451+ Hanuman Quotes In Hindi | Jai Hanuman Quotes In Hindi

Hanuman Quotes In Hindi , Jai Hanuman Quotes In Hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: October 5, 2023 Post Updated at: June 11, 2024

Hanuman Quotes In Hindi : हे हनुमान तुम हो सबसे बेमिसाल, तुमसे आँख मिलाये किसकी है मजाल। सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल, मूरत तेरी देखकर भाग जाये काल। हनुमान है राम को सबसे प्यारे, वो तो है भक्तों में सबसे न्यारे, पल-भर में तुमने लंका को जलाया, श्री राम को माता सीता से मिलाया।

ये बजरंगबली तेरे दरबार में खूब भीड़ भरी है, जिसने किये तेरे दर्शन, तूने उनकी मन्नते पूरी करी है

हनुमान है नाम महान, हनुमान करे बेडा पार, जो जपता हैं नाम हनुमान, होते सब दिन एक समान.

बजरंगबली का नाम लेकर पूर्ण कीजिए काज भक्त प्रिय श्री राम के हृदय में विराज। ।

मेरा हनुमान है महान,जो कोई करता इसका सम्मानजीत लेता वह सारा जहान,बढ़ जाता है उसका मान।।

हनुमान लिपट जाये राम के चरण में, जब कष्ट हो तुम हम आये आपकी शरण में, सीने में अपने राम को छुपा रखा है, हमने अपना पूरा जीवन आपको दे रखा है।

पहने लाल लंगोट हाथ में है सोटादुश्मन का करते हैं नाशभक्तों को नहीं करते निराश

सीता माता की सुधि लाने वाले,लक्ष्मण के प्राण बचाने वाले,भव बाधा को दूर करने वाले,तुम ही तो हो मेरे रखवाले।

हनुमान जी के भक्त उनकी कृपा से शक्तिशाली बन जाते हैं, जो उनके महिमा से प्रतिपादित होती है।

बजरंगी तेरी पुजा से हर काम होता हैं,दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता हैं,राम जी के चरणों में ध्यान होता हैं,इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता हैं।

जिसके मन का भाव सच्चा होता हैउनका हर काम अच्छा होता है“जय हनुमान

सुबह-सुबह ले हनुमान का नाम, सिद्ध होंगे आपके सब काम ।

सब के राम तपस्वी राजा, तिनके काज सकल तुम साजा, और मनोरथ जो कोई लावै, सोई अमित जीवन फल पावै !

आपकी याद से शुरू होती है मेरी सुबह,तो फिर कैसे कह दू मेरा दिन खराब है।

ले दो अक्षर का नाम सफल तेरे काम भी होंगे,जहां राम की चर्चा होगी वहां हनुमान भी होंगे।

जो लेता है नाम बजरंगबली का, सब दिन होते उसके एक समान जय बजरंग बलि, जय श्री हनुमान।

जिनके सीने में श्री राम है जिनके चरणों में धाम है जिनके लिए सब कुछ दान है अंजनी पुत्र वो हनुमान है.

हनुमान जी राम को सबसे प्यारे है,वो तो भक्तों में सबसे न्यारे है,पल-भर में तुमने लंका को जलाया है,श्री राम को माता सीता से मिलाया है।

चरण शरण में आयें के धरु तिहारो ध्यान, संकट से रक्षा करो हे महावीर हनुमान।  ∼ हनुमान जी

हनुमान के भक्तों का विचार सच्चा होता है,इसलिए तो उनका सभी काम अच्छा होता है।

जिसके मन में राम तन में राम, रोम रोम में राम है। उसका रखवाला, कोई और नहीं मेरा हनुमान है।।

हे हनुमान आप हो सबसे बेमिसाल,तुमसे आँख मिलाये किसकी है मिजाल,सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल,मूरत तेरी देखकर भाग जाए काल।

स्वर्ग में भगवान् भी उनका अभिनंदन करते हैंजो हर पल बजरंगबली का वंदन करते हैं..।

जिनके मन में है श्री राम, जिनके तन में हैं श्री राम जग में सबसे हैं वो बलवान, ऐसे प्यारे न्यारे मेरे हनुमान।  ∼ हनुमान जी

सब सुख लहे तुम्हारी शरना, तुम रक्षक काहूको डरना,आपन तेज, सम्हारो आपे तीनों लोक, हांक ते कापे।।

