304+ Heart Touching Teacher Quotes In Hindi | टीचर्स डे कोट्स इन हिंदी

Heart Touching Teacher Quotes In Hindi , टीचर्स डे कोट्स इन हिंदी
Author: Quotes And Status Post Published at: October 13, 2023 Post Updated at: October 5, 2024

Heart Touching Teacher Quotes In Hindi : एक महान शिक्षक केवल ज्ञान ही नहीं देता, बल्कि बालक को प्रेरित भी करता है।Happy Teacher’s Day गुरु है तो मुमकिन है, गुरु है तो ज्ञान है, गुरु ही हमारी शान है, गुरु ही हमारी पहचान है।Happy Teacher’s Day

“गुरु हैं वो धरती पर उगे गुलाब, जो न फूलते हैं अपने लिए, बल्कि हमेशा हमें खिलाने के लिए।”

रचनात्मक अभिव्यक्ति और ज्ञान में प्रसन्नता जगाना शिक्षक की सर्वोत्तम कला है।

अगर आपके भीतर सीखने की चाहत है तो आप हर उस इंसान से बहुत कुछ सीख सकते हैं जो आपकी ज़िंदगी का हिस्सा है।

शिक्षक बिन ज्ञान नहीं,ज्ञान बिन आत्मा नहीं,ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्मसब शिक्षक की ही देन हैं।Happy Teacher’s Day

जो अपने गुरु की सम्मान नहीं कर पातेवह जीवन में कभी भी सफल नहीं हो पाते

शिक्षक और सड़क दोनों एक जैसे होते हैं, खुद जहाँ है वहीं पर रहते हैं, मगर दूसरों को उनकी मंज़िल तक पहुंचा ही देते हैं।Happy Teacher’s Day

सही ज्ञान हमें वो देते हे जीवन क्या हे वो समझाते हे जब हार जाते हे तब वही हमारा साहस बढ़ाते हे ऐसे महान इंसान को ही हम शिक्षक गुरु कहलाते हे

दिया ज्ञान का भंडार हमें किया भविष्य के लिए तैयार हमें हैं आभारी उन गुरुओं के हम जो किया कृतज्ञ अपार हमेंशिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

अर्थ: गुरु ही ब्रह्मा हैं, गुरु ही विष्णु हैं, गुरु ही शंकर है; गुरु ही साक्षात परमब्रह्म हैं; ऐसे गुरु का मैं नमन करता हूँ।

ज्ञान वो सागर है जिसमें जितना डुबो उतना निखर कर बाहर आओगे।

एक सफल राष्ट्र के निर्माण के पीछे एक शिक्षक का ही हाथ होता है

कोई सफलता कहता है,कोई मंज़िल समझता है,मगर छात्रों की कमज़ोरी को,सिर्फ शिक्षक समझता है।Happy Teacher’s Day

मेरी प्रेरणा, मेरी ऊर्जा मेरा प्रोत्साहन बिना उस माँ को याद किये शिक्षक दिवस मनाना अधूरा है… ❤️ आपको शिक्षक दिवस की शुभकामनाएँ माँ.❤️

आपका सादर चरण-स्पर्श करता हूँ और शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ.

इतना आसान नहीं एक शिक्षक होना, रास्ते में तमाम चुनौतियां मिलती हैं फिर भी जो ये पेशा चुनता है।वही इंसान एक सफल शिक्षक होता है।

अज्ञान को मिटा कर, ज्ञान का दीपक जलाया हैं,गुरू कृपा से मैने ये अनमोल शिक्षा पाया हैं। Happy Teacher’s Day

प्रिय टीचर, हम जो भी आज हैं हमें वैसा बनाने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. Happy Teachers Day

शिक्षक एक मोमबत्ती की तरह होते हैं,जो अपने आप को जला कर हम सभी छात्रों के जीवन में रोशनी भर देते हैं।Happy Teacher’s Day

अगर बात पढ़ाने की हो तो आपसे अच्छा कोई हो ही नहीं सकता. Happy Teachers Day.

