947+ Good Thoughts In Hindi | अच्छे विचार हिंदी में

Good Thoughts In Hindi , अच्छे विचार हिंदी में
Author: Quotes And Status Post Published at: October 28, 2023 Post Updated at: April 2, 2024

Good Thoughts In Hindi : जो अपने क़दमों की काबिलियत पर विश्वास रखते हैं,वही लोग अक्सर मंज़िल पर पहुंचते हैं. मिट्टी का मटका और परिवार की क़ीमत !सिर्फ बनाने वाले को ही पता होती है,तोड़ने वाले को नहीं. अगर ज़िन्दगी में कुछ पाना है तो !अपने तरीक़े बदलो इरादे नहीं.

जब आप अपने दोस्त को बोलो मै ठीक हूँ और वह दोस्त आपकी तरफ देख कर बोले हो गया, चल अब बता प्रॉब्लम क्या है।

कठिन काम करें, सकारात्मक रहें, और जल्दी उठें, यह दिन का सबसे अच्छा हिस्सा है।

जिंदगी में जो मिल जाएउसे कभी कम ना आंका करो…जो ना मिले उसका कभीगम ना किया करो…

ख़ुशी के लिए काम करोगे तो ख़ुशी नहीं मिलेगी, लेकिन ख़ुश होकर काम करोगे तो ख़ुशी जरूर मिलेगी।

दिलों में रहना सीखो,गुरुर में तो हर कोई रहता है,गुरूर में इंसान को इंसान नहीं दिखता,जैसे छत पर चढ़ जाओ तो,अपना मकान नहीं दिखता।

सभी समस्याएँ मन और जज़्बात के बीच फंसी रहती हैं,यदि आप बुरा नहीं मानते हैं तो कोई बात नहीं।

कभी हारने का इरादा हो तो,उन लोगों को याद कर लेना,जिन्होंने कहा था तुमसे नहीं होगा।

मकड़ी भी नहीं फँसती,अपने बनाये जालों में,जितना आदमी उलझा है,अपने बुने ख़यालों में.

यदि आप सफल होना चाहते हैं, तो हिंदी और अंग्रेजी दोनों में “सफलता विचार” होना मददगार हो सकता है।

पैसे के पीछे इतना भी मत भागो..की जिंदगी के लिए वक्त ही ना बचे..

संसार में शरीफ बनने सेकाम नहीं चलताजितना दबो, लोग उतना ही दबाते हैं.

अपने कार्य के लिएअपने दिल और दिमाग कोइतना मजबूत बनाए रखो कीहर मुश्किल आपकी मजबूती के आगे घुटने टेक दे…

अगर स्वस्थ और अच्छा जीवनजीना चाहते हो तोअपने मन को प्रफुल्लित रखोऔर सदा हंसते, मुस्कुराते रहो।

अपने हौसले को ये मत बताओ कितुम्हारी परेशानी कितनी बड़ी है,अपनी परेशानी को यह बताओ कितुम्हारा हौसला कितना बड़ा है.

उनकी राय आपके बिलों का भुगतान नहीं करती है |

तूफान का भी आना जरूरी है जिंदगी में,तब जा कर पता चलता है,”कौन” हाथ छुड़ा कर भागता हैऔर “कौन” हाथ पकड़ कर।

जब आप सकारात्मक लोगों के साथ नकारात्मक विचारों को बदलते हैं, तो आपको सकारात्मक परिणाम प्राप्त होने लगते हैं।

हमारी नियत अच्छी है तोहमारी किस्मत कभीबुरी हो ही नहीं सकती…

आरजू होनी चाहिए किसी को याद करने की,लम्हे तो अपने आप ही मिल जाते हैं,कौन पूछता है पिंजरे में बंद पक्षियों को,याद वही आते हैं जो उड़ जाते हैं।

अपनी कीमत बढ़ाने के लिए, अपने आप को हीरा बनाना पड़ता है।

कुछ बनने की इच्छा देर रात तक जगाती है और जिम्मेदारियां सुबह जल्दी उठा देती है।

जीवन में जब कुछ बड़ा मिल जाये,तो छोटे को कभी मत भूलना,क्योंकि जहाँ सुई का काम हो,वहां तलवार काम नहीं करती है.

