God Lines In Hindi : मौन प्रार्थनाएं जल्दी पहुंचती है ईश्वर तक, क्योंकि वो शब्दों के बोझ से मुक्त होती है। दोस्तों रखिए रब दूसरा दरवाजा खोल बगैर पहला दरवाजा बंद नही करता है।
जब आप एकदम अकेला महसूस करते हैं तब भी आपके साथ ईश्वर होते हैं।
“भगवान् को देखा नहीं जा सकता, इसीलिए तो वह हर जगह मौजूद है।”
ईश्वर से बेहतर दोस्तकोई हो ही नहीं सकता
खुदा पर यकीन औरकभी ना हारने वाला Attitude होतो कामयाबी तुम्हारे कदम चूमेगी
भगवान हमेशा से दयालू है,जो विनम्र हृदय से भगवान से मदद मांगता है,भगवान उसकी मदद जरूर करते है..!!
ईश्वर की कोई परिभाषा नहीं हो सकती।वह तो पूरी डिक्शनरी से भी बहुत बड़ा है।
में जानती हूँ की परमात्मा मुझे एसी कोई चीज़ नहीं देगाजिसे में संभाल ना सकूँ, में तो बस यहइच्छा करती हूँ की वह मुझ पर ज्यादा भरोसा ना करे।
“ जब तेरा कोई साथ ना देइस जिंदगी से तू थक जाएसबसे दिल टूट जाएतो तुम मेरे पास आ जानामैं तेरे सारे गुनाह माफ कर दूंगा…!!!
#खूबसूरत सा रिश्ता हैं मेरे और भगवान के बीच में ज्यादा मैं माँगता नही और कम वो देता नहीं!!!
हे मालिक, मुझे मेरी औकात में रखना।
“ किसी व्यक्ति की मदद कर आपईश्वर से आप एक पुण्यकमाने के सहभागी बन जाते है…!!
जो प्रेम को समझ पाता है…उसके लिए ईश्वर को समझनाबिल्कुल आसान है।
जब भी आपसे कोई चीज़ छिन जाये,समझ जाओ ऊपर वालाआपको पहले से,कुछ बेहतर देना चाहता हैऔर प्रयास जारी रखें।
ईश्वर का दाहिना हाथ कोमल,परन्तु बायां बहुत कठोर है।रवीन्द्रनाथ टैगोर
“ जीते जी इंसान अपने घर सेमंदिर तक जाने की फुर्सत नहीं रखतालेकिन मरने के बाद सीधा स्वर्ग मिलेयह ख्वाहिश रखता है…!!!
पकड़ लो हाथ मेरा प्रभु,जगत में भीड़ भारी है,कही मैं खो ना जाऊं,जिम्मेदारी ये तुम्हारी है।
ईश्वर के दो निवास स्थान हैं – एक बैकुंठ में और दूसरा नम्र और कृतज्ञ हृदय में।
अगर आप हर ख़ुशी पर ईश्वरको धन्यवाद नहीं कहते,तो हर दुःख पर तोहमत क्यूँ देते हैं ?
“भगवान का भक्त होने का मतलबयह नहीं कि आप कभी गिरेंगे नहीं,पर जब आप गिरेंगे तो भगवान आपको स्वयं थाम लेंगे ।”
भगवान से न डरो तो चलेगालेकिन कर्मों से जरूर डरनाक्योंकि, किये हुए कर्मों काफल तो भगवान को भी भोगना पड़ता है
हर तरफ की तारीफ अल्लाह के ही लिए है, सारे संसार का पालनहार (रब) है, निहायत दयावान बेहद मेहरबान है।
“ कोई भी कर्म करने से पहलेएक बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिएकि ईश्वर की नजर सब पर होती है…!!
