301+ God Shayari In Hindi | भगवान शायरी

God Shayari In Hindi , भगवान शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: November 4, 2023 Post Updated at: March 29, 2024

God Shayari In Hindi : जित में ही प्रभु हम दोनों का मान हे,हारने मत देना मेरे प्रभु कठिन इम्तेहान हे,क्योकि आपके भरोसे हु में यही मेरी पहचान हे..!! किसी की नियत बदलगई किसी की सूरत बदल गई,जब से तूने पकड़ा मेरा हाथ राधे मेरी तो किस्मत ही बदल गई..!!

हमारे भीतर जो मन है का झूकना बहुत जरूरी है, केवल शिश झूकाने से ईश्वर नहीं मिलते।

राम नाम की लूट हैं, लुटे जा सो लूट फिर पाछे पछतायेगा, जब प्राण जाएँगे छूट. 👣👣🌻🚩🚩🌻👣👣

इधर उधर तलाशने की क्या जरूरत!!अगर भगवान आपके दिल में नहीं तो कहीं भी नहीं!!

दुनिया मे बेवफाओ की कमी नही अब सूरज को देख लो आता है उशा के साथ रहता है किरण के साथ और जाता है संधया के साथ…. 🍁🍁👣👣🚩🚩🌻 😊

मेरे बुरे दौर में जो मेरा सहारा बना,वहीं मेरा ईश्वर कहलाया..!!

जित में ही प्रभु हम दोनों का मान हे,हारने मत देना मेरे प्रभु कठिन इम्तेहान हे,क्योकि आपके भरोसे हु में यही मेरी पहचान हे..!!

हम और हमारा कर्म हमे इस जनम मे ही भोगना हैअधर्म का साथ छोड़ चलो अब भगवान की शरण चले

जीवन में सत्य मार्ग पर चलने से, सफर ईश्वर के पास आकर ही ख़त्म होता है..!!

शरण मे भगवान के माफ है सबभगवान कर देते है हर गलती माफ

दिखावे की दुनिया से थोड़ा दूर रहता हूँ मैं,इसलिए शिव भक्ति में चूर रहता हूँ मैं।

हमसे हमारा वजूद भले ही छीन जाय . पर हमे यकिन है खुदा पर वो हमे दोबारा हमारा वजूद लौटा देंगे

हर मुसीबत में वही हाथ थामता है,भक्त की हर कमजोरी को जानता है,सच्चे मन से जो पुकारता है भगवान को,भगवान उस वक्त की हर बात मानता है..!!

खुशबु 😴आ रही है कहीँ से #गांजे और #भांग की !!! 🍯 शायद #खिड़की🚪 खुली रह गयी है ‘ #मेरे_महांकाल’ के #दरबार की…!! हरहरमहादेव ‘…😊

मैं जय श्री राम लिखूंगा, तुम मुझे कट्टर समझ लेना..

परमेश्वर को देखा नहीं जा सकता, पर महसूस हर जगह किया जा सकता है।

जब आप समझ जाओगे कि!!हर किसी के अंदर ईश्वर का एक अंश है!!तो आप किसी का बुरा करने से पहले सौ बार सोचोगे!!

सितारो मे आप, हवाओ मे आप, फ़िज़ाओ मे आप, बहारो मे आप, धूप मे आप, छावो मे आप,

वो तैराक भी डूब जाते हैं जिनको ख़ुद पर गुमान होता हैं और वो गँवार भी डूबते-डूबते पार हो जाते हैं, जिन पर भगवान मेहरबान होते हैं!

नियत अच्छी हो तो, भक्ति भी सच्ची होती हैं,भगवान हर हृदय में हैं, घरो में रखने की जरूरत नही होती हैं।

इतनी पीता हू की मदहोश रहता हू. सब कुछ समझता हू पर खामोश रहता हू जो लोग करते ह मुझे गिराने की कोशि�� मे अक्सर उन्ही के साथ रहता हू| 🍁💐👣👣💐🍁

कुरान में लिखा है हिंदू जब अपने,धर्म के प्रति कट्टर होने लगे तो समझ लो इस्लाम खतरे में है…

नहीं मांगता ऐ ईश्वर कि, जिंदगी 100 साल की दे, दे भले चंद लम्हों की, लेकिन बेमिसाल की दे…

जो करते हैं दिन रात ख़ुदा का गुणगान,वे ही इंसानों को रमेश और सलीम किए बैठे हैं,इंसानों को तो छोड़ो ये लोग,ख़ुदा को भी राम और रहीम किए बैठे हैं..!!

