Husband Wife Love Quotes In Hindi : मुझे बड़ी और ख़ूबसूरत जिन्दगी नहीं चाहिए,बल्कि जब तक तू साथ है तब तक जिन्दगी चाहिए. वो लोग बहुत ख़ुशनसीब होते है,जिन्हें कोई प्यार करता है,और ऐसे प्यारे लोगों को अपने दिल में सम्भाल कर रखना चाहिए.
ये दिल बड़ी बेबस चीज़ है,देखता सबको है पर ढूंढ़ता सिर्फ तुमको है..!!
मेरी बिखरी ज़िन्दगी को संवारा तूने है टूटकर गिर चुकी थी ये ज़िन्दगी ज़मीन पर इसे उठा कर फिर से बनाया तूने है।
अपने पति या #पत्नी की तुलना कभी भी दूसरे के #पति या पत्नी से न करें.
“जो पति पत्नी अपनी गलती मान कर, एक दुसरे से माफी मांग लेते है, उनका प्यार कभी खत्म नहीं होता है !
पसंद है मुझे तेरा प्यार से मानना,इसलिए अच्छा लगता है बात बात पर रूठ जाना।
#पति-पत्नी या तो एक दूसरे के सबसे बड़ी #ताकत बन सकते हैं, यदि वे एक दूसरे पर #भरोसा करें.. और एक दूसरे का दिल से #साथ दें ।।
जरा सा हक़ जाताना तुम भी सिख लो अगर इश्क़ है तो बताना सिख लो। Jara sa haq jatana tum bhi sikh lo agar ishq ha to batana sikh lo.
कुछ लोग शोहरत पर नाज करते हैं,कुछ लोग दौलत पर नाज करते हैं,हमारे पास तो सिर्फ आप हैं, इसलिए,हम आप पर नाज करते हैं।
🌹💑 पति और पत्नी के संबंध में प्यार, खुशी और मिठास तब बढ़ जाती हैं जब एक दुजे के लिये समझदारी और अहमियत बढ़ जाती हैं। Snehal & Pravin 💑🌹
“🌹💑 माँ बाप की लाड़ली तो.. सभी होती हैं, : हमसफर की लाडली होना.. नसीब की बात होती है. 💑🌹”
लोगों का #परफेक्ट होना जरूरी नहीं, दो #लोगों के बीच का रिश्ता #परफेक्ट होना चाहिए ।।
वो ख्वाब ही क्या जिसमें तुम न हो, वो बात ही क्या जिसमें तुम न हो, वो रात ही क्या जिसमें तुम न हो, वो जिंदगी ही क्या जिसमें तुम न हो. आई लव यू
बूँद की प्यास हो और नदी मिल जाये,वर-वधू को जहाँ भर की ख़ुशी मिल जाये।
पति और पत्नी के #रिश्ते में, मैं और तुम नहीं होते.. #दोनों मिलकर #हम हो जाते हैं ।।
हर एक विवाह में #पति-पत्नी के मध्य पूर्ण विश्वास का ”समावेश” होना चाहिए.
आपकी खुशी मेरी पहचान है,आपकी मुस्कुराहट मेरी शान है,इसके सिवा कुछ नहीं मेरी जिंदगी में,बस आप ही मेरी जान हो।
🌹💑 पत्नी अर्धागिनी होती है इसलिए उन्हें आधी जानकारी ही दे पूरी जानकारी देकर अपने जीवन को कष्टमय ना बनाएं !! रॉकर गोरखपुरी 💑🌹
प्यार करो तो ऐतबार भी करों,वरना शक तो सब कुछ बर्बाद कर देता है. Pyar karo to etbar bhi karo varna shak to sab kuch barbad kar deta hai.
तुम मेरी धर्म पत्नी हो इसलिए मुझे भी,तुम्हारी सेवा करके अपने धर्म का पालन करने दो..!!
जो शादी का लड्डू खाए वह पछताए,और जो नहीं खाए वह और ज्यादा पछताए..!!
तुम साथ हो तो जिन्दगी है,तुम्हारे बिना कहाँ जिदंगी हैं.
न जाने इतना प्यार कहां से आया है तुम्हारे लिए की मेरा दिल भी तुम्हारे खातिर मुझसे रूठ जाता है !
एक अच्छा #जीवनसाथी जिंदगी के दर्द को ”कम” कर देता है.
जरूरी नहीं है कि हर बार प्यार कह कर ही जताया जाए,कभी कभी दिल की बातों को भी समझ लिया जाए.
माफ़ करना अगर एक बात कह दूँ तो मुझे,तेरे चेहरे से ज्यादा तेरा दिल खूबसूरत लगता है..!!
तू मेरी धड़कन तू मेरी जान मेरी दुनिया हो,तू मेरी परी है और ये दुनिया बहुत बुरी है..!!
