Hanuman Quotes In Hindi : हे हनुमान तुम हो सबसे बेमिसाल, तुमसे आँख मिलाये किसकी है मजाल। सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल, मूरत तेरी देखकर भाग जाये काल। हनुमान है राम को सबसे प्यारे, वो तो है भक्तों में सबसे न्यारे, पल-भर में तुमने लंका को जलाया, श्री राम को माता सीता से मिलाया।
पहने लाल लंगोट, हाथ में हैं सोटा,दुश्मन का करते हैं नाश, भक्तों को नहीं करते निराश।
हनुमान जी प्रभु श्री राम की सेवा और उनकी भक्ति का प्रतीक है, जिसे समझना सबके लिए अति आवश्यक है।
जय जय जय हनुमान गोसाईं, कृपा करहु गुरुदेव की नाईं !
हनुमान मंदिर में बुरी नियत वाले गायब हो जाते थे… में गया गायब हो गया, मेरे श्री राम गए हनुमान उनके चरणों में गिर पड़े||
फिक्र करना ही क्यों ? फिक्र से होता हैं क्या? भरोसा रखो “बजरंग” पर फिर देखो होता हैं क्या…
जोड़े हाथ हम खड़े हैं बनके भिखारी, करो करुणा बजरंगी आये शरण तिहारी तुमको सब कहते बाबा संकटमोचन क्यू कि तुम हो बजरंगी दुखभंजन।
जिनके मन में हैं श्री राम, जिनके तन में हैं श्री राम, जग में सबसे हैं वो बलवान, ऐसे प्यारे न्यारे मेरे हनुमान।
मेरी आस हनुमान जी मेरा साथ हनुमान जी, मेरा प्यार हनुमान जी आत्म विश्वास हनुमान जी ! जय हनुमान जय श्री राम !
दीन दुखियों की आशा है मेरे बजरंगी, बल महाबल की परिभाषा है मेरे बजरंगी !
दुख और कष्टों का नाश होता है, जिसके हृदय में हनुमंत का वास होता है। प्यार से भजे जो कोई उसका नाम, सब संकट का विनाश होता है।।
“हे महावीर बजरंगी! मैं तेरा हूँ और तू मेरा बाकि दुनियाँ में है सब कुछ झूठा!!”
जोड़े हाथ हम खड़े हैं बनके भिखारी,करो करुणा बजरंगी आये शरण तिहारी,तुमको सब कहते बाबा संकटमोचन,क्यू कि तुम हो बजरंगी दुखभंजन।
पवन पुत्र जिनका नाम हैं, तिरुपति जिनका धाम हैं,स्वामी जिनके राम हैं, बड़े वो भक्त महान हैं..।।।
नासै रोग हरै सब पीरा। जपत निरंतर हनुमत बीर ।।
सवेरे सवेरे ले मां अंजनी के लाल का नाम और सिद्ध करें, आपके बिगड़े हुए काम “जय श्री राम”
बोले-बोले है हमसे हनुमान, बोलो भक्तों मिलकर जय सिया राम। दुनिया रचने वाला भगवान है, संकट हरने वाला हनुमान है।
संकट कटे मिटे सब पीरा , जो सुमिरे हनुमत बलबीरा जय जय जय हनुमान गोसाई , कृपा करो गुरुदेव की नाई। । ∼ हनुमान जी
जो लेता हैं नाम बजरंग बलि का, सब दिन होते उसके एक समान जय बजरंग बलि, जय श्री हनुमान।
हनुमान है नाम महान,हनुमान करे बेडा पार,जो जपता है नाम हनुमान,होते सब दिन उसके एक समान।
मुश्किलों की क्यों परवाह करू मेरी लाख मुश्किलों पर एक तेरी कृपा भारी है।
मां अंजनी के लाल तेरी लीला बड़ी कमाल जो ध्यावे मनसे तुझको हो जावे वो निहाल। ।
दुनिया की जो रचना करें,उसे सब भगवान कहते हैं।जो दुनिया वालों की रक्षा करें,उसे हनुमान कहते हैं।।
मेरे तन मन में राम हैं, मेरे रोम-रोम में राम हैं, मेरे मन में भी राम का ही नाम हैं.
