Humsafar Quotes : एक ही मंजिल है उनकी एक ही है रास्ता, क्या सबब फिर हमसफर से हमसफर लड़ने लगे ! तू जब पास होता है दिल की धडकन बढ़ जाती है, हमसफर बनकर तूने हमें जिंदगी को नया रंग दिया है !
“ हमारी तो सिर्फ एक ही ख्वाहिश हैहर जन्म मेरे हमसफर तुम ही बनो…!!
#मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं साँसों में छुपी ये हयात तेरी हैं दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिन धडकनों की धडकती हर आवाज तेरी हैं!!!
उन्हीं रास्तों ने जिन पर कभी तुम थे साथ मेरे,मुझे रोक रोक पूछा तेरा हमसफर कहाँ है.
“ हमसफ़र साथ हो तोबुढ़ापे में भी,खूबसूरती झलकती है…!!
#कौन कहता हैं अलग अलग रहते हैं हम और तुम हमारी यादों के सफ़र में हमसफ़र हो तुम!!!
सुनो...चलो तुम ही बताओं कुछ पल और, या हार जाऊँ मैंवैसे एक अर्ज़ है मेरी हार कर तुमसे जीत तुम पर वार जाऊँ मैं !!!
कितनी खूबसूरत सीलगने लगती है जिंदगीजब कोई तुम्हारे पास आकेघुटनों के बल तुमसे पूछेक्या तुम मुझसे शादी करोगी।
“ एक हमसफ़र हो बिल्कुल आईने जैसाजो हंसे भी साथ और रोए भी साथ…!!
सामने मंजिल थी और पीछे उसका वजूद क्या करते हम भी यारों,रुकते तो सफर रह जाता चले तो हमसफर रह जाता.
“ जीने के लिए जान जरुरी हैंहमारे लिए तो आप जरुरी हैंमेरे चेहरे पे चाहे गम होआपके चेहरे पे मुस्कान जरुरी हैं…!!
अगर सुकूँ चाहिए इस लम्हा-ए-मौजूद में भीआओ इस लम्हा-ए-मौजूद से बाहरनिकलें।
“ शाम आई तो बिछड़े हुए हमसफ़रआंसुओं से इन आंखों में आने लगेआंखें मंज़र हुई, काम नग़्मा हुएघर के अंदाज ही घर से जाते रहे…!!
“ आँखों में रहा दिल मेंउतर कर नहीं देखाकश्ती के मुसाफ़िर नेसमुंदर नहीं देखा…!!
राह भी तुम हो और राहत भी तुम ही हो, सुख और दुख को बांटने वाली हमसफर भी तुम ही हो।
जिंदगी देने वाले मरता छोड़ गयेअपनापन जताने वाले तन्हा छोड़ गयेजब पड़ी जरूरत हमें अपने हमसफर कीवो जो साथ चलने वाले रास्ता मोड़ गये।
“ मेरे हमसफ़र मेरे पास आमुझे शोहरतें का कोई काम नहींजो तू मुझे मिल जाये तोमुझे किसी बात की हया न हो…!!
जिंदगी की राहो में मिलेंगे तुम्हें हजारों हमसफरलेकिन उम्र भर भूल ना पाओगे वह मुलाकात हु मैं
#पहले कुछ दूर तक साथ चलके परख फिर मेरे हमसफ़र मुझे हमसफ़र बोलना!!!
मेरी हर खुशी हर बात तेरी हैं साँसों, में छुपी ये हयात तेरी हैं दो पल भी, नहीं रह सकते तेरे बिन धडकनों की, धडकती हर आवाज तेरी है.
उल्फत में अक्सर ऐसा होता है, आँखे हंसती हैं और दिल रोता है, मानते हो तुम जिसे मंजिल अपनी, हमसफर उनका कोई और होता है.
आप जैसा हँसी हमसफर हो अगर, जा रहे हैं कहाँ सोचता कौन है !
“ मुझे तुम्हारी याद आ रही हैआज फिर ये मुझे सता रही है….!!
आप जैसा हंसी हमसफर हो अगर, जा रहे हैं कहां सोचता कौन है!!
