Husband Wife Love Quotes in Hindi: जिसे तुम समझ सको वो बात है हम, जो नही सुबह लाये वो रात है हम, तोड़ देते है लोग रिश्ते बनाकर, जो कभी छूटे ना वो साथ है हम ! “जैसा मांगा उपरवाले से, वैसा तेरे जैसा यार मिला, कुछ और नहीं ख्वाहिस मेरी, तेरा जो इतना प्यार मिला !
मेरी जिंदगी का ‘पता’ बहुत खूबसूरत है, क्योंकि, इसमें मेरे साथ हमेशा हो तुम। आई लव यू!
“🌹💑 मंगलसूत्र जिसके गले में डालो, बाहों में महसूस वही होगा जो रह में समामा होगा…!! – Lalit Parmar 💑🌹”
तेरे आ जाने से सिर्फ तस्वीर नहीं बदली है मेरी, तेरे आ जाने से तो तक़दीर ही बदल गई है मेरी।
चाहे #पूछ लो #सुबह से या #शाम.. से ये #धड़कने चलती है, बस तेरे #नाम से ।।
इश्क मे मौत से डरता कौन है,प्यार तो हो जाता है करता कौन है,आपके लिए तो पूरी दुनिया है कुर्बान,और आप कहते हो की आपकी फिकर करता कौन है.
मेरे प्यार की हद न पूछो तुम हम जीना छोड़ सकते है,पर तुम्हे प्यार करना नहीं..!!
जिसके साथ रोज बात करने की,आदत हो उसके साथ बात किये,बिना नींद नहीं आती।
ना जाने तू हमे कब कैसे और कहाँ मिल गया,अब तू मिल गया तो मानो हमे सारा जहान मिल गया.
तुझे देखकर ही मेरे दिल को चैन आता है,मेरे इस दिल को तेरा सूरत ही भाता है..!!
आप मेरा ख्वाब मेरी खवाईस हैं, पर कही न कही आप अनजान है, कभी रूठ न जाना हमसे क्योकि, आपके बिना मेरी जिन्दगी सुनसान है।
Dear Love,यह इश्क़ है या कुछ औरयह तो पता नहीं, पर जो भी है,वह किसी और से नहीं.
मुस्कुरा कर मिला करो हमसे,कुछ कहा और सुना करो हमसे…बात करने से ख़ुशी मिलती है हमे,रोज़ बाते किया करो हमसे.
एक अच्छा जीवन साथी #जिंदगी के हर दर्द को कम कर देता है.. और हर #दर्द में हमारा साथ देता है ।।
“मेरी एक ही जान है और वो भी बहुत ज्यादा शैतान है।” – Love Quotes in Hindi
सच कहू तो जब तक आपसे बात नहीं होती,दिन की शुरुआत नहीं होती,ज़िन्दगी में कभी हम से खफा मत होना,क्योकि आपके बिना इस चेहरे पे मुस्कराहट नहीं होती।
मैं दिल हूँ तो तू मेरी धड़कन है अब तेरा मेरा बिछड़ना तो इस जन्म में मुमकिन नहीं है।
तुझे ऐसी निशानी दूँ जो तेरे पास रहे,मेरी मोहब्बत का हमेशा एहसास रहे.
मेरी रूह को छू लेने के लिए कुछ लब्ज ही काफी है !!कह दो बस इतना ही कि तेरे साथ जीना अभी बाकी हैं !!
एक फूल कभी दो बार नही खिलता,ये जनम बार बार नही मिलता,जिंदगी मे तो मिल जाते है हजारो लोग,मगर दिल से चाहनेवाला बार बार नही मिलता.
तुझे देखकर ही मेरे दिल को चैन आता है,मेरे इस दिल को तेरा सूरत ही भाता है.
जब खामोश आँखों से बात होती है,ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,तुम्हारे ही ख्यालों में खोये रहते हैं,पता नहीं कब दिन कब रात होती है.
उनकी जब मर्जी होती है,तब वो हमसे बात करते है,हमारा पागलपन तो देखिये हम पूरा दिन,उनकी मर्जी का इंतजार करते है.
न चांद की आस है, न भूख लगी न प्यास है, तेरे इंतजार में हर सांस है, ये वक्त मेरे लिए खास है। हैप्पी करवाचौथ!
