Hanuman Quotes In Hindi : हे हनुमान तुम हो सबसे बेमिसाल, तुमसे आँख मिलाये किसकी है मजाल। सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल, मूरत तेरी देखकर भाग जाये काल। हनुमान है राम को सबसे प्यारे, वो तो है भक्तों में सबसे न्यारे, पल-भर में तुमने लंका को जलाया, श्री राम को माता सीता से मिलाया।
बोले-बोले हैं हमसे हनुमान, बोलो भक्तों मिलकर जय-सिया राम दुनिया रचने वाला भगवान हैं, संकट हरने वाला हनुमान हैं।
निराश मन में आशा तुम जगाते हो, राम जी के नाम को सबको सुनाते हो। पर्वत जैसी निश्चलता है अंदर तुम्हारे, नर्म धूप की कोमलता है अंदर तुम्हारे।
हनुमान का नाम है कलयुग में महान कोई भी संकट आए भारी हनुमंत कर देते तुरंत समाधान। । ∼ हनुमान जी
दुख में भी सुख का अनुभव किया है,जब जब मैंने हनुमान का स्मरण किया है।
जिनके सीने में श्री राम है,जिनके चरणों में धाम है,उनके लिए सब कुछ दान है,अंजनी पुत्र वो हनुमान है.
हनुमान हैं नाम महान, हनुमान करे बेड़ा पार, जो जपता हैं नाम हनुमान, होते सब दिन एक समान !
हनुमानजी राम को सबसे प्यारे हैवो तो भक्तों में सबसे न्यारे हैपल-भर में तुमने लंका को जलाया हैश्री राम को माता सीता से मिलाया हैजय श्री राम जय हनुमान.
जिनके सीने में श्री राम हैं, जिनके चरणों में धाम हैं, जिनके लिए सब कुछ दान हैं, अंजनी पुत्र वो हनुमान हैं। ∼ हनुमान जी
जिनके मन में है श्री राम,जिनके तन में हैं श्री राम,जग में सबसे हैं वो बलवान,ऐसे प्यारे न्यारे मेरे हनुमान.
दुःख और कष्टों का नाश होता हैं,जिसके हृदय में हनुमान जी का वास होता हैं.
सदा पूरी तुम मेरी हर इक आस करना,हनुमान बाबा मुझे न निराश करना,तेरी भक्ति से आत्मा को मिलता आराम है,सबसे बड़ा मन्त्र जय हनुमान जय श्री राम है।
जिसके मन का भाव सच्चा होता हैं उसका हर काम अच्छा होता हैं हनुमान की कृपा से
जो लेता हैं नाम बजरंग बलि का, सब दिन होते उसके एक समानजय बजरंग बलि, जय श्री हनुमान।
लंका को जलाया, रावण को ललकारामैं फैन हूं उस बजरंग बली का
भक्ति और भरोसा इतना करो कि संकटहम पर आएं और चिंता हनुमान करेंश्रीशाम का भक्त हूँ में, हनुमान मेर नाम।
ये दुनिया जो रचे वो भगवान हैं, संकट जो दूर करे वो हनुमान हैं जिससे रूठे ये सारा संसार हैं, बजरंगी करते उससे प्यार हैं। ∼ हनुमान जी
जिनके सीने में श्री राम है,जिनके चरणों में धाम है,उनके लिए सब कुछ दान है,अंजनी पुत्र वो हनुमान है
हनुमान जी राम को सबसे प्यारे है, वो तो भक्तों में सबसे न्यारे है, पल-भर में तुमने लंका को जलाया है, श्री राम को माता सीता से मिलाया है।
महावीर आप बहुत ही बेमिसाल हो,आपसे नजरे मिलाते है तो कैसे मिलाए जब,आप सूर्य को ही निकल गए थे,महावीर को देखकर ही भाग जाते हैं भूतकाल।
सब सुख लहै तुम्हारी सरना तुम रक्षक काहू को डरना।
क्यों डरता है दुखों से बंदे ले अंजनी पुत्र का नाम काज तेरे पूर्ण होंगे ले हृदय से हनुमान का नाम। । ∼ हनुमान जी
जोड़े हाथ हम खड़े हैं बनके भिखारी, करो करुणा बजरंगी आये शरण तिहारी तुमको सब कहते बाबा संकटमोचन क्यू कि तुम हो बजरंगी दुखभंजन। ∼ हनुमान जी
सबके दुख को दूर करे वो बजरंगबली,देते सुख, करते सब भक्तों की भली,राम-राम हरपाल वो करते जाप है,सकल सृष्टि के करता प्रभु आप है।
शेरो वाली दहाड़ फ़िर सुनाने आए हैं,आग उगलने को फ़िर परवाने आये हैं,रास्ता भी छोड़ दिया स्वयं काल ने,जब देखा उसने “महावीर” के दीवाने आए हैं।
चरण शरण में आयें के धरु तिहारो ध्यान,संकट से रक्षा करो हे महावीर हनुमान।
ले दो अक्षर का नाम सफल तेरे काम भी होंगे, जहां #राम की चर्चा होगी वहां #हनुमान भी होंगे। ∼ हनुमान जी
जिंदगी में कितना भी बड़ा मुकाम हासिल क्यों न कर लूं,और मैं तो मेरे महावीर के चरणों की धूल हूं
लाल रंगा है जिसके दिल में श्रीराम बसे उसके दिल में, जो नाम ले श्री राम का तब महावीर जाते !
