1107+ God Quotes In Hindi | भगवान पर अनमोल वचन हिंदी में

God Quotes In Hindi , भगवान पर अनमोल वचन हिंदी में
Author: Quotes And Status Post Published at: October 13, 2023 Post Updated at: April 2, 2024

God Quotes In Hindi : प्रार्थना शब्दों से नही हृदय से होनी चाहिए क्योंकि ईश्वर उनकी भी सुनते है जो बोल नही सकते है। किसी व्यक्ति की मदद कर आप ईश्वर से आप एक पुण्य कमाने के सहभागी बन जाते है।

“ मुझे आप मिल गये ईश्वर,सहारा हो तो ऐसा होजिधर देखू उधर तूम हो,नजारा हो तो ऐसा हो…..!!

“ अच्छे लोगों की अक्सरपरीक्षा ज्यादा क्यों होती हैक्योंकि काबिलियत जिसमें होउन्हें ही तराशा जाता है….!!

प्रेम ही ईश्वर है..इसलिए वो मंदिर और मस्जिद में नहीं बल्किहमारे अंतर्मन और ह्रदय में मिलते है।

किस से सीखू मैं खुदा की बंदगी,सब लोग खुदा के बँटवारे किए बैठे है,जो लोग कहते है,परमात्मा कण कण में है,वहीं मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारे लिए बैठे है।

“ श्री कृष्ण कहते हैकी जिस व्यक्ति को आपकीकद्र नही उसके साथखड़े रहने से अच्छा हैआप अकेले खड़े रहें…!!

“ ये मत कहो खुदा से किमेरी मुश्किलें बड़ी हैइन मुश्किलों से कह दोमेरा खुदा बड़ा है…!!

“ अक्सर मौन प्रार्थनाएंभगवान जल्दी सुन लेते हैं,क्योंकि वह शब्दों और जबान से नहींदिल से निकली हुई होती है…!!

“हमें भगवान में विश्वास रखना चाहिए, उनके द्वारा हमें सदैव गाइडेंस मिलेगी।”

भगवान से निराश कभी मत होना,संसार से आशा कभी मत करना,नियत अच्छी तो भक्ति भी सच्ची।

कोई भी कर्म करने से पहले एक बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि ईश्वर की नजर सब पर होती है।

“भगवान वह नहीं है जो मन की मनोकामनाओं को पूरा करता है,बल्कि भगवान वह है जो मन से मनोकामनाओं का नाश करता है।”

भगवान के बारे में बातें तोसभी कर लेते हैं लेकिन…उन्हें महसूस वही कर सकते हैंजिन्हें अंतर्मन से भगवान पर विश्वास हो

ना मैं मंदिरों में मिलता हूंना मैं मस्जिदों मैं मिलता हूंजिस दिल में इंसानियत हैउस दिल में मैं मिलता हूं

“ईश्वर के हर फैसले पे खुश रहो, क्योंकि, “ईश्वर वो नहीं देता, जो आपको अच्छा लगता है” बल्कि, “ईश्वर वो देता है, जो आपके लिए अच्छा होता है..!!”

“ इतनी मेहरबानी मेरे ईश्वर बनाये रखना,जो रास्ता सही हो.उसी पर चलाये रखनाना दुखे दिल किसी का मेरे शब्दों से,इतनी कृपा मेरे ऊपर बनाये रखना…!!

“ इस मतलब से भरी दुनिया मेंकोई कहां किसी को याद करता हैलोग भगवान को भी तभी याद करते हैंजब उन्हें उनसे कोई मतलब पड़ता है…!!!

जिसका मन सच्चाऔर कर्म अच्छा हैंवही भगवान का सच्चाभक्त हैं और ऐसे लोगोपर ईश्वर की कृपाहमेशा बनी रहती हैं।

शरीर से प्रेम हैं तो आसन करें,साँस से प्रेम है तो प्राणायाम करें,आत्मा से प्रेम है तो ध्यान करें,और परमात्मा से प्रेम है तो समर्पण करें।

“भगवान हमारी मदद करने का संकल्प रखते हैं, हमें उनकी सहायता के लिए प्रार्थना करनी चाहिए।”

“ ना मंदिर में छुपा है,ना मस्जिद में छुपा है,जिसके दिल में इंसानियत है,उस दिल में खुदा है…!;;

नहीं मांगता ऐ ईश्वर कि,जिंदगी 100 साल की दे,दे भले चंद लम्हों की,लेकिन बेमिसाल की दे

“ ईश्वर कहते है उदास न हो,मैं तेरे साथ हूँ पलकों को बंद करऔर दिल से याद कर मैंकोई और नहीं तेरा विश्वास हुँ…!!!

