451+ Hanuman Quotes In Hindi | Jai Hanuman Quotes In Hindi

Hanuman Quotes In Hindi , Jai Hanuman Quotes In Hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: October 5, 2023 Post Updated at: June 11, 2024

Hanuman Quotes In Hindi : हे हनुमान तुम हो सबसे बेमिसाल, तुमसे आँख मिलाये किसकी है मजाल। सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल, मूरत तेरी देखकर भाग जाये काल। हनुमान है राम को सबसे प्यारे, वो तो है भक्तों में सबसे न्यारे, पल-भर में तुमने लंका को जलाया, श्री राम को माता सीता से मिलाया।

स्वास के कण-कण में राम भक्त प्रिय लागे जो मेरे प्यारे हनुमान। ।  ∼ हनुमान जी

जिनको श्रीराम का वरदान हैं, गदा धारी जिनकी शान हैं बजरंगी जिनकी पहचान हैं, संकट मोचन वो हनुमान हैं।

समझदार में नया है बड़ा दूर किनारा हैं,अब तू ही बता बाबा यहाँ कोन हमारा है.

स्वर्ग में भगवान् भी उनका अभिनंदन करते हैंजो हर पल बजरंगबली का वंदन करते हैं..।

ये दुनिया जो रचे वो भगवान है, संकट जो दूर करे वो हनुमान है। जिससे रूठे ये सारा संसार है, बजरंगी करते उससे प्यार है।

जीवन एक सागर है राम नाम नाव हैहनुमान जी को सौप दो तो नाव लगे पार है

हाथ जोड़ कर करूँ विनती ,प्रभु राखियो मेरी लाज, इस डोर को बांधे रखो, मेरे पालनहार..

मेरे तन मन में राम हैं,मेरे रोम-रोम में राम हैं, मेरे मन में भी राम का ही नाम हैं.

प्रेम प्रतिताही कापी भजे, सदा धरे उर ध्यान, तेहि के कारज सकल शुभ, सिघ करे हनुमान. **जय श्री हनुमान जय श्री राम **

मंगलवार का दिन है आया,बजरंगबली का है संग पाया,नाचो झूमो गाओ रे बन्दे,कट जाएंगे दुख के फंदे।

रास्ता भी छोड़ दिया स्वयं काल ने, जब देखा उसने “महावीर” के दीवाने आए हैं..!!

जिनके सीने में श्री राम है,जिनके चरणों में धाम है,जिनके लिए सब कुछ दान है,अंजनी पुत्र वो हनुमान है।

जिसके मन में राम तन में राम,रोम रोम में राम है,उसका रखवाला कोई,और नहीं मेरा हनुमान है।

कोई दिल दुखाए तो शांत रहे जिन्हें हम जवाब नहीं देते उन्हें जवाब हनुमान देते हैं।

हनुमान करे आत्मा का संग्राम, बंधन के मार्ग से मुक्ति को समान।

जो सुकून नही पूरे संसार में,वह सुकून है मेरे बालाजी के दरबार में।।

तुम रक्षक काहू को डरनाकिसी से क्यों डरूं जब मेरे रक्षकस्वयं बजरंगबली है..

दुख और कष्टों का नाश होता है जिनके रुदय हनुमान जी का वास होता है!

बस नाम लेते रहो राम का,साथ मिलता रहेगा हनुमान का

दुख और कष्टों का नाश होता है,जिसके हृदय में हनुमंत का वास होता है,प्यार से भजे जो कोई उसका नाम,सब संकट का विनाश होता है।

चमत्कार उन्हीं के साथ होते हैं, जिनके मन में विश्वास होता है!

स्वर्ग में देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं,जो हर पल हनुमान जी का वंदन करते हैं।

निराश मन में आशा की किरण तुम जगाते हो,श्री राम जी के नाम को सबको सुनाते हो,पर्वत जैसी निश्चलता है अंदर तुम्हारे,नर्म धूप की कोमलता है अंदर तुम्हारे।

अंजनी के लाल मैं पानी तुम हो चन्दन हे महाबीर, तुमको कहते दुःख-भंजन इस जग के नर-नारी सब, शीश झुकाते हैं नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते हैं !