ईश्वर द्वारा ली गई हर परीक्षासिर्फ इन्सान की प्रगति के लिए होती है
किसी व्यक्ति की मदद कर आप ईश्वर से आप एक पुण्य कमाने के सहभागी बन जाते है।
ईश्वर के आगे हाथ जोड़ने से कुछ नहीं होगा, जो भी होगा वो सिर्फ और सिर्फ आपकी मेहनत से होगा।
“ हर व्यक्ति को ईश्वर में आस्थाअपने निजी विचारों से होती हैऔर वह विचार कुछ भी हो सकते हैं…!!
जब सुखी होतो ईश्वर को मत भूलना,जब दुखी होतो ईश्वर पर विश्वास रखना।
“ हे प्रभु मेरा हाथ सदा थामें रखनाअपने चरण की शरणमें मुझे सदा रखना…!!!
“ईश्वर को समझना आसान हैं, जब तक कि आप उसकी व्याख्या करने की कोशिश न करें।”
जिंदगी में जब भी अकेलापनमहसूस किया करो…ईश्वर के पास जाकर बैठ जाया करो…आपको एक सच्चा साथी मिल जाएगाऔर अकेलापन दूर हो जाएगा।
Spiritual खोज की शुरुआत में अधिकांश लोगों द्वारा चुने जाने वाला मार्ग प्रेम, भक्ति योग है।
“ संसार से उम्मीदें कभी मत करोभगवान से आशाएं कभी मत छोड़ो अगरतुम्हारी नियत और कर्म अच्छे हैं तोतुम्हारे साथ अच्छा ही होगा…!!
“आस्था वो पक्षी है जो सुबह अँधेरा होने पर भी उजाले को महसूस करती है।”
“ जिंदगी के सफर मेंजो केवल सत्य के मार्ग पर चलते हैंउनकी मंजिल ईश्वर के पासपहुंचकर ही समाप्त होती है…!!
ईश्वर के दो निवास स्थान हैं –एक बैकुंठ में और दूसरानम्र और कृतज्ञ हृदय में।आइजक वाट्सन
“ यदि आपके पास सिर्फ ईश्वर हैतो आपके पास वह सब हैजो आपको चाहिए…!!!
मन को निराश न करबस श्रीकृष्ण पर तू विश्वास करहर पल साथ है वो मुरली वालाइस बात का एहसास कर।
प्रभु के सामने झुकने वाला तोहर किसी को अच्छा लग सकता है…लेकिन जो सबके साथ झुककर चलेवो प्रभु को अच्छा लगता है…
संस्कार और संस्कृति की शान मिले ऐसे,हिन्दू मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले ऐसे,की मंदिर में अल्लाहऔर मस्जिद में राम मिले जैसे।
ना मैं मंदिरों में मिलता हूंना मैं मस्जिदों मैं मिलता हूंजिस दिल में इंसानियत हैउस दिल में मैं मिलता हूं
“भगवान का अलग से कोई अस्तित्व नहीं है। हर कोई सही दिशा में सर्वोच्च प्रयास कर के देवत्त प्राप्त कर सकता है।”
“ईश्वर एक है और वहएकता को पसंद करता है।”
ना मंदिर में छुपा है,ना मस्जिद में छुपा है,जिसके दिल में इंसानियत है,उस दिल में खुदा है।
अपने बुरे समय में भगवानऔर समय पर विश्वास रखें,समय कोयले को भी हीरा बना देता हैऔर भगवान रंक को भी राजा।
“ जिंदगी में जब भी अकेलापनमहसूस किया करोईश्वर के पास जाकर बैठ जाया करोआपको एक सच्चा साथी मिल जाएगाऔर अकेलापन दूर हो जाएगा…!!!
“ तुम्हारी किस्मत का लिखातुम से कोई नहीं छीन सकता,अगर भरोसा हैरब पर तो तुम्हें वो भी मिलेगा,जो तुम्हारा हो नहीं सकता….!!!
“ ईश्वर का जवाब भलेही देर से मिलता हैलेकिन लाजवाब मिलता है…!!
