481+ Importance Of Wife In Husband's Life Quotes In Hindi | पत्नी का महत्व स्टेटस

importance of wife in husband's life quotes in hindi, Importance Of Wife Quotes, Husband Wife Quotes in Hindi, Husband Wife Understanding Quotes, वाइफ के लिए दो लाइन, पत्नी का महत्व स्टेटस, वाइफ के लिए प्यार भरी शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: June 23, 2023 Post Updated at: July 2, 2024

Importance Of Wife In Husband's Life Quotes In Hindi: मेरी हर खुशी हर बात आपकी है, सांसों में छुपी हर सांस आपकी है, दो पल भी नहीं रह सकते आपके बिन, धडकनों 💓 की धड़कती हर आवाज आपकी है । बड़ा ही मीठा नशा है आपकी हर बात में, हर वक्त बस आपको ही सुनने मन करता है !

अच्छा #पति किसी को नहीं मिलता, मिले हुए को ही #ठोक पीटकर #अच्छा बनाना पड़ता है ।।

आप को #सताना अच्छा लगता है, आप को मनाना #अच्छा लगता है, हर लम्हा #आपको अपनी याद दिलाना #अच्छा लगता है ।।

कसूर आँखों का नहीं इस दिल का है इश्क़ में जीने का अलग ही मजा है। Kasur ankhon ka nahi is dil ka hai ishq me jeene ka alag hi maja hai.

रिश्तें हमारा पति पत्नी का है,पर मेरे तुम तो “सब कुछ” हो.Love Quotes for Husband in Hindi

“🌹💑 एक औरत की बस इतनी सी.. ख्वाहिशु होती है पतली भी रहे और अपने पति पर भारी भी रहे…दिल है छोटा सा,छोटी सी आशा..- Sarika pandey 💑🌹”

तेरा मेरी ज़िन्दगी में आने के बाद पता लगा कि,खुदा भी ज़मीन और ज़िन्दगी में मिल सकता है..!!

माफ़ करना अगर एक बात कह दूँ तो मुझे,तेरे चेहरे से ज्यादा तेरा दिल खूबसूरत लगता है..!!

माना कि वो मुझे #रुलाते बहुत हैं.. पर, मुझे रोता देख #खुद भी नहीं रह #पाती है ।।

दुनिया में मेरे चाहने वाले बहुत है पर,मेरे लिए तो बस तेरा प्यार ही बहुत है..!!

मेरी जिन्दगी में रौनक तेरे आने से है,कभी तुझे सताने में तो कभी तुझे मनाने में.वाइफ कोट्स इन हिंदी

जहाँ टकरार होता है,वहाँ प्यार भी होता हैं.

माँ बाप की लाड़ली तो सभी होती हैं,हमसफर की लाडली होना नसीब की बात होती है..!!

अगर सारी दुनिया एक तरफ और तू एक तरफ हो जाएगी मेरी रूह तब भी बस तेरी ही तरफ खींची चली आएगी।

तुझ पर सब कुछ लुटा कर,मैं बड़ी अमीर हो जाती हूँ.

पत्नी पति की छाया बनकर रहती है, पति के लिए हर गम हंसकर सहती है।

पत्नी का साथ न हो तो पति का जीवन अधूरा होता है, पत्नी से ही पति का जीवन पुरा होता है।

सोने से पहले उठने के बाद आता है तेरा ही ख्याल,ख़्वाबों में भी हम अक्सर मिलते हैं..!!

यदि आप में मेरे साथ है तो मैं,आपके लिए पूरी दुनिया से लड़ सकता हूं..!!

किस्मत और पत्नी भले ही परेशान करती हो लेकिन जब साथ देती है तो ज़िन्दगी बदल जाती है.

“तुम्हारे माथे पे लगी बिंदी, तुम्हारी रौनक बड़ा देती है, उफ ये काजल की लपटें, मुझे फिर से इश्क करा देती है !

“🌹💑 तुम दुबली पतली रोटी हो, वो भारी भरकम पराठा है… तुम नई नवेली दुल्हन हो, वो बूढ़ा एकदम साठा है.. – जीतू-जख्मी.🌿 💑🌹”

चाहे #पूछ लो #सुबह से या #शाम.. से ये #धड़कने चलती है, बस तेरे #नाम से ।।

कभी आप #नाराज हुए तो हम झुक जाएंगे, कभी हम #नाराज हुए तो आप #गले लगा लेना ।।

ये दिल बड़ी बेबस चीज़ है देखता सबको है पर ढूंढ़ता सिर्फ तुमको है। Ye dil badi bebas cheez ha dekhta sabko ha par dhundta sirf tumko ha.

