196+ Guru Purnima Quotes In Hindi | Guru Purnima Message

Guru Purnima Quotes In Hindi , Guru Purnima Message
Author: Quotes And Status Post Published at: October 13, 2023 Post Updated at: April 2, 2024

Guru Purnima Quotes In Hindi : गुरु पूर्णिमा भारत में अपने आध्यात्मिक या फिर अकादमिक गुरुओं के सम्मान में, उनके वंदन और उनके प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए मनाया जाने वाला पर्व है. हम सब मनुष्यों के जीवन निर्माण में गुरुओं की अहम भूमिका होती है.

व्यक्ति को कभी भी दूसरे के साथ ऐसा नहींकरना चाहिए जिसे वहस्वयं के लिए हानिकारक समझे।

“गुरु” और “सड़क” दोनोंएक जैसे होते हैं ,खुद जहा है वही पर रहते हैं,पर दूसरों को उनकीं मंजिल तकपहुंचा ही देते हैं ।।

गुरु गोविन्द दोऊ खड़े, काके लागूं पांय।बलिहारी गुरु आपने, गोविन्द दियो बताय।।गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं

धरती कहती, अंबर कहते बस यही तराना, गुरु आप ही वो पावन नूर हैं जिनसे रौशन हुआ जमाना

एक सामान्य व्यक्ति को बौद्धिक औरआध्यात्मिक गुणों से पूर्ण कर श्रेष्ठमानव बनाने की क्षमता एक गुरु में ही होती है।

गुरु को पारस जानिए, करे लौह को स्वर्ण। शिष्य और गुरु जगत में, केवल दो ही वर्ण।। हैपी गुरु पूर्णिमा !

हीरे की तरह तराशा गुरु ने,जीवन को आसान बनाया गुरु ने,अंदर विश्वास जगाकर तुम भी अपने आप को धन्यवाद करो।गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं

गुमनामी के अंधेरे में था पहचान बना दिया दुनिया के गम से मुझे अंजान बना दिया ऐसी कृपा हुई गुरु ने मुझे अच्छा इन्सान बना दिया! गुरू पूर्णिमा पूर्णिमा

नई राह दिखा कर हमको, सभी संशय मिटाता हैज्ञान के सागर से भरा, बस वही गुरु कहलाता है

हम सब मनुष्यों के जीवन निर्माण में गुरुओं की अहम भूमिका होती है.

हिंदुओ की परंपरा के मुताबिक आषाढ़ के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जाता है.

धरती कहती, अंबर कहते, बस यही तराना,गुरु आप ही वो पावन नूर हैं जिनसे रौशन हुआ जमाना।गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं!

गुरुवर तेरे चरणों में रहकर,हमने शिक्षा पाई है।गलत रास्ते पर भटके जब भी हम,तो गुरुवर आपने ही हमें फिर से राह दिखाई है।।

“आरुणि की गुरुभक्ति से,हमने शिक्षा पाई है।और कबीर जैसे महान संतने भी गुरु की महिमा गाई है।।”

गुरु पूर्णिमा के अवसर परमेरे गुरु के चरणों में प्रणाममेरे गुरु जी कृपा राखियोतेरे ही अर्पण मेरे प्राण

दिया ज्ञान का भण्डार हमेंकिया भविष्य के लिए तैयार हमेंहैं आभारी उन गुरुओं के हम जोकिया कृतज्ञ अपार हमेंगुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं

माता-पिता ने जन्म दिया परगुरु ने जीने की कला सिखाई हैज्ञान चरित्र और संस्कार कीहमने शिक्षा पाई हैशुभ गुरु पूर्णिमा

अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते, कभी प्यार से कभी डांट से, जीवन जीना हमें सिखाते, हैप्पी गुरु पूर्णिमा

ईश कृपा बिन गुरु नहीं, गुरु बिना नहीं ज्ञान ।ज्ञान बिना आत्मा नहीं, गावहिं वेद पुरान ॥

हमारे गुरू का न आदि है,न अन्त. हमारे गुरू का न पूर्व है,न पश्चिम . हमारा गुरू है परिपूर्णता.-साने गुरूजी

जीने की कला सिखाते शिक्षकज्ञान की कीमत बताते शिक्षकपुस्तकों के होने से कुछ नहीं होताअगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षकगुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं

गुरु बिन ज्ञान नहीं ज्ञान बिन आत्मा नहीं ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म सब गुरु की ही देन हैं शुभ गुरु पूर्णिमा

अक्षर ज्ञान ही नहीं, गुरु ने सिखाया जीवन ज्ञान, गुरुमंत्र को कर आतमसात, हो जाओ भबसागर से पार! शुभ गुरु पुर्णिमा!