जिसे तुम समझ सको वो बात है हम, जो नही सुबह लाये वो रात है हम, तोड़ देते है लोग रिश्ते बनाकर, जो कभी छूटे ना वो साथ है हम !
सब कहते हैं की बीवी केवल तकलीफ देती है, कभी किसी ने ये नहीं कहा, की तकलीफ में हमारा साथ भी सिर्फ वही देती है !
पूरी दुनिया को छोड़कर,मैंने तुझे अपनी दुनिया बना ली है.तुझसे इस कदर मुहब्बत है मुझे कि तेरे सपनों को अपने आँखों में सजा ली है.
शुरुआत में हम एक दूसरे से ”अनजान” थे और,आज हम एक दूसरे के लिए सब कुछ ‘बन’ चुके है।
कई #रिश्तों की नींव होती है पति_पत्नी का रिश्ता है
कुछ ख्याल मुझे सोने नहीं देते है,जिनमे से एक तुम भी हो..!!
अपने पति को प्यार करने के लिए,मेरा दिल हर दिन एक नई ख्वाहिश रखता है।
कसूर आँखों का नहीं इस दिल का है इश्क़ में जीने का अलग ही मजा है। Kasur ankhon ka nahi is dil ka hai ishq me jeene ka alag hi maja hai.
मेरे बीमार दिल का इलाज हो तुम, मेरी हर खुशी का एहसास हो तुम ।
तुमसे लड़ते-झगड़ते है और नाराजगी भी रखते हैं,पर तुम्हारे बिना जीने का ख्याल नहीं रखते हैं.Wife Quotes in Hindi
मेरा दिल जहां मेरे पति का है,मेरे पति वहीं हैं जहां मेरी प्रेम कहानी शुरू होती है,मेरे पति के साथ हर दिन स्वर्ग में एक और दिन है।
“🌹💑 पत्नी कभी भी अपने पति के लिए प्रॉब्लम नहीं होती, वो तो उस समय भी अपने पति के साथ खड़ी रहती है, जब दूर-दूर तक कोई साथ देने वाला नहीं होता 💑🌹”
आप दोनों के जीवन में Khushiyon की भरमार रहे,और ज्यादा क्या कहूँ, बस खुशियों भरा Apkaa संसार रहे।
“🌹💑 जिंदगी में कुछ ना पा संकु तो क्या गम है, आप जैसा हमसफर पाया ये क्या कम है…!! 💑🌹”
इश्क़ को न जाने लोग क्या क्या कहते हैं,मेरी जान हम तो तेरे नाम को ही इश्क़ कहते हैं.
उनका भी कभी हम दीदार करते है,उनसे भी कभी हम प्यार करते है,क्या करे जो उनको हमारी जरुरत न थी,पर फिर भी हम उनका इंतज़ार करते है.
पति या पत्नी जो #असल में चाहते है, वह है थोड़ी_हमदर्दी, थोड़ी प्रशंसा, थोड़ी सराहना.
एक मेरा दिल है और एक तुम हो और मैं नहीं जानती इस दोनों में क्या अंतर है। – ए.आर.अशेर
हर जगह जिक्र तुम्हारा सुनती हूं, हर तरफ बस तुम्हें देखती हूं, दीवानी हूं मैं तुम्हारी कब से, आज फिर इकरार करती हूं।
हम दोनों का दिल एक ही चीज के लिए तड़पता है और वो है प्यार।
तुम मेरा आसमां हो, बाकी जो कुछ भी है वो बस मौसम है। – पेमा चोद्रों
मैं हमेशा दो जगह रहती हूं, एक यहां और वहां जहां तुम होते हो। – अज्ञात
एक चेहरा जिसे मैं हमेशा देखते रहना चाहती हूं, वो सिर्फ तुम्हारा है।
मेरा प्यार बहुत स्वार्थी है, मैं तुम्हारे बिना सांस भी नहीं ले सकती। – जॉन कीट्स
मैं चाहती हूं कि तुम यह जानो कि तुम मेरी अंतरात्मा का आखिरी ख्वाब हो। – चार्ल्स डिकेन्स
दिल की बात कह दूं अगर, तुमको तुमसे चुरा लूं अगर, क्या तुम समझ पाओगे मेरे इशारे, आंखों-आंखों में इजहार कर दूं अगर।
एक हसीन ख्वाब जो कभी देखा था, वो तुम्हें पाकर पूरा हुआ है।
मेरा दिल तुम्हारा है और हमेशा तुम्हारा रहेगा। – जेन ऑस्टेन
तुम मेरे सूरज हो, तुम मेरे चांद हो और मेरे सभी सितारे भी तुम हो। -ईई कमिंग्स
हम एक प्यार के साथ प्यार करते हैं और यह प्यार से कहीं ज्यादा बढ़कर है। – एडगर एलन पोए
इस दिल की बस एक ही तमन्ना है कि बची जिंदगी तेरी बांहों में ही रहकर गुजरे।