515+ I Love You Shayari In Hindi | आई लव यू शायरी

I Love You Shayari In Hindi , आई लव यू शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: October 7, 2023 Post Updated at: July 9, 2024

I Love You Shayari In Hindi : मेरी रूह गुलाम हो गई है इस इश्क में शायद, वरना यूँ छटपटाना मेरी आदत तो ना थी ! जागना कबूल है तेरी यादों में रात भर, तेरे एहसासों में जो सुकून है वो नींद में अब कहाँ !

दिल का हाल बताना नही आता किसी को, ऐसे तड़पाना नही आता कहना चाहते हैं, I Love You मगर बात करने का बहाना नही आता.

हर मोहब्बत की कहानी मुझे पसंद है, पर हमारी कहानी मेरी मनपसंद है

सुनो तुम मेरी जिद नहीं हो जो पूरी हो तुम मेरी धड़कन हो जो जरूरी हो। I Love You Jaan

ना रुकी वक्त की गर्दिश, ना जमाना बदला, पेड सुखा तो परिंदो ने ठिकाना बदला..!

मेरा इकरार तेरे इंकार से बेहतर होगा, मेरा हर दिन तेरी हर रात से बेहतर होगा, यकीन नहीं तो डोली से झांक कर देखना, मेरा जनाजा तेरी बारा से बेहतर होगा।

जिंदगी की राह में मिल गये हो तुम।और कुछ नहीं हैं मेरी जिंदगी में।अगर तुम रहेगें मेरे संग

मेरे वजूद में काश तू उतरजाये में देखू आईना और तू नजर आये तूहो सामने और वक़्त ठहर जायेये ज़िन्दगी तुझे यु ही देखते हुए गुज़र जाये

तुम्हारी मोहब्बत में डूब जाना, अगर ख़ता हैं तो ख़ता ही सही, करनी है मुझे ये खुबसूरत ख़ता, अंजाम चाहें हो सज़ा ही सही।

आज तेरी एक अदा वो काम कर गयी, सिर्फ नजरों से ही दिल अपने नाम कर गयी. 😘 I Love You 😘

अगर तूने मुझे हजारों में चुना 👫है तो सुन !💏हम भी तुझे कभी लाखों में खोने नहीं देंगे😘 आई लव यू 💕

हालाँकि यूँ तो में जिंदगी में खुश था, पर तेरे जिंदगी में आने से जिंदगी में जो ख़ुशी थी उसमें चार चाँद लग गए हैं , आई लव यू मेरी जान.. !!

आपकी परछाई हमारे दिल में है, आपकी यादें हमारी आँखों में हैं, आपको हम भुलाएं भी कैसे, आपकी मोहब्बत हमारी सांसो में हैं।😍

इन सुनसान सड़कों पर सुहाना सा सफर चाहिए,हां मुझे आप जैसा हमसफर चाहिए❤️I Love You❤️

आप जब भी सामने से गुजर जाते हैं, अरमान दिल के उबर आते हैं, देखकर आपकी प्यारी सूरत, सहमे हुए फूल भी खिल कर मुस्कुराते हैं।

आपकीधड़कन सेहैं रिश्ताहमारा,आपकीसाँसों सेहैं नाताहमारा,भूलकर भीकभी भूलन जाना,आपकीयादों केसहारे हैंजीना हमारा!!**I Love You Dear**

तुमसे प्यार का वादा कर।तेरे साथ चल दिए हैं।अब बेबस नहीं हम तुम।हमारे कारवान मिल गये हैं।

तारे भी चमकते है,बादल भी बरसते है,आप तो हमारे दिल में है,फिर भी हम मिलने को तरसते है।😍😍I Love U😍😍

हर यार- यार नहीं होता, हर दोस्त वफादार नहीं होता, दिल आने की बात है, वरना सात फेरे के बाद भी प्यार नहीं होता।

बड़ी गहराई से चाहा है तुझको बड़ी दुआओं से पाया है तुझको तुझे भूलने की सोचु भी तो कैसे किस्मत की लकीरो से चुराया है तुझको।💘

कितने कम लफ्जों में ज़िन्दगी को ब्यान करू?लो तुम्हारा नाम लेकर किस्सा तमाम करू….