ईश्वर पर विश्वास बिल्कुल उस बच्चे की तरह करों जिसको आप हवा में उछालो तो वो हंसता है, डरता नही क्योंकि वह जानता है कि आप उसे गिरने नही दोगे।
जब भी आपसे कोई चीज़ छिन जाये,समझ जाओ ऊपर वालाआपको पहले से,कुछ बेहतर देना चाहता हैऔर प्रयास जारी रखें।
हे भगवान,सुख देना तो बस इतना देना,कि जिसमें अहंकार न आये,और दुःख देना तो बस इतना,कि जिसमें आस्था ना टूटे।
भगवान को अपना दोस्त बना लो फिर,तुमको कामयाब होने से कोई नहीं रोक सकता..!!
प्रभु मुझे माफ़ करने अगर मैंने किसी का दिल दुखाया हो, मेरे हिस्से के सुख भी उसे दे देना अगर उसके आँखों में एक भी आंसू आया हो।
#मंदिर में ढूंढा, मस्जिद में ढूंढा पर तू मिला वही जब खुद में ढूंढा!!!
यदि ईश्वर न भी होतातो उसका आविष्कारकरना हमारे लिएआवश्यक हो जाता।वाल्टेयर
“ईश्वर के अस्तित्व के लिए बुद्धि सेप्रमाण नहीं मिल सकता,क्योंकि ईश्वर बुद्धि से परे है।”
माता-पिता की सेवा ईश्वर की सेवा के बराबर होती है।
“ दुनिया के मतलबी लोगों कोवैसे तो भगवान याद नहीं आते लेकिनजब कोई मुश्किल आन पड़ती है तोउन्हें सिर्फ भगवान ही याद आते हैं…!!
जो कुछ है तेरे दिल में, सब कुछ उसको खबर है, बंदे तेरे हर हाल पर भगवान की नजर है।
“आलसी लोगों के काम के लिए ही भगवान् ने ‘कल’ का निर्माण किया है।”
“ हर इंसान के जीवन मेंएक समय ऐसा जरूर आता हैजब उसे सच्चे दिल से ये महसूस होता हैकी इस दुनिया में ईश्वरके अलावा कोई अपना नही है…!!
“ अपनी तरफ से पूरीकोशिश करो औरबाकी भगवान को करने दो…!!!
“ गीता में श्रीकृष्ण ने कहा है कियहां कौन अपना कौन पराया हैतू इसकी चिंता छोड़ औरतू अपने कर्तव्य पथ पर चलता चल…!!
ईश्वर हर व्यक्ति में एक निजीदरवाज़े से प्रवेश करता है।
प्रत्येक व्यक्ति ही ईश्वरकी लघु प्रतिमा-मात्र है।मेनीलियस
“ ईश्वर करुणा के सागर हैतू मोह माया को छोड़और उनके सागर में डुबकी लगा….!!!
भक्ति करने से ऐसा नहीं है किजीवन में मुश्किलें नहीं आती है!!मुश्किलें आती है लेकिन…वह हमें बिना सताए चली भी जाती है।
“ भक्ति करने से ऐसा नहीं है किजीवन में मुश्किलें नहीं आती है…!!मुश्किलें आती है लेकिनवह हमें बिना सताए चली भी जाती है…!!
में हर सुबह पंद्रह मिनिट, अपने दिमाग को ईश्वर सेपूरा भरने में खर्च करता हूँ; और इस तरह चिंता केविचारों के लिए कोई जगह नहीं बचती।
“ हे ईश्वर भले ही लंबी जिंदगी ना देचाहे जितनी जिंदगी दे,बस स्वस्थ जिंदगी देऔर तेरे स्मरण मे लगा दे…!!!
“ इतनी शक्ति हमें देना दाता,मन का विश्वास कमजोर हो ना,हम चले नेक रास्ते पे हमसे,भूलकर भी कोई भूल हो ना….!!!
सच्चा प्यार ईश्वर कि तरह होता है,जिसके बारे में बातें तो सभी करते हैं,लेकिन महसूस कुछ ही लोगों ने किया होता है।
ईश्वर का कहना है जब भी तुम अकेले महसूस किया करो तो मुझे याद कर लिया करो तुम्हारी तन्हाई दूर हो जाएगी।