574+ God Bless Quotes In Hindi | ईश्वर के अनमोल विचार

God Bless Quotes In Hindi , ईश्वर के अनमोल विचार
Author: Quotes And Status Post Published at: November 4, 2023 Post Updated at: March 29, 2024

God Bless Quotes In Hindi : ईश्वर वह नही देता जो आपको अच्छा लगता है बल्कि वही देता है जो आपके लिए अच्छा होता है। भगवान न दिखाई देने वाले माता पिता है और माता पिता दिखाई देने वाले भगवान है।

यदि आपके पास सिर्फभगवान हैं तो आपकेपास वह सब हैं जोआपको चाहिए।

“प्रार्थना का मार्ग एक भूले-भटके व्यक्ति को भी सुमार्ग पर चलने का बल देने में सक्षम है.”

जो लोग भगवान पर भरोसा करते हैं,वह कभी अकेले हो ही नहीं सकते।

सच्चे मन से ही की गई प्रार्थनाभगवान तक पहुँचती हैं।

जीवन का इम्तिहान आसान नहीं होता,बिना संघर्ष कोई महान नहीं होता,जब तक ना पड़े हतोड़े की मार,तब तक तो पत्थर भी भगवान नहीं होता।सुप्रभात!

भगवान मूर्तियों में नहीं…आपके विश्वास और एहसास में छुपा है।

काँटों पर चलकर फुल खिलते हैं,विश्वास पर चलकर भगवान मिलते हैं,एक बात सदा याद रखना,दोस्त सुख में मिलते है,लेकिन दुख में सिर्फ भगवान मिलते है।

“प्रार्थना शब्दों से नहींहृदय से होनी चाहिए,क्योंकि ईश्वर उनकी भी सुनते हैजो बोल नहीं सकते।”

“सर्वोत्तम प्रार्थना वह है, जिसमें कम से कम शब्द हों.” — ल्यूथर

यदि आप किसीजरूरतमंद की मददधन और बल से नहींकर सकते है तोईश्वर से जरूर प्रार्थनाकरें कि उसकी कोई नाकोई सहायता कर दें।

प्रभु प्रेम ही सच्ची भक्ति है।

सभी इंसानों की एक जैसी शारीरिक रचना इस बात का प्रमाण है की हम सब एक ही ईश्वर की संतान है।

"हर क्षण, हर सांस में, मेरा हृदय ईश्वर के प्रति कृतज्ञता से भरता है।"

“हे ईश्वर तेरी प्रार्थना से मेरा मन शांत हो जाता है, और तेरे प्रसाद से मेरी भूख शांत हो जाती है.”

ईश्वर पर आप तभी विश्वास कर सकते हैं,जब आपको खुद पर विश्वास हो,क्योंकि ईश्वर बाहर नहीं हमारे अंदर ही हैं।

“जो कुछ है तेरे दिल में, सब उसको खबर है, बंदे तेरे हर हाल पर भगवान की नज़र है।”

इस दुनिया से कभी आशा मत करो और भगवान से कभी निराशा मत करो।

भगवान न दिखाई देनेवाले माता-पिता हैं औरमाता-पिता दिखाई देनेवाले भगवान् हैं।

“भक्ति एवं प्रार्थना परमात्मा का मोबाईल नंबर है, ReDial करते रहिये, कभी तो भगवान को सुनेंगे। “

जिस से आपको सबसे ज्यादा शांति मिलती है, उसमें सबसे ज्यादा समय लगाएं। Inspirational Spiritual Quotes in Hindi

“प्रार्थना के लिए भगवान के साथ दोस्ती की शर्तों पर होने के अलावा और कुछ नहीं है.”

जब भी आपसे कोई चीज छिन जाये तो समझ जाओ ऊपर वाला आपको पहले से कुछ बेहतर देना चाहता है।

“अपने दुर्गुणों का चिंतन और परमात्मा के उपकारों का स्मरण, यही सच्ची प्रार्थना है.” — हितोपदेश

अहंकार मिटा दे,भगवान् मिल जायेंगे।कबीर

तेरी बेशुमार मेहर देखकरजब अपने कर्मों को देखती हूं तो,शर्म सी आ जाती है…इस नाकाबिल को कैसे तूने काबिल बनाया??

भगवान हमसे जो भी लेते हैं, उसे हमेशा दोगुना वापिस करते हैं।

"हे ईश्वर, आपके द्वारा बनाई गई प्रेम और कृपा से ओढ़ी आशीर्वादों की क्षैतिज के लिए धन्यवाद।"

जब आपको ये समझ में आ गया कि सारा काम ईश्वर की मर्जी से होता है, तब आपके जीवन की सारी परेशानियां ख़तम ही जाएंगी।

“नहीं मांगता ऐ ईश्वर कि, जिंदगी 100 साल की देदे भले चंद लम्हों की, लेकिन बेमिसाल की दे।”

जब तेरा कोई साथ ना देइस जिंदगी से तू थक जाएसबसे दिल टूट जाएतो तुम मेरे पास आ जानामैं तेरे सारे गुनाह माफ कर दूंगा।

जब आप एकदम अकेला महसूस करते है तब भी आपके साथ ईश्वर होता है।

“भगवान से निराश कभी मत होना, संसार से आशा कभी मत करना।”

जब ईश्वर से आपका मिलन होता है तो कोई और ख्वाहिश बाकी नहीं रह जाती।

“ईश्वर की उपस्थिति हर जगह है सिर्फ इसे देखने वाला चाहिए।”

चिंता मत करो, भगवान हमेशा सही वक़्त पर साथ देते हैं. उनमें विश्वास रखो।

विपत्ति में इंसान कोउसके ये सात गुणबचाते हैं – ज्ञान, विनम्रता,विवेक, साहस, अच्छे कर्म,सत्य बोलने की आदत औरईश्वर में विश्वास।

“बड़े नादान हैं, वो लोग जो इस दौर मैं भी वफा की उम्मीद करते है।”

“दिन में एक बार मन में पूरे मन से ईश्वर को याद करना ही ईश्वर की भक्ति है.”