इक-दूजे में इक-दूजे की मुस्कान छिपी है,इक-दूजे में इक-दूजे की जान छिपी है.Husband Quotes in Hindi
“🌹💑 पत्नी के स्वाभिमान का प्रथम एवं अंतिम रक्षक केवल उसका पति ही होता हैं..! 💑🌹”
पति और पत्नी के संबंध में प्यार, खुशी और मिठास तब बढ़ जाती हैं जब एक दुजे के लिये समझदारी और अहमियत बढ़ जाती हैं।
सिर्फ मैं हाथ थाम सकूँ उसका,मुझ पे इतनी इबादत सी कर दे,वो रह ना पाऐ एक पल भी मेरे बिन,ऐ खुदा तू उसको मेरी आदत सी कर दे.
उदास लम्हों की ना कोई याद रखना,तूफान मे भी वजूद अपना संभल कर रखना,किसी के जिंदगी की खुशी हो तुम,यही सोचकर तुम अपना खयाल रखना.
मुझे ज़िन्दगी में तेरा ही असर नज़र आता है की मुझे सभी में बस तेरा चेहरा नज़र आता है।
किया है प्यार तो धोखा नहीं देंगे,आपको आँसुओ का तोहफा नहीं देंगे,आप दिल से रोये हमें याद करके,ऐसा हम कभी आपको मौका नहीं देंगे.
बहुत लापरवाह हूँ,पर तुम्हारी बहुत परवाह करता हूँ.
कहां मिलेगा तुम्हें मुझ #जैसा कोई, जो तुम्हारे #सितम भी सहे,, और तुमसे #मोहब्बत भी करें ।।
पता है हमें प्यार करनानहीं आता मगर,जितना भी किया है सिर्फतुमसे किया है.
आखों की नज़र से नहीं,हम दिल की नज़र से प्यार करते है..आप दिखे या न दिखे फिर भी,हम आपका दीदार करते है.
मेरा दिल एक है मेरी जान एक है !!जिसे मैंने दिल दिया वो करोड़ो में एक है !!
दिल को तेरी ही तमन्ना,दिल को है तुझसे ही प्यार,चाहे तू आये या न आये,हम करेंगे इंतजार.
आँखों से नहीं जाती अब तो सूरत तेरी,ना जाती है दिल से ये मोहब्बत तेरी,तेरे जाने के बाद होता है मुझे एहसास ये अब तो जरूरत है पहले से ज्यादा तेरी.
“विवाह, अंततः, भावुक दोस्त बनने का अभ्यास है।” – हार्विल हेंड्रिक्स
कुछ लोग अपनी #शोहरत पर नाज़ करते हैं, कुछ लोग अपनी #दौलत पर नाज करते हैं, हमारे पास सबसे #कीमती सिर्फ आप हो.. इसीलिए हम सिर्फ आप पर नाज करते हैं ।।
मेरे बीमार दिल का इलाज हो तुम, मेरी हर खुशी का एहसास हो तुम ।
“हमेशा उस इंसान के करीब रहो जो तुम्हे खुश रखे लेकिन उस इंसान के और भी करीब रहो जो तुम्हारे बगैर खुश न रह पाए।”
“कौन कहता है कि तु बस_पिता की जिम्मेदारी है, तु भी तो जिंदगी है मेरी तुझसे ही तो मेरी_साझेदारी है
जिसे तुम समझ सको वो बात है हम, जो नही सुबह लाये वो रात है हम, तोड़ देते है लोग रिश्ते बनाकर, जो कभी छूटे ना वो साथ है हम !
आसमान से ऊँचा कोई नहीं,सागर से गहरा कोई नहीं,यूँ तो मुझको सभी प्यार करते है,पर आप से प्यारा कोई नहीं.
जब में तुम्हे देखता हु तो एक ऐहसास होता है , जब तुमसे बात होती है तो वो दिन ख़ास होता है
“ऐसे रिश्तों का बड़ा मोल होता है, जिसमें जिम्मेदारियाँ बड़ी होती हैं ।
जब तक इश्क की बातें करते हैं तब तक इश्क को समझ नहीं पातें है,जब इश्क हो जाता है जब इश्क समझ जाते हैं फिर उसका जिक्र ही नहीं कर पाते हैं.