चरण शरण में आयें के धरु तिहारो ध्यान,संकट से रक्षा करो हे महावीर हनुमान।

ऐसी कृपा कर दो हे मेरे हनुमानआजीवन करूं तेरी पूजा और बढ़ाओ तेरा मान।।

मेरे बजरंगी अब तो कर दो मेरा पार,तुम हो दुख-हर्ता कहता ये सारा संसार,सीता मैया की लंका से खबर तुम लाये,तभी तो तुम श्री राम के मन को भाये।

हनुमान है नाम महान,हनुमान करे बेडा पार,जो जपता हैं नाम हनुमान,होते सब दिन एक समान।

भक्ति और भरोसा इतना करो कि संकट हम पर आएं और चिंता हनुमान करें श्रीशाम का भक्त हूँ में, हनुमान मेर नाम।

जिनको श्रीराम का वरदान है, गदा धारी जिनकी शान है बजरंगी जिनकी पहचान है, संकट मोचन वो हनुमान हैं।  ∼ हनुमान जी

कोई दिल दुखाए तो शांत रहे,जिन्हें हम जवाब नहीं देते,उन्हें जवाब हनुमान देते हैं।

मेरे बजरंगी अब तो कर दो मेरा पार, तुम हो दुख-हर्ता कहता ये सारा संसार, सीता मैया की लंका से खबर तुम लाये, तभी तो तुम श्री राम के मन को भाये।

सोच समझ कर तक्लीफ़ देना किसी बालाजी के भक्त को यारो क्योंकी उनका हिसाब फिर बालाजी खुद करते हैं।

जब जब जय होती है, वहीं तब-तब हनुमान जी का रूप, जिस प्रकार जीत की शक्ति होती है, उसी प्रकार हनुमान की शक्ति होती है।

है जिनके पास ज्यादा दौलत वो खुद को खुदा समझते हैं तू मांग अपने खुदा से जहाँ मांगने वो भी जाते हैं.

अंजनी के लाल मैं पानी, तुम हो चन्दन, हे महाबीर तुमको कहते दुःख-भंजन, इस जग के नर-नारी सब शीश झुकाते हैं, नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते हैं।

भगवान का भक्त होने का मतलब यह नही कि आप कभी भी गिरेंगे नही,पर जब आप गिरेंगे तो भगवान आपकी स्वयं थाम लेंगे।

हनुमान का नाम है कलयुग में महान,कोई भी संकट आए भारी,हनुमंत कर देते तुरंत समाधान!

एक ही नारा – एक ही नाम, जय श्री राम – जय श्री राम।

हनुमान है नाम महान,हनुमान करे बेडा पार,जो जपता हैं नाम हनुमान,होते सब दिन एक समान.

हनुमान जी के चरणों में सभी संदेश हैं, जो उनके भक्त भली-भाँति समझते हैं।

दुनिया वालो ने तो बहुत कोशिश की हमें रुलाने की.. मगर पवन पुत्र ने जिम्मेदारी उठा रखि है हमें हँसाने की !!

एक ही नारा – एक ही नाम, जय श्री राम – जय श्री राम।  ∼ हनुमान जी

कौन कहता है तेरे दर से मांगने वाला गरीब होता है,जो तेरे दर तक पहुँच जाए वो सबसे बड़ा खुशनसीब होता है।

अर्ज मेरी सुनो अंजनी के लाल, काट दो मेरे घोर दुखों का जाल। तुम हो मारुती-नन्दन, दुख-भंजन, करूं मैं आपका दिन और रात वंदन।  ∼ हनुमान जी

आकाश से पाताल तक एक तुम्हारा राज हैभक्तों को अभय करना तुम्हारा ही तो काज है।।

संकटमोचन बजरंगबली श्री हनुमान जी की,कृपा से आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो,आपका हर पल शुभ सुन्दर सुखद एवं खुशियों से भरा हो।

सारा जहाँ है जिसकी शरण में नमन है उस शिव के चरण में बने उस शिव के चरणों की धूल आओ मिलकर चढ़ायें हम श्रद्धा के फूल.