हनुमान जी को भोग नहीं चाहिए, उनको हमेशा पूजा दी जाती है, जिससे हमें उनके जीवन में सदा लगाव बना रखना चाहिए।
हनुमान लिपट जाये राम के चरणों में, जब कष्ट हो तब हम आये आपकी शरण में, सीने में अपने राम को छुपा रखा हैं, हमने अपना पूरा जीवन आपको दे रखा है ।
स्वर्ग में देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं, जो हर पल हनुमान जी का वंदन करते हैं। ∼ हनुमान जी
अंजनी के लाला बने,महादेव का अंश बने,मईया सीता के रक्षक बने,रामलला के भक्त बने,हमारी अर्ज सुनो पवनसुत,हमारे लिये तोह आप कष्टं,निवारण हनुमान बने।
दुख दरिद्र निकट नहीं आवे महावीर जब नाम सुनावे। ।
अर्ज मेरी सुनो अंजनी के लालकाट दो मेरे घोर दुखों का जालतुम हो मारुती नन्दन, दुःख भंजनकरूँ मैं आपको दिन रात वन्दन
अंजनी के लाल मैं पानी, तुम हो चन्दन, हे महाबीर तुमको कहते दुख-भंजन, इस जग के नर-नारी सब शीश झुकाते है, नाम तेरा सब गुण तेरे गाते है।
फिक्र करना ही क्यों, फिक्र से होता हैं क्या,भरोसा रखो “बजरंग” पर फिर देखो होता हैं क्य।।
कण कण में विष्णु बसें जन जन में श्रीरामप्राणों में माँ जानकी मन में बसे हनुमान।
हनुमान जी का काम नहीं है सिर्फ भक्तों को आशीष देना, बल्कि वह सभी को उनके दोषों से मुक्ति दिलाते हैं।
कण कण में विष्णु बसे, जन जन में श्री रामप्राणों में माँ जानकी, और मन में बसे हनुमान.
मेरे तन मन में राम हैं, मेरे रोम-रोम में राम हैं, मेरे मन में भी राम का ही नाम हैं ! जय श्रीराम
निराश मन में आशा तुम जागते हो, राम जी के नाम को सबको सुनाते हो पर्वत जैसी निश्चलता है अंदर तुम्हारे, नर्म धूप की कोमलता है अंदर तुम्हारे।
समस्याएं ती आती है पर उनका समाधान भीउन्ही के साथ होता है मेरी हर मुश्किल का हलमेरे हनुमान के पास होता है।
ले दो अक्षर का नाम सफल तेरे काम भी होंगे,जहां #राम की चर्चा होगी वहां #हनुमान भी होंगे।
पहले लाल लंगोट, हाथ में है सोटा, दुश्मन का करते है नाश, भक्तों को नहीं करते निराश।
सदा पूरी तुम मेरी हर इक आस करना,हनुमान बाबा मुझे न निराश करना,तेरी भक्ति से आत्मा को मिलता आराम हैं,सबसे बड़ा मन्त्र जय हनुमान जय श्री राम हैं।
अपने सीने में बसा लिया जिसमें प्रभु श्री राम को ऐसी प्रभु भक्ति ना देखी , है नमन भक्त हनुमान को। । ∼ हनुमान जी
बस नाम लेते रहो राम का,साथ मिलता रहेगा हनुमान का!
दुनिया की जो रचना करें, उसे सब भगवान कहते हैं। जो दुनिया वालों की रक्षा करें, उसे हनुमान कहते हैं।।
प्रेम प्रतिताही कापी भजे, सदा धरे उर ध्यान, तेहि के कारज सकल शुभ, सिघ करे हनुमान.
