Hanuman Quotes In Hindi : हे हनुमान तुम हो सबसे बेमिसाल, तुमसे आँख मिलाये किसकी है मजाल। सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल, मूरत तेरी देखकर भाग जाये काल। हनुमान है राम को सबसे प्यारे, वो तो है भक्तों में सबसे न्यारे, पल-भर में तुमने लंका को जलाया, श्री राम को माता सीता से मिलाया।
जब कष्ट हो तब हम आये आपकी शरण में सीने में अपने राम को छुपा रखा हैं, हमने अपना पूरा जीवन आपको दे रखा हैं.
ये दुनिया जो रचे वो भगवान है, संकट जो दूर करे वो हनुमान है, जिससे रूठे ये सारा संसार है, बजरंगी करते उससे प्यार हैं। ∼ हनुमान जी
भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी,सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी,हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,पूरी कर दो तुम कामना मेरी।
हनुमान जी का जीवन हमें गुणात्मक विचार करने की प्रेरणा देता है, जो हमें समस्याओं से निपटने में मदद करता है।
श्री राम जय राम जय जय राम, हरे राम हरे राम हरे राम, हनुमान जी की तरह जपते जाओ, अपनी सारी बाधाए दूर करते जाओ |
ले दो अक्षर का नाम, सफल तेरे हर काम भी होंगे,जहां राम की चर्चा होगी वहां हनुमान भी होंगे।।
हनुमान जी के द्वारा सभी सुखों की प्राप्ति होती है, उनकी कृपा से हम अपने विषयों से मुक्त हो सकते हैं।
ना मिले खुशी तो गम सह लूंगा,जिस हाल में “बालाजी” आप रखें,हँसकर ज़िन्दगी जी लूंगा.
करो कृपा मुझपर हनुमान,जीवन भर करूं मैं तुम्हे प्रणामजग में सब तेरे ही गुण गाते हैं,हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं।जय बजरंगबली
पवन पुत्र जिनका नाम हैं,तिरुपति जिनका धाम हैं,स्वामी जिनके राम हैं,बड़े वो भक्त महान हैं
जिनके सीने में श्री राम है, जिनके चरणों में धाम है, जिनके लिए सब कुछ दान है, वह अंजनी पुत्र वो हनुमान है !
दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं, और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं।
सारे जगत को देने वाले मैं क्या तुझको, भेंट चढाऊ जिसके नाम से आए खुशबू मैं क्या उसको फूल चढाऊं !
मेरा हाल नहीं पूछते हैं पर खबर रखते हैं,मेरे हनुमान जी हर घड़ी मुझ पर नजर रखते हैं।
हनुमान के भक्तों से पंगा,और भरी महफ़िल में दंगा मत करना वर्ना करूँगा चौराहे पे चंगा और भेजूँगा तेरी अस्थियों को गंगा..!!
कण-कण में शिव का वास है,जन-जन में व्याप्त श्री राम,मां जानकी हृदय बिराजे ,मन को भावे श्री हनुमान।
पहने लाल लंगोट, हाथ में हैं सोटा, दुश्मन का करते हैं नाश, भक्तों को नहीं करते निराश।
कण कण में विष्णु बसें जन जन में श्रीराम प्राणों में माँ जानकी मन में बसे हनुमान।
सब के राम तपस्वी राजा,तिनके काज सकल तुम साजा,और मनोरथ जो कोई लावै,सोई अमित जीवन फल पावै.
जिनके मन में है श्री राम, जिनके तन में है श्री राम, जग में सबसे है वो बलवान, ऐसे प्यारे न्यारे मेरे हनुमान।
बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है,दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है,राम जी के चरणों में ध्यान होता है,मेरा इनके दर्शन से बिगडा हर काम होता है..
संकट कटे मिटे सब पीरा, जो सुमिरे हनुमत बलबीरा।
हनुमान हैं नाम महान, हनुमान करे बेड़ा पार, जो जपता हैं नाम हनुमान, होते सब दिन एक समान। ∼ हनुमान जी
जिनके नाम से जल में पत्थर तैरे, तू भी तर जाये, राम का भक्त हुनमान जपे उनका नाम, रे बन्दे कहा तेरा ध्यान है.