“ मंजिल मिलने से दोस्ती भुलाई नहीं जातीहमसफ़र मिलने से दोस्ती मिटाई नहीं जातीदूरियों से दोस्ती छुपाई नहीं जाती…!!
“ मुझे तुम्हारी याद आ रही हैआज फिर ये मुझे सता रही है…!!
“ जिंदगी की राहो में मिलेंगेतुम्हें हजारों हमसफरलेकिन उम्र भर भूल ना पाओगेवह मुलाकात हु मैं…..!!
हमसफ़र बनकरतेरी फिक्र करता हूंहर शायरी में तेराज़िक्र जो करता हूं!
“ उसके आने से घरमें रौनक आ गई हैवो पगली अब सांसों में समा गई है…!
क़यामत है कि होवे मुद्दईका हम-सफ़र ग़ालिबवो काफ़िर जो ख़ुदा को भी नसौंपा जाए है मुझ से।
“ तुझे क्या ख़बर मेरे हमसफ़रमेरा मरहला कोई और हैमुझे मंज़िलों से गुरेज़ हैमेरा रास्ता कोई और है….!!
रात तनहाईयों की दुश्मन हैहर सफ़र हमसफ़र से रोशन है,मौज के पास जो किनारा हैवो किनारा हसीन लगता है-निदा फ़ाजली
“ हमारी तो सिर्फ एक ही ख्वाहिश हैहर जन्म मेरे हमसफर तुम ही बनो…!!
दो पलना मेरा कभी रूठनाऔर ना कभी तेरा मनानाही हम दोनों को मोहब्बतको कम कर गया जिन्दगी हैआ हँस बोल के काट लें।
“ उल्फत में अक्सर ऐसा होता हैआँखे हंसती हैं और दिल रोता हैमानते हो तुम जिसे मंजिल अपनीहमसफर उनका कोई और होता है…!!
कुछ सोचु तो तेरा ही ख्याल आता हैं,कुछ बोलू तो तेरा नाम आता हैं,कब तक मैं छुपाऊँ अपने दिल की बात,तेरी हर एक अदा पे हमे प्यार आता हैं..!!
“ गगन से भी ऊंचा मेरा प्यार हैतुझी पर मिटूंगा ये इकरार हैतू इतना समझ ले मेरे हमसफ़रतेरे प्यार से मेरा संसार है…!!
“ रौनक आ गई हैमेरे जीवन में यहां वहांतुम सा कोई हमसफ़रनहीं होगा कहाँ….!!
#एक हमसफ़र को दुसरे की कद्र करनी चाहिए क्योंकि यही प्यार का आधार होता हैं!!!
#मौसम की तरह बदल देते हैं लोग हमसफर अपना हमसे तो अपना सितमगर भी नहीं बदल जाता!!!
मौसम ऐ-मिजाज गुलजार कर गएवह मुस्कुरा कर हमेंकर्जदार कर गए।
#हमसफ़र सबका होता हैं मगर कोई साथ देता हैं कोई छोड़ देता हैं!!!
“ बिन कहे ही तूनेमुझे सब कुछ दे दिया हैआंखों से आंसू औरदिल से सारा दर्द ले लिया है…!!
“ आप जैसा हँसी हमसफर हो अगर,जा रहे हैं कहाँ सोचता कौन हैं….!!
सुन मेरे हमसफर मुझे तुझसे ज्यादा कोईअजीज नहींलोग हैं कई लेकिन तुझसे ज्यादा कोई मेरेकरीब नहीं।
“ आगे सफर था औरपीछे हमसफर था रुकते तो,सफर छूट जाता औरचलते तो हमसफर छुट जाता…!!
“ ज़िन्दगी से मेरी आदत नहीं मिलतीमुझे जीने की सूरत नहीं मिलतीकोई मेरा भी कभी हमसफ़र होतामुझे ही क्यूँ मोहब्बत नहीं मिलती…!!
“ एक ही मंजिल हैउनकी एक ही है रास्ताक्या सब फिर हमसफ़रसे हमसफ़र लड़ने लगे…!!