जो अपने दर्द को छिपाकर बच्चे के होंठों पर मुस्कान लाता है, वो है पिता।

देवों के देव महादेव आपसे है विनती ! मेरी भी हो आपके ख़ास भक्तों में गिनती

कहने की जरूरत नही, आना ही बहुत हैं,शिव भक्ति में तेरा शीश झुकाना ही बहुत हैं.

सुबह का हर पल ज़िंदगी दे आपको दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको जहा गम की हवा छू कर भी न गुज़रे खुदा वो जन्नत से ज़मीन दे आपको 👣👣🌻🚩🚩🌻👣👣

राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार,क्योंकि यही वही वो नाम है जिससे कृष्ण को प्यार.✬

साधू बने तो मोहमाया छूटे, वैरागी बने तो छूटे तन, हरि तेरे से सच्चा प्रेम हो जाए तो तभी छूटे सारे मोह माया के बंधन।

भगवान का दिया कभी अल्प नहीं होता, जो टूट जाये वो संकल्प नहीं होता, हार को जीत से दूर ही रखना, क्योकि जीत का कोई विकल्प नहीं होता |… 🍁🍁👣👣🚩🚩🌻 😊

जो लोग ईश्वर को पाना चाहते हैं, उन्हें वाणी, मन, इंद्रियों की पवित्रता और एक दयालु हृदय की जरूरत होती हैं।

हे मेरे प्रभु श्रीराम…ना लोगों से भरी बस्ती चाहिए…ना ऊँची हस्ती चाहिए…मुझे तो हे प्रभु आपकेदिवानेपन की मस्ती चाहिए…🙏

चिंतन हो सदा इस मन में तेरा, चरणों में सदा मेरा ध्यान रहे, चाहे दुख में रहूँ चाहे सुख में रहूँ, होंठों पे सदा तेरा नाम रहे…!

कैसे कह दूँ कि मेरी, हर दुआ बेअसर हो गई, मैं जब जब भी रोया, मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई…!!! जय श्री भोलेनाथ 🍁💐👣👣💐🍁

मुझको थोड़ी और शक्ति दे भगवानमै लड़ सकु दुनिया के इस नफरत से बस इतनी हिम्मत दे भगवान

कट जाते हैं कर्मफल मिटते कष्ट अपार,जिस पर कृपा श्याम की उसका बेड़ा पार..!!

मन में करो सब शिव जी का ध्यान,सबसे सुंदर हैं शिव का स्थान,मिल सभी गुण शिव जी के गाते,सारी खुशियाँ जीवन में पाते।

वो दिन कभी न आए,हद से ज्यादा गरूर हो जाये,बस इतना झुका कर रखना“मेरे कन्हैया”की हर दिल दुआ देने को मजबूर हो जाये

मैं हिंन्दू हूँ तू मुसलमान, मैं भी परेशान, तू भी परेशान तेरे बच्चे भी भूखे, मेरे बच्चे भी भूखे लेकिन मंदिर भी आलिशान और मस्जिद भी आलिशान

भगवान को प्रसन्न करने में ना कोई विकल्प चाहिए.

जरूर भगवान ने मेरे कंधे पर अपना हाथ रख रखा हैवरना इतने बार गिरने के बाद दोबारा खडा हो पाना कहा मेरे बस मे है

जो कुछ मैंने खोया वो मेरी नादानी, जो कुछ मैंने पाया वो मेरे प्रभु की महेरबानी…

जो कुछ भी मैंने खोया वह मेरी नादानी थी… और जो कुछ भी मैंने पाया वह रब की मेहरबानी थी…!!

जो कुछ भी मैंने खोया वह मेरी नादानी थी… और जो कुछ भी मैंने पाया वह रब की मेहरबानी थी…!!

शिव की शक्ति, शिव की भक्ति, खुशी की बहार मिले, शिवरात्रि के पावन अवसर पर आपको ज़िंदगी की एक नयी अच्छी शुरुआत मिले. 🍁💐👣👣💐🍁

ईश्वर पर भरोसा रख अपने गमों की नुमाइश न कर, जो तेरा है वो तेरे दर पे चल के आयेगा रोज-रोज उसे पाने की ख्वाहिश न कर…

चिंतन हो सदा इस मन में तेरा, चरणों में सदा मेरा ध्यान रहे, चाहे दुख में रहूँ चाहे सुख में रहूँ, होंठों पे सदा तेरा नाम रहे

जीवन में दुःख दूर करने का एकमात्र उपाय है,कि इस सच को स्वीकार कर लो कि,हमारा कुछ नहीं है,हमारा कुछ नहीं था,हमारा कुछ नहीं रहेगा…

इंसान प्राथना करते समय समझता है, कि भगवान बहुत नजदीक है| और गुनाह करते समय समझता है, कि भगवान बहुत दूर है|

ढूंढ लूँगा तुम्हें आँखें बन्द करके भी मेरे कन्हैया जी,रूहानियत वाले मोहब्बत को नजरों की जरूरत नहीं होती..!!

