844+ Gautam Buddha Quotes In Hindi | Gautam बुद्ध कोट्स

Gautam Buddha Quotes In Hindi , Gautam बुद्ध कोट्स
Author: Quotes And Status Post Published at: October 5, 2023 Post Updated at: April 4, 2024

Gautam Buddha Quotes In Hindi : आर्थिक स्थिति कितनी भी अच्छी कर्मों ना हो , लेकिन जीवन का आनंद लेने के लिए , मानसिक स्थिति अच्छा होना आवश्यक है । जिंदगी हमेशा एक और मौका देती है , आसान शब्दों में जिसे ” कल ” कहते हैं ।

हमें 😁अपने द्वारा की😇 गयी गलतियों की😜 सजा तुरंत भले 😌ना मिले। पर समय⏳ के साथ कभी न कभी😇 अवश्य मिलती है💯💯

जिसके पास यह तीन चीजें हैं उसे कोई हरा नहीं सकता ।

“अगर कुछ भी करने लायक है, तो उसे पूरे मन से करें।”

“बीता हुआ समय बीत चुका है, भविष्य अभी दूर है, वर्तमान पल ही वह समय है, जिसमें आप जी सकते हैं।”

“सबसे अंधेरी रात अज्ञानता है।”

जैसे मोमबत्ती बिना आग के नहीं जल सकती। मनुष्य भी आध्यात्मिक जीवन के बिना नहीं जी सकता।

यदि आप दिशा नहीं बदलते हैं तो आप संभवत वहां पहुँच जायेंगे जहाँ आप जाना चाहते हैं.

अपने मोक्ष के लिए खुद ही प्रयत्न करें. दूसरों पर निर्भर ना रहे.

~ किसी विवाद में हम जैसे ही क्रोधित होते हैं हम सच का मार्ग छोड़ देते हैं, और अपने लिए प्रयास करने लगते हैं।

दर्द तो तय हैं, यह आपके हाथ में नहीं हैं. हाँ, दुखी होना या न होना आपके हाथ में अवश्य हैं.

सत्य केवल उन लोगों के लिए कड़वा होता है , ज़ो लोग झूठ में रहने के आदि हो चुके हैं ।

अस्तित्व का पूरा रहस्य हैं डर से मुक्त हो जाना, कभी भी इस बात से न डरे कि आपका क्या होगा.

वह लोग Jo Kewal सलाह देते हैं, Vo Apne आस-पास Ke Logon Ko परेशान करते रहते हैं।

आपका बड़े से बड़ा दुश्मन भी आपको उतना नुकसान नहीं पहुंचा सकता। जितना नुकसान आपके अनियंत्रित विचार आपको पहुंचाते है। – गौतम बुद्ध

अनुशासन मन से अधिक उद्दंड और कुछ नहीं हैं, और अनुशासित मन अधिक आज्ञाकारी कुछ भी नहीं हैं.

अपने दिमाग को इस तरह तैयार करे कि वो हर स्थिति में शांत रहे।

“आप चाहे जितने अच्छे शब्द पढ़ ले, सुन लें या बोल लें, यह शब्द आपका भला तब तक नहीं करेंगे जब तक आप इन्हें अपने जीवन में उपयोग में नहीं लाते।”

मनुष्य🙏 की खूबसूरती 🤩उसके चरित्र 🤨में होती है, ना ❌कि उसके चेहरे में💯💯

अपने अहंकार को एक ढीले-ढाले कपड़े की तरह पहनें.

