Happy Life Quotes In Hindi: यार लिबास से मत तय करो तुम मेरी हैसियत,अभी कफ़न ओढ़ लूंगा तो कंधे पर उठाए फिरोगे. अपने वो नहीं होते,जो तस्वीर में साथ खड़े होते हैं,अपने वो है जो तकलीफ मेंसाथ खड़े होते हैं.
बिना किसी कारण के हँसना ही सच्ची खुशी की पहचान है।
अपनी ❤असफलताओ से शर्मिंदा न होंउनसे ❤सीखे और फिर से शुरुआत करेंapni asaphaltao se sharmindda na hoonun se sekhye ur phiir se shurwaat karein
दुनिया में रहने की सबसे बड़ी दो जगह है, एक किसी के दिल में दूसरी किसी की दुआओं में।
“आर्थिक स्थिति मजबूत हो या ना हो खुश रहने के लिए मानसिक स्थिति मजबूत होना बहुत जरुरी है…!”
हमारी खुशी हमारी सोच पर निर्भर है, हम शिकायत कर सकते हैं कि, गुलाब की झाड़ियों में कांटे हैं, या खुश हो सकते हैं कि काँटों की झाड़ियों में गुलाब है।
चीजें खुद नहीं होतीं, उन्हें करना पड़ता है !
खुशी से काम करोगे तो ख़ुशी और सफलता दोनों मिलेगी। इतिहास स्कूलों के टॉपर नहीं, बल्कि जिद्दी लोग रचते है।
सत्य का झूठ से ठीक उसी तरह का सम्बन्ध है,जिस तरह का उजाले का अँधेरे से होता है.
“मैं एक परफेक्ट जीवन नहीं चाहता, लेकिन मैं एक खुशहाल जीवन जीना चाहता हूं…!”
लेकिन ऐसा नहीं है दोस्तों ये जिंदगी बहुत शानदार है बस जर्रूरत है तो अपनी सोच बदले की आइये life के कुछ ऐसे बिन्दू पर एक नजर डालते है.
“जीवन में खुश रहने का तरीका है कि आप स्वयं में खुश रहें, चाहे आपके आस-पास कुछ भी हों।” – श्रद्धा कपूर
“तुम ज़िन्दगी में वह बन सकते हो, जो बनना चाहते हो…!”
अगर आप Happy हो तो ये आपके दुश्मनों के लिए सज़ा ही है।
अपनी खुशियों की चाबी कभी दूसरों को मत थमाओ।
जो लक्ष्य में खो गया समझो वही सफल हो गया I
दो बातों की गिनती करना छोड़ दे, खुद का दुःख और दूसरों का सुख, जिंदगी आसान हो जाएगी |
“कभी-कभी सबसे कठिन और सही चीजें समान होती हैं…!”
अगर कुछ सीखना है तो अपने Past से सीखो I
अक्सर दरवाज़े उनलोगोंके लिए खुल्ते है, जो उन्हें खटखटाने से कतराते नही।
जीवन में कुछ भी मुफ्त में नहीं मिलता है,सांस लेने के लिए भी अपनी एक सांस छोड़नी पड़ती है.
जीवन की ये भी एक सच्चाई है कि,आप आज जो कर रहे हैं,उस पर आपका कल निर्धारित है.
इंसान के अच्छे बुरे होने की पहचान उसके कर्मो से होती है,वरना अच्छे कपड़े तो पुतलो को भी पहनाएँ जाते हैं.
अगर आप हमेशा सच बोलते हैं,तो फिर आपको कभी भी कुछ भीयाद रखने की ज़रूरत नहीं.
अच्छा वक़्त सिर्फ उन्हीं का आता है,जो कभी किसी का बुरा नहीं सोचते.
खुश रहने का मतलब ये नहीं की सब कुछ अच्छा हैं , बल्कि इसका मतलब तो ये की आपने अपनी कमियों के परे(beyond) देखना शुरू कर दिया हैं |
“आप जिस जीवन को जीते हैं, उससे प्यार करें और जिस जीवन से प्यार करते हैं, उसे जीएं..!”
“अनुभव कहता है कि वो सब लौट आएंगे जो तुम्हें छोड़ कर गए थे, बस एक बार कामयाब हो कर तो देखो..!”
उन लोगों की उम्मीदों को कभी टूटने ना दे, जिनकी आखरी उम्मीद सिर्फ आप ही है।
अपनी आत्मा को खुश करने के लिए समय निकालें।
हर किसी के पास खुशियों का खजाना होता है जो बांटने से और बढ़ता है।
कभी-कभी मित्रता मित्रता भी होती है, जो आपको कम या ज्यादा प्रतिफल देती है। ऐसी मित्रता कभी आप ख़ुशी से नहीं करेंगे।
“जब आप खुश होते हैं तो आप अपने आस-पास के लोगों को भी खुश करने में सक्षम होते हैं।” – मोहित चौहान
आप अगर कोई काम ईमानदारी से कर रहे हो तो असफलताओं से कभी मत डरो.. क्योंकि ईमानदार व्यक्ति को सफलता चाहे देरी से मिले पर खुशी जरूर मिलती है।
दो बातों की गिनती करना छोड़ दे,खुद का दुःख और दूसरों का सुख,जिंदगी आसान हो जाएगी.
आज के दौर में बुराई इसलिएनहीं बढ़ रही कि बुरे लोग ज़्यादा हैं,बल्कि इसलिए बढ़ रही है किबुराई को सहन करने वाले लोग ज़्यादा हो गये हैं.
