289+ Good Morning Quotes For Love In Hindi | Good Morning Wishes

Good Morning Quotes For Love In Hindi , Good Morning Wishes
Author: Quotes And Status Post Published at: October 28, 2023 Post Updated at: April 2, 2024

Good Morning Quotes For Love In Hindi : वो सुहानी शाम गुज़र गई और महकती सुबह आ गई, दिल ज़ोरों से धड़का और तुम्हारी याद आ गई। आप हर सुबह मुस्कुराते रहो, आप हर शाम गुनगुनाते रहो, हम तो खुदा से यही दुआ करते हैं, आप जिससे भी मिलो आप उसकी यादों में रहो !

सुबह-सुबह इश्क़ का खुमार हो, हमेशा मेरे साथ तेरा प्यार हो.

जब से हमें आपसे इश्क़ हुआ हैं, सच बता रहे हैं हमने सुबह उठते ही सबसे पहले आपको ही याद किया है।

नई सुबह का नया सवेरा, वही सूरज है वही तुम्हारा प्यारा चेहरा, इस प्यारे इंसान को है गुड मॉर्निंग मेरा।

ये सुबह और तेरी यादें बड़ी सुहानी लगती हैं, बचपन में जो सुनी राजा-रानी की कहानी लगती है.

लोगों को अक्सर कहते सुना था कि जिंदगी बड़ी हसीन है, लेकिन तुमसे मिलने के बाद ही इसका अर्थ समझ पाया। सुप्रभात लव!

हर सुबह आंखें खुलते ही आपकी तस्वीर देख लेता हूं, इस दुनिया में भी है परियों का बसेरा यकीन हो जाता है। गुड मॉर्निंग जान!

खुद को बेसहारा समझना हमने तब से छोड़ दिया हैं, जब से हमने आपका साथ पा लिया हैं।

नींद न आये तुम्हे तोअपने सर को सहला लेनाऔर हम तो हमेशा आपके साथ हैंबस एक बार दिल से बुला लेनाGood morning 🌄💗

मेरे साथ बैठकर वक्त भी रोया एक दिन, बोला बन्दा तु ठिक है, मै ही खराब चल रहा हूँ।

आपकी हर एक सुबह पक्षियों की चहचहाहट से गुलजार हो, सूरज की किरणें आपके जीवन में नई रोशनी लाए, नई तरंगों के साथ ये नया दिन आपको मुबारक हो।

सुबह सुबह एक पैगाम देना है, आपकी सुबह को पहला सलाम देना है, गुजरे सारा दिन आपका खुशियों में, आपकी सुबह को एक खुबसूरत नाम देना है।

सभी सबक किताबों में नहीं मिलतेअच्छे सबक बुरे हालात सिखाते हैं।सुप्रभात!

तुम्हें क्या मालूम किस दर्द में हूं मैं जो कभी लिया ही नहीं उस कर्जे में हूं मैं! Good Morning

जब तक आपको एक प्यार भरा good morning sms नहीं भेजते हैं, तब तक इस दिल को हम शांत नहीं कर पाते है।

व्यक्ति का जीवन हीरे के समान है,जो जितना घिसेगा वह उतना चमकेगा। ।सुप्रभात!

सूरज के बिना सुबह नही होती, चाँद के बिना रात नही होती, बादल के बिना बरसात नही होती, और आपकी याद के बिना दिन की शुरुआत नही होती।

जीतना है तो दिलों को जीतोजमीनों को जीतकर क्या पाओगे ?सुप्रभात!

तुमसे मुझे नहीं कोई शिकायत हैं, तेरे लिए मेरे दिल में वही मोहब्बत हैं.

बिंदास मुस्कुराओ क्या ग़म है, ज़िन्दगी में टेंशन किसको कम है अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है, जिंदगी का नाम ही कभी ख़ुशी कभी गम है।

किसी को अपनी पसंद बनाना कोई बड़ी बात नहीं,पर किसी की पसंद बन जाना बहुत बड़ी बात है।शुभप्रभात!

दिल की ख्वाहिश है हर सुबह उठाये तुमको, अपनी मोहब्बत से दिल के करीब लाये तुमको, कोइ मौका हाथ से ना जाने दें हम हर नई सुबह अपनी शायरी से उठाये तुमको।

चाहत है हर सुबह उठायें तुमको, प्यार से सीने से लगायें तुमको, कोई कसर ना छोड़े सुबह भी हम अपनी मोहब्बत में इतना डूबाये तुमको.

हो जाएं सारी मुरादें पूरी इस सुबह तेरी, है खुदा से बस यही दुआ मेरी। गुड मॉर्निंग!

