन्द ग़ज़लों से तन्हाई नहीं जाने वाली….
मुझको मालूम नहीं हुस्न की तारीफ़, मेरी नजरों में हसीन वो है जो तुम-सा है.,
ओये सुन मोती प्लीजतू मुझे अपना हस्बैंड बना लेदेखा फयदा तुझसे ही होगामुझे तो रोटी सब्ज़ी बनानी भी आती है।
लोग कहते हैं मै पत्थर दिल हूं ,पर कुछ लोगों ने इसे भी तोड़ दिया…किसी इंसान के लिए इतना भी नहीं रोना चाहिये,कि तुम खुद को ही खुश रखना भूल जाओ !!
बहुत खूबसूरत हो तुम फूल की तरह, खुद को दुनिया कि नजर से बचाया करो, सिर्फ आँखों में काजल ही काफी नहीं, गले में नीम्बू-मिर्ची भी लटकाया करो।
इक अदा आपकी दिल चुराने की,एक अदा आपकी दिल में बस जाने की,चेहरा आपका चाँद जैसा और इक ज़िदहमारी उस चाँद को पाने की।
तेरे नूर के आगे कोहिनूर भी फीका पड़ जाता है ! Tere noor ke aage kohinoor bhi feeka pad jata hai !
दिन भर की थकान अब मिटा लीजिए,हो चुकी रात रोशनी बुझा लीजिए,एक खूबसूरत ख्वाब राह देख रहा है,बस पलकों का परदा गिरा लीजिए!!
हसीन चेहरों से सीखी हमने सिर्फ एक बात, जिसकी जितनी हसीं अदा है वो उतना ही बेवफा है.
कागज़ों पे लिख कर ज़ाया कर दूँ मैं वो शख़्स नहीं, वो शायर हूँ जिसे दिलों पे लिखने का हुनर आता है.,
बेशक यादें तो उनकी ही याद आनी चाहिएजो उसके काबिल होंउनकी नहीं जो तुम्हारी बर्बादी में हीशामिल हों।
तेरी खूबसूरती का कोई जवाब नहीं, तेरे आगे टिक सके ऐसा कोई शबाब नहीं !
तेरे ख्याल से खुद को छुपा के देखा है, दिल-ओ-नजर को रुला-रुला के देखा है, तू नहीं तो कुछ भी नहीं है तेरी कसम, मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है।..
हुस्न वाले जब तोड़ते है दिल किसी का, बड़ी सादगी से कहते है मजबूर थे हम.
बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से,हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से,तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले,कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से।
देखे जो तुम्हे वो हर एक दीवाना हो जाये, खूबसूरती ऐसी है तुम्हारी कि तुम्हे देख चांद भी शर्मा जाए।
तेरी तस्वीर देखकर ही होती है अब सुबह मेरी, तुझसे ही जुड़ी है अब जिंदगी और तकदीर मेरी।
वह मुझसे रोज कहती थी, मुझे तुम चांद ला कर दो, उसे एक आईना देकर अकेला छोड़ आया हूं।
मेरे दिल के धड़कनों की वो जरूरत सी है, तितलियों सी नाजुक परियों जैसी खूबसूरत सी है.,
हुस्न वालो को क्या जरूरत है संवरने की, वो तो सादगी में भी कयामत से अदा रखते है.,
ख़ूबसूरत हो इसलिएमोहब्ब्त नहीं है,मोहब्बत हैइसलिए ख़ूबसूरत लगती हो।
हर नज़र को एक नज़र की तलाश है, हर छेरे में कुछ तो एहसास है, आपसे दोस्ती हम यूँ ही नहीं कर बैठे क्या करें हमारी पसंद ही कुछ ख़ास है.
असली खूबसूरती किसी की तारीफ कीमोहताज नहीं होती, उसके लिये तो बसआंखों की वाह वाही ही काफी होती है।
मत मुस्कुराओ इतना, कि फूलों को खबर लग जाए, कि करे वो तुम्हारी तारीफ और तुम्हें नजर लग जाएँ.
