627+ Happy Life Quotes In Hindi | Feeling Happy Quotes

happy life quotes in hindi, happiness quotes, happy thoughts in hindi, feeling happy quotes, फीलिंग हैप्पी स्टेटस
Author: Quotes And Status Post Published at: June 30, 2023 Post Updated at: April 4, 2024

Happy Life Quotes In Hindi: यार लिबास से मत तय करो तुम मेरी हैसियत,अभी कफ़न ओढ़ लूंगा तो कंधे पर उठाए फिरोगे. अपने वो नहीं होते,जो तस्वीर में साथ खड़े होते हैं,अपने वो है जो तकलीफ मेंसाथ खड़े होते हैं.

न रुकी वक़्त की गर्दिश और न ज़माना बदला,पेड़ सूखा तो परिन्दो ने ठिकाना बदला.

ज़िन्दगी की बस इतनी सी हकीक़त है कि,इंसान पल भर में याद बनकर रह जाता है.

अपने माँ बाप का दिल जीत लोसब कुछ जीत जाओगे,वरना इस जहां में,सब कुछ जीत कर भी हार जाओगे.

लाइफ में सबकुछ आसान है जब आप busy हो। लेकिन सब कुछ मुश्किल है, जब आप lazy हो।

मोहब्बत ❤के शोर की जगह मुझेउसकी❤ नफरत में सुकून मिलाmuhabat ky shoor ki jagha mujhyuski nafrat main sukon milaa

अपनी चाहत की चीजों को पाने के साथ हो, क्योंकि जो चीज़े आपके पास हैं उन्ही के साथ खुश रहना सीखे |

शर्म की अमीरी से इज्जत की गरीबी अच्छी होती है.

बुरे दिनो में भी एक experience होता है अच्छे-अच्छे friends परखे जाते है.

Luck का तो पता नहीं लेकिन अवसर जरूर मिलती है मेहनत करने वालों को I

कौन कहता है कि मनुष्य रंग नहीं बदलता,किसी के मुंह पर सच बोल कर देखो,फिर देखिये किस तरह रंग बदलता है.

सफलता तक पहुंचने के लिए असफलता के Road से गुजरनी पड़ेगी I

जो कुछ भी आपकी आत्मा को संतुष्ट करें,यक़ीनन वो सच है.

खुशी की तलाश दुःख के सबसे बड़े कारणों में से एक हैं

सच के रास्ते पर चलने का एक फायदा ये भी है कि,इस रास्ते पर आपको भीड़ कम मिलेगी.

हर बात दिल से लगाओगेतो रोते रह जाओगे,इसलिए जो जैसा हैं,उसके साथ वैसा ही बन कर रहो.

जिंदगी को खुश रहकर जियो,क्योंकि रोज शाम सिर्फ सूरज ही नहीं ढलता,आपकी अनमोल जिंदगी भी ढलती है।

सुनो..मत करना भरोसा गैरों पर,क्योंकि चलना तुम्हे है,अपने ही पैरों पर.

आपका खुश रहना ही आपके दुश्मनों के लिए सबसे बड़ी सजा है!!

फायदा कमाने के लिए न्योते की ज़रुरत नहीं होती ।

कुछ समय के लिए सच परेशान ज़रूर हो सकता है,लेकिन कभी भी पराजित नहीं होता हो सकता.

दुनिया में बेहतरीन रिश्ता वही होता है,जिसमे एक प्यारी-सी मुस्कुराहटऔर हल्की सी Sorry से,जिंदगी फिर से पहले जैसे हो जाती है।

इतना काम करिये की काम भी आप का काम देखकर थक जाय I

ये दुनिया है जनाब,यहाँ मिट्टी में मिलाने के लिए,लोग कन्धों पर उठा लेते हैं.

“जीवन में खुश रहने का एक तरीका है कि हमेशा अपने आप से प्यार करें और खुश रहें।” – सोनम कपूर

कभी कभी आपकी खुशी आपकी मुस्कान का कारण बनती है और कभी आपकी मुस्कान आपकी खुशी का कारण बनती है.. -थिक नहत हनह

जहाँ दुसरो को समझना मुश्किल हो जाए।  वहाँ खुद को समझना ज्यादा बेहतर होता है।

शानदार जीत के लिए, बहुत मेहनत करनी पड़ती है।

दर्द तो बहोत मिले ज़िन्दगी में, मगर हमने मुस्कुराना नहीं छोड़ा।

जो आनंद अपनी छोटी पहचान बनाने में है,वो किसी बड़े की परछाई बनने में नहीं है.

खुश राहा करो उनकें लिये जो अपनी खुशी से जादा तुम्हे खुश देखणा चाहते हे।

जिंदगी में जो भी हासिल करना हो,उसे वक़्त पर हासिल करो,क्यूंकि, जिंदगी मौके कमऔर धोके ज्यादा देती हैं !

जब आप कोई काम खुशी के लिए करते हो तो शायद खुशी ना मिले लेकिन जब खुश होकर काम करते हो तब खुशी जरूर मिलती है।

मुस्कुराने के बहाने जल्दी खोजो, वरना जिन्दगी रुलाने के मौके तलाश लेगी।

खुशी से जीवन जीने के लिए हमें बहुत कुछ पाने की आवश्यकता नहीं है। वो सब हमारे भीतर ही है और सोचने के तरीके में है।

ख़ुशी उपलब्धि पाने के उत्त्साह और रचनात्मक प्रयास के रोमांच में निहित है।

“जीवन बहुत कीमती है, इसे अपने दिल से आनंद लें, इसे कठिन बनाने के लिए किसी का इंतजार न करें…!”