रात गुजरी फिर महकती सुबह आयी दिल धड़का फिर आप की याद आयी, आँखों ने महसूस किया उस हवा को जो आप को छूकर हमारे पास आयी

आप हर सुबह मुस्कुराते रहो, आप हर शाम गुनगुनाते रहो, हम तो खुदा से यही दुआ करते हैं, आप जिससे भी मिलो आप उसकी यादों में रहो !

हमारे दिन की शुरुवात आपको गुड मॉर्निंग का मैसेज भेजे बगैर कभी शुरू नहीं होती।

मेरे लिए तो इस दुनिया में जन्नत हो तुम और मैं हर पल तुम्हारे चौखट पर रहना चाहता हूं। गुड मॉर्निंग जान!

अब तो सुबह की चाय की प्याली में भी तेरी सूरत नजर आती है, खो जाते हैं फिर तेरी यादों में कि कमबख्त चाय भी ठंडी हो जाती है। गुड मॉर्निंग!

आईने का जीना भी लाजवाब हैं,जिसमे स्वागत सबका है लेकिन संग्रह किसी का नहीं।सुप्रभात!

यदि आप अपने सपनों को पूरा करना चाहते हैं,तो सबसे पहले जागना जरूरी। सुप्रभात!

दिल ने कहा कोई याद कर रहा है,Lमैंने सोचा दिल मज़ाक कर रहा हैफिर आईं हिचकी मैंने सोचाअपना ही कोई मैसेज का इंतज़ार कर रहा हैGood morning 🌄💗

एक तेरे ख्याल ही तो है मेरे जीने का आसरा, जिसे याद कर तन्हाइयों में भी मुस्कुराने लगता हूं। लव यू डियर गुड मॉर्निंग!

जिंदगी के हर मोड़ पर तुम साथ रहना चाहे दूर रहो पर हमेशा दिल के पास रहना। Good Morning

एक बार आपसे नजरे क्या मिलेगी आप तो ख्यालों में भी आने लगे। Good Morning

सुकून मिल गया मुझ को बदनाम होकर, आपके हर एक इल्ज़ाम पे यूँ बेजुबान होकर, लोग पढ़ ही लेंगें आपकी आँखों में मोहब्बत, चाहे कर दो इनकार यूँ अनजान होकर।

फूलों की तरह हमेशा महकते रहो, पहाड़ की तरह ऊंचाइयां हमेशा छूते रहो, है दिल से मेरी ये ख्वाहिश कि आप दिनभर बस मुस्कुराते रहो।

नयी सी सुबह नया सा सवेरासूरज की किरणों में हवाओं का बसेराखुले आसमान में सूरज का चेहरामुबारक हो आपको ये हसीं सवेरा.Good morning 🌄💗

वो सुहानी शाम गुज़र गई और महकती सुबह आ गई, दिल ज़ोरों से धड़का और तुम्हारी याद आ गई।

आपकी सुबह इतनी सुहानी हो जाए कि गम की हर बात लगभग पुरानी हो जाए, रखना अपने चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट कि ये सुबह भी आपकी दीवानी हो जाए।

रात में कितनी ख्वाहिशों का अँधेरा होता है, खुश हूँ फिर भी उसकी बाहों में सवेरा होता है.

शांति की खोज में पर्वत-पहाड़ की खाक क्या छानते होसच्ची शांति को खोजना हैतो स्वयं के भीतर झांकोसुप्रभात!

इस दिल में सिर्फ आपका ही राज़ हैं, सच कहे तो हमें आपसे बेशुमार प्यार हैं।

अले मेले दोस्त तू अबी तक सो ल है! देथ में तो उथ बी दया बलछ बी तर लिए ओल तुझे मैसेज बी तल दिया तल अब तू बी उठ्दा वलना टेली मम्मी मालेगी. दुद मोलनिंग

आपके साथ बस दिल से रिश्ता निभाना चाहते हैं, आपको पूरी उम्र भर खुश रख सके यही दुआ आज हम रब से मांगना चाहते है।

बहुत सुने हैं किस्से मोहब्बत केकबतक एकतरफा मोहब्बत करते रहेंगेआपको बस, मुझसे हैं मोहब्बतआप बस इतना बताने में कबतक डरते रहेंगेGood morning 🌄💗

हमेशा खुश रहना चाहिए, क्योंकि परेशान होने से, कल की मुश्किल दूर नहीं होती, बल्कि आज का सुकून भी चला जाता है..

जिन्दगी में कई तजुर्बा करके देखा, सुबह समन्दर की लहरों को देखा, तेरे साथ जो सुकून मिला वो कहीं ना मिला जिन्दगी में मैंने कई शहरों को देखा.

मेरी जिंदगी में सुबह के चाय की प्याली हो तुम, तुम्हें गुड मॉर्निंग विश किए बिना आंखें नहीं खुलती। गुड मॉर्निंग जान!

