Heart Touching Good Night Quotes In Hindi: रात की चांदनी में तुम्हारा चेहरा सुंदरता की मिसाल बनी रहे सोने से पहले यह दुआ है हमारी कि आपका आशियाना हमेशा खुशियों से भर जाए| शुभ रात्रि। अपने बेहतरीन सपनों को पूरा करने के लिए सोना जरूरी है। गुड नाइट
आज की रात हम भी आयेंगे!!आपके सपनों के साथ!!आप अब सो जाइये!!तभी तो होगी सपनों में मुलाक़ात!!GOOD NIGHT SLEEP TIGHT!!
हर नई शुरुआत हमें डराती हैलेकिन याद रखो सफलता सबसे पहलेडर को हराकर ही आती है..!!शुभ रात्रि
”रात काली मुझे पुकारे और पुकार के मुझसे तेरा वफ़ा पूछे, न बता सका वफ़ा तेरी हर वफ़ा मुझसे मेरा ज़िक्र पूछे”|
जैसे अमावस्या में पूर्णिमा की अनोखी रात है,तेरा मुझसे भी मिलना गज़ब बात है..!! – शुभ रात्रि
जब हमारे पैर थक जाते है तब हौसला साथ देता है लेकिन जब हौसला भी साथ छोड़ देता है तब हमारा भगवान हमारे साथ खड़ा रहता है. हौसला कभी ना खोये.
“सितारों में अगर नूर न होता.. तन्हा दिल मजबूर न होता.. हम आपको गुड नाईट कहने ज़रूर आते.. अगर आप का घर दूर न होता…!!” — गुड नाईट —
“💐🌸 हर दीपक आप की दहलीज पर जले, हर फूल आपके आंगन में खिले !॥ आपका सफर हो इतना प्यारा, हर खुशी आपके साथ साथ चलें ॥ 🌸💐”
”चाँद की चाँदनी से एक पालकी बनायी है, ये पालकी हम ने तारों से सजाई है, ऐ हवा ज़रा धीरे-धीरे ही चलना, मेरे दोस्त को बड़ी प्यारी सी नींद आई है”|
”एक अच्छा विचार आपको सुबह के दौरान जागृत रखेगा, लेकिन एक महान विचार आपको रात के दौरान जागृत रखेगा”|
कितनी जल्दी से मुलाकात गुजर जाती है,प्यास बुझती नही बरसात गुजर जाती है,अपनी यादों से कहो की यूँ ना सताया करे,नींद आती नही और रात गुजर जाती है!!
नसीब खुद बदल जाते है!!जब इरादे मजबूत हो!!वरना जिंदगी बीत जाती है!!नसीब को दोष देने में!!शुभ रात्रि!!
चांदनी गुमसुम है और चांद है खामोश, तुम बिन ये जीवन लगता है बेहोश।
जिद्द करना सीखो,जो लिखा नहीं मुकद्दर में उसे पाना सीखो..!! -शुभ रात्री
सूरज डूब गया है और चाँद तारे आ गए हैं!!अब समय आ गया है कि!!आप अपनी मुश्किलों और परेशानियों को अलविदा कहें!!और गहरी नींद लें!!गुड नाईट!!
मोमबत्ती नहीं जलती लाइट के बिना,चाँद नहीं चमकता है नाईट के बिना,तो हम कैसे सो सकते है,आपको गुड नाईट कहे बिना।Good Night.
जब किसी की याद सताए!!हवा जब बादलों को सहलाए!!करके आँखें बंद अब सो जाओ!!क्या पता जिसका है ख्याल!!वो ख़्वाबों में आ जाए!!
जिंदगी का असली मजा शरीर और पैसे के आर्थिक स्थिति से नही,बल्कि मन की अर्थिक स्थिति से मिलता है..!! – शुभ रात्रि
काश यह खूनी अलगाव न होता हे भगवान आपने यह चीज नही बनाई होगी हम उनसे न मिलेंगे न प्यार करेगे आपका जीवन फिर से अलग नही होगा !
चमकते चाँद सा चेहरा तेरा, झिलमिलाते सितारों सी आंखें तेरी, खिलते कमल सी रौनक तेरी, फेंकते फेंकते अब आंखें बन्द होने लगी मेरी। Good night
किसी से ईर्ष्या करके हम कुछ नहीं पा सकते, पर अपनी सुख, चैन ,नींद अवश्य खो सकते है। गुड नाईट !
ना जगाओ नींद से उस आशिक़ को,आज कई दिनों बाद सोया 😴 लगता है,कुछ आँखों👀 में उसकी नशा भी है,मय में खुद को डुबोया लगता है।Good night….
रात खामोश है, चाँद भी खामोश है, पर दिल में शोर हो रहा है, कहीं ऐसा तो नहीँ एक, प्यारा सा दोस्त, बिना गुड नाईट कहे सो रहा है। शुभ रात्रि
उम्मीद के कई फूलं खिले हर खुशीआपको मिले कभी न हो दुखों का सामनायही है मेरी आज रात की शुभकामना!शुभ रात्रि
जिन्हें आपने सपनों से प्यार होता है, वो रात सोकर नहीं जाग कर गुजारते है..Be Possative
दुनिया में रहकर अपने सपनों में खो जाओ और चाहे कोई आपको याद करे ना करे उनके दिल में बस जाओ.
”नजरों में जमाने की बहुत बिंदास हूं मैं, आकर देख कभी रातों में कितना उदास हूं मैं”|
जिनको सपने देखना पसंद होता है उनको रात छोटी लगती है लेकिन जिनको सपने पूरा करना अच्छा लगता है उनके लिए दिन छोटा पड़ जाता है.
नजरों में जमाने की बहुत बिंदास हूं मैंआकर देख कभी रातों में कितना उदास हूं मैं..!
“💐🌸 भरोसा रखो हमारी दोस्ती पर, हम किसी का दिले दुखाया नही करते आप और आपका अंदाज़ हमे अच्छा लगा, वरेना हम किसी को दोस्त बनाया नही करते.. 🌸💐”
संघर्ष करते हुए कभीं मत घबराना!!क्योंकि संघर्ष के दौरान ही इंसान!!अकेला होता हैं! लेकिन सफ़लता के!!बाद तो सारी दुनियाँ साथ होतीं हैं!!
तेरे लिए हर गम सह लेंगे क्योंकि ज़िंदगी बार बार नहीं मिलेगी तुझे ख़ुशी देने के लिए। गुड नाईट
आप एक रात में सब कुछ नहीं बदल सकते,लेकिन एक रात सब कुछ बदल सकती है..!! – शुभ रात्रि
केवल रात को सपने देखने से कुछ भी नहीं होता है सुबह उठकर उस सपनो को पूरा करने के लिए काम करना बहुत जरुरी है.
दुनिया में रहकर सपनों में खो जाओ, किसी को अपना बना लो या किसी से हो जाओ। Good Night
अपनों से मिलना और बोलचाल जरूरी है,वरना कितना भी एशियन पेंट करवा लो, दीवारें कभी नहीं बोलती..!! – गुड नाइट
पता नहीं कैसे उसको ये कला आती है, रात होते ही आँखों में उतर जाती है, उसके यादों से बचके जाऊँ भी तो कहां, हर मोड़ पर उनकी याद आती है।
खामोशी बहुत कुछ कह देती है जनाबकान लगा कर नहीं दिल लगा कर सुनिए।” GOOD NIGHT
आपसे दूर रहके भी आपको याद किया हमने,रिश्तों का हर फ़र्ज़ अदा किया हमने,मत सोचना की आपको भुला दिया हमने,आज फिर सोने से पहले आपको याद किया हमने.
कितनी जल्दी ये शाम आ गई,गुड नाईट कहने की बात याद आ गई,हम तो बैठे थे सितारों के महफिल मे,चाँद को देखा तो आपकी याद आ गई.शुभ रात्रि
रोज ये नाइट आ जाती है, गुड नाईट कहने की बात आ जाती है, दिन गुजर जाता है भागदौड़ में, चाँद को देखते ही तुम्हारी याद आ जाती है।
दुनिया में रहकर सपनों में खो जाओ किसी को अपना बना लो या किसी के हो जाओ अगर कुछ भी नहीं होता तो घबराओ नहीं चादर तकिया तो है सो जाओ।
"अपनी आँखें बंद करो, अपने दिमाग को साफ करो, और रात के जादू को अपनी आत्मा को शांत करने दो। शुभ रात्रि।"
रातें बदला नहीं करतीं ,ख्वाब बदला करते हैं, वैसे ही हमारी किस्मत भले ही बदले या न बदले, वक़्त सबका ज़रूर बदलता है। Good Night !
इस प्यारी सी रात मे,प्यारी सी नींद से पहले,प्यारे से सपनों की आशा मे,प्यारे से अपनों को मेरी तरफ से शुभ रात्रि
अंग्रेजी में, गुड नाईट” हिंदी में, “शुभ रात्रि”उर्दू में, “शब्बा खैर” कन्नड़ में, “यारणदि ”तेलगु में, “पादनकोपो” और अपनी स्टाइल में:“चल लुढ़क ले अब ”
”कुछ ऐसा नशा चढ़ा है आपके इश्क़ का कि सोएं या जागें तो, ये दिल सिर्फ आपकी ही बात करता है मेरी तो सुनता ही नहीं है”|
जीवन के हर मोड पर सुनहरी यादों को रहने दो,जुबां पर हर वक्त मिठास रहने दो,यही अंदाज है जीने का,ना रहो उदास और ना किसी को रहनो दो.शुभ रात्रि !
यात्री कृपया ध्यान दे,सपनो में जाने वाली,GOOD NIGHT EXPRESS,आपकी आँखों के पलकों के,प्लेटफार्म पर आ चुकी है,स्वीट पैसेंजर से अनुरोध है के वो सो जाए
”ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है, कोई मीठे सपनों में खोने जा रहा है, धीमी कर दे अपनी रोशनी ऐ चाँद, मेरा कोई अपना अब सोने जा रहा है”|
हर नई शुरुआत हमें डराती हैलेकिन याद रखो सफलता सबसे पहलेडर को हराकर ही आती है..!!
तहज़ीब सीखा दी मुझे एक छोटे से मकान नेे!!दरवाज़े पर लिखा था थोड़ा झुककर चलिये!!
वो न रहें पास तो रातों को नींद नहीं आती है,वो आ जाये पास तो रातों की नींद उड़ जाती है..!!
दुखो को कह दो अलविदाखुशियों पर हो जाओ फ़िदाचंदा की चांदनी और तारों की बारात हैसुनहले सपने लेकर आयी सुहानी रात है। ”शुभ रात्रि.
कभी सोचते है एक गुलाब भेज दें,कभी चाहते है पूरा बाग भेज दें,जा रहे हो अगर आप सोने को तो दिल करता है,आपकी पलकों में प्यारा सा ख़्वाब भेज दें।Good Night
चाँद की चाँदनी से एक पालकी बनायी है,ये पालकी हम ने तारों से सजाई है,ऐ हवा ज़रा धीरे-धीरे ही चलना,मेरे दोस्त को बड़ी प्यारी सी नींद आई है।गुड नाईट।
ढल गई सांझ और चांदनी रात आई है, आंखों में नींद और ख्वाबो की सौगात लाई है।
सितारे चाहते हैं की रात आये हम क्या लिखें की आपका जवाब आये सितारों की चमक तो नहीं मुझ मैं हम क्या करें की हमारी याद आये शुभ रात्रि
"जैसे तारे आकाश को ढँकते हैं, वैसे ही जानो कि तुम्हारे लिए मेरा प्यार मेरे दिल को ढँक देता है। एक सुकून भरी रात, मेरे अद्भुत प्रेमी।"
"शुभ रात्रि, अच्छी नींद लें, और संभावनाओं से भरी दुनिया के लिए जागें।"
ज़िन्दगी की राहों में पता नहीं नींद कहाँ खो गयी, हम तो सो ना सकें पर रात थक कर सो गयी।
यूँ पलकें झुका देने से नींद नहीं आती साहेब, सोते वही लोग है जिनके पास किसी की यादें नहीं होती.
जो मेहनत का सूर्य अस्त नहीं होने देते,वही सफलता का सूर्य उदय देखते हैं..!! – Good Night
सही समय पर अपनी भूल को न स्वीकारना, बहुत बड़ी भूल है।
आजकल की ये सचाई है जिसको हम दिन रात याद करके रोते है लेकिन वो है की दूसरों को खुश करने के में व्यस्त रहते है.
पूरे दिन की मस्ती,रात की यादों में ताजा हो जाती है,दोस्त एक तेरे होने से मेरी,हर खुशी ज्यादा हो जाती है ।“शुभ रात्रि”
लोगो की बातों को दिल से ना लगाए,बल्कि एक कान से सुनकर दूसरे कान से निकाले..!! – गुड नाईट
कद्र होती है इंसान की जरूरत पड़ने पर हीबिना जरूरत के तो हीरे भी तिजोरी में रहते हैं.शुभ रात्री
“रात का चांद तुम ही नहीं उमंग देने आ रहा है मेरे दोस्त और फिर कल की सुबह एक नई रोशनी लेकर आएगी तुम्हारे लिए मेरे दोस्त, शुभ रात्रि।”
बड़े सपने वही देखते है जिनमे पूरा विश्वाश होता है की में उसे पूरा जरुर करूँगा.
”देखो फ़िर ये रात आई मुझे मेरी तन्हाई याद दिलाने, अब न पक्षी शोर मचाएंगे न भौरे तान मिलाएंगे”|
“💐🌸 भुला दो बीता हुआ कल दिल में बसाओ आनेवाला कल हंसो और हंसाओ जो भी हो पल खुशियां लेकर आएगा आने वाला कल !! 🌸💐”
हर रात चांद, चांदनी लेकर आपके आंगना में आए, आकाश के सारे सितारे लोरी गाकर आपको सुलाएं।