प्रभु के सामने जो झुकता है, वह सबको अच्छा लगता है, लेकिन जो सबके सामने झुकता है, वह प्रभु को भी अच्छा लगता है।

देवो के देव, महादेव आपसे हैं विनती,मेरी भी हो, आपके ख़ास भगतो में गिनती।

अकाल मृत्यु वो मरे जो कार्य करे चांडाल का, कल भी उसका क्या करे जो भक्त हो महाकाल का 🍁💐👣👣💐🍁

दौड़ते दौड़ते ज़िंदगी की दौड़ में,लड़खड़ा कर जब थक हार गया,प्रभु आप ही नज़र आए मुझको,जब जब कोई अपना ठोकर मार गया..!!

“ प्रार्थना करने हेतु व्यक्ति कामंदिर में होना आवश्यक नहीं है,अपितु ईश्वर का व्यक्ति केमन में वास होना आवश्यक है…!!!

जो लोग भगवान पर भरोसा करते हैं,वह कभी अकेले हो ही नहीं सकते।

हमारी ताकत का अंदाजा हमारे जोर से नही,दुश्मन के शोर से पता चलता है,बोलो सिया पति राम चंद्र की जय..

तू चाहे तो मेरा हर काम साकार हो जाए तेरी कृपा से खुशियों की बहार हो जाए यु तो कर्म मेरे कुछ ख़ास अच्छे नहीं मगर तेरी नज़र पड़े तो मेरा उद्धार हो जाए

“अल्लाह को बन्दे की दुआ से बढ़कर कोई चीज़ प्यारी नहीं है.”

बड़े नादान हैं वो लोग जो इस दौर, में भी वफ़ा की उम्मीद करते हैं, यहाँ तो दुआ क़बूल ना होने पर लोग, भगवान बदल दिया करते हैं

कहने को कह दु मै बाते हजार पर थोड़ा छुपाना जरूरी हैभगवान से प्यार है तो प्यार जरूरी सबको अपनी भक्ति दिखाना जरूरी है

किसी की नियत बदलगई किसी की सूरत बदल गई,जब से तूने पकड़ा मेरा हाथ राधे मेरी तो किस्मत ही बदल गई..!!

किस से सीखू मैं खुदा की बंदगी, सब लोग खुदा के बँटवारे किये बैठे है, जो लोग कहते है परमात्मा कण कण मैं है वहीं मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारे लिये बैठे है…

जय हो हृदय में बसे नन्द लाल की,जय हो हृदय में बसे बाल गोपाल की।

सागर मथ के सभी देवता अमृत पर ललचाए तुम अभ्यंकर विष को पीकर नीलकंठ कहलाए 🍁💐👣👣💐🍁

हमे उपर वाले ने बनाया है चलो उसका आदर करेलेके भगवान का नाम  चलो उन्हे मन से याद करे

क्यों हथेली की लकीरों से आगे होती है हमारी उंगलियाँ,भगवान ने भी किस्मत से आगे हमारी मेहनत को ही रखा है..!!

पिता ही वह इंसान है, जिसका गुस्सा और कड़वी बातें बच्चों के लिए अमृत समान होती है।

सारे जगत को देने वाले, मैं क्या तुझको भेंट चढाऊं, जिसके नाम से आए ख़ुशबू, मैं क्या उसको फूल चढाऊं. 🍁🍁👣👣🚩🚩🌻 😊

विश्वास रखें कि ईश्वर हमेशा सही समय पर सही लोगों को सही कारणों से आपके जीवन में भेज देगा। ~अज्ञात

उपर वाले पे रख भरोसा और चल दे अपनी मंज़िल की तरअगर तेरा नेक दिल है तो भगवान तेरी सहायता जरूर करेगा

हे परमात्मा… चाह नहीं मेरी कि, पूरा पथ जान सकूं, दे प्रकाश इतना कि, अगला हर कदम पहचान सकूं…

Recent Posts