जिंदगी में कितना भी बड़ा मुकाम हासिल क्यों न कर लूं, और मैं तो मेरे महावीर के चरणों की धूल हूं..!!!
निराश मन में आशा की किरण जगाते होश्री राम जी का नाम सबको सुनाते होगंगा जैसी निश्चलता है तुम्हारे भीतर,इसीलिए तो संकटमोचन कहलाते हो ।
भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी, सुन लो अर्ज अब तो दाता मेरी। हे महावीर अब तो दर्शन दे दो, पूरी कर दो तुम कामना मेरी। ∼ हनुमान जी
अर्जी मेरी सुनो अंजनी के लाल, काट दो मेरे घोर दुखों का जाल !
लंक विध्वंस किए हनुमाना , रघुराई अति किए बखाना तुम्हारी कृपा है शक्ति अपारा महाबली तुम जग पहिचाना। । ∼ हनुमान जी
दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं,और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं।
दुःख और कष्टों का नाश होता हैं,जिसके हृदय में हनुमान जी का वास होता हैं.
भूत पिशाच निकट नहीं आवे महावीर जब नाम सुनावे नासाये रोग हरे सब पीरा जपत निरंतर हनुमत वीरा ∼ हनुमान जी
अंधेरों में भी रास्ता होगाजिसका हनुमान से वास्ता होगा.
जिनके सीने में श्री राम हैं, जिनके चरणों में धाम हैं,जिनके लिए सब कुछ दान हैं, अंजनी पुत्र वो हनुमान हैं।
हनुमान के भक्तों से पंगा,और भरी महेफिल में दंगा मत करना वर्नाकरूँगा चौराहे पे नंगा और भेजूँगा तेरीअस्थियों को गंगा..!!जय श्री राम जय हनुमान
ये दुनिया जो रचे वो भगवान हैं, संकट जो दूर करे वो हनुमान हैं जिससे रूठे ये सारा संसार हैं, बजरंगी करते उससे प्यार हैं।
मेरे बजरंगी अब तो कर दो मेरा पार,तुम हो दुख-हर्ता कहता ये सारा संसार,सीता मैया की लंका से खबर तुम लाये,तभी तो तुम श्री राम के मन को भाये।
भूत प्रेत कभी निकट नहीं आ वे, जब बजरंगबली का नाम सुनावे नासे रोग हरे सब पीराजब निरंतर हनुमत वीरा जय हो बजरंग बली की ..