अगर कोई समझदार इंसानजब रिश्ते निभाना बंद कर दे, तोसमझ लेना कि उसकीसहनशक्ति का अंत आ चुका है।

न कोई कठनाई न कोई तकलीफ,तो क्या मज़ा है जीने में,बड़े बड़े तूफान थम जाते है,जब आग लगी हो सीने में.

जब भी हौसला आसमान तक जाएगा याद रखना,कोई ना कोई पंख काटने जरूर आएगा.

अच्छे विचारों को सिर्फ पढ़ लेने सेजिंदगी में बदलाव नहीं आता। उनविचारों पर चलने से जिंदगी बदल जाती है।

“थोड़ा डूबूंगा, मगर मैं फिर तैर आऊँगा ऐ ज़िन्दगी, तू देख, मैं फिर जीत के दिखाऊंगा।”

पृथ्वी पर सबसे खतरनाक जीव एक नकली दोस्त है।

The future depends on what you do today. Hindi Quote: जो आप आज के दिन करते है उसी से आपका भविष्य बनता है.

“आपने शुरू करने की हिम्मत है तो, आप मेंसफल होने के लिए भी हिम्मत है l”

“उड़ान तो भरना है, चाहे कई बार गिरना पड़े। सपनों को पूरा करना है, चाहे खुद से भी लड़ना पड़े।”

जिंदगी का सफर…खुश होकर काटा जाए तोयादगार बन जाता है…अगर दुखी होकर काटा जाए तोबुरी यादें बनकर रह जाता है।

हम जो है, उसके जिम्मेदार हम खुद है..और जो हम बनना चाहते है, वो बनने की शक्ति हम अपने अंदर रखते है।

ख्वाब वो नहीं होते जो आप सोते वक्त देखते हैं,ख्वाब तो वो होते हैं जो आपको सोने नहीं देते।

विश्वास मतलब…जो अर्जुन ने किया थानारायणी सेना का त्याग करकेसिर्फ अकेले निहत्थे नारायण को चुना था।

उसकी कदर करने में देर मत करना,जो इस दौर में भी तुम्हे वक़्त देता हैं.

जब कोई विचार अनन्य रुप से मस्तिष्क पर अधिकार कर लेता है तब वह वास्तविक, भौतिक या मानसिक अवस्था में परिवर्तित हो जाता है!

जो अच्छा लगता है उसे गौर से मत देखो,ऐसा ना हो कोई बुराई निकल आए,जो बुरा लगता है उसे गौर से देखो,मुमकिन है कोई अच्छा ही नजर आ जाए।

तुम्हारी यादो को रोक पाना मुश्किल है,रोते हुए दिल को मना पाना मुश्किल है,ये दिल आपको कितना याद करता है,ये आपको बता पाना मुश्किल है।

भरोसा जितना कीमती होता हैं,धोखा उतना ही महंगा हो जाता हैं.

ग़लती नीम की नहीं कि वो कड़वा है,ख़ुदगर्ज़ी जीभ की है जिसे मीठा पसंद है.

आप जैसा सोचते हैंआपकी सोच आपके आसपास कावातावरण सक्रिय करती है…अच्छा सोचेंगे तो अच्छा होगाबुरा सोचेंगे तो बुरा होगा…

तेरे ना होने से जिंदगी में,बस इतनी सी कमी रहती है,मैं लाख मुस्कुराऊँ फिर भी,इन आँखों में नमी सी रहती है।

“आज तुम्हारे जीवन में कितनी मुसीबते है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, फर्क पड़ता है तो बस इस बात से कि तुम इनका सामना करते कैसे हो।”

जो बात आपके बस में नहीं है..उसके बारे में सोचनामतलब समय की बर्बादी…

जो व्यक्ति हर वक्त दुख का रोना रोता है,उसके द्वार पर खड़ा सुख भी बाहर से लौट जाता है.