गुरु बिन ज्ञान नहींज्ञान बिन आत्मा नहींध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्मसब गुरु की ही देन हैंशुभ गुरु पूर्णिमा

अभीष्ट फल की प्राप्ति हो या न हो,विद्वान पुरुष उसके लिए शोक नहीं करता।

माता-पिता ने जन्म दिया पर गुरु ने जीने की कला सिखाई है ज्ञान चरित्र और संस्कार की हमने शिक्षा पाई है.| शुभ गुरु पूर्णिमा

सब धरती कागज करूँ,लिखनी सब बनराय |सात समुद्र की मसि करूँ,गुरु गुण लिखा न जाय।।गुरु पुर्णिमा की शुभकामनाएं

हर काम आसान हो जाता हैजब सच्चे शिक्षक का सनिध्य मिलता हैफिर चाहे कितने ही आये जीवन में उतार-चढ़ावशिक्षक के चरणों में ही मिलता है ठहराव

लक्ष्य प्राप्त कर सकू, आपने मुझे इस योग्य बनायाजब महसूस किया मैंने हाराआपका दिया ज्ञान बहुत काम आया

गुरु पूर्णिमा क्यों मनाई जाती है और गुरु पूर्णिमा का इतिहास

अक्षर ज्ञान ही नहीं, गुरु ने सिखाया जीवन ज्ञानगुरुमंत्र को कर आत्मसात, हो जाओ भवसागर से पार

गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः। गुरुरेव परंब्रह्म तस्मै श्रीगुरवे नमः।। गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं!

अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते कभी प्यार से कभी डाँट से, जीवन जीना हमें सिखाते .| हैप्पी गुरु पूर्णिमा

गुरु पूर्णिमा का पर्व भारत की ज्यादातर जगहों पर बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है।

गुरु कुम्हार शिष कुंभ है, गढ़ि - गढ़ि काढ़ै खोट।अन्तर हाथ सहार दै, बाहर बाहै चोट।।गुरू पूर्णिमा की शुभकामनाएं।

सात द्वीप, नौ खण्ड, तीन लोक,इक्कीस ब्रह्मणडो में सद्गुरूके समान हितकारी कोई नहीं।

अक्षर ज्ञान ही नहीं, गुरु ने सिखाया जीवन ज्ञान,गुरुमंत्र को कर आत्मसात हो जाओ भवसागर से पार !!गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं।

माँ-बाप की मूरत है गुरुकलयुग में भगवान की सूरत है गुरुआओ इस गुरु पूर्णिमा पर करें अपने गुरु को प्रणाम।गुरु पूर्णिमा 2023 की शुभकामनाएं...

गूरू को पारस मान कर शिष्य करे नित वंदन,खरा सोना बन जाए वो, ज्ञान से महके तन-मन

माता-पिता ने जन्म दिया पर,गुरु ने जीने की कला सिखाई है,ज्ञान चरित्र और संस्कार की,हमने शिक्षा पाई है !!शुभ गुरु पूर्णिमा

एक मानव होने के नाते मुझ सेकुछ गलतियाँ जरूर हुई होंगीं ।अत: मेरे व्यवहार द्वारा हुई किसी भीतरह की गलतियों के लिए मैं हृदय से क्षमा प्रार्थी हूँ।

अक्षर ज्ञान ही नहीं,गुरु ने सिखाया जीवन ज्ञान,गुरुमंत्र को कर आत्मसातहो जाओ भवसागर से पार।गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं

धरती कहती है, नदियां कहती हैअंबर कहते बस यही तरानागुरू आप ही वो पावन नूर हैजिनसे रौशन हुआ जमाना

गुरु बिना ज्ञान नहींज्ञान बिना आत्मा नहींध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्मसब गुरु की ही देन हैगुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं

गुरु बिन ज्ञान नहीं,ज्ञान बिन आत्मा नहीं,ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म,सब गुरु की ही देन हैं। शुभ गुरु पूर्णिमा

बलिहारी गुरु अपने, गोविंद दियो बताए।।

गुरुवर के चरणों में रहकरहमने शिक्षा पाई है,गलत राह पर भटके जब हमतो गुरुवर ने राह दिखाई है।शुभ गुरु पूर्णिमा

शांति का पढ़ाया पाठ,अज्ञानता का मिटाया अंधकार,गुरु ने सिखाया हमें,नफरत पर विजय है प्यार।।गुरु पूर्णिमा की हार्दिक बधाई

गुरु आपके उपकार का, कैसे चुकाऊँ मैं मोल ? लाख कीमती धन भला.. गुरु हैं मेरा अनमोल… हैप्पी गुरु पूर्णिमा

आपसे सीखा, आप से जानाआप को ही हमने गुरु मानासीखा सब आपसे हमनेकलम का मतलब आपसे जानागुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभाकामनाएं 2023

माटी से मूरत गढ़े,सद्गुरु फूंके प्राण।कर अपूर्ण को पूर्ण गुरु,भव से देता त्राण।।शुभ गुरु पूर्णिमा!

दिया ज्ञान का भंडार हमेंकिया भविष्य के लिए तैयार हमेंहैं आभारी उन गुरुओं के हम जो किया कृतज्ञ अपार हमें

केवल कान में मन्त्र देना गुरू का काम नहीं है.संकट से रक्षा करना शिष्य केकर्म को गति देना भी गुरू का काम है.-लक्ष्मीनारायण मिश्र

सही क्या है गलत क्या है ये सबक पढ़ते है आप झूट क्या है और सच क्या है ये बात समझते है आप जब सूझता नहीं कुछ भी हमको तब राहों को सरल बनाते है आप.|

“शांति का पढ़ाया है जिसने पाठ,अज्ञानता का मिटाया है हमारे जीवन से अंधकारगुरु से सिखाया है हमें,नफरत पर विजय है प्यार।।गुरु पूर्णिमा पर हार्दिक बधाई।।”

अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते,कभी प्यार से कभी डाँट से, जीवन जीना हमें सिखातेहैप्पी गुरु पूर्णिमा

गुरु कुम्हार शिष्य कुम्भ है गढ़ि गढ़ि काढ़े खोट,अन्तर हाथ सहाय दे बाहर बाहै चोट ॥

आपसे से सीखा और जाना, आप को ही गुरु माना, सीखा सब आपसे हमने, कलम का मतलब भी आपसे जाना गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं.|

पंडित यदि पढि गुनि मुये,गुरु बिना मिलै न ज्ञान,ज्ञान बिना नहिं मुक्ति है,सत्त शब्द परमान।।गुरू पूर्णिमा की शुभकामनाएं

गुरु बिन ज्ञान नहीं,ज्ञान बिन आत्मा नहीं,ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म,सब गुरु की ही देन हैं !!शुभ गुरु पूर्णिमा

गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु गुरुर देवो महेश्वरः गुरुः साक्षात्परब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नमः गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं.|

गुरु-चरणों में बैठकर, गुर जीवन के जान,ज्ञान गहे एकाग्र मन, चंचल चित अज्ञानगुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं

गुरु पूर्णिमा भारत में अपने आध्यात्मिक या फिर अकादमिक गुरुओं के सम्मान में, उनके वंदन और उनके प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए मनाया जाने वाला पर्व है.

सनातन धर्म में ज्ञान और जीवन की सहीदिशा बताने वाले गुरु पूजा पर्वगुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनयें।

भारत में सदियों से गुरु को विशेष दर्जा दिया जा रहा है और गुरु की पूजा की जाती है। गुरु के सम्मान में गुरु पूर्णिमा का त्यौहार मनाया जाता है।

जब तक आपके आशीर्वाद औरशिक्षाओं की रोशनी रहेगी,मेरे जीवन में कोई अंधकार नहीं होगागुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं

गुरु बिन ज्ञान न उपजै, गुरु बिन मिलै न मोष।

विश्व के अन्य प्राणियों के लिएवह एक शिक्षक या गुरु हो सकता हैं,लेकिन अपने शिष्यों के लिएएक गुरु उनका सबकुछ होता है।

गुरु बिन ज्ञान नहींज्ञान बिन आत्मा नहींध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्मसब गुरु की ही देन हैंशुभ गुरु पूर्णिमा

सब धरती कागज करूँ लिखनी सब बनराय।सात समुद्र की मसि करूँ, गुरु गुण लिखा न जाय॥गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं

दिया ज्ञान का भंडार हमें,किया भविष्य के लिए तैयार हमेंहै आभारी उन गुरूओं के हम,जो किया कृतज्ञ अपार हमें..

जल जाता है वो दीये की तरहकई जीवन रोशन कर जाता हैकुछ इसी तरह से गुरुअपना फर्ज निभाता है

Recent Posts