Funny Jokes For Farewell Party In Hindi : हमारे सीनियर ने थोड़ा सताया भी पर, बड़े भाई की तरह प्यार जताया भी, थोड़ा परेशान किया रस्तों पर, पर सही रास्ता बताया भी. तुम्हें जरूर कोई चाहतों से देखेगा, मगर वो आँखें हमारी कहाँ से लाएगा.
मुश्किलों से .भाग जाना आसान होता हैमुश्किलों .से .भाग .जाना आसान होता हैहर पहलु जिंदगी का इम्तिहान होता है
वक़्त का बदलता हुआ फ़ैसला है,तुम से अलविदा कहना एक नया मुकाम है।
”आपके साथ.. कुछ लम्हे… कई यादें बतौर ईनाम मिले, एक सफर पर निकले और तजुर्बे तमाम मिले।”
मिलते-झुलते रहेंगे आपकी भावनाओँके साथ आज से होगी आपके जीवनकी शुभ शुरुवात।
अंत मे मैं भगवान से यही प्रार्थना करता हूँ आप सब लोग जहाँ भी रहे खुशियां सदैव आपके साथ रहे।
आप का साथ धूप में छांव है ,आपका साथ समंदर में नाव है ,आपका साथ अन्धकार में प्रकाश हैकर रहे हैं आज आपको विदापर दिल में आपका ही नाम है
आपके साथ कुछ लम्हे कई यादेंबतौर ईनाम मिले, एक सफर परनिकले और तजुर्बे तमाम मिले।
मुश्किलों में जो साथ दिया याद रहेगा,गिरते हुए को जो हाथ दिया याद रहेगा.
फिक्र करूं या जिक्र करूं,आपके बिना ये सफर कैसे पूरा करूं.
आपको विदा करनेआँखों से मेरे आँसू आ रहे हैं,इस हाल में आप हमेंक्यों छोड़कर जा रहे है?
आ गया वह मोड़ जिसमें अलविदा कहना पड़ रहा।।आ गया वह मोड़ जिसने अलविदा कहना पड़ रहा।
” जब जरूरत थी परिवार की, आपसे मिल गया.. जब जरूरत पड़ी प्यार की, आपसे मिल गया… यूं कहां सीनियर आपसे हैं यहां, जब जरूरत पड़ी यार की, आप मिल गये। ”
आखिरी अलविदा कहते हैंहो सके तो स्वीकार कर लेनाजब भी मिले वक्त आपकोतो हमें याद कर लेना
आपको विदा करनेआँखों से मेरे आँसू आ रहे हैं,इस हाल में आप हमेंक्यों छोड़कर जा रहे है?
” थे कदम के निशां, बेहिचक चल पड़े, थामते आये हैं, हम अगर गिर पड़े जिनसे सीखा उन्हें, कैसे कर दें विदा क्या बड़ी बात है, हम अगर रो पड़े। ”
हमसे दूर नहीं जा रहे हैं आपहमारे दिल के पास आ रहे हैंआप जहाँ में जहाँ भी रहे,मुस्कुराते और खिलखिलाते रहे.
जब आती है विदाई की घड़ी, दिल की बढ़ जाती है मुश्किलें बड़ी, फिर भी आप हमारे दिल के पास रहेंगे, आप हम सबको हमेशा याद रहेंगे.
न जाने ये दो साल कैसे गुजर गया, आज जब आँखें खुली तो, विदाई की ये महफिल नजर आया.
” आपके साथ ये सारे मौसम फरिश्ते जैसे महसूस होते थे, आपके बाद ये मौसम हमें बहुत सतायेंगे। ”
बहुत याद आयेंगे ये कॉलेज के दिन, कैसे दिन गुजरेगी यारा तेरे बिन.
मेरे सीनियर ने थोडा सताया भी पर बड़ेभाई की तरह प्यार जताया भी थोडापरेशान भी किया रास्तों पर, पर सहीरास्ता बताया भी.
