1209+ Good Thoughts Of Life In Hindi | Life Quotes in Hindi

Good Thoughts Of Life In Hindi , Life Quotes in Hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: November 2, 2023 Post Updated at: April 1, 2024

Good Thoughts Of Life In Hindi : साधारण लिखने वाले लोग यह दुनिया के सबसे अच्छे लोग होते हैं यही वजह है कि भगवान ऐसे बहुत से लोगों का निर्माण करते हैं- अब्राहम लिंकन “जब तक किसी काम को किया नहीं जाता ! तब तक वह असंभव ही लगता है !!”

सफर का मजा लेना है तो सामान कम रखिएऔर जिंदगी का मजा लेना है तो अरमान कम रखिए।

तज़ुर्बे उम्र से नहीं बल्कि हालातों से होते हैं।

जिंदगी में कठिनाइयां आयें तो उदास ना होना क्यूंकि कठिन रोल अच्छे एक्टर को ही दिए जाते हैं!!

इस दुनिया में कोई खुशियों की चाह में रोता है,कोई गमो की पनाह में रोता है,अजीब ज़िन्दगी का सिलसिला है,कोई भरोसे के लिए रोता है,कोई भरोसा करके रोता है।

ज़िन्दगी में एक बात तो तय है,कि तय कुछ भी नही हैं.

खुद से ज्यादा संभाल कर रखता हूँमोबाईल अपना,क्योंकि रिश्ते सारे अब इसी में कैद हैं.

छोटी सी जिंदगी है,किस किस को खुश करें साहब,जलाते हैं गर चिराग़,तो अँधेरे बुरा मान जाते हैं.

“जीत निश्चित हो तो कायर भी लड़ सकते है। बहादुर वो कहलाते है जो हार निश्चित हो, फिर भी मैदान नहीं छोड़ते।”

अपने अन्दर करुणा रखो आवेश नहीं मेघ की वर्षा से पुष्प खिलते है उसकी गरजने से नहीं।

किसी की चंद गलती पर न कीजिये कोई फैसला,बेशक कमियां होगी पर खूबियां भी तो होगी।

जब एक साधारण व्यक्ति अपना वक़्त बीती बातों को सोचने में लगा रहा होता है एक विजेता उस दौरान अपनी विजय सुनिश्चित करने के लिए रणनीति बना रहा होता है।

हमे अपनी ज़िन्दगी में नकारात्मक सोच कोतुरन्त बदल लेना चाहिए,जब आपकी सोच सकारात्मक होगीतभी आपको कामयाबी मिलना शुरू होगी.

गलती भूल जाओ मगर सबक हमेशा याद रखो।

ज़िन्दगी तस्वीर भी है और तक़दीर भी,फर्क तो सिर्फ रंगों का है,मनचाहे रंगों से बने तो तस्वीर औरअनजाने रंगों से बने तो तक़दीर।

अपनी जिंदगी की लड़ाई खुद ही लड़नी होगी, लोग ज्ञान देने आयेंगे साथ देने नहीं।

मेहनत करो तो धन बने, शब्द करो तो काम,मीठा बोलो तो  पहचान बने,इज्जत करो तो नाम।

“अवसर” और  “सूर्योदय” में एक ही समानता है,देर करने वाले,  इन्हें हमेशा खो देते हैं।

खटकता तो उनको हूँ साहब,जहाँ में झुकता नहीं,बाकी जिनको अच्छा लगता हूँवो मुझे कही झुकने नहीं देते।

न रात की खबर लगी न जाने कब सवेरा हुआ,  न जाने कब मुसीबतों से यारी हुई न जाने कब मेहनती मिज़ाज मेरा हुआ।

मौत से मत डरो; नहीं जी गयी ज़िन्दगी से डरो. तुम्हे हमेशा के लिए नहीं जीना है, तुम्हे बस जीना है.