जानते है सभी राम सेवक हूँ, नाम मेरा हनुमान है, बैर करे जो मेरे प्रभु से, मेरी मुट्ठी में उस दुष्ट के प्राण है ||
तुमसे हमको रोग भये, अपराध शेष, जाकी उचाली उर लगे, ताकी त नाथ पाए, सदा तुम्हरे भजन में लगे।
“बस नाम लेते रहो हनुमान कासाथ मिल जायेगा हनुमान का।”
हनुमान का जहाँ पल पल गुणगान हैं, चढाने से सिन्दूर उनको हर काम होता हैं हैं भरोसा जिनको अंजनी दुलारे का वो करते भजन हनुमान प्यारे का। ∼ हनुमान जी
पवन पुत्र जिनका नाम हैं, तिरुपति जिनका धाम हैं,स्वामी जिनके राम हैं, बड़े वो भक्त महान हैं।
जिनको श्रीराम का वरदान है, गदा धारी जिनकी शान है, बजरंगी जिनकी पहचान है, संकट मोचन वो हनुमान है।
करो कृपा मुझ पर है हनुमान , जीवन भर करूं मैं तुम्हें प्रणाम जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं , हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं। ।
अंधेरों में भी रास्ता होगा जिसका हनुमान से वास्ता होगा.
कण – कण में विष्णु बसें, जन जन में श्रीराम प्राणों में माँ जानकी और मन में बसे हनुमान। ∼ हनुमान जी
करो कृपा मुझ पर है हनुमान, जीवन-भर करूँ मैं तुम्हे प्रणाम जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं, हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं।
बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है, दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है। राम जी के चरणों में ध्यान होता है, इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है।
बस नाम लेते रहो राम का, साथ मिलता रहेगा हनुमान का।
भूत-पिशाच निकट नही आवै,महावीर जब नाम सुनावै,नासै रोग हरै सब पीरा,जपत निरंतर हनुमत बीरा.
बजरंगी तेरी पुजा से हर काम होता हैं, दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता हैं, राम जी के चरणों में ध्यान होता हैं, इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता हैं।
जिनको श्रीराम का वरदान हैं, गदा धारी जिनकी शान हैं। बजरंगी जिनकी पहचान हैं , संकट मोचन वो हनुमान हैं।।
ले दो अक्षर का नाम सफल तेरे काम भी होंगे जहां राम की चर्चा होगी वहां हनुमान भी होंगे| ∼ हनुमान जी
सबके दुख को दूर करे वो बजरंगबली, देते सुख, करते सब भक्तों की भली। राम-राम हरपाल वो करते जाप है, सकल सृष्टि के करता प्रभु आप है।
स्वर्ग मिले जो प्रेम करें, मान करें पाए सम्मान।भक्ति करे जो राम मिले, राम मिले पाए हनुमान।।
बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है,दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है,राम जी के चरणों में ध्यान होता है इनके,दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है।
पहने लाल लंगोट हाथ में है सोटा,दुश्मन का करते हैं नाश,भक्तों को नहीं करते निराश.
मेरे बजरंगी अब तो कब दो बेडा पार,तुम हो दुःख-हर्ता कहता है सारा संसार,सीता मैया की लंका से खबर तुम लाये,तभी तो तुम श्री राम के मन को भाये।
महावीर आप बहुत ही बेमिसाल हो आपसे नजरे मिलाते है, तो कैसे मिलाए जब आप सूर्य को ही निकल गए थेमहावीर को देखकर ही भाग जाते हैं ..भूतकाल..
बजरंग जिनका नाम हैं, सत्संग जिनका काम हैं, ऐसे हनमंत लाल को मेरा बारम्बार प्रणाम हैं ।। ∼ हनुमान जी
श्री हनुमान चालीसा की महिमा अपरम्पार, सुनि बने प्रभु ब्रह्मदेव के समान।
हनुमान हैं राम को सबसे प्यारे, वो तो हैं भक्तों में सबसे न्यारे, पल-भर में तुमने लंका को जलाया, श्री राम को माता सीता से मिलाया।
हनुमान लिपट जाये राम के चरण में, जब कष्ट हो तब हम आये आपकी शरण में सीने में अपने राम को छुपा रखा हैं, हमने अपना पूरा जीवन आपको दे रखा हैं..।।
निराश मन में आशा तुम जागते हो, राम जी के नाम को सबको सुनाते हो पर्वत जैसी निश्चलता है अंदर तुम्हारे, नर्म धूप की कोमलता है अंदर तुम्हारे। ∼ हनुमान जी
दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं, और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं। ∼ हनुमान जी