“जो भगवान से डरते हैं, वह संदेह में होते हैं।” “Those who fear God are in doubt.”

यकीन करो जब ईश्वर देगा तो,बेहतर नही बेहतरीन देगा..!!

“ हे भगवान सुख देनातो बस इतना देना,कि जिसमें अहंकार न आये,और दुःख देना तो बस इतना,कि जिसमें आस्था ना टूटे…!!

“यदि परमेश्वर आपका साथी है, तो अपनी योजनाओं को बड़ा करें.”

“ जीवन का इम्तिहान आसान नहीं होता,बिना संघर्ष कोई महान नहीं होता,जब तक ना पड़े हतोड़े की मार,तब तक तो पत्थर भी भगवान नहीं होता…!!

मुझको फिर वो सुनहरा नज़ारा मिल गया,नज़रों को जो दीदार तुम्हारा मिल गया,और किसी चीज़ की तमन्ना क्यों करूँ,जब मुझे तेरी बाहों में सहारा मिल गया

स्वर्ग और नर्क सिर्फहमारे दिमाग में हैं,मनुष्य अपने कर्मो काफल इसी पृथ्वी पर पाता हैं।

“प्रार्थना शब्दों से नहीं हृदय से होनी चाहिए, क्योंकि ईश्वर उनकी भी सुनते है जो बोल नहीं सकते..!!”

“ईश्वर के अस्तित्व के लिए बुद्धि सेप्रमाण नहीं मिल सकता,क्योंकि ईश्वर बुद्धि से परे है।”

“ईश्वर हमें कभी सजा नहीं देते, हमारे कर्म ही हमें सजा देते हैं!”

अच्छे लोगो की ईश्वर परीक्षा बहुत लेता है लेकिन साथ नही छोड़ता है और बुरे लोगों को ईश्वर बहुत कुछ देता है लेकिन साथ नही देता है।

ईश्वर द्वारा ली गई हर परीक्षा सिर्फ इन्सान की प्रगति के लिए होती है।”

अगर जिंदगी में कुछ हासिल ना हो तो समझ जाना कि…ऊपर वाले ने उससे कुछ बेहतरआपके लिए सोच कर रखा है…

“जब हम अपने मन को शांत करते हैं, तब हम भगवान का आवास बन जाते है।” “When we calm our mind, we become the abode of God.”

“ अच्छे लोगो कीईश्वर परीक्षा बहुत लेता हैलेकिन साथ नही छोड़ता हैऔर बुरे लोगों कोईश्वर बहुत कुछ देता हैलेकिन साथ नही देता है…!!

दुनिया के मतलबी लोगों कोवैसे तो भगवान याद नहीं आते लेकिनजब कोई मुश्किल आन पड़ती है तोउन्हें सिर्फ भगवान ही याद आते हैं।

ईश्वर भी हमें उतनी ही उत्सुकता से ढूंढते हैं जितना कि हम ईश्वर को ढूंढते हैं।

और भी खुशनुमा हो गयी है ये ज़िंदगी जब से दिल में तुझे बसाया है,तेरी प्यारी सी मूरत को दिल में अपने सजाया है..!!

जब तक ईश्वर तुम्हारे साथ है तब तक,दुनिया की कोई भी ताकत तुम्हें हरा नही सकती है..!!

“भगवान की कृपा से हमें नई शुरुआत मिलती है, हमें उसका आभार व्यक्त करना चाहिए।”

“ईश्वर एक ही है, भक्ति उसेअलग-अलग रूप में वर्णन करती है।”

“ अच्छे लोगों की कृष्णपरीक्षा बहुत लेते, है,परंतु साथ नही छोड़ते,और बुरे लोगों कोकृष्ण बहुत कुछ देते, है,परंतु साथ नही देते…!!

“ जिस तरह थोड़ी सीऔषधि भयंकर रोगों कोशांत कर देती है उसीतरह ईश्वर की थोड़ी सी स्तुतिबहुत से कष्ट औरदुखों का नाश कर देती है…!!!