जिंदगी ने पूछा सपना क्या होता है,हकीकत बोली बंद आंखों में जो अपना होता है,खुली आंखों में वही सपना होता है।

“हमे जीवन में कभी गुजरी बातो को नही सोचना चाहिए।”

आपको आपकी मंज़िल जरूर मिलेगी बस आप खोजबीन जारी रखिए।

खरीद सकते तो उसे ज़िन्दगी बेच कर खरीद लेते,पर कुछ लोग कीमत से नहीं किस्मत से मिला करते हैं।

दिल बड़ा होना चाहिए,बाते तो सब बड़ी बड़ी करते हैं।

खाना तलाशते कचरे मेंजाहिर मज़बूरी करते हैं,मैं उस देश का वासी हुजहाँ बच्चे मजदूरी करते हैं.

जिंदगी में उस शख्स को हराना बहुत मुश्किल हैजो कभी हार नहीं मानता।

मुझे बहुत कुछ पढ़ना है,कुछ किताबें, कुछ लोग, कुछ आँखें.

तमाशा लोग नहीं हम खुद बनाते हैं अपनी जिंदगी का हर किसी को अपनी कमजोरी बताकर

“मुश्किल कोई आ जाये तो ड़रने से क्या होगा, जीने की तरकिब निकालो मर जाने से क्या होगा।”

परिस्थितियां विपरीत हो तो कुछ लोग टूट जाते हैं,और कुछ लोग रिकॉर्ड तोड़ देते हैं.

कपड़े और चेहरे अक्सर झूठ बोलते है ,इंसान की असलियत तो वक्त ही बताता हैं

ख्वाहिशें कम हो तो,पत्थरों पर भी नींद आ जाती है,वरना मखमल का बिस्तर भी चुभता है.

हर वो चीज जिसकी तुम कल्पना कर सकते हो सच है.

लोगों के पास बहुत कुछ है,मगर मुश्किल यही है कि,भरोसे पर शक है औरअपने शक पे भरोसा है।

मेरी सिम्पल सी फिलोसफी है: जो खाली है उसे भरो. जो भरा है उसे खाली करो. वहां खुजलाओ जहाँ खुजली हो रही हो.

जिंदगी में सारा झगड़ा ख़्वाहिशों का हैं, न तो किसी को गम चाहिए और न ही किसी को कम चाहिए!

उन इंसान का कभी अपमान मत करना , जिन्होंने दिन रात काम करके तुम्हारे सपने पूरे किये।

अपनापन छलके जिसकी आँखों में,ऐसा कोई एक ही मिलता है लाखो में.

“शिक्षा से अच्छा दोस्त दुनिया में कोई नहीं होताl शिक्षित व्यक्ति हर जगह सम्मान पाता हैl”

कौन कहता हैं की ज़िन्दगी जीने में बड़ी मुश्किल है,मै तो हर गरीब को बड़ी आसानी से जिंदगी जीते देखा है।

ख्वाहिशें मेरी अधूरी ही सही, पर कोशिशें मैं पूरी करता हूँ।

जिंदगी को हमेशा मुस्कुराकर गुजारो,क्योंकि तुम यह नहीं जानते कि,यह कितनी बाकी है।

ज़िन्दगी को बहुत संजीदगी से ना लें. जब इसे एक अच्छे प्रहार की ज़रूरत हो तो इसके मुंह पे मुक्का मारें. इसपर हंसें.