बाबा की तारीफ करुं कैसे,मेरे शब्दों में इतना जोर नहीं,सारी दुनिया में जाकर ढूंढ लेना,महावीर बाबा जैसा कोई और नहीं।

करूं मैं प्रभु विनती तुमसे बारम्बार,कर दो प्रभु मेरा तुम बेडा पार,महिमा तुम्हारी सब भक्त गाते हैं,नंगे पाँव तेरे दर पर सब धोक लगाते है।

हनुमान में होता है शक्ति का संचार, जो बोले सो निहाल, सब विषयों को विचार।।

भक्त ना होई हनुमान समाना, राम काज से परमार्थ जाना

आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का, अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का लगाओ सब मिलकर जयकारा हनुमान का, सबके लिए शुभ हो जन्मदिवस भगवान का।  ∼ हनुमान जी

करूं मैं विनती तुमसे बारंबार, कर दो प्रभु मेरा तुम बेड़ा पार। महिमा तुम्हारी सब भक्त हैं गाते, नंगे पग तेरे दर पर सब आते।  ∼ हनुमान जी

जिनको श्रीराम का वरदान हैं, गदा धारी जिनकी शान हैं, बजरंगी जिनकी पहचान हैं, संकट मोचन वो हनुमान हैं !

“मेरे ह्रदय में बसे हैं श्री राम जी,सीना चीर के बोले, हनुमान जी।”

कण-कण में शिव का वास है जन-जन में व्याप्त श्री राम मां जानकी हृदय बिराजे , मन को भावे श्री हनुमान। ।

बजरंग जिनका नाम हैं, सत्संग जिनका काम हैं, ऐसे हनमंत लाल को मेरा बारम्बार प्रणाम हैं ।।

आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का, अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का बोलो सब मिलकर जयकार हनुमान की, सबको बधाई हो जन्म दिवस हनुमान की।

जीवन एक सागर है राम नाम नाव हैहनुमान जी को सौप दो तो नाव लगे पार है

मेरा हनुमान है महान,जो कोई करता इसका सम्मान,जीत लेता वह सारा जहान,बढ़ जाता है उसका मान।

दुख और कष्टों का नाश होता है जिसके हृदय में हनुमंत का वास होता है प्यार से भजे जो कोई उसका नाम सब संकट का विनाश होता है । ।  ∼ हनुमान जी

पवन पुत्र जिनका नाम हैं,तिरुपति जिनका धाम हैं,स्वामी जिनके राम हैं,बड़े वो भक्त महान हैं।

सवेरे सवेरे ले मां अंजनी के लाल का नाम और सिद्ध करें, आपके बिगड़े हुए काम “जय श्री राम”

आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का, अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का बोलो सब मिलकर जयकार हनुमान की, सबको बधाई हो जन्म दिवस हनुमान की।  ∼ हनुमान जी

सब के राम तपस्वी राजा, तिनके काज सकल तुम साजा, और मनोरथ जो कोई लावै, सोई अमित जीवन फल पावै.

जिनके मन में बसते है श्री राम,जिनके तन में बसते हैं श्री राम,जग में सबसे हैं वो महा बलवान,ऐसे प्यारे है मेरे वीर हनुमान।

मेरे बजरंगी अब तो कर दो मेरा पार,तुम हो दुख-हर्ता कहता ये सारा संसार,सीता मैया की लंका से खबर तुम लाये,तभी तो तुम श्री राम के मन को भाये।

ज्ञान, गुण, बल और भक्ति अगर सरलता से एक जगह रह सकते हैं,तो ऐसे प्राणी साधु जगत में हनुमान कहलाते है!

हनुमान का जहाँ पल पल गुणगान है,चढाने से सिन्दूर उनको हर काम होता है,है भरोसा जिनको अंजनी दुलारे का,वो करते भजन हनुमान प्यारे का।

बजरंग जिनका नाम हैं,सत्संग जिनका काम हैं,ऐसे हनमंत लाल को मेराबारम्बार प्रणाम हैं ।।

चरण शरण में आयें के,धरु तिहारो ध्यान,संकट से रक्षा करो,हे महा वीर हनुमान.

Recent Posts