“तुम्हारे माथे पे लगी बिंदी, तुम्हारी रौनक बड़ा देती है, उफ ये काजल की लपटें, मुझे फिर से इश्क करा देती है !
मेरे इश्क की जान तुम हो,मेरे इश्क की पहचान तुम हो,मेरे इश्क की भाषा तुम हो,मेरे इश्क मेरी जिन्दगी की परिभाषा तुम हो.
कभी मैंने ख़्वाब में भी नहीं सोचा था की तेरा मेरा साथ रहने का ख़्वाब भी सच हो जाएगा।
तेरे ख्यालो से धड़कन को छुपा के देखा है,दिल और नज़र को बहुत रुला के देखा है,तेरी कसम तू नहीं तो कुछ नहीं,क्योंकि मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है !
जैसा मांगा था.. #खुदा से, वैसा ही यार मिला मुझे, अगर कुछ और नहीं चाहिए, #खुशनसीब हूं मैं.. जो #आपका इतना #प्यार मिला मुझे ।।
अब तो वफ़ा करने से मुकर जाता है दिल,अब तो इश्क के नाम से डर जाता है दिल,अब किसी दिलासे की जरूरत नही है हमे,क्योंकि अब हर दिलासे से भर गया है दिल।
मैं कितना भी झूठ कह लूँ इस सच को मैं नकार नहीं सकता की मैं तेरे सिवाय किसी और से प्यार नहीं करता।
इस प्यारी सी चांदनी रात में हम दोनों साथ हैं, बाहों में अपनी समेट लो जल्दी से, छोटी सी ये रात है।
हो गई थी.. #दिल को कुछ उम्मीद सी तुमसे और तुमने जो किया.. #अच्छा ही किया ।।
मुहब्बत को समझता हुमगर उसे कह नहीं सकताहोठों से ये कहाँ बयाँ होताआपके बिना मै रह नहीं सकता
मुझपर गुस्सा करने का हक है तुम्हारापर कभी ये मत भूल जाना कि “मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ.”
यह जरूरी नहीं कि #दर्द दवाई खाने से ही कम होता है, यदि जीवन साथी #अच्छा मिल जाए.. तो जिंदगी का हर #दर्द बिना दवाई के ही #ठीक हो जाता है ।।
पूरी दुनिया को छोड़कर,मैंने तुझे अपनी दुनिया बना ली है.तुझसे इस कदर मुहब्बत है मुझे कि तेरे सपनों को अपने आँखों में सजा ली है.
ये दिल बड़ी बेबस चीज़ है देखता सबको है पर ढूंढ़ता सिर्फ तुमको है। Ye dil badi bebas cheez ha dekhta sabko ha par dhundta sirf tumko ha.
जरा सा हक़ जाताना तुम भी सिख लो अगर इश्क़ है तो बताना सिख लो। Jara sa haq jatana tum bhi sikh lo agar ishq ha to batana sikh lo.
दिल में मेरे कई सवाल आते हैं पर तेरे बिना जीने का कभी ख्याल भी नहीं आता।
#अहंकार और नासमझी पति-पत्नी के सबसे बड़े_दुश्मन होते हैं.
“किताब के पन्नों के बीच, एक सिकुड़ी हुई गुलाब, आज भी अपनी ख़ुशबू से, मेरी ज़िंदगी महका रही है।” – Love Quotes in Hindi
जिंदगी में कभी ऐसे इंसान को मत खोना जो,गुस्सा होने के बाद भी परवाह करता हो।
मेरे #बीमार दिल का इलाज हो तुम, मेरी हर #खुशी का एहसास हो तुम ।।
उसके काम और वेतन को भूल जाएं और यह सोचें कि,मुझे सबसे अच्छा पति मिला है जिससे मैं,कभी भी प्यार करने की उम्मीद कर सकती हूॅं।
सुनो जी तुम्हे दिल में बसाया है, अब तुम धड़को या भड़को, तुम्हारी मर्जी !
हम दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे, खुदा करे हम एक-दूजे से कभी न रूठें। हैप्पी एनिवर्सरी लव!
“पति का नाम भले ही शंकर हो, लेकिन तांडव हमेशा पत्नी ही करती है ।😂
किसी को अपनी पसंद बनाना,कोई बड़ी बात नहीं..पर किसी की पसंदबन जाना बहुत बड़ी बात है..!