#हमसफ़र साथ हो तो बुढ़ापे में भी खूबसूरती झलकती हैं!!!
#यूँ तो बहुत हैं अपने मगर अपनों सी किसी में वो बात नहीं हम सफ़र में तो हैं जिंदगी के हमसफ़र पर कोई साथ नहीं!!!
सामने मंजिल थी और पीछे उसका वजूद, क्या करते हम भी यारों, रुकते तो सफर रह जाता चले तो हमसफर रह जाता.
हमसफ़र साथ-साथ चलते हैं, रास्ते तो बेवफ़ा बदलते हैं, आपका चेहरा जब से बसाया है दिल में, जाने क्यों लोग मेरे दिल से जलते हैं।
“ अब वक्त भी कह रहा है मुझेअपनी हमसफर से मिलवाओतुम किसी का प्यार पाओऔर किसी पर प्यार लुटाओ…..!!
“ उन्हीं रास्तों ने जिन परकभी तुम थे साथ मेरेमुझे रोक रोक पूछातेरा हमसफर कहाँ है….!!
मत कर हंगामा पीकर हमारी गली मेंहम तो खुद बदनाम है तेरी मोहब्बत केनशे में।
कुछ नही बस इतना सा वादा चाहिए किकुछ कर गुजरने की चाह मेंखुद के साथ मेरा हमसफर चाहिए.!!
कौन है जिसके दिल में, खूबसूरत से हमसफर की चाहत नहीं है, कौन है जिसके हाथ में, हमसफर का हाथ होकर भी राहत नहीं है।
#फिरते हैं कबसे दरबदर अब इस नगर अब उस नगर एक दुसरे के हमसफ़र मैं और मेरी आवारगी!!!
रहे जिंदगी में यह कहानी सभी की है,हमराज कोई और है हमसफर कोई और है !
“ गगन से भी ऊंचा मेरा प्यार हैतुझी पर मिटूंगा ये इकरार हैतू इतना समझ ले मेरे हमसफ़रतेरे प्यार से मेरा संसार है…!!
जिसे तुम समझ सको वो बात है हम, जो नई सुबह लाये वो रात है हम, तोड़ देते है लोग रिश्ते बनाकर, जो सुख दुख में साथ दें वो हमसफर हैं हम।
रूठना मत कभी हमें मनाना नहीं आतादूर नहीं जाना हमें बुलाना नहीं आता तुमभूल जाओ हमें यह तुम्हारी मर्ज़ी है हमक्या करें हमें भुलाना नहीं आता।
बातें तो हर कोई समझ लेता है, हमसफर ऐसा हो जो खामोशी भी समझे !
हमसफ़र अगर सच्चा और अच्छा मिल जाएँ तो ज़िदगी आसानी से गुजरती है।
मुद्दतों के बाद कोई हमसफर अच्छा लगा,गुफ़्तगु अच्छी लगी ज़ौक़-ए-नज़र अच्छा लगा.
मेरी हर खुशी तुम पर कुर्बान, मेरे हर ख़्वाब तुम पर कुर्बान, तुम्हारे लिए तो मेरी ये जान भी कुर्बान!!
“ जो उड़ाते थे मेरेसफर का मजाकरफ्ता रफ्ता मेरे हमसफर हो गए…!!
ना पूछो हमसफर से दूर रहकर कैसा लगता है,बेसब्री से बस उनसे मिलने का इंतजार रहता है..!!
“ सच में प्यार में तभी दर्द होता हैजब साथी अच्छा ना मिले…!!
“ अब तो मेरी सांसें मेरी धड़कन तुम होमैं रूह हूँ तुम्हारा मेरा बदन तुम हो…!!
“ क़यामत है कि होवेमुद्दई का हम-सफ़र ग़ालिबवो काफ़िर जो ख़ुदा कोभी न सौंपा जाए है मुझ से…!!
“ साथ रहना जरुरी नहींसाथ निभाना जरुरी है…!!
#एक हमसफ़र हो बिलकुल आईने जैसा जो हँसे भी साथ और रोये भी साथ!!!