जैसे भगवान मंदिर में पाए जाते हैं उसी तरहभगवान मां बाप के रूप में भी घर में मौजूद होते हैं…

अपने जीवन में इस बात का ध्यान हमेशा रखियेगा की माता-पिता की सेवा करना ही ईश्वर की सेवा करने के समान है।

“ एक भगवान आपके घर में भी होता है,जिसे हम “माँ-बाप” के नाम से जानते है…!!!

“मन को निराश न करबस श्रीकृष्ण पर तू विश्वास करहर पल साथ है वो मुरली वालाइस बात का एहसास कर।”

“ यकीन करो जब ईश्वरदेगा तो बेहतरनही बेहतरीन देगा…!!

हे ईश्वर…भले ही लंबी जिंदगी ना दे…चाहे जितनी जिंदगी दे,बस स्वस्थ जिंदगी दे…और तेरे स्मरण मे लगा दे।

“पांच पहल काम किया, तीन पहर सोए, एको घड़ी न हरी भजे, तो मुक्ति कहां से होए।”

“ ना मैं मंदिर में रहता हूंना मैं मस्जिद में रहता हूंजिस इंसान के दिल में इंसानियत हैमैं उस दिल में रहता हूं…!!!

प्रार्थना तब होती हैजब आप परमात्मा से बात करतें हैं,ध्यान तब होता हैजब आप इश्वर को सुनते हैं।

“ जब तक ईश्वर तुम्हारे साथ हैतब तक दुनिया की कोई भीताकत तुम्हें हरा नही सकती है…!!!

“ इस मतलबी दुनिया मेंकहां कोई किसी से पूछता हैलोग ईश्वर को भी तब मानते हैंजब उनके दिल मेंकुछ मांगने की चाहना होती है…!!!

ईश्वर की कृपा ता अनंत रहती है…वह कभी नापी नहीं जा सकती लेकिन,हमारी बुद्धि संकुचित होने की वजह सेवह अनंत कृपा हमें दिखाई नहीं देती!!..

“ इस जीवन में प्रभु केअलावा कुछ भी हमारेपास सदैव रहने वाला नही है…!!

ईश्वर कहते है🗣️ उदास न हो😇!!मैं तेरे साथ हूँ👈!!पलकों को बंद👀 कर!!और दिल ♥️से याद कर!!मै कोई और नहीं तेरा✌️ विश्वास हुँ🙏!!

“ईश्वर बड़े-बड़े साम्राज्यों से ऊब उठता है,लेकिन छोटे-छोटे पुष्पों से कभी खिन्न नहीं होता।”

“आलसी लोगों के काम के लिए ही भगवान् ने ‘कल’ का निर्माण किया है।”

“ जब भी आपसे कोई चीज़ छिन जाये,समझ जाओ ऊपर वालाआपको पहले से,कुछ बेहतर देना चाहता हैऔर प्रयास जारी रखें…!!!

“’श्रद्धा’ का मतलब है ‘आत्मविश्वास’,और ‘आत्मविश्वास’ कामतलब हैं “ईश्वर” में विश्वास।”

“आलसी लोगों के काम के लिए ही भगवान् ने ‘कल’ का निर्माण किया है.”

“परमात्मा हमेशा दयालू है।जो शुद्ध हृदय से उसकी मदद मांगता हैउसे वह अवश्य देता है।”

मुझे कौन याद करेगा इस भरी दुनिया मेंहे ईश्वर ! यहाँ तो बिना मतलब केतो लोग तुझे भी याद नहीं करते

“ बड़ा ही खुबसूरत रिश्ता है,मेरा और मेरे प्रभु के बीच,ज्यादा मैं कभी मांगता नहींऔर कम वो कभी देता नहीं…!!

यदि आपके पास सिर्फभगवान हैं तो आपकेपास वह सब हैं जोआपको चाहिए।

“ जिंदगी में समय कैसा भी आ जाए,भगवान पर विश्वास हमेशा बनाए रखें क्योंकिवह वक्त को कभी भी बदल सकते हैंभगवान चाहे तो वो रंक कोभी राजा बना सकते हैं…!!!

अहंकार मिटा दे,भगवान् मिल जायेंगे।कबीर

ईश्वर को अपना वकील बनाने वाला,अपना मुकदमा मुफ्त में जीता है..!!

“ जिंदगी में अगर तुमसिर्फ सत्य के मार्ग पर हो।तो निश्चित ही तुमईश्वर के मार्ग पर हो…!!

Recent Posts