1098+ Jealous Quotes In Hindi | ईर्ष्या और जलन कोट्स

Jealous Quotes In Hindi , ईर्ष्या और जलन कोट्स
Author: Quotes And Status Post Published at: October 5, 2023 Post Updated at: April 4, 2024

Jealous Quotes In Hindi : आग तो है ये इश्क़ मगर एहसास होता नहीं जलन का बस दर्द होता है मीठा-मीठा अगर आप अपने #प्रतिस्पर्धियों से भी नहीं जलते हैं, तो आप किसी भी #लक्ष्य को पा सकते हैं.

अगर आप भी किसी शक्श से इर्षा करते हैतो आप भी खुद को उस शक्श से कमजोर मानते हैं।

अपने घर के अंधकार में !!दूसरे का प्रकाश असहाय हो उठता है !!

क्या आप से लोग जल रहे है !!इसका मतलब कि आप आगे बढ़ रहें है !!

“ ईर्ष्या तब जन्मलेकर मन में पलती है,जब अहंकार किसीबेबस पर हंसती है….!!!

“ यह ज़माना भी अजीब है,नाकाम को देखकर हंसता औरकामयाब को देखकर जलता है…!!!

जब दूसरों को तरस खाना शुरू हो जाए, तो समझ लेना कि आपकी तरक्की कमबख्त अच्छी हो रही है।

व्यक्ति के भीतर का सबसे बड़ा निर्गुण अगर कोई हैं तो वो हैं इर्षा करना।

“ कभी अकेले ईर्ष्या नहीं आती,कई बुराइयांअपने संग है लाती….!!

“👊😤 दूसरे को आगे बढ़ते हुए देख लोगे तो मर जाओगे कहीं, इतनी ईष्ष्या रख दूसरों से, अपनी चिता जालाओगे यही। 😤👊”

द्वेष का वेश पहन कर व्यक्ति अपना असली चेहरा भूल जाता है।

“ईर्ष्या अपनी हीनता के बोध से जन्म लेती है। वह उसे दूर नहीं करती, सिर्फ दबाती है।”

अपने अंदर इर्षा की भावना रखकर एक व्यक्ति कभी भी बेहतर समाज सुधारक नहीं बन सकता हैं।

“ ईर्ष्या मनुष्य को सुकर्म सेविमुख कर दुष्कर्म कीओर प्रेरित करती है…!!

पहचान क्या होती है ?? दुनिया को हम बतायेंगे बिना नाम आये थे …. पर बिना नाम किये नहीं जायेंगे .|

आगर जेड खोल हैं तो तूफानों से !!डरने की कोई जरूरत नही !!

ईर्ष्यालु एक बार नहीं बल्कि उतनी बारमरता है, जितनी बार ईर्ष्या की सराहना होती है.

एक योद्धा दूसरे योद्धा से इर्षा तब करता है !!जब वह युद्ध लड़ने से पहले ही सामने आए !!योद्धा को खुद से ताक़तवर मान लेता है !!

जलते रहो तुम !!हम पर आंच तक ना आएगी !!तुम खाक हो जाओगे !!हम पर राख तक ना आयेगी !!

“👊😤 जलने वालों के लिए…. कि जलना है जलते रहो, अच्छा लगता है। लेकिन जलके राख मत हो जाना!! 😤👊”

कुत्ते हमारे लिए स्वर्ग की कड़ी हैं.वे बुराई या ईर्ष्या या असंतोष को नहीं जानते.

क्या आप से लोग जल रहे है !!इसका मतलब कि आप आगे बढ़ रहें है !!

“👊😤 हमारी अफ़वाह के धुंए वहीं से उठते हैं… जहां हमारे नाम से आग लग जाती है.!! 😤👊”

“ यह जो मेरे अलावा तुमपे मरेंगेमरेंगे सारे के सारे मरेंगे…!!!

जलने वाले हमेशा दूसरों को बदलने की कोशिश करते हैं, पर खुद को नहीं।

“ ईर्ष्या मनुष्य को एकदूसरे के प्रति ग्लानिभाव से भर देती हैमनुष्य स्वयं कोदूसरों से कम आंकता है…!!

#ईर्ष्या का कान सब कुछ सुनता हैं!!!

एक अक्कलमंद इन्सान वह है, जो दूसरों के गुणों और #विशेषताओं को देखता है, उनसे सीखता है! न की दूसरों से… #ईर्ष्या करता हैं।

“ इतनी चाहत है तुम्हारी किअब किसी का तेरे पास होना भीसहन नही होता…!!!

“ सब लोग हमे खुद नसीब समझते हैंकोई उन्हें बताए कि जिससे हम गुजरते हैंअगर वो गुज़रे है तो गुजर जाए…!!!

“ जलना ही तो सूरज बनकर जलो,खुद में जलता हैऔर दूसरों को उजाला देता है…!!

हमारी ईर्ष्या हमेशा उन लोगों कीखुशी से अधिक समय तकचलती है जिन्हें हम ईर्ष्या देते हैं।

“ उनकी महफिल में भीअब चर्चे हमारे होने लगे हैंलगता है कुछ और लोगहमसे जलने लगे हैं….!!

तुम्हारा प्यार मेरी जिंदगी का वह कीमती खजाना है, जिसे मैं किसी और के साथ नहीं बांट सकता।

प्यार का मतलब विश्वास है और जहां विश्वास होता है वहां जलन के लिए कोई जगह नहीं होती।

सच्चे प्यार में कभी महबूब से जलन नहीं होतीक्योंकि मोहब्बत से बड़ी कोई अगन नहीं होती.

