Heart Touching Teacher Quotes In Hindi : एक महान शिक्षक केवल ज्ञान ही नहीं देता, बल्कि बालक को प्रेरित भी करता है।Happy Teacher’s Day गुरु है तो मुमकिन है, गुरु है तो ज्ञान है, गुरु ही हमारी शान है, गुरु ही हमारी पहचान है।Happy Teacher’s Day
डियर मैम आज टीचर्स डे के दिन हम आपसे बताना चाहते हैं, कि आप जिस तरह से हमें पढ़ाते हैं…हमारा ध्यान रखते हैं… हमें प्यार करते हैं…वो आपको दुनिया का बेस्ट टीचर बनाता है, हैप्पी टीचर्स डे !!
आपने मुझे तब गाइड किया जब मैं भटक गया था आपने मुझे तब सपोर्ट किया जब किसी को मुझपर भरोसा नहीं था आपने हमेशा मुझे अच्छी बातें सिखायीं मैं आपसे बार-बार तो नहीं कह पाता, लेकिन जब भी कहता हूँ दिल से कहता हूँ.
आप मेरे जीवन की प्रेरणा रहे हैं, आपने हमेशा मुझे सत्य और अनुशासन का पाठ पढ़ाया है,आपको शिक्षक दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं!!
आप से ही सीखा, आप से ही जाना, आप को ही बस हमने गुरु है माना सीखा है सबकुछ बस आपसे हमने, शिक्षा का मतलब बस आपसे ही जाना.
आपने बनाया है मुझे इस योग्य, कि प्राप्त करू मै अपना लक्ष्य , दिया है आपने हर समय इतना सहारा , जब भी लगा मुझे कि अब मै हारा , Happy Teachers day
हमें शिक्षित करने के लिए अपने जो कड़ी मेहनत और प्रयत्न किये हैं हम उसके सदा आभारी रहेंगे. मैं भाग्यशाली था कि मुझे आप जैसा गुरु मिला. शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
क्या दूँ गुरु-दक्षिणा मन ही मन मैं सोचूं चुका न पाऊं ऋण मैं अगर जीवन भी अपना दे दूँ!! Happy Teachers day
गुरु तेरे उपकार का कैसे चुकाऊं मोल होवे है कीमत हीरे-मोती की पर गुरु होवे है अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते, कभी प्यार से कभी डाँट से, जीवन जीना हमें सिखाते। Happy Teachers day
हमें शिक्षित करने के लिए अपने जो कड़ी मेहनत और प्रयत्न किये हैं हम उसके सदा आभारी रहेंगे शिक्षक दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं !! मैं भाग्यशाली था कि मुझे आप जैसा गुरु मिला, शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !!
मेरे लिए आप सिर्फ एक टीचर नहीं बल्कि मेरे फ्रेंड फिलॉसफर और गाइड हैं…शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !!
ज्ञान दीप कि ज्योति जलाकर , मन आलोकित कर दे, विद्या का धन देकर शिक्षक , जीवन सुख से भर दे , करो प्रणाम अपने गुरु को, जो सही दिशा दिखा दे , यह जीवन उन्होंने संवारा , तो क्यों न उन्हें अर्पण दे ! शिक्षक दिवस कि शुभकामनाये.
शिक्षक मोमबत्ती की तरह होते हैं, वे खुद को जला कर हम स्टूडेंट्स की ज़िन्दगी रौशन कर देते हैं ! इस दुनिया के हर एक शिक्षक को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मुझे पढ़ना-लिखना सिखाने के लिए धन्यवाद, मुझे सही-गलत की पहचान सिखाने के लिए धन्यवाद मुझे बड़े सपने देखने और आकाश को चूमने का साहस देने के लिए धन्यवाद, मेरा मित्र, गुरु और प्रकाश बनने के लिए धन्यवाद. शिक्षक दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं !! यहाँ पढिए –
प्रिय टीचर, मुझे हमेशा सपोर्ट करने और मेरा मार्गदर्शन करने के लिए धन्यवाद… यदि मुझे हमेशा आपका आशीर्वाद मिल पाता तो मैं उसी तरह सफल होता जाता जैसे मैं होता आया हूँ..
सबसे अच्छा शिक्षक आपको उत्तर नहीं देता, वो आपके अन्दर उत्तर खुद ढूँढने की चिंगारी जला देता है. हैप्पी टीचर्स डे. ये भी पढ़ें – Teachers Day Poem in Hindi
गुरु का महत्व कभी होगा ना कम, भले कर ले कितनी भी उन्नति हम, वैसे तो है इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान, पर अच्छे बुरे की नहीं है उसे पहचान।शिक्षक दिवस कब और क्यों मनाया जाता है