एक दुआ मांगते हैं हम अपने भगवान से, चाहते हैं आपकी खुशियां पूरे ईमान से, दिन वह भी आए, सब हसरते पूरी हो आपकी, और मुस्कुराए आप पूरे दिलो जान से।

आँखो की चमक पलकों की शान हो तुम,चेहरे की हँसी लबों की मुस्कान हो तुम,धड़कता है दिल बस तुम्हारी आरज़ू मे,फिर कैसे ना कहूँ मेरी जान हो तुम..I LOVE YOU

कक्षा की आख़री बेंच पर सर रख कर सो जाया करते है, और फिर तुम संग पूरी रात फोन पर वक्त जाया करते है।

सात समंदर पार भी, तुमसे मिलने को आऊंगा, अगर वहां भी नहीं मिली तो मर जाऊंगा।।

देखा जब तुझको, दिल ये शराबी हो गया, आँखे रुक गई तुझपर, मैं तुझ संग कहीं खो गया।

मेरी याद तुम हो, उस याद से जब दिल खिल उठता है, तो होठों पर मुस्कुराहट तुम हो, आज सिर्फ इतना कहना है, मैं सिर्फ तुम्हारा और तुम सिर्फ मेरी हो।

उसका प्यार और मेरा गुस्सा एक जैसा है, ना मेरा गुस्सा कम होता है और ना उसका उसका प्यार॥ I Love You Jaan 💕

अब किसी से गिला नहीं जब तुम मिल गये हैं प्यार ही प्यार बन कर नजर में उतर गये हैं।❣️

आई लव यू बोलना चाहता हूँ। मगर कह नहीं पाता हूँ।अपने मन में बड़बड़ता हूँ। ना जाने क्यों कह नहीं पाता हूँ।

खफा खफा से रहने लगे हैंवो मुझसे आजकल,बात बस इतनी हैकी चाँद को चाँद कह दिया था हमने।

एक अदा से दिल छलनी, एक अदा तसल्ली की, यार मेरा सितमगर भी, यार मेरा मसीहा भी।

प्यार 😍कब हुआ कैसे हुआउसका तो कुछ नहीं पता !बस आपसे है और आपसे ही रहेगा !!❣❣❣

इश्क़ और चाहत कभी कम न होगी, गम से तेरी आँखे कभी नम न होगी

वह कभी इमली सी, तो कभी जलेबी सी लगती है, खट्टी मीठी बातें उनकी, मुझे पहेली सी लगती है।

तुम्हारा आई लव यू मेरे लिए एक खूबसूरत तोहफा है, जिससे बड़ा इस दुनिया में कुछ और नहीं है।

तुमसे कितनी मुहब्बत हैं मालूम नहीं मुझे लोग आज भी तेरी कसम दे कर मना लेते है। आई लव यू मेरी जान। ❣️

तन्हाइयोंमें उनकोही यादकरते हैं..वोसलामत रहेयही फरियादकरते है..हमउनकी हीमोहबत काइंतज़ार करतेहै..उनको क्या पता हम उनसे कितना प्यार करते हैं।

आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी, साथ गुज़री वो मुलाकात याद आएगी, पल भर के लिए वक़्त ठहर जाएगा, जब आपको मेरी कोई बात याद आये.

पास नहीं हो तुम❤️फिर भी ये इंतज़ार क्यो है!तुम ही बताओ ना😊हमें तुमसे इतना प्यार क्यों है॥

मुश्किलें तमाम हो पर साथ तेरा हो, गिरू अगर तो संभाले मुझे वो हाथ तेरा हो। I Love You So Much

झुका कर नजर अपनी, आपकी गली से गुजर जाते हैं, और आपके प्यार का गम लिए, अकेले में मुस्कुराते हैं।

इकरारमें शब्दोंकी एहमियतनही होती,दिलके जज़बातकी आवाज़नही होती,आँखेंबयान करदेती हैंदिल कीदास्तान,मोहब्बतलफज़ो कीमोहताज़ नहीहोती!

येमेरी मोहब्बतथी कीदीवानगी कीइंतिहा,तेरेकरीब सेगुजर गयातेरे हीख़यालो में

दिल मे ना सही, कदमों मे ही सही जगह तो दी उसने ऐ अल्लाह तेरा लाख शुकर है कहीं से तो शुरुवात की उसने

तुम्हारातो गुस्साभी इतनाप्यारा हेके…दिलकरता हेदिन भरतुम्हे तंगकरता रहु

रूठो मत हमें मनाना नहीं आता, दूर मत जाना हमें भुलाना नहीं आता, तुम भूल जाओ तुम्हारी मर्जी, मगर हम क्या करें हमें तो भुलाना भी नहीं आता।