बिना सूरज ढले रात नहीं होती, बिना सावन के तो बरसात नहीं होती, हमारा हाल तो ऐसा है कि, आपको याद किए बिना दिन की शुरुआत नहीं होती।

रातों में तेरे तकिये तले मेरी नींद रहती है, सुबह को तेरी बाहों में मेरी आँखे खुलती है.

अपने चांद से चेहरे को बिस्तर के आगोश से बाहर निकालो, देखो जरा तुम्हें सुबह का सलाम देने सूरज आया है। गुड मॉर्निंग!

तेरे हर गम को तेरी खुशी कर दें, नया सवेरा जीवन में रोशनी भर दे, गर टूटने लगे जो तेरी सांसें, खुदा उसमें मेरी सांसें जोड़ दे। गुड मॉर्निंग!

पलके झुका कर सलाम करते हैंहम तह दिल से आपके लिए दुआ करते हैंकुबूल हो तो बस मुस्कुरा देनाहम ये प्यारा सा दिन आपके नाम करते हैंGood morning 🌄💗

सुबह के फूल खिल गए पंछी अपने सफर पर उड़ गए, सूरज आते ही तारे छुप गए क्या आप भी मीठी नींद से उठ गए।

मेरी हर ख़ुशी के पीछे इतनी सी बात हैं, हर पल हर दिन हर सुबह तू मेरे साथ हैं.

चांदनी दूर कहीं किसी और जहां में दस्तक दे रही है, उठ जाओ अब तुम नींद से ए सनम, सुबह की ये ठंडी हवा आपको गुड मॉर्निंग कह रही है।

वफ़ा के रंग में डूबी हर शाम तेरे लिए ये डगर, ये नगर मेरा नाम तेरे लिए तू महकती रहे चांदनी रातों की तरह इस नयी सुबह का पैगाम तेरे लिए |

लबो पे मुस्कान और आखों में ख़ुशी गम का कही कोई काम ना हो हर दिन लाये आप के लिए इतनी ख़ुशी जिसके ढलने की कोई शाम ना हो |

काश कोई ऐसी भी सुबह मेरी जिन्दगी में आये, मेरी आँखे नींद से खुले और आपका दीदार हो जाये.

एक सुखद जीवन के लिए,दिमाग में सत्यता, चेहरे पर प्रसन्नता,और हृदय में पवित्रता बहुत जरूरी हैं।शुभ प्रभात!

तुम्हारे नाम के साथ जब लोग मेरा नाम जोड़कर लेते हैं, सच कहूं तो मेरी जिंदगी का मकसद सफल हो जाता है। प्यारी सुबह मुबारक हो!

सुबह की किरने हमेशा आपके साथ हो ज़िन्दगी का हर एक पल आपके लिए खास हो रूह से दुआ निकलती हैं आपके लिए संसार की हर खुशिया आपके पास होGood morning 🌄💗

आपसे किया हर वादा निभाएंगे, बनकर सूरज की किरणें आपके आंगन में आएंगे, हर सुबह को तेरी फूलों से सजाएंगे। गुड मॉर्निंग!

इनका जिक्र हाथों की लकीरों में भी नहीं था उनसे हम टकरा गए और मोहब्बत कर दिल हार गए। Good Morning

दिल की यही आरजू है कि मेरी हर सुबह तेरी दीद से हो। गुड मॉर्निंग लव!

रात के बाद सुबह को आना ही है गम के बाद खुसी को आना ही है. क्या हुआ अगर हम देर तक सोते रहे पर हमारा गुड मॉर्निंग तो आना ही है

चांद की सतह तक मुकाम हो आपका, दुनिया की हर बुलंदी पर नाम हो आपका, एक दो मुरादें क्या, खुदा करे पूरा जहां हो आपका।

हर सुबह तेरी मुस्कुराती रहेहर शाम तेरी गुनगुनाती रहेंमेरी दुआ है कि तू जिसे भी मिलेंहर मिलने वाले को तेरी याद सताती रहेंGood morning 🌄💗

तुमसे कितनी मोहब्बत है मालूम नहीं पर मुझे लोग आज भी तेरी कसम देकर मना लेते हैं... Good Morning

जिंदगी की हर सुबह चाय की प्याली और तुम्हारा साथ मिले, बस इतनी सी ख्वाहिश है। गुड मॉर्निंग जान!

जिस प्रकार सूर्योदय से अंधकार दूर हो जाता हैसफलता मिलने से पुराने सभी कष्ट दूर हो जाते हैंसुप्रभात!

लोग कहते हैं कि तू अब भी ख़फ़ा है मुझ से, तेरी आँखों ने तो कुछ और कहा है मुझ से।

Recent Posts