सफलता हमेशा महानता का नाम नहीं है, यह स्थिरता के बारे में है। लगातार कड़ी मेहनत सफलता की ओर ले जाती है. और तब महानता आती है।

अंधेरे में मोमबत्ती,मुसीबत में उम्मीद,ज़िंदगी में बहुत काम आती है।

अगर नशा करना ही है तो मेहनत की करो,यकीन मानो बीमारी भी सक्सेस वाली ही आएगी।

हर सजा मुस्कुराकर कबूल कर ली हमनें, कसूर सिर्फ़ यही था कि बेक़सूर थे हम।

जिंदगी एक बार मिलती है गलत है, सिर्फ मौत एक बार मिलती है, जिंदगी हर रोज मिलती है।

जिसके साथ श्रेष्ठ विचार रहते हैं, वह कभी भी अकेला नहीं रह सकता- स्वामी विवेकानंद

ज़िन्दगी जीने के रहस्य को किताबों ? में नहीं पढ़ा जा सकता,क्योंकि ये सिर्फ अनुभव और बीते कल के समझ से ही मिलता है।

बीते समय के लिए मत रोइए , वो चला गया , और भविष्य की चिंता करना छोड़ो क्यूंकि वो अभी आया ही नहीं है , वर्तमान में जियो , इसे सुन्दर बनाओ

किसी ने क्या खूब पूछा जब भगवान हर जग़ह है तो मन्दिर क्यों जाते हो? ख़ूबसूरत जवाब जब सब कुछ किताबों में है तो स्कूल क्यों जाते हो?

खूबसूरत सा वो पल था,पर क्या करे वो कल था.

गलतियां करना बुरा नहीं है, बल्कि अपनी गलतियों से सीख ना लेना बुरा है

जीवन में विजय होना उतना मुश्किल नहीं है जितना विजय बने रहना है।

जिंदगी ने सवाल बदल डाले,वक़्त ने हालात बदल डाले,हम तो आज भी वही है जो कल थे,बस लोगो ने अपने जज्बात बदल डाले।

जीवन सबका आसान और अपना मुश्किल प्रतीत होता है, पर सबका जीवन बड़ी मुश्किलों में व्यतीत होता है।

बुरा वक्त हैं बदल जाएगा ,लेकिन बदले हुए लोग याद रहेंगे

रूह से जुड़े रिश्तों परफरिश्तों के पहरे होते है,कोशिशें कर लो तोड़ने कीये और भी गहरे होते हैं.

“तू चाहे तो तेरे ‘आत्मविश्वास और कठिन परिश्रम’ के बल पर तेरा भाग्य खुद लिख सकता है। अगर तू ऐसा नहीं करता तो ‘परिस्थितिया’ तेरा भाग्य खुद लिखेंगी।”

कुछ पाना, कुछ खोना दस्तूर है जिन्दगी का,यही एक किस्सा मशहूर है जिन्दगी का,बीते हुए पल लौट कर नहीं आते,यही सबसे बड़ा कसूर है जिन्दगी का।

इंसान की आधी खूबसूरती उसकी जुबान में होती है।

आप एक ही बार जीते हैं, पर अगर सही से जियें तो एक ही बार काफी है.

“आप किसी काम में कितने समर्थ है, यह आपको कोई और नहीं बता सकता, क्युकि स्वयं को जितना अच्छा आप जानते हो, कोई और जान ही नहीं सकता।”

बदल जाओ वक्त के साथ,या फिर वक्त बदलना सीखो,मजबूरियों को मत कोसो,हर हाल में चलना सीखो।।

किताबों की अहमियत अपनी जगह है, याद वही रहता है जो वक्त और लोग सिखाते हैं।

ज़्यादा नहीं पर इतने सफ़ल हो जाओ की, अपने माँ बाप की हर ख्वाहिश पूरी कर सको…

ख्वाब तो सब मीठे देखे थे,ताज्जुब है.आँखों का पानी खारा कैसे हो गया.

“इंतजार करना बंद करो ! क्योंकि सही समय कभी नहीं आता !!

जरूरी नहीं है कि मिठाई खिलाकर ही हम दूसरो का मुँह मीठा करे,कुछ मीठा बोलकर भी हम लोगों को खुशियाँ दे सकते है।

कभी हँसते हुए छोड़ देती है ये जिंदगी,कभी रोते हुए छोड़ देती है ये जिंदगी,न पूर्ण विराम सुख में,

Recent Posts