“शिक्षकों का कर्तव्य हमारी ज्ञान के पेड़ को पकड़ना और हमें अपार उच्चताओं तक ले जाना है।” – अल्बर्ट आइंस्टीन

बन्द हो जाएँ सब दरवाज़े, नया रास्ता दिखाते हैं गुरु,सिर्फ किताबी ज्ञान नही, जीवन जीना सिखाते हैं गुरू।Happy Teacher’s Day

जो एक विधार्थी के दिमाग में हर चीज़ को जानने की इच्छा जगा दे, वो होता है शिक्षक।

अंधकार से उजाला तकअज्ञान से ज्ञान तकअसफलता से सफलता तकजो ले जाए वह है शिक्षक

आपसे ही सीखा, आपसे ही जाना आप ही को हमने गुरु हैं माना, सीखा हैं सब कुछ आपसे हमने, कलम का मतलब आपसे हैं जाना

ज्ञान की देवी मां सरस्वती को मेरा शत शत नमन!🙏 आप और आपके परिवार पर मां सरस्वती की कृपा हर पल बनी रहे। 🙇🌹 Happy Teacher’s Day 2023..!🙇💫

कोई सफलता देखती है तो कोई मंजिल दिखता हैपर शिष्यों के कमजोरी को एक सच्चा गुरु ही पहचानता है

बच्चों के भविष्य निर्माण में सबसे बड़ी भूमिका एक शिक्षक अदा करता है।

शिक्षक का महत्व कभी भी ना हो कमचाहे कितना भी उन्नति कर ले हम

एक अच्छा शिक्षक आशा को जगाता है, कल्पना को प्रज्वलित करता है और सीखने का प्यार बढ़ाता है।

शिक्षा का उद्देश्य एक बेहतर समाज का निर्माण करना होता हैऔर शिक्षक कार्य उस समाज के लिए बच्चों को पूर्ण रोक से तैयार करना होता है।

ये ज़रूरी नहीं की हर वो व्यक्ति आपसे उम्र में बड़ा हो जो आपको सीख देता है, कभी कभी आपको वो व्यक्ति भी बहुत कुछ सिखा देता है जिसकी उम्र आपसे कम है।

शिक्षक के प्रति सम्मानऔर शिक्षा के प्रति लगाव हीआपको जीवन में आगे ले जाता है

अक्षर-अक्षर हमें सिखाते  शब्द-शब्द का अर्थ बताते कभी प्यार से कभी डांट से जीवन जीना हमें सिखाते Happy Teachers Day

गुरु हँसता है तो कभी रुला के पढ़ाता हैगुरु हर हाल में हमे सीखना चाहता है

जीवन देने वाले माता पिता होते हैऔर उस जीवन को दिशा देने वाले शिक्षक होते है

जब होती कृपा हम पर गुरुदेव की होती कृपा तभी हम पर महादेव की अब तो आओ गुरूजी मुश्किल आन पड़ी बिना आपके बीते न जीवन की एक घड़ी।।

एक महान शिक्षक केवल ज्ञान ही नहीं देता, बल्कि बालक को प्रेरित भी करता है।Happy Teacher’s Day

इस शिक्षक दिवस पर सभी गुरुजनों को कोटि-कोटि प्रणाम

ज्ञान का दान और गुरु का सम्मान सदेव करना चाहिए*

समर्पण बिना ध्यान नहीं दे सकते होऔर गुरू के बिना ज्ञान नहीं ले सकते हो.

शिक्षक डाँट कर भी समझाता है और प्यार से भी समझाता है।बस इसका मोल हमें बचपन में नहीं समझ आता है।

माँ भी गुरु है, पिता भी गुरु है स्कूल के शिक्षक भी गुरु होते हैं, जिनसे हमने सीखा वे सभी हमारे लिए गुरु हैं। 💕हैप्पी टीचर्स डे 2023. 💕

आप मेरे जीवन की आन होआप मेरे जीवन की शान होआप मेरे जीवन की प्रेरणा होआप मेरे जीवन की निर्माता हो

मेरी कलम जो आज इतना कुछ लिखती है,कुछ और नहीं मेरे गुरु की मेहनत दिखती है।Happy Teacher’s Day

जब मुसीबतों का अंधकार छा जाएऔर कोई भी मर्ग दिखाई ना देतब गुरु के सरण में चले जाएं

हमें शिक्षित करने के लिए अपने जो कड़ी मेहनत और प्रयत्न किये हैं हम उसके सदा आभारी रहेंगे.