तारे भी चमकते है,बादल भी बरसते है,आप तो हमारे दिल में है,फिर भी हम मिलने को तरसते है।

हम तन्हाइयों से नहीं महफिल से डरते हैं, हम जमाने से नहीं अपने आप से डरते हैं, यूं तो बहुत कुछ खोया है हमने, पर ना जाने क्यों आपको खोने से डरते हैं।

अब किसी से गिला नहीं।जब तुम मिल गये हैं।प्यार ही प्यार बन कर।नजर में उतर गये हैं।

सच कहते हैं कसम से हम तुम्ही पर मरते है, अपने दिल से पूछो, जिसे प्यार हम करते हैं।

मुस्कुराहट का कोई मोल नहीं होता।कुछ रिश्तो को कोई तोल नहीं होता।वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ परपर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता।

खुदा प्यार सबको देता है दिल भी सबको देता है दिल में बसाने वाला भी सबको देता लेकिन दिल को समझने वाला सिर्फ नसीब वालों को देता है।❣️🥰

अब से रातें तेरी दिन मेरा होगा, अब से हर दिन नया सवेरा होगा।

जिंदगी की राह में मिल गए हो तुम,और कुछ नहीं है मेरी जिंदगी में, अगर तुम रहोगे मेरे संग…

नाराजगीभी बड़ीप्यारी सीचीज है,चंद पलोमे प्यारको दुगुनाकर देतीहैं.।

क्या कहें कि कुछ कहा नहीं जाता, दर्द मीठा है पर सहा नहीं जाता, दोस्ती हो गई है इस कदर आपसे कि, बिना SMS किए रहा नहीं जाता।

आपकीमुस्कान हमारीकमजोरी हैकहना पानाहमारी मजबूरीहैआपक्यों नहींसमझते इसजज़्बात कोक्याखामोशियों कोज़ुबान देनाज़रूरी है

तुम दूर होकर भी इतने अच्छे लगते हो,ना जाने पास होते तो कितने अच्छे लगते।

प्यार कब हुआ कैसे हुआ, उसका तो कुछ नहीं, पता बस आपसे है और आपसे ही रहेगा !

जान हैं मुझको जिंदगी से प्यार।जान के लिए कर दू कुरबान यारी।अब आपसे हि क्या छुपाना।आप ही तो है जान हमारी।आई लव यू जान हमारी।

दिल का हाल बताना नही आता किसी को,ऐसे तड़पाना नही आता कहना चाहते हैं,I Love U मगर बात करने का बहाना नही आता ! खूबसूरत प्यार भरी शायरी

करने दो शरारत मुझे अपनी अल्फाज़ो से, डूब जाने दो मुझे तुम अपनी बाहों मे।

अधूरी सी कहानी दिल की और पूरा प्यार तुम,गीली पलकों की नमी और बेरहम याद तुम,अनछुआ दिल का कोना औररुह मे घुला एहसास,हो सिर्फ तुम I Love You Jaan

मैंने कहा जान है तू मेरी मैंने कहा ज़िन्दगी है, तू मेरी कभी मुझसे जुदा होने की सोचना भी मत, क्योंकि पहचान है तू मेरी

दुनिया वाले नशा करते हैं पल भर के लिए, ओह मेरी जान मैंने तो तेरे प्यार का नशा किया है जिसका नशा हर पल रहता है..!!

जो आपके लिए रोता हो ना,उसे कभी मत छोड़ना,क्यूंकि नसीब वालों को हीऐसे चाहने वाले मिलते हैं।

तुम्हारा आई लव यू मेरे लिए एक खूबसूरत तोहफा है.जिससे बड़ा इस दुनिया में कुछ और नहीं है.

आती है याद बार-बार, तुम्हें कैसे भुलाए हम, जिस दिल में तुम्हारी याद ना हो, ऐसा दिल कहां से लाए हम।

मुश्किलें तमाम हो पर साथ तेरा हो, गिरू अगर तो संभाले मुझे वो हाथ तेरा हो। Love you Jaan

तेरे आने का ख्याल अच्छा है, उम्मीद का ये जाल अच्छा है, उनसे पूछा क्या हुआ आने का, मुस्कुरा के बोले सवाल अच्छा है।

साँस लेने से, साँस देने तकजितने लम्हें हैं, सब तेरे हैं

तेरी धड़कन से लिपट कर खो जाऊ मै.धीरे से I LOVE U बोल करतेरी बहो में ही सो जाऊ मै.

Recent Posts