”एक ऐसे बॉस को विदाई, जिसने अपने अधिकार का प्रयोग हमें सफलता की ओर आकर्षित करने के लिए किया, न कि हमारी पोस्ट पर हुकूमत चलाने के लिए।”
मुश्किलों में जो साथ दिया याद रहेगा, गिरते हुए को जो हाथ दिया याद रहेगा.
मम्मी– बेटा, क्या कर रहे हो?बेटा – पढ़ रहा हूं मम्मी.मम्मी– गुड, क्या पढ़ रहे हो?बेटा – आपकी होने वाली बहू के मैसेज.ये पड़ा थप्पड़.
मेरे सीनियर ने थोडा सताया भी पर बड़ेभाई की तरह प्यार जताया भी थोडापरेशान भी किया रास्तों पर, पर सहीरास्ता बताया भी.
समय की हो, छावं हों या तेज तूफानकुछ पांवों के निशान ना खोतेंजिनकीं याद से महक उठें ये दिलवों लोग दूर होकर भी दिल के पास होते है!~!
फिक्र करूं या जिक्र करूं आपकेबिना ये सफर कैसे पूरा करूं दिमागको समझाऊं तो मन नहीं समझतादिल को समझाऊं तो आंखें रोपड़ती है।
किसी को छोड़कर कोई कहीं नहीं जाता हैं, जब कोई शख्स हमारे दिल में बस जाता है.
”आप जैसा बड़प्पन नहीं है कहीं, आप जैसा सरल मन, नहीं है कहीं… आपको हम विदा आज कर दें मगर, बॉस आप जैसा नहीं है कहीं।”
विदाई की घड़ी है आई सबकेआँखों में आँसू है लाई,आपकीपूरी हो हर अभिलाषा दुआ येसबके जुबान पर है आई.
विदा की इस वेळालगा है आसुंओं का रेलापर ख़ुशी ख़ुशी हैं आगेंजहाँ मिलोगें बड़ी दुनिया सेतुम्हें आगे के जीवन की बधाईया !!
मेरे यारों यह साथ का पलअब एक दास्तां में बदल रहा हैआ गया वो मोड़ जिसमें अलविदा कहना पड़ रहा है।
हमारे सीनियर ने थोड़ा सताया भी पर, बड़े भाई की तरह प्यार जताया भी, थोड़ा परेशान किया रस्तों पर, पर सही रास्ता बताया भी.
आज यहां से विदा हो कर चलेजाओगे,पर आशा है यही है किजहां भी जाओगे, खुशियां हीखुशियां पाओगे।
आप तो जा रहे है, पर ऑफिस में उदासी छाएगी, आप की याद बहुत आएगी, आप जहाँ भी रहे मुस्कुराते रहें.
आप के जाने की उदासी इस दिल से हटायें कैसे, आप तो दिल में ही रहते है पर दिल को समझाये कैसे.
वो तो प्यारी सी कॉलेज की जान बन कर आई थीपूरे कॉलेज की भाभी बनाया अपने
मिली-जुली खुशी-गम के भावनाओं के साथ,शुभकामना है आज विदाई के इस मौके में ये,कि हो तुम्हारे जीवन की शुभ शुरुआत.
उसने पूछा मुझसे- चाहोगे मुझे कब तक?मैंने भी मुस्कुराते हुए कह दिया- मेरी बीवी को पता ना चले तब तक.
अपनी सांसो में आबाद रखना मुझेमैं रहूं ना रहूं याद रखना मुझे।
” जाने वाले को कहां रोक सका है कोई, तुम चले हो तो कोई रोकने वाला भी नहीं। ”
आपके जाने से हर तरफ सन्नाटा छाएगा,आपको याद करके ये दिल भी उदास होगा,आपको हो न हो पर आपकी कमी का एहसास हमे जरूर होगा.
भले ही हम कितनी भी तरक्की कर लेंयाद रहेंगे ये जिंदगी के पहले दोस्त और पहले साथी
तुम्हारे साथ ये मौसम फ़रिश्तों जैसा है,तुम्हारे बाद ये मौसम बहुत सताएगा.
विदा कर रहे है और देते है ये शुभकामना, जीवन में ढेर सारे पैसे कमाना, फिर मुