Heart Touching Friendship Quotes In Hindi: अपना तो कोई दोस्त नही है,सब साले कलेजे के टुकडे है ! जब भी दोस्ती के पुराने पन्नेपलट कर याद करता हूँ,तो तेरी मेरी बचपन की दोस्तीकी कहानी याद आती हैं।
जो मित्र आपको गलत रास्ते की राह दिखाएवो वास्तव में मित्र नहीं शत्रु है !!
अच्छे दोस्त हमेशा दिल के करीब होते हैं !
तेरी दोस्ती भी इश्क़ की तरह हैं साला चढ़ने के बाद उतरी ही नहीं।
सच्चे दोस्त हमे कभी गिरने नहीं देतेना किसी की नजरों में ना किसी के कदमो में
माँ बाप के बाद दोस्ती का नाता ही जो जिंदगी में मुसीबतों से बचाता हैं।
हम आपसे सच्ची दोस्ती करते हैं,चाहे तो कभी आजमा कर देख लेना,हम तो है एक दम खरा सोना,चाहे तो हमे आग में जला कर देख लेना
कहते हैं दिल की बात हर किसी को बताई नहीं जाती, पर दोस्त तो आईने होते हैं और आईने से कोई बात छुपाई नहीं जाती।
दोस्ती उस पल में पैदा होती है जब एक व्यक्ति दूसरे से कहता है,क्या! आप भी? मुझे लगा कि अकेला मैं ही हूँ।
इन समुन्दर की लेहरो में इतना ज़ोर नहीं जो तेरे मेरी दोस्ती उजाड़ सके, इस ज़माने की तो दूर की बात हैं।
““एक अच्छा दोस्त आपकी सभी कहानियों को जानता है. एक सबसे अच्छे दोस्त ने आपको उन्हें लिखने में मदद की ”.”
तेरे जैसा यार कहाँ,कहाँ ऐसा याराना।याद करेगी दुनियां,तेरा मेरा अफसाना।
दोस्त बचपन के अच्छे थे, कितना भी झगड़ा कर लो रुठते नहीं थे और बड़े और समझदार हो गए हैं, तो छोटा सा झगड़ा होने पर भी रुठ जाते हैं।
में अपने दोस्त के साथ अँधेरे में चलना पसंद करूँगा बजाय की रौशनी में अकेले चलना.
दोस्ती ही एकमात्र सीमेंट है जो दुनिया को हमेशा एक साथ रखेगी।
“दोस्ती वह मोमबत्ती है जो बाहर अंधेरा होने पर आपके दिल को रोशन करती है.”
हमने भी दोस्ती के कई रंग देखे हैं पर तेरी जैसी दोस्ती के रंग शायद ही किसी नसीब वाले को देखने को मिले।
कितनी कमल की होती हेना ये दोस्तीज़िन्दगी में कितने भी मोड़ आ जायेफिर भी साथ नहीं छोड़ती ये दोस्ती।
एक सच्चा दोस्त स्वीकार करता है कि आप कौन हैं, इसके साथ-साथ आपको बेहतर बनने में मदद करता है जो आपको होना चाहिए।
“सच्चे दोस्त वही होते हैं जो आपको सब कुछ बताने से पहले ही जान लेते हैं.”
सच्चे दोस्त कभी गिरने नहीं देते, न किसी कि नज़रों में, न किसी के क़दमों में।
तक़दीर लिखने वाले एक एहसान कर देमेरे दोस्त की तक़दीर मैंएक और मुस्कान लिख देना मिले कभी दर्द उनकोतू चाहे तो उसकी किस्मत मैं मेरी जान लिख दे
हमने नसीब से ज्यादा अपने दोस्तों पर भरोसा रखा, क्यूंकि नसीब तो कई बार बदला है पर हमारे दोस्त नहीं बदले।
“एक अच्छा दोस्त दो दिलों के बीच एक पुल की तरह है.”
दोस्त है तो सुकून इ ज़िंदगानी है, दोस्तों के बिना तो अधूरी कहानी है।
दोस्तों से बिछड़ कर ये एहसास हुआ ग़ालिब, थे तो कमीने पर रौनक भी उन्ही से थी।
चाँद की दूरी एक रात तक है,सूरज की दूरी बस दिन तक है,हम दोस्ती में वक़्त नहीं देखते,क्यूंकि हमारी दोस्ती कीहद हमारी आखिरी साँस तक है
लोग कहते हैं की जमीं पर किसी को खुदा नही मिलता,शायद उन लोगों को दोस्त कोई तुम सा नही मिलता।
ना किसी लड़की की चाहत ना पढाई का जज्बा था, बस चार पागल दोस्त थे और लास्ट बेंच पर कब्ज़ा था।
ऐ दोस्त अब क्या लिखूं तेरी तारीफ में बड़ा खाश है तू मेरी ज़िन्दगी में
यदि कोई मित्र आपको गलत सलाह देता है तो तुरंत ही उससे दूर होना चाहिए क्यूंकि सच्चे दोस्त कभी आपको गलत सलाह नहीं देते.
दोस्ती फायदे के लिए नहीं बल्कि जीवन में सहीरास्तो पर चलने के लिए की जाती है !
“एक सच्चा दोस्त वह होता है जो कभी भी आपके व्यर्थ नाटकों को बार-बार सुनकर थक नहीं जाता है.”
“यदि आप खुद को अपना दोस्त बनाओगे तो आप कभी अकेले नही हो सकते।”
न प्यार की चाहत, न पढाई का जज्बा था, बस चार दोस्त और, पिछली सीट पे कब्जा था।
क्या ही कहूँ अब मैं अपने दोस्तों के बारें में, उन्हें याद भी करता हूँ तो चेहरे पे मुस्कान आ जाती है।
दोस्ती ऐसा दरिया है साहब जो जितना डूबेगा यहाँ वो उतना तैरेगा यहाँ।
“हमेशा अपने काम से, अपने कथन और मित्र के प्रति सच्चे रहिये।”
ऊपर वाले से बस अब गुज़ारिश है इतनी की मेरे दोस्त और मुझे ज़िन्दगी साथ दी है तो मौत भी साथ देना।
दिल की गलियों में कोई गम ना हो,अपनी ये दोस्ती कभी कम ना हो।बस ये दुआ है की तुम खुश रहो हमेशा,फिर चाहे कल हम हो या ना हो।
“एक सच्चा दोस्त वह होता है जो आपके दिल में गीत जानता है और जब आप शब्दों को भूल गए हैं तो इसे वापस गा सकते हैं.”
“एक सच्चा दोस्त लाखों रिश्तेदारों से अच्छा होता हैं।”
माना ना मेरे पास गाड़ी हैं ना पैसा पर एक यार हैं जो हैं हीरे जैसा।
अंत में हम अपने दुश्मनों के शब्दों को नहीं,बल्कि हमारे दोस्तों की चुप्पी को याद करेंगे।
सच्चे दोस्त मिलना मुश्किल है, उनसे पीछा छुड़ाना उससे भी मुश्किल है, साले मुश्किल वक्त में भी पीछा ही नहीं छोड़ते..
“एक सच्चा दोस्त वह होता है जो आपके दिल में गीत जानता है और जब आप शब्दों को भूल गए हैं तो इसे वापस गा सकते हैं.”
दिल की जरूरत हर जान को होती हैतारों की जरूरत हर आसमान को होती हैहमारी तमन्ना है सलामत रहो तुमक्योंकि अच्छे दोस्त की जरूरत हर इंसान को होती है
जो दोस्त कमीने नहीं होते,वो कमीने ‘दोस्त’ ही नहीं होते।
जी करता है ये पल रोक लूं , दोस्तों के साथ बिताने को । दोस्त ही तो होते हैं असली दौलत, यूँ तो पूरी ज़िन्दगी पड़ी है पैसे कमाने को
“अगर दोस्त सही रास्ता ना दिखाए तो दोस्ती दुश्मनी से खतरनाक होती हैं।”
जिंदगी में इस रफ्तार से आगे बढ़ो की कोई भी दुश्मन आपसे आगे ना निकल पाए और कोई दोस्त आपके पीछे ना रह जाए.
ज़िन्दगी की खुशियां अगर दौलत है तो ये दौलत मिलती दोस्तों की बदौलत है।
तू मिला नही है हमसे पर पास भी है,हमे तेरी कमी का अहसास भी है,दोस्त तो हमारे लाखों हैं इस जहाँ में,पर तू कमीना भी है और खास भी है.
“दोस्ती यह जानने का सुकून है कि जब आप अकेले महसूस करते हैं, तब भी आप वास्तव में अकेले नहीं होते हैं.”
लोग कहते है दोस्ती बराबर वालों सेकरनी चाइये पर दोस्ती तो ऐसीहोनी चाइये जो सबको बराबर समझे!
“दोस्ती इस बारे में नहीं है कि आप सबसे लंबे समय तक किसे जानते हैं, यह इस बारे में है कि आपके जीवन में कौन चला और आपकी तरफ से रहा.”
लोग कहते हैं ज़मीं पर किसी को खुदा नहीं मिलता, शायद उन लोगों को दोस्त कोई तुम-सा नहीं मिलता।
रब से मैं एक ही फरियाद करता हूंतेरी यारी को मैं दिल से याद करता हूं !
दुनिया कहती है जिंदगी में Yaari Dosti बर्बाद कर देती है,में कहता हूँ यारी दोस्ती निभा के तो देखो यह आबाद कर देती है।
लोग प्यार में पागल है, और हम दोस्ती में।
दोस्ती सिर्फ वही अच्छी होती हैजिसमे बोलने से पहले सोचना न पड़े !!
हमारी और आपकी दोस्ती इतनी गहरी हो कि,नौकरी करो आप सैलरी हमारी हो।दोस्तों के दिल में और दुश्मनों की,खोपड़ी में रहना आदत है मेरी।
कलेजे की बात दिखाना हमे आता नही,किसी के दिल को सताना हमे आता नही,आप सोचते हैं हम भूल गए आपको,पर कुछ अच्छे यारो को भुलाना हमे आता नही
सच्ची फ्रेंडशिप ऐसी चीज है जो की एक साथ रहने पर और भी ज्यादा मजबूत होती है.
कौन कहता है दोस्ती बर्बाद करती है, निभाने वाले मिल जाए तो दुनिया याद करती है।
चुप रहोगे दोस्त तो बात कौन करेगा,अगर हम ना रहे तो बात कौन करेगा।माना कि हम इतने अच्छे नही हैं कि,याद करे हमे कोई लेकिन हम ना रहे तो,,परेशान कौन करेगा।
बेवजह है तभी तो दोस्ती है, वजह होती तो साजिश होती।
जिस दिन आप हमे भूल जायेंगे, उस दिन आपके सारे दांत तोड़ दिए जायेंगे।
ज़िंदगी रहे ना रहे दोस्ती रहेगी, पास रहो या दूर रहो यादें रहेगी, अपनी ज़िंदगी मे हमेशा हँसते रहना, क्योंकि तेरी हँसी में एक मुस्कान मेरी भी रहेगी।
“एक सच्चा दोस्त वह होता है जो आपके हाथ के लिए पहुंचता है और आपके दिल को छूता है.”
बेशक थोड़ा इंतजार मिला हमको,पर दुनिया का सबसे हंसी यार मिला हमको।न रही तमन्ना अब किसी जन्नत की,तेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको।
प्यार में दुनिया खूबसूरत लगती हैदर्द में दुनिया दुश्मन लगती है,तुम जैसे दोस्त अगर हों ज़िन्दगी में तो’Bisleri’ भी ‘Kingfisher’ लगती है।
अच्छा दोस्त मोती की तरह होता है, जो हर किसी को नहीं मिलता और जिसको मिलता है, वह दुनिया का खुशनसीब इंसान होता है।