~ जैसे मोमबत्ती बिना आग के नहीं जल सकती, वैसे ही मनुष्य भी बिना आध्यात्मिक जीवन के नहीं जी सकता।

दुनिया में ऐसा कुछ भी नहीं जो अपने विचारों को खुद से अलग कर सके।

ताकत💪 की जरूरत 👍तभी होती है,😇जब🙄 कुछ बुरा 😜करना हो,वरना दुनिया🌏 में सब कुछ😇 पाने के लिए ♥️प्रेम ही काफी है💯💯

शक की आदत सबसे खतरनाक है। शक लोगों को अलग कर देता है। यह दो अच्छे दोस्तों को और किसी भी अच्छे रिश्ते को बरबाद कर देता है। – गौतम बुद्ध

यदि आपको पता चलता है कि आपके विचार कितने शक्तिशाली है। तो आप कभी भी नकारात्मक सोच नहीं रखेंगे।

जीवन में एकमात्र वास्तविक असफलता आप जो सर्वश्रेष्ठ जानते हैं उसके प्रति सच्चे ना होना है.

यदि आपका खुद पर पूरा नियंत्रणअ(control) हैं, तो आपको वह क्षमता हासिल होगी, जिसे बहुत ही कम लोग हासिल(achieve ) कर पाते हैं.

एक पल एक दिन को बदल सकता हैंएक दिन एक जीवन को बदल सकता हैंऔर एक जीवन इस पूरी दुनिया(world) को बदल सकता हैं

“एक पल एक दिन को बदल सकता है, एक दिन एक जीवन बदल सकता है और एक जीवन पूरी दुनिया को बदल सकता है।”

“अतीत पर ध्यान मत दो, भविष्य के बारे में मत सोचो, अपने मन को वर्तमान क्षण पे केंद्रित करो।”

ठंडा दिमाग़ , मीठी जुबान और नरम दिल  ।

हम तभी असफल होते है जब असत्य का सहारा लेते है।

जो व्यक्ति थोड़े में ही खुश रहता हैं सबसे अधिक ख़ुशी उसके पास होती हैं.

सभी प्राणियों के लिए दया भाव रखें, चाहे वह अमीर हो या गरीब, सबकी अपनी अपनी पीड़ा है, कुछ बहुत अधिक भुगतते  हैं, और कुछ बहुत कम। – गौतम बुद्ध

जो जगा हुआ है उसके लिए रात लंबी है,जो थका हुआ है उसके लिए यात्रा लंबी है,जो व्यक्ति सच्चा धर्म नही जानता,उसके लिए ये जिंदगी लंबी है।

सब संसार में सबसे बड़ी आत्मादर्शी हरेक महापुरुष है।

अगर आप किसी दुसरे के लिए दिया जलाते हैं तो यह आपके रास्ते को भी रोशन कर देता हैं

~ बुराइयों से दूर रहने के लिए अच्छाई का विकास कीजिए और अपने मन को अच्छे विचारों से भर लीजिए।

प्यार और सम्मान दो ऐसे उपहार हैं , अगर सभी को देने लग जाओ तो बेजुबान भी झुक जाते हैं ।

अगर आप को भी मेरी तरह बांटने की शक्ति के बारे में मालूम होता तो आप कभी भी बिना बांटे हुए भोजन को नहीं करते

हजारों शब्दो से अच्छा वह एक शब्द है,जो शांति लाता है।

अज्ञानी 😅लोगों की बताई😇 बातों पर चलने से,👍 जीवन व्यर्थ🤪 हो जाता है💯💯

आज हम जो करते है जीवन में वही सबसे ज्यादा मायने रखता है।

धैर्य महत्वपूर्ण है। याद रखिये एक जग बूँद-बूँद करके भरता है।

क्रोध को पाले रखना गर्म कोयले को किसी और पर फेंकने की नीयत से पकड़े रहने के समान हैं, इसमें आप ही जलते हैं। – गौतम बुद्ध

हमें अपने द्वारा की गयी गलतियों की सजा तुरंत भले न मिले, पर समय के साथ कभी न कभी अवश्य मिलती है। – गौतम बुद्ध