पहने लाल लंगोट, हाथ में हैं सोटा,दुश्मन का करते हैं नाश,भक्तों को नहीं करते निराश।

हनुमान का जहाँ पल पल गुणगान हैं,चढाने से सिन्दूर उनको हर काम होता हैं,हैं भरोसा जिनको अंजनी दुलारे का वो करते भजन हनुमान प्यारे का

भक्त भी तू भगवान भी तूइस दुनिया में विश्वास की परिभाषा भी तूबल भी तुझसे बलिदान भी तुझसेसाहस के साथ साथ संयम की मूर्ति भी तू.

जिसके दिल में है राम जिसके मन में है सियाराम चंद्र इस संसार में सबसे शक्तिशाली मेरे महावीर है |

अर्ज मेरी सुनो अंजनी के लाल, काट दो मेरे घोर दुखों का जाल, तुम हो मारुति नंदन दुख भंजन, करूं मैं आपको दिन-रात वंदन।

हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे, करते तुमभक्तों के सपने पूरे माँ अंजनी के तुम हो राजदुलारे, राम-सीता को लगते सबसे प्यारे।

ज्ञान गुण बल और भक्ति अगर सरलता से एक जगह रह सकते हैं,तो ऐसे प्राणी साधु जगत में हनुमान कहलाते हैं।

बस नाम लेते रहो राम का,साथ मिलता रहेगा हनुमान का!

हाथ जोड़ कर करूँ विनीति,प्रभु राखियो मेरी लाज,इस डोर को बांधे रखो,मेरे पालनहार..

जोड़े हाथ हम खड़े है बनके भिखारी, करो करुणा बजरंगी आये शरण तुम्हारी। तुमको सब कहते बाबा संकटमोचन, क्यू कि तुम हो बजरंगी दुखभंजन।

चरण शरण में आयें के धरु तिहारो ध्यान,संकट से रक्षा करो हे महावीर हनुमान।

हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे, करते तुमभक्तों के सपने पूरे माँ अंजनी के तुम हो राजदुलारे, राम-सीता को लगते सबसे प्यारे।  ∼ हनुमान जी

जो लेता है नाम बजरंगबली का, सब दिन होते उसके एक समान जय बजरंग बलि, जय श्री हनुमान।

प्रभु मुझ पर दया करना मैं तो आया हूँ शरण तिहारीतेरी प्यारी सी मनभावन मूरतजब-जब देखूं मैं जाऊं बलिहारी

हनुमान जी की कृपा रही तो एक दिन अपना भी मुकाम होगा,80 – 90 लाख की Audi Car होगी, और Front शीशे पे हनुमान जी का नाम होगा। जय श्री राम.

हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे, करते तुमभक्तों के सपने पूरेमाँ अंजनी के तुम हो राजदुलारे, राम-सीता को लगते सबसे प्यारे।

बजरंगी जिनका नाम है , दुख संकट हरना काम ऐसे श्री भगवान को बारंबार प्रणाम। ।  ∼ हनुमान जी

हनुमान जी की जय सब कुछ बढ़ाती है, जो उनके नाम और महिमा को समझते हैं।

हनुमान जी मैं शक्तियाँ थी अपाट,बस याद दिलाने की देट थी,कुछ तुम मे भी छुपी हुई हैं,बस देखने की जरूरत है।

दुनिया की जो रचना करें, उसे सब भगवान कहते हैं। जो दुनिया वालों की रक्षा करें, उसे हनुमान कहते हैं।।

बोले-बोले हैं हमसे हनुमान, बोलो भक्तों मिलकर जय-सिया राम दुनिया रचने वाला भगवान हैं, संकट हरने वाला हनुमान हैं।  ∼ हनुमान जी

हनुमान के भक्तों से पंगा,और भरी महेफिल में दंगा मत करना वर्ना,करूँगा चौराहे पे नंगा और भेजूँगा तेरी,अस्थियों को गंगा।

हाथ जोड़ कर करूँ विनीति,प्रभु राखियो मेरी लाज,इस डोर को बांधे रखो,मेरे पालनहार..

भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी, सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी,हे महावीर अब तो दर्शन दे दो, पूरी कर दो तुम कामना मेरी।

हनुमान लिपट जाये राम के चरणों में,जब कष्ट हो तब हम आये आपकी शरण में,सीने में अपने राम को छुपा रखा हैं,हमने अपना पूरा जीवन आपको दे रखा है।

ले दो अक्षर का नाम सफल तेरे काम भी होंगे,जहां राम की चर्चा होगी,वहां हनुमान भी होंगे जयश्री रामजय हनुमान।

ले दो अक्षर का नाम सफल तेरे काम भी होंगे, जहां राम की चर्चा होगी वहां हनुमान भी होंगे ! जय श्री राम जय हनुमान !

हे हनुमान तुम हो सबसे बेमिसाल, तुमसे आँख मिलाये किसकी हैं मजाल, सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल, मूरत तेरी देखकर भाग जाये काल।  ∼ हनुमान जी

अर्ज़ मेरी सुनो अंजनी के लाल, काट दो मेरे घोर दुखों का जाल, तुम हो मारुती-नन्दन, दुःख-भंजन, करूँ मैं आपको दिन रात वन्दन।

हनुमान जयंती के दिन, नमोस्तु ते हनुमंत रूपम्। पावन पुत्र पवनसुत नमोस्तुते।।

अपने सीने में बसा लिया जिसमें प्रभु श्री राम को,ऐसी प्रभु भक्ति ना देखी है नमन भक्त हनुमान को।

हे हनुमान तुम हो सबसे बेमिसाल, तुमसे आँख मिलाये किसकी हैं मजाल, सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल, मूरत तेरी देखकर भाग जाये काल।

मेरे बजरंगी अब तो कर दो मेरा पार, तुम हो दुख-हर्ता कहता ये सारा संसार, सीता मैया की लंका से खबर तुम लाये, तभी तो तुम श्री राम के मन को भाये।

पवन पुत्र जिनका नाम हैं,तिरुपति जिनका धाम हैं,स्वामी जिनके राम हैं,बड़े वो भक्त महान हैं

जिनको श्रीराम का वरदान हैं,गदा धारी जिनकी शान हैंबजरंगी जिनकी पहचान हैं,संकट मोचन वो हनुमान हैं।

चरण शरण में आयें के,धरु तिहारो ध्यान,संकट से रक्षा करो,हे महा वीर हनुमान.

जिनको श्री राम का वरदान हैं, गदा धारी जिनकी शान हैं, बजरंगी जिनकी पहचान हैं, संकट मोचन वो हनुमान हैं !

जहा तेरे अपने हाथ छोड़ देंग,वहां मैं तेरा हाथ थाम लूगा!

फिक्र करना ही क्यों ?फिक्र से होता हैं क्या?भरोसा रखो “बजरंग” पर फिर देखो होता हैं क्या…

हे प्रभुश्रीराम ना लोगो से भरी बस्ती चाहिए,ना ऊँची हस्ती चाहिए,मुझे तो प्रभु श्री राम आपके,दिवानेपन की मस्ती चाहिए।

लंका को जलाया, रावण को ललकारामैं फैन हूं उस बजरंग बली का

करो कृपा मुझ पर है हनुमान, जीवन-भर करूँ मैं तुम्हे प्रणाम जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं, हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं।  ∼ हनुमान जी

करो कृपा मुझपर हनुमान, जीवन भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं, हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं।  ∼ हनुमान जी

दुनिया में सबसे बलवान है हनुमान, क्योंकि उनके हृदय में बसते है राम. Duniya me sabse balwan ha Hanuman ji kyunki unke heardy me baste hain Ram ji.

हनुमान तुम बिन राम है अधूरे, करते तुम भक्तों के सपने पूरे। माँ अंजनी के तुम हो राजदुलारे, राम-सीता को लगते सबसे प्यारे।

एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम-जय श्री राम शुभ मंगलवार सुप्रभात।। Ek hi nara ek hi naam Jay shree ram jay shree Ram shubh mangalwar Suprabhat.

गदा जिनकी शान है,सीने में जिनके प्रभु श्री राम हैं,बजरंगी जिनकी पहचान है,संकट मोचन वो पवनपुत्र हनुमान है।

पहले लाल लंगोट, हाथ में है सोटा, दुश्मन का करते है नाश, भक्तों को नहीं करते निराश।

Recent Posts