मेरा इश्क़ भी, तेरा हुस्न भी गजलों में आकर घुल गई, मेरी शायरी की किताब तू कभी खो गई, कभी मिल गई.
दुनिया में तेरा हुस्न मेरी जां सलामत रहे, सदियों तलक जमीं पे तेरी कयामत रहे.
ये जो निगाहों से हमारे दिल को हलाल करते हो, करते तो वैसे जुर्म हो लेकिन कमाल करते हो.
हटाये नहीं है तो ये नज़रें तेरे चेहरे से हुज़ूर हम तेरे कायल है और तुझे है हुस्न का गुरुर
तुम्हें एहसास नहीं तुम क्या हो मेरे लिए पहले प्यार फिर आदत और अब जिंदगी।
किसने कहा कि चेहरा,गोरा ही होना चाहिए सुन्दर दिखने के लिए,उसका गोरा होना मायने नहीं रखता,उसके चेहरे का नूर मायने रखता है।
इतनी खूबसूरत है वो कि हम खुद को रोक नहीं पाते हैं, जितना भी दूर जाना चाहें उसके और करीब पहुंच जाते हैं।
तुझे में किसी और की तक़दीर मेंकैसे जाने दूँ मेरे
मासूम सी सूरत तेरी दिल में उतर जाती है, भूल जाऊं कैसे मैं तुझे, तू मुझे हर जगह नजर आती है.
तेरी खूबसूरती की क्या तारीफ करूँ, पानी भी तुझे देखे तो प्यासा हो जाए !
चेहरा हसीन गुलाबो से मिलता जुलता है, नशा पीने से ज्यादा तुमको देखने से चढ़ता है।
फिक्र मत करो जिस रब ने दिल मिलाया है वो नसीब भी मिला देगा।
उसके चेहरे के तिल पर फिदा मेरा दिल है, हंसती है तो जान ले लेती है, इस दुनिया में वो सबसे खूबसूरत है।
आँखों में तेरी कोई करिश्मा जरूर है, तू जिसको देख ले, वो बहकता जरूर है.
एक हुस्न की परी को मैं अपना दिल दे बैठा अपनी ज़िन्दगी को एक मकसद दे बैठा पता नहीं वो मुझे चाहती है या नहीं बस यही ख्याल मुझे भी ले बैठा
अपना इक-इक वादा इस तरह निभाना है, तुम को मेरे आँगन में चाँद बन के आना है, इस कदर हसीं है तू खुद खबर नहीं तुझको तेरे हुस्न के आगे चाँद भी पुराना है.
तेरा मुस्कुरा देना जैसेपतझड़ मे बहार हो जाये,जो तुझे देख ले वोतेरे हुस्न मे ही खो जाये।
भुला नही पा रहा जबसे तुझे लिखने लगा हूँ ,माँ ठीक कहती थी लिखने से देर तक याद रहता है…
आज उसकी मासूमियत के कायल हो गए, सिर्फ उसकी एक नजर से ही घायल हो गए.,
तुझे पलकों पर बिठाने को जी चाहता है, खूबसूरती की इंतेहा है तू, तुझे जिंदगी बनाने को जी चाहता है।
एक तुम ही तो हो जिससे सब कुछ कहनेका दिल करता हैं.वरना हम आँसू भी पलकेंबंद करके बहाते है.
एक लड़की आसानी से प्यार में नहीं आती लेकिनएक बार आ गयी तो उसके बाद वो लड़के कीकेयर बच्चे की तरह करती है।
दोस्ती तो ज़िन्दगी का वो खूबसुरत लम्हा है,जिसका अंदाज सब रिश्तों से अलबेला है,जिसे मिल जाये वो खुश..जिसे ना मिले वो लाखों में अकेला है! ?