अंजनी के लाल मैं पानी, तुम हो चन्दन,हे महाबीर तुमको कहते दुःख-भंजन,इस जग के नर-नारी सब शीश झुकाते हैं,नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते हैं।
भक्ति देखी तो प्रभु हनुमान की,मित्र देखी सुगरिम के साथ की,सात समुंदर पार कर दिए,खोज निकल सीता राम की।
श्रीराम का वरदान जिसे है गदा है जिसकी शान भक्तों के जो प्रिय हैं संकट मोचन हनुमान। । ∼ हनुमान जी
जिनके मन में हैं श्री राम, जिनके तन में हैं श्री राम, जग में सबसे हैं वो बलवान, ऐसे प्यारे न्यारे मेरे हनुमान। ∼ हनुमान जी
जिनके सीने में श्री राम हैं, जिनके चरणों में धाम हैं, जिनके लिए सब कुछ दान हैं, अंजनी पुत्र वो हनुमान हैं।
सियाराम सिंहासन विराजे , लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न काजे अंजनी लाल महाबलशाली प्रभु चरण नतमस्तक साजे। । ∼ हनुमान जी
हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे, करते तुमभक्तों के सपने पूरे माँ अंजनी के तुम हो राजदुलारे, राम-सीता को लगते सबसे प्यारे।
जिनको श्रीराम का वरदान हैं,गदा धारी जिनकी शान हैंबजरंगी जिनकी पहचान हैं,संकट मोचन वो हनुमान हैं।
प्रेम प्रतिताही कापी भजे,सदा धरे उर ध्यान,तेहि के कारज सकल शुभ,सीधा करे हनुमान।
सुबह-सुबह ले हनुमान जी का नाम, सिद्ध करेंगे तुम्हारे सब काम !!
फिक्र करना ही क्यों, फिक्र से होता हैं क्या भरोसा रखो “बजरंग” पर फिर देखो होता हैं क्या…||
लीला रचने वाले को राजाराम कहते हैं संकट हरने वाले को राम भक्त हनुमान कहते हैं। । ∼ हनुमान जी
संकट आने पर तनिक विचलित नहीं होते,क्षण में वह युक्ति निकाल लाते,लक्ष्मण के वह प्राण बचाते,संजीवनी का तब मान बढ़ाते,बोलो बजरंग बली की जय।
बजरंगी जिनकी पहचान हैं, संकट मोचन वो हनुमान हैं !
जोड़े हाथ हम खड़े हैं बनके भिखारी,करो करुणा बजरंगी आये शरण तिहारी,तुमको सब कहते बाबा संकटमोचन क्यू कि,तुम हो बजरंगी दुखभंजन।
एक ही नारा – एक ही नाम, जय श्री राम
हनुमान जी की जानकारी के बिना कोई कुछ नहीं कर सकता, उसके स्मरण से हम अपने दुखों से मुक्ति पा सकते हैं।
हनुमान का जहाँ पल-पल गुणगान है, चढ़ाने से सिंदूर उनको हर काम होता है। है भरोसा जिनको अंजनी दुलारे का, वो करते भजन हनुमान प्यारे का।
ये दुनिया जो रचे वो भगवान है,संकट जो दूर करे वो हनुमान है,जिससे रूठे ये सारा संसार है,बजरंगी करते उससे प्यार है।
हनुमान लिपट जाये राम के चरण में, कष्ट हो तब आये आपकी शरण में | सीने में अपने राम को छुपा रखा, अपना पूरा जीवन आपको दे रखा |
सुबह-सुबह ले हनुमान जी का नाम,सिद्ध करेंगे तुम्हारे सब काम.
हनुमान तुम बिन राम है अधूरे,करते तुम भक्तों के सपने पूरे,माँ अंजनी के तुम हो राजदुलारे,राम-सीता को लगते सबसे प्यारे।
हनुमान आदि संप्रदाय क धर्म का अनुष्ठान है, उसका कोई जबाब नहीं होता, क्योंकि हनुमान का धर्म एकमात्र भक्ति है।
जिसके मन का भाव सच्चा होता हैउनका हर काम अच्छा होता हैजय हनुमान
चरण शरण में आयें के,धरु तिहारो ध्यान,संकट से रक्षा करो,हे महा वीर हनुमान.
दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं,और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं।
स्वर्ग में देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं,जो हर पल हनुमान जी का वंदन करते हैं।
ले दो अक्षर का नाम सफल तेरे काम भी होंगे, जहां #राम की चर्चा होगी वहां #हनुमान भी होंगे।🚩
हर हर महादेव की भक्ति में लीन, हनुमान जी हैं सब प्रभु के द्वार, उनका जीवन-संग्राम अद्भुत है, सभी शिव-भक्तों के मन में महीमा विस्तार।
हनुमान का नाम है कलयुग में महान, कोई भी संकट आए भारी, हनुमंत कर देते तुरंत समाधान।