तुम्हारी किस्मत का लिखा तुम से कोई नहीं छीन सकता,अगर भरोसा है रब पर तो तुम्हें वो भी मिलेगा,जो तुम्हारा हो नहीं सकता।

“प्रार्थना लोभ प्राप्ति हेतु नहीं मन की शान्ति हेतु होती है.”

ना अमीरी की बात है ना गरीबी की बात है, तेरे दर पर आना तो नसीब की बात है।

जब, बगैर किसी वजह के,ख़ुशी महसूस करो तो,यकीं कर लो की,कोई न कोई, कंही न कंही,तुम्हारे लिए दुआ कर रहा है।सुप्रभात!

हमें अपने कर्मों का फल किसी स्वर्ग या नर्क में नहीं बल्कि इसी जीवन में मिलता है।

“मन का झूकना बहुत जरूरी है, केवल सिर झूकाने से परमात्मा नहीं मिलते।”

भगवान का घर आत्मा के लिए एक जिम के समान है।

भगवान कभी भी36 प्रकार के व्यंजनों से खुश नहीं होतेवह तो प्रेम के भूखे हैंमुट्ठी भर तंदुल से भीवह खुश हो जाते हैं।

“ईश्वर कहते है उदास न हो, मैं तेरे साथ हूँ। पलकों को बंद कर और दिल से याद कर मैं कोई और नहीं, तेरा विश्वास हुँ।”

धर्म तो कमाने की चीज थी और हमने दिखावे की बना दी।

भक्ति करने से ऐसा नहीं है किजीवन में मुश्किलें नहीं आती है!!मुश्किलें आती है लेकिन…वह हमें बिना सताए चली भी जाती है।

प्रभु, सुख देना तो बस इतना देनाकी जिसमें अहंकार ना आयेऔर दुःख देना तो बस इतना देनाकी जिसमे आस्था ना खो जाए।

आपको कब और क्या देना है,वह आप से बेहतर उसे पता है।

जिस तरह थोड़ी सी औषधिभयंकर रोगों को शांत कर देती है,उसी तरह ईश्वर की थोड़ी सी स्तुतिबहुत से कष्ट और दुखों का नाश कर देती है l

बड़े नादान हैं,वो लोग जो इस दौर मैं भी,वफा की उम्मीद करते है।यहाँ तो दुआ कबूल ना होने पर लोग,भगवान तक बदल दिया करते है।

सुबह जब आंखें खोलेंबोले.. राधे कृष्णा राधे कृष्णाइस जग में मुझे किसी का डर नहींमेरे साथ है.. हरे कृष्णा हरे कृष्णा

अगर आपकी समस्या एक जहाज जितनी बड़ी है,तो यह मत भूलना की ईश्वर की कृपा सागर जितनी विशाल है।

ईश्वर वह नही देता जो आपको अच्छा लगता है बल्कि वही देता है जो आपके लिए अच्छा होता है।

“अल्लाह को बन्दे की दुआ से बढ़कर कोई चीज़ प्यारी नहीं है.”

“मन को निराश न कर बस श्रीकृष्ण पर तू विश्वास कर, हर पल साथ है वो मुरली वाला इस बात का एहसास कर.”

कृपा बनाये रखना,जो रास्ता सही हो उसी पर चलाये रखना,ना हो इस संसार में मुझ से कोई दुखी,बस इतनी मेहरबानी मुझपे बनाये रखना।

“वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभनिर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा”

दुनिया में सत्य और प्रेम सेबढ़कर कुछ नहीं है…सत्य और प्रेम के सहारे हीईश्वर को पाया जा सकता है…

“कर्म भूमि पर फल के लिए श्रम तो सभी को करना ही पड़ता है।”

यदि प्रेम का मतलबसिर्फ पा लेना होता,तो हर हृदय मेंराधा-कृष्ण का नाम नहीं होता।

“ईश्वर, दिल की ख़ामोशी में बोलता है। उसे सुनना प्रार्थना की शुरुवात है.” — मदर टेरेसा

“अगर आप हर ख़ुशी पर ईश्वर को धन्यवाद नहीं कहते, तो हर दुःख पर तोहमत क्यूँ देते हैं ?”

अच्छे लोगों की अक्सर परीक्षा ज्यादा क्यों होती है??क्योंकि काबिलियत जिसमें होउन्हें ही तराशा जाता है…

जब तक ईश्वर तुम्हारे साथ है तब तक दुनिया की कोई भी ताकत तुम्हें हरा नही सकती है।

“जितना विश्व समझता है, प्रार्थना से उससे कहीं अधिक कार्य होता है.” — टेनीसन

ईश्वर उन्हीं की सहायता करता हैजो स्वयं अपनी सहायता करते हैं।अनाम

ईश्वर की न्याय की चक्की धीमी जरूर चलती है लेकिन पिसती बहुत बारीक है।

हे भगवान! तेरे आगे यही दुआ है, दुख मिले तो हिम्मत देना और ख़ुशी मिले तो निम्रता देना।

लोग रंग बदलते हैं और ऊपर वाला वक़्त बदलता है।

Recent Posts