मैं नहीं चाहता की सारा जहान मेरे साथ हो बस इतनी ख्वाहिश है खुदा से की मैं जहां भी रहूँ आप मेरे साथ हो।

जब तक इश्क की बातें करते हैं,तब तक इश्क को समझ नहीं पातें है,जब इश्क हो जाता है जब इश्क समझ जाते हैं,फिर उसका जिक्र ही नहीं कर पाते हैं..!!

#हकीकत नहीं लगती मुझे.. ऐसा लगता है, जैसे कोई #सपना है, हिम्मत मिल गई थी मुझे.. जब पता चला कि इस पराए घर में मेरा कोई #अपना है ।।

मुझे बड़ी और ख़ूबसूरत जिन्दगी नहीं चाहिए, बल्कि जब तक तू साथ है तब तक जिन्दगी चाहिए।

तुझे क्या हम तो तेरी कही हर बात चाहते हैं अब बस हम तुझे चाहते हैं और तेरा साथ चाहते हैं।

पति या पत्नी जो #असल में चाहते है, वह है थोड़ी_हमदर्दी, थोड़ी प्रशंसा, थोड़ी सराहना.

रिश्ता हमारा पति पत्नी का है,पर मेरे तुम तो सब कुछ हो..!!

पति के जीवन को संवारने में पत्नी का योगदान होता है, एक देवी जैसी पत्नी पाना भगवान का दिया वरदान होता है।

ये दिल बड़ी बेबस चीज़ है,देखता सबको है पर ढूंढ़ता सिर्फ तुमको है..!!

प्यार तो बहुत छोटा लफ्ज़ है आप में तो मेरी जान बस्ती है। Pyar to bahut chota lafz ha Ap me to meri jaan basti ha.

मेरे इस दिल के दरवाज़े पर दस्तक सिर्फ तेरी होगी अगर दिल ये एक दस्तावेज़ है तो इसकी दस्तखत बस तू होगी।

“🌹💑 पत्नी के स्वाभिमान का प्रथम एवं अंतिम रक्षक केवल उसका पति ही होता हैं..! 💑🌹”

साथ निभाने वाले हालात नहीं देखा करते। Sath nibhane wale halat nahi dekha karte.

कभी मैंने ख़्वाब में भी नहीं सोचा था की तेरा मेरा साथ रहने का ख़्वाब भी सच हो जाएगा।

शादी तो सिर्फ रिश्तो को बनाती है,पति-पत्नी ही परिवार बनाते है..!!

“🌹💑 पत्नी अगर घर की साफ़-सफाई में पूरा दिन बिता दे, इतने में अगर पति अपने साथ बीवी के लिए भी चाय बना दे तो उसे गुलामी नहीं कहते। 💑🌹”

चाहे पूछ लो सुबह से या शाम से ये धडकनें चलती हैं बस तेरे नाम से. chahe puch lo subah se ya sham se ye dhadkane chalti ha bas tere naam se.

“🌹💑 जो पति-पत्नी अपनी गलती मान कर एक दूसरे से माफी मांग लेते है उनका प्यार कभी खत्म नहीं होता. 💑🌹”

मेरा #हमसफर अच्छा है, तभी तो मेरी #जिंदगी का सफर भी बहुत #अच्छा है ।।

मेरे #बीमार दिल का इलाज हो तुम, मेरी हर #खुशी का एहसास हो तुम ।।

अपने पति या #पत्नी की तुलना कभी भी दूसरे के #पति या पत्नी से न करें.

हो गई थी.. #दिल को कुछ उम्मीद सी तुमसे और तुमने जो किया.. #अच्छा ही किया ।।

कभी आप नाराज हुए तो हम झुक जायेंगे,कभी हम नाराज हो तो आप गले लगा लेना.