हमेशा याद रखें, आपका ध्यान आपकी वास्तविकता को निर्धारित करता है।

आपके पास एक सकारात्मक जीवन है तो मन नकारात्मक नहीं हो सकता।

“इंतजार करना बंद करो ! क्योंकि सही समय कभी नहीं आता !!

मंजिलें पाने का कोईसही वक्त नहीं होता..आज से काम शुरू करोसच्ची लगन से मेहनत करो…मंजिल तुम्हारे कदमों में होगी…

तारीफ और आलोचना दोनों स्वीकार करें।एक फूल उगाने के लिए सूर्य और बारिश दोनों की आवश्यकता होती है।

सच चाहता है उसे हर कोई पहचाने,और झूठ हमेशा डरता है,कोई उसे पहचान ना ले।

जिंदगी में परेशानियां आपकोबर्बाद करने के लिए नहीं आती,वो बस आपके अंदर की आत्म शक्ति कीपहचान कराने के लिये आती हैं.

जिंदगी तुम्हें वो नहीं देगी जो तुम्हे चाहिए,जिंदगी तुम्हें वो देगी जिसके काबिल तुम हो।

ज़िंदगी में हम कितने सही और कितने गलत हैं, ये सिर्फ दो ही शख़्स जानते हैं, परमात्मा और अंतरआत्मा।

दीदार की तलब हो तोनज़रे जमाये रखना ग़ालिब,क्यूंकि नकाब हो या नसीब सरकता जरूर हैं.

“अवसर” और  “सूर्योदय” में एक ही समानता है,देर करने वाले,  इन्हें हमेशा खो देते हैं।

समय भी रेत की तरह होता हैकीतना ही मुट्ठी मेंपकड़ने की कोशिश करोवो पकड़ में आता ही नहीं…

ठोकर वही शख्स खाता है.जो रस्ते का पत्थर नहीं उठाता हैं.

जीवन मिलना भाग्य की बात है, मृत्यु होना समय की बात है, पर मृत्यु के बाद भी लोगों के दिलों में जीवित रहना ये कर्मों की बात है।

आप ही अपने सुख व दुःख तय करते हैं, फिर चाहे आप यह बात माने या ना माने।

अपनों से बस इतना रूठो कि आपकी बातऔर सामने वाले की इज्जत बरकरार रहें.

जिंदगी की हकीकत को बस हमने इतना ही जाना है,दर्द में अकेले हैं और खुशियों में सारा जमाना है।

जो हो गया उसे सोचा नहीं करते,जो मिल गया उसे खोया नहीं करते,हासिल उन्ही को होती है सफलता,जो वक़्त और हालात पर रोया नहीं करते.

सकारात्मक व्यक्ति सदा दूसरों में भी अपनी सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता हैं..

मनुष्य की मानवता उसी क्षण नष्ट हो जाती है, ज़ब उसे दूसरों को दुख में हसीं आने लगती है।

“उड़ने में बुराई नहीं है, आप भी उड़े !लेकिन उतना ही जहां से ज़मीन साफ      दिखाई    दें !!”

सब कुछ हासिल कर लेने मेंअसली खुशी नहीं होती है।जो मिला उसी में संतोष करने मेंअसली खुशी होती है।

“जब तक किसी काम को किया नहीं जाता ! तब तक वह असंभव ही लगता है !!”

अगर जिंदगी इतनी अच्छी होती तोहम रोते हुए नहीं आते,पर अगर जिंदगी बुरी होती तोहम लोगों को रुलाते हुए नहीं जाते।

अपनी सोच को काबू में रखिए क्योकि आपकी सोच ही असलियत का रुप लेगी।

महान सफलता हासिल करने वाले व्यक्ति कभी फालतू की बातों में समय बर्बाद नहीं करते, वे हमेशा रचनात्मक सोचते हैं और अपनी सफलता को प्राप्त करते हैं।

Recent Posts