किताबों की एहमियतअपनी जगह है जनाब,सबको वही याद रहता है,जो वक्त और लोग सिखाते है.
“जीवन में हमेशा खुश रहना न हो तो, कम से कम हर चीज के साथ खुश रहना सीखें।” – अमिताभ बच्चन
“जब आप खुश हो तो आपके दोस्त भी खुश होते हैं और आपकी खुशी उनकी खुशी का कारण बनती है।” – विपिन शर्मा
मुझे पता है, मुझे तबतक कोई हरा नही सकेगा जबतक में अपने आप से नही हार जाता।
अभी से करना शुरू कीजिये जो आप भविष्य में करना चाहते हैं ।
दुसरो के बारे में उतना ही बोलो । जितना खुद के बारे में सुन सको ।
लोग कहते हैं कि पैसा खुशियों की चाभी नहीं है, पर मैंने हमेशा पाया है कि यदि आपके पास पैसा है तो आप एक चाभी बनवा सकते हैं।
जिस काम में काम करने की हद पार ना फिर वो काम किसी काम का नहीं I
खुशियां बटोरते है | उमर गुजर गई, पर खुश ना हो सके,एक दिन एहसास हुआ कि खुश तो वो लोग थे जो खुशियां बांट रहे थे |
खुशी और गम एक दूसरे के समांतर चलते हैं जब एक शांत होता है तो दूसरा भी शिथिल पड़ जाता है
सुंदरता पाने के लिए मुस्कुराने जैसा आभूषण कोई नही है।
जिंदगी को खुश रहकर जियो, क्योंकि रोज शाम सिर्फ सूरज जी नहीं ढलता… आपकी अनमोल जिंदगी भी ढलती है!!
जैसे हर अँधेरी रात के बाद सवेरा होता है वैसे ही चाहे दुखों का पहाड़ क्यों न हो.. खुशियां भी जरूर आती हैं।
उदासियों की वजह तो बहुत है जिंदगी में,पर बेवजह खुश रहने का मजा कुछ और है…
कितनी भी परेशानियां क्यों न हों.. हमेशा मुस्कुराते रहिए.. एक दिन ज़िन्दगी भी थक जाएगी आपको परेशान करते करते।
Happiness एक कला है- बुरी यादों को अपने दिमाग में न रखने की।
बड़ी अजीब मुलाकातें होती थी हमारी, वो किसी मतलब से मिलते थे, और हमें तो सिर्फ मिलने से मतलब था।
मूर्ख व्यक्ति दूर-दूर तक खुशी तलाश था ,ज्ञानी बिना कुछ कर ही उसे पा लेता है।
गजब की एकता देखी लोगों की ज़माने में,ज़िन्दों को गिराने में और मुर्दों को उठाने में.
ऐसी मेहनत ही क्या,जिसमे सपने मजबूर ना सच होने के लिए I
उदासियों की वजह तो बहुत है जिंदगी में,पर बेवजह खुश रहने का मजा ही कुछ और है।
जब सपने हमारे है, फिर तो कोशिशें भी हमारी होनी चाहिए, इसमे दुसरो को क्या दोशी ठेराणा।
जीवन में किसी को रूलाकर हवन भी करवाओगे तो कोई फायदा नहीं और अगर रोज किसी एक आदमी को भी हंसा दिया तो आपको अगरबत्ती भी जलाने की जरूरत नहीं!
कुछ रिश्ते दिल से जुड़ जाते हैं,हर रिश्ता जरूरी नही खून का ही हो.
उड़ान तो भरना है। चाहे कई बार गिरना पड़े सपनों को पूरा करना है चाहे खुद से भी लड़ना पड़े |
अजीब दस्तूर है ज़माने का,अच्छी यादें पेनड्राइव मेंऔर बुरी यादें दिल में रखते है.
कभी मायूस मत होना दोस्तों,जिंदगी अचानक कही से भीअच्छा मोड़ ले सकती हैं।
बिना स्वार्थ के किसी की मदद करके देखो, खुशी मिलेगी।
सोने से❤ तो बस नींद पूरा होती हैसपना ❤पूरा करने के लिए तो उठना पड़ता हैsony se tu bus nend pori hoti haisapna pora krny kelye tu uthna parta hai
अपने साथियों द्वारा प्यार किए जाने और यह महसूस किये जाने कि आपका होना उनके सुख में इज़ाफा है, से बढ़कर कोई और ख़ुशी नहीं होती।
जीवन का एक सच! मैं हमेशा खुश रहता हॅू क्यों? क्योंकि मैं किसी से कोई उम्मीद नहीं रखता उम्मीदें हमेशा दर्द देती है!
मैंने समुद्र से सीखा है,जीने का तरीका,चुपचाप से बहनाऔर अपनी मौज में रहना।
“जीवन में सफलता हमेशा आपको एक निजी स्थान पर टिका देती है… लेकिन असफलता आपको हमेशा जनता के बीच लाती है…!”
दुनिया के सबसे ज्यादा सपने,इस बात ने तोड़े है की,“लोग क्या कहेंगे..”
खुद को खुश रखने के तरीके खोजो, तकलीफें तो आपको खोज ही रही है।
यह भी एक सच्चाई है कि जिनके पास सत्ता है,उन पर कभी भी विश्वास नहीं करना चाहिए.
पैसो से हम सुख को नहीं खरीद सकते,और दुःख का कभी कोई खरीदार नहीं मिलता.