पुस्तकें, सबसे शांत और स्थायी मित्र हैं, वे सबसे सुलभ और बुद्धिमान परामर्शदाता होती हैं और  सबसे धैर्यवान शिक्षक होती हैं।

बुझी हुई ज़िंदगी में जो प्रकाश की लौ जलाये वो होता है शिक्षक।

सिर्फ किताबों को पढ़कर ज्ञान प्राप्त कर लेता अगर इंसान, तो फिर जीवन में शिक्षक की क्या ज़रूरत होती।

नए नए राहे दिखातेज्ञान की बाते समझतेकुछ पाने की आस मेंजीवन जीना हमे सिखाते

कहते हैं ना की गुरु बिन ज्ञान नहीं, गुरु बिन मोक्ष नहीं। गुरु का महत्व आज का नहीं

सफलता अच्छा शिक्षा से नहीं वल्कि अच्चा शिक्षक से प्राप्त होते है

पन्चाग्न्यो मनुष्येण परिचर्या: प्रयत्नत: । पिता माताग्निरात्मा च गुरुश्च भरतर्षभ।।

मिट्टी से जिसने सोना बनाया जिन्दगी को सही तरीके से जीना सिखाया प्रमाण हे ऐसे गुरु को जिसने हमें लक्ष्य को पाने का मार्ग दिखाया

जो व्यक्ति बेझिझक होकर हर विषय पर सवाल पूछने का हुनर रखता है, वो कहीं न कहीं उसके अध्यापक की ही देन होती है।

सर / मैडम आपकी कड़ी मेहनत जिसने हमें बनाया है, और आपके द्वारा किए गए प्रयास के लिए, हम सदैव आपके आभारी रहेंगे। 💐हैप्पी टीचर्स डे.💐🌟

ना धन चाहिए ना दौलत चाहिएमेरे गुरु को ईश्वर सलामत रखेबस ईश्वर से इतनी ही दुवा चाहिए

शिक्षा का सबसे बड़ा उद्देश्य अच्छे चरित्र का निर्माण करना है

आपकी वजह से एक सुनहरा भविष्य मेरी पहुँच में है. मुझे प्रेरित करने के लिए धन्यवाद. Happy Teachers Day.

मेरे लिए आप सिर्फ एक टीचर नहीं बल्कि मेरे फ्रेंड, फिलॉसफर और गाइड हैं. शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

एक गुरु अपने शिष्य के भीतर प्रेरणा, कल्पना शक्ति, जुनून एवं करुणा के रस उत्पन्न करता है।

एक शिक्षक के बिना सभ्य और समृद्ध समाज का कल्पना करना भी बेवकूफी है

ज्ञान देने वाले गुरु को बंदन है उनके चरणों को धूल भी चंदन है! ❤️ शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! 🙏

उचित ढंग से शिक्षा देना भी एक कला हैजो एक शिक्षक के ही पास होती है।

आप सिर्फ एक शिक्षक नहीं हैं, आप मेरी सच्ची प्रेरणा हैं. आपने बस हमे सिखाया नहीं हमे अच्छा व्यक्ति बनाया हैं। 💫हैप्पी टीचर्स डे कोट्स 2023.✨

ये दुनिया एक टीचर के बिना अधूरी है।

आप मेरे जीवन की प्रेरणा रहे हैं, आपने हमेशा मुझे सत्य और अनुशासन का पाठ पढ़ाया है. आपको शिक्षक दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं.

जब बंद हो जाते सब दरवाजे फिर तुम दिखाते हो नई राह, सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं बल्कि जीवन जीना भी तुम ही सिखाते हो। 💐 शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ.💐

अच्छे शिक्षक किस्मत की तरह होते है, जो ईश्वर की प्रार्थना करने से हमें मिलते है |

ना चाहिए हमे कोई मायाक्योंकि हमारे पास है गुरु की छाया

बुद्धिमान को बुद्धि देती और अज्ञानी को ज्ञान शिक्षा से ही बन सकता हैं मेरा देश महान..||

किसी भी विद्यालय के सबसे बड़ी संपत्ति वहां के शिक्षक होते है

Recent Posts