मैं अपनी ज़िन्दगी को कुछ इस कदर शान से जीता हूँ, मुझसे टकराने वालों को औकात दिखा देता हूँ !

जितने समय तक तुम किसी से जलन करते हो।उतने ही समय मे, तुम भी उसे जला सकते हो॥

किसी पर ऐतबार करे तो कैसे करे वो हर बात !!का जवाब भी किसी और से पूछ कर देते हैं !!

“ जिनके पास ज्ञान होता है,वो हर बार गिरकर संभलते हैं,जिनके पास ज्ञान नहीं होता,वो जलन की भावना से जलते हैं…!!!

“ दुसरे की सफलता आपसेकुछ नही चुराती हैइसलिए इर्ष्या करनेकी बजाय प्रेरणा लीजिये…!!!

“ आप थोड़े से कामयाबहो जाओ वे खैरात में मिलेंगे…!!!

#इर्ष्या कब्र की भांति निर्दय होती हैं, इसमें कोयले अग्नि के कोयले होते हैं.

दो प्रेम से भरे व्यक्ति मिल कर सम्पूर्ण विश्व कावातावरण स्वर्ग के सामान शांत कर देते हैं,वही दो ईर्षालु व्यक्ति सम्पूर्णवातावरण को नर्क बना देते हैं।

यह जो मेरे अलावा तुमपे मरेंगे !!मरेंगे सारे के सारे मरेंगे !!

ऐसा कोई शहर नहीं, जहा अपना कहर नहीं,ऐसी कोई गली नहीं जहा अपनी चली नहीं..

“ हमदर्दी नहीं चाहिएथोड़ा सा अपनापन…!!!

जब आपको किसी दुसरे व्यक्ति का सुख बर्दाश्त न हो तो !!समझ लीजिये कि आप उस व्यक्ति से ईर्ष्या करने लगे हैं !!

“ कोई भी जलता रहे,लेकिन कामयाब लोग रूकते नहीं,मुसीबत कैसी भी हो,ये किसी के आगे कभी झुकते नहीं…!!!

ईर्ष्या अपने ही तीरों सेखुद को मार देती है।

“ अपनी नज़रों का ख्यालरखना, मै नजर आता रहूंगा…!!!

“ उन इंसानों के समक्ष खुशरहिये जो आपसे इर्ष्या करते हैउन्हें जलाने के लिएचेहरे की झूठी ख़ुशी ही पर्याप्त हैं….!!

“ जैसे लोहे को जंग वैसे हीईर्ष्या मनुष्य को नष्ट करती है,भले ही ईर्ष्यालु मर जायेलेकिन ईर्ष्या कभी नहीं मरती है….!!

“ जिंदगी बहुत अनमोल हैइसे क्यों जाया कर रहे होदूसरों से ईर्ष्या करकेक्यों खुद को जला रहे हो…!!!

“ आखिर क्यों कोईकिसी से इतना जलता है,उन्हें भी तो वहीमिला जो दूसरों को मिलता है….!!

“👊😤 हमारी तो आदत है। यूही मुस्कुराने की कोई जलकर मरता है। तो उसे खुदा बचाए। 😤👊”

“ ईर्ष्या कभी प्रेम करने वालों केप्रति शब्दों के मीठे बोल नहीं बोलती हैबल्कि कर्कश वाणी केकड़वे शब्द निकलते हैं….!!

किसी और आदमी की आंखों केमाध्यम से खुशी को देखनाकितना कड़वा बात है।

मुझसे जलने लगे हैं लोग !!मेरी कामयाबी देखकर !!मरने लगे हैं लोग !!

जलने वालों को आपके सफलता को देखकर एक रात में महिमा से प्यार हो जाता है।

“👊😤 जब इंसान की किस्मृत बदलती है। तो गैरों से ज्यादा अपने जलते है.. 😤👊”

“ यह ज़माना भी अजीब है,नाकाम को देखकर हंसता औरकामयाब को देखकर जलता है…!!!

#कमाल करते हैं हमसे जलन रखने वालें महफिलें खुद की सजाते हैं,और #चर्चे हमारे करते हैं !!

आखिर में जीत उसकी ही होती हैं !!जिसको दूसरो की जीत देखके !!Jealousy नही खुशी होती हैं !!

लोग मुझसे जलते है !!जब मैं और मेरी Bestie साथ चलते हैं !!

जब तुम होती हो किसी और के साथ, तो मैं उनसे जलने लगता हूं, यूं तो होता हूं दोस्तों के साथ, लेकिन भीड़ में भी अकेला लगता हूं।

हमे अपनी सफलता ढूंढ लेने के बाद अपनेआप में खुश रहना चाहिए, परन्तु हम यह ढूंढनेमें लग जाते हैं की मेरी ख़ुशी से कौन खुश है।

“👊😤 आज के समय में इंसान अपने दुख से दुखी नहीं दूसरों के सुख से ज्यादा दुखी है। 😤👊”

“ भले ही तुम अमीरबन गए होंगे धन से,रहोगे गरीब यदिईर्ष्या न गई तेरे मन से…!!

#इर्षा उस विष के सामान है, जो आपको और आपके #आदर्शों को नाश कर देता है।

#ईर्ष्या अपने साथी के बजाय अन्य साथी के आशीर्वादों की गिनती करने की कला है।

इर्षा मानव जीवन के असल मार्ग को धुंधला कर देती है, और तब केवल व्यक्ति को एक ही मार्ग दिखाई देता है और वह है इर्षा का मार्ग।

ईर्ष्या के लिए,हंसी से ज्यादा डरावना नहीं है।

Recent Posts