“तुम हसीन हो गुलाब जैसी हो, बहुत नाजुक हो ख्वाब जैसी हो, होठों से लगाकर पी जाऊं तुम्हे, सर से पाँव तक शराब जैसी हो,😂 Love You❣️

“🌹💑 मेरी नियत पर कभी शक मत करना. मैं आपसे किया हुआ एक वादा तोड़ सकती हूं। लेकिन आपका भूरोसा और आपका दिल कभी नहीं तोड़ सकती। – Piyu khetani 💑🌹”

तुमसे लड़ते-झगड़ते है और नाराजगी भी रखते हैं,पर तुम्हारे बिना जीने का ख्याल नहीं रखते हैं..!!

“🌹💑 मैंने आज ढुआ में उस चाँद से अपने चाँद की चाँदनी ताउम्र माँगी है। – ShikhaPari 💑🌹”

एक-दुसरे के लिए अपनी ख़ुशी कुर्बान करना ही,शादी के मायनों को दर्शाता है..!!

दिल तो हर किसी के पास होता है,लेकिन सभी दिलवाले नहीं होते..!!

ना जाने तू हमे कब कैसे और कहाँ मिल गया, अब तू मिल गया तो मानो हमे सारा जहान मिल गया।

मेरी जिंदगी की कहानी, तेरी हकीकत बन गई है, साथ मिला जबसे तेरा, मेरी किस्मत बदल गई है !

“🌹💑 रिश्ता अगर खून का ही सच्चा है, तो पति पत्नी का रिश्ता इतना गहरा क्यूं !!- Adhuri Talash 💑🌹”

पति और पत्नी के संबंध में प्यार, खुशी और मिठास तब बढ़ जाती हैं जब एक दुजे के लिये समझदारी और अहमियत बढ़ जाती हैं।

“जो पति पत्नी अपनी गलती मान कर, एक दुसरे से माफी मांग लेते है, उनका प्यार कभी खत्म नहीं होता है !

मेरी #खामोशी से उसे कभी कोई फर्क नहीं पड़ता, #शिकायत दो लफ्ज़ कह दूं.. तो #चुभ जाते हैं ।।

जब-जब तेरी याद आई है,तब-तब ख़ुशी का एहसास लाई है. Romantic Love Quotes for Husband and Wife In Hindi

दुनिया में एक ही ऐसी भाषा है जिसे बोलने के लिए शब्दों की जरूरत नहीं होती है,सुनने के लिए कानों की जरूरत नहीं होती हैवो है “प्यार की भाषा”.

प्यार_जताने में माना की थोड़ा #कच्चा हूँ मैं, पर तेरी कसम ”दिल” से सच्चा हूँ।

घर तमाम बदले हैं मैंने रहने को पर तेरे दिल जैसी आलिशान जगह मुझे आज तक रहने को नहीं मिली।

यह जरूरी नहीं कि #दर्द दवाई खाने से ही कम होता है, यदि जीवन साथी #अच्छा मिल जाए.. तो जिंदगी का हर #दर्द बिना दवाई के ही #ठीक हो जाता है ।।

मेरा दिल एक है मेरी जान एक है,जिसे मैंने दिल दिया वो करोड़ो में एक है..!!

शादी का #मतलब एक दूसरे के साथ रहना ही नहीं होता.. बल्कि हर #feelings समझ नहीं पड़ती है… #रिश्ता निभाने के लिए ।।

पूरी दुनिया को छोड़कर,मैंने तुझे अपनी दुनिया बना ली है.तुझसे इस कदर मुहब्बत है मुझे कि तेरे सपनों को अपने आँखों में सजा ली है.

तुझे हम इतना चाहते हैं मेरी जान की तेरे सिवाय इस ज़िन्दगी से हम कुछ और चाहते ही नहीं।

“🌹💑 पति एक ऐसा पंछी हैं। जो पत्नियों के दिल के पिंजरे में तो रहते हैं..पर हमेशा गैरों के साथ उड़ने की फिराक में रहते🌿Rahul Anand 💑🌹”

पति और पत्नी के रिश्ते में सिर्फ प्यार, प्यार और प्यार होना चाहिए बाकि किसी भी चीज के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए।

प्यार करो तो ऐतबार भी करों वरना,शक तो सब कुछ बर्बाद कर देता है..!!

जरा सा हक़ जाताना तुम भी सिख लो,अगर इश्क़ है तो बताना सिख लो..!!

Recent Posts