शब्दों के भीतर नष्ट करने की और स्वस्थ करने की दोनों ही शक्तियाँ होती हैं

पवित्र हृदय सबसे उत्तम तीर्थ है।

हार मत मानो, क्योंकि शुरुआत हमेशा सबसे कठिन होती है।

कही पर पहुँचने से अधिक जरुरी हैं ठीक से यात्रा(travel) करना हैं

~ एक पल एक दिन को बदल सकता है, एक दिन एक जीवन को बदल सकता है, और एक जीवन इस दुनिया को बदल सकता है।

“किसी बात पर हम जैसे ही क्रोधित होते हैं, हम सत्य का मार्ग छोड़कर अपने लिए प्रयास करने लग जाते हैं।”

“परेशानी ये है कि तुम्हें लगता है तुम्हारे पास समय है।”

~ एक हजार खोखले शब्दों से वह एक शब्द बेहतर है जो शांति लाता है।

जब 🙄आप हारे तो 😌उनकी जीत में😇 खुशियां मनाएं🤩जब आप जीतें 🙄तो उनको भी 😁अपनी खुशियों में😇 शामिल करें😊, यही मानवता है😇😇

~ हमें अपने द्वारा की गयी गलतियों की सजा तुरंत भले न मिले लेकिन समय के साथ कभी न कभी अवश्य मिलती है।

अपना हृदय अच्छी चीजें करने में लगाओ। इसे बार-बार करो और तुम प्रसन्नता से भर जाओगे।

खोए हुए हम खुद है और ढूंढते है परमात्मा को।

शांति अंदर से आती है। इसे बाहर मत खोजो।

जो जगा है उसके लिए रात लम्बी है, जो थका है उसके लिए दूरी लम्बी है, जो मूर्ख सच्चा धर्म नहीं जानता उसके लिए जीवन लम्बा है। – गौतम बुद्ध

कभी किसी गलत व्यक्ति या गलत काम के लिए झूठ न बोले। इसे आप भी उतने ही अपराधी हो जाते है। जितना कि वो अपराधी व्यक्ति है।

“सच्चाई को अपनी जमीन बनाएं, सच्चाई को अपना घर बनाएं, क्योंकि दुनिया में इससे बड़ा कोई घर नहीं है।”

तीन चीजें लंबे समय तक छिप नहीं सकती: सूर्य, चंद्रमा और सत्य।

अगर दिशा दिखाने वाला सही हो तो ‘ दीपक ‘ का प्रकाश भी सूर्य का कार्य करता है ।

बिना सेहत के जीवन जीवन नहीं है; बस पीड़ा की एक स्थिति है- मौत की छवि है.

निश्चित रूप से जो नाराज़गी युक्त विचारों से मुक्त रहते हैं, वाही जीवन में शांति पाते हैं

~ मनुष्य क्रोध को प्रेम से, पाप को सदाचार से, लोभ को दान से और झूठ को सत्य से जीत सकता है।

मैं कभी नहीं देखता की क्या किया जा चुका है, मैं हमेशा देखता हूँ की क्या किया जाना बाकी है। – गौतम बुद्ध

एक कुत्ता इसलिए अच्छा नहीं समझा जाता, क्योंकि वह अच्छा भोंकता है। एक व्यक्ति इसलिए अच्छा नहीं समझा जाता, क्योंकि वह अच्छा बोलता है। – गौतम बुद्ध

चाहे आप कितने पवित्र शब्द पढ़ लें या बोल लें, वह आपका क्या भला करेंगे जब तक आप उन्हें उपयोग में नहीं लाते। – गौतम बुद्ध

आपका काम है अपनी पसंद के काम को खोजना। उसे खोजें और फिर उस काम में खुद को पूरी तरह से लगा दें। यही सफलता का मार्ग है।

~ सभी बुरे कार्य मन के कारण उत्पन्न होते हैं। अगर मन सच्चे और अच्छे कार्यों के प्रति परिवर्तित हो जाए तो मन में अनैतिक कार्य का विचार भी नहीं आएगा।

परमात्मा ने हर इंसान को एक जैसा बनाया है अंतर सिर्फ हमारे मस्तिष्क के अंदर है। – गौतम बुद्ध

Recent Posts