खुद को खुश रखना चाहते हो तो उसमें ही खुश रहो जो आप हो नाकि उसमें जो लोग आपके बारे में सोचते हैं।

हर कोई जन्म से ही किसी ना किसी काम में Champion होता है I बस पता चलने की देर होती है I

हमेशा याद रखना, अच्छे दिनों के लिए, बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है।

जो समय आप अपनी खुशी के लिए व्यतीत करते हो वो कभी व्यर्थ नहीं जाता। — मार्थ ट्रॉली-कर्टिन

तुम कभी खुश नहीं रहोगे, तुम लगातार तलाशते रहोगे किस खुशी में है क्या.. तुम कभी नहीं जी पाओगे ,यदि तुम जीवन का अर्थ तलाशते रहोगे

सफलता से ख़ुशी नहीं बल्कि ख़ुशी से सफलता मिलती है। – हरमन कैन

मैंने अपनी जिंदगी में सारे महंगे सबक,सस्ते लोगों से ही सीखे हैं.

हिम्मत हारने वाले को रास्ते छोटे नजर आते है,  और आखरी दम तक लढने वाले के लिए  रास्ते खत्म नही होते।

परिश्रम सौभाग्य की जननी है ।

ये सोच है हम इसांनो की कि एक अकेला क्या कर सकता है पर देख जरा उस सूरज को वो अकेला ही तो चमकता है और पूरी दुनिया में रौशनी करता है.

“अच्छा समय अच्छी यादें बन जाता है, और बुरा समय अच्छा सबक बन जाता है…!”

अनुभव कहता है कि वो सब लौट आएंगे जो तुम्हें छोड़ कर गए थे, बस एक बार कामयाब हो कर तो देखो।

इतना भी आसान नहीं होता !!अपनी ज़िन्दगी जी पाना !!बहुत लोगो को खटकने लगते है !!जब हम खुद को जीने लगते है !!

देखो तो ख़्वाब है ज़िंदगी,पढ़ो तो किताब है ज़िंदगी,सुनो तो ज्ञान है ज़िंदगी,पर हमें लगता है किहँसते रहो तो आसान है ज़िंदगी।

अजीब सिलसिला है ये जिंदगी का,कोई भरोसे के लिए रोया,कोई भरोसा करके रोया.

मैं निकला सुख की तलाश में रास्‍ते में खड़े दुखों ने कहा… हमें साथ लिए बिना… सुखों का पता नहीं मिलता जनाब…

अनुभव कहता है कि… लोगों को इस बात से कोई मतलब नहीं कि आप खुश हो या नहीं, उन्हें फर्क बस इस बात से पड़ता है आप उन्हें खुश रखते हैं या नहीं।

जब आप एक ही जोक पर दुबारा नही हँसते ! तो एक ही दुःख पर दुबारा परेशान नही होना चाहिए !!

Happiness- जो हमारे पास नहीं है उसे पाने में नहीं बल्कि जो हमारे पास है उसे पहचानने और उसकी सराहना करने में है। – फ्रेडरिक कीओनिग

खुशी तर्क का आदर्श नहीं है, बल्कि कल्पना का है।

किसी और से उम्मीद रखने की बजाए खुद की मेहनत पर विश्वास रखोगे तो सफलता भी मिलेगी और खुशी भी।

“जीवन की सीमाओं से बाहर जाना ज़रूरी होता है तभी तो आप खुश हो सकते हैं।” – अपजय अब्दुल कलाम

कभी ये मत सोचिए कि आप अकेले हो, बल्कि ये सोचिए कि आप अकेले ही काफी हो।

“इससे पहले कि आप जज करें कि मैं अपना जीवन कैसे जीती हूं, मेरा सुझाव है कि आप अपने आप पर एक अच्छी नज़र डालें …! “

“मुस्कुराने के बहाने जल्दी खोजो, वरना जिन्दगी रुलाने के मौके तलाश लेगी…!”

वैसे तो बहुत सी वजहें होती हैं उदासियों की, मगर बिना वजह मुस्कुराने की बात ही कुछ अलग है।

हर किसी को खुश तो हम नहीं रख सकते लेकिन किसी को अपनी वजह से दुःख भी ना पहुंचाओ।

कीमत ❤दोनों की चुकानी पड़ती हैबोलने ❤की भी और चुप रहने की भीkemat dono ki chokani parti haibolny ki bhi ur chop rehny ki bhi

क्या आपने कभी किसी ऐसे व्यक्ति को देखा है जिसके पास गुब्बारा है और वह उदास हैं?

बच्चे को उपहार ना दिया जाए !!तो वह कुछ ही समय रोयेगा !!मगर संस्कार ना दिए जाए !!तो वह जीवन भर रोयेगा !!

समय के साथ हालात बदल जाते हैं. इसलिए बदलाव में स्वयं को बदल लेना ही बुद्धिमानी है ।

“जीवन आपको वह नहीं देता जो आप चाहते हैं… यह आपको देता है कि आप किस लिए काम करते हैं…!”

हर किसी को खुश करना शायद हमारे बस में ना हो,लेकिन किसी को हमारी वजह से दुःख ना पहुँचे,यह तो हमारे बस में है।

यदि मनुष्य कुछ सीखना चाहे, तो उसकी प्रत्येक भूल कुछ न कुछ सीखा देती है ।

वो कभी अपनी मजबूरी का डंका नही बजाते। वह किसी भी परिस्थितियों में चलना पसंद करते है।

चमक सबको नज़र आती है,अँधेरा कोई नहीं देख पाता..

Recent Posts