जन्म दिवस है आज राम भक्त हनुमान का… जन्म दिवस है आज राम भक्त हनुमान का पवन पुत्र, बजरंग बली भगवान का मिल कर करो गुणगान उस बलवान का ∼ हनुमान जी
सब सुख लहै तुम्हारी सरनातुम रक्षक काहू को डरना
हनुमान जी के दर्शन से सभी दुख हमारे जीवन से ही दूर होते हैं, जो हमें सब प्रकार के व्यसन से मुक्ति प्रदान करते हैं।
स्वर्ग में देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं जो हर पल हनुमान जी का वंदन करते हैं..।
पहने लाल लंगोटा… पहने लाल लंगोटा हाथ में है सोटा दुश्मन का करते हैं नाश भक्तों को नहीं करते निराश आपको हनुमान जयंती की बधाई… ∼ हनुमान जी
बजरंगबली का नाम लेकर पूर्ण कीजिए काज भक्त प्रिय श्री राम के हृदय में विराज। । ∼ हनुमान जी
हे हनुमान तुम हो सबसे बेमिसाल, तुमसे आँख मिलाये किसकी है मजाल। सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल, मूरत तेरी देखकर भाग जाये काल।
हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे, करते तुमभक्तों के सपने पूरे माँ अंजनी के तुम हो राजदुलारे, राम-सीता को लगते सबसे प्यारे।
दुख और कष्टों का नाश होता है जिनकेरुदय हनुमान जी का वास होता है!
का क्यों डरता है दुखों से बंदे ले अंजनी पुत्र का नाम,काज तेरे पूर्ण होंगे ले हृदय से हनुमान नाम।
आइए हम भगवान हनुमान के,नक्शेकदम पर चलें और अपने,लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए भक्ति,और जुनून के साथ काम करें।
हाथ जोड़ कर करूँ विनीति,प्रभु राखियो मेरी लाज,इस डोर को बांधे रखो,मेरे पालनहार..
पवन पुत्र जिनका नाम हैं, तिरुपति जिनका धाम हैं, स्वामी जिनके राम हैं, बड़े वो भक्त महान हैं..।।। ∼ हनुमान जी
ना पैसा लगता हैं, ना ख़र्चा लगता हैं,राम-राम बोलिये बड़ा अच्छा लगता हैं।
चरण शरण में आयें के धरु तिहारो ध्यान, संकट से रक्षा करो हे महावीर हनुमान।
लंक विध्वंस किए हनुमाना ,रघुराई अति किए बखाना,तुम्हारी कृपा है शक्ति अपारा,महाबली तुम जग पहिचाना।
बस नाम लेते रहो राम का,साथ मिलता रहेगा हनुमान का!
भूत-पिशाच निकट नही आवै, महावीर जब नाम सुनावै, नासै रोग हरै सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत बीरा.
हे हनुमान तुम हो सबसे बेमिसालतुमसे आँख मिलाये किसकी है मजालसूरज को पल में निगला अंजनी के लालमूरत तेरी देखकर भाग जाये काल.
आपकी कामयाबी हनुमान जी की पूछ जितनी लम्बी हो, रामजी ने लंका जीती, आप इस दुनिया की सारी ख़ुशी जीतें.
हनुमान हैं राम को सबसे प्यारे, वो तो हैं भक्तों में सबसे न्यारे, पल-भर में तुमने लंका को जलाया, श्री राम को माता सीता से मिलाया। ∼ हनुमान जी
करो कृपा मुझ पर है हनुमान, जीवन-भर करुँ मैं तुम्हे प्रणाम। जग में सब तेरे ही गुण गाते है, हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते है।
बजरंग जिनका नाम हैं, सत्संग जिनका काम हैं,ऐसे हनमंत लाल को मेरा बारम्बार प्रणाम हैं ।।
जिनको श्रीराम का वरदान है, गदाधारी जिनकी शान है, बजरंगी जिनकी पहचान है, संकट मोचन वह हनुमान है, जय बजरंगबली।
करो कृपा मुझ पर है हनुमान , जीवन भर करूं मैं तुम्हें प्रणाम जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं , हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं। । ∼ हनुमान जी
महावीर आप बहुत ही बेमिसाल हो, आपसे नजरे मिलाते है तो कैसे मिलाए जब, आप सूर्य को ही निकल गए थे, महावीर को देखकर ही भाग जाते हैं “भूतकाल”
बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है, दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है। राम जी के चरणों में ध्यान होता है, इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है।।
हनुमान है नाम महान, हनुमान करे बेडा पार, जो जपता है नाम हनुमान, होते सब दिन एक समान ! 🙏 जय हनुमान 🙏
लाल शरीर पर जो लाल रंग का लेप करते हैं,हाथों में वज्र धारण करते हैं और दैत्यों का संघार करते हैं,ऐसे कपि वीर अपने भक्तों के कष्टों को दूर करते हैं।
हे हनुमान तुम हो सबसे बेमिसाल,तुमसे आँख मिलाये किसकी है मजाल,सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल,मूरत तेरी देखकर भाग जाये काल।
जिनके सीने में श्री राम है, जिनके चरणों में धाम है, उनके लिए सब कुछ दान है, अंजनी पुत्र वो हनुमान है.
भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी, सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी, हे महावीर अब तो दर्शन दे दो, पूरी कर दो तुम कामना मेरी। ∼ हनुमान जी
छोटा सा नाम है मेरे राम काअगर जपने लगो तो बड़े-बड़े काम बनने लगते हैं..! राम राम!
कण-कण में शिव का वास है जन-जन में व्याप्त श्री राम मां जानकी हृदय बिराजे , मन को भावे श्री हनुमान। । ∼ हनुमान जी
चरण शरण में आयें के धरु तिहारो ध्यान, संकट से रक्षा करो हे महावीर हनुमान !
जय हनुमान ज्ञान गुण सागर, जय कपीश तिहु लोक उजागर, राम दूत अतुलित बल धामा, अंजनि पुत्र पवनसुत नामा ! जय श्री राम, जय हनुमान
हनुमान हैं नाम महान,हनुमान करे बेड़ा पार,जो जपता हैं नाम हनुमान,होते सब दिन एक समान।
पहने लाल लंगोट, हाथ में हैं सोटा, दुश्मन का करते हैं नाश, भक्तों को नहीं करते निराश। ∼ हनुमान जी
सबके दुःख को दूर करे वो बजरंगबली, देते सुख, करते सब भक्तों की भली राम-राम हरपल वो करते जाप हैं, सकल सृष्टि के करता प्रभु आप हैं ∼ हनुमान जी
कण कण में विष्णु बसें जन जन में श्रीराम प्राणों में माँ जानकी मन में बसे हनुमान। ∼ हनुमान जी
हनुमान की जय जिनकी काया निर्मल, उनकी जय जिनका मन शुद्ध हो, उनकी जय जिनका नाम मन्त्र है, उनकी जय जिनका नेत्र तृणमूल है।
हाथ जोड़ कर विनीति करूं प्रभु राखियो मेरी लाज,इस डोर को बांधे रखो, मेरे पालनहार.
दुनिया चले न श्री राम के बिना राम न चले हनुमान के बिना जय श्री राम। duniya chale na shree ram ke bina ram na chale hanuman ke Bina jay shree ram..
जिसकी शक्ति में है जान,डरता है पूरा ब्रह्मांड,कहते जिसे जय हनुमान जय हनुमान,तीन लोक तक पार कर दे,अज्ञानी में ज्ञान वो भरदे,जय हनुमान जय हनुमान।
दुख दरिद्र निकट नहीं आताजो हनुमंत के रंग, रंग जाता।।
हनुमानजी राम को सबसे प्यारे हैवो तो भक्तों में सबसे न्यारे हैपल-भर में तुमने लंका को जलाया हैश्री राम को माता सीता से मिलाया हैजय श्री राम जय हनुमान.
कण कण में विष्णु बसें जन जन में श्रीराम, प्राणों में माँ जानकी मन में बसे हनुमान !
आज, हनुमान जयंती पर, आइए हम खुद को भगवान हनुमान की अटूट प्रतिबद्धता और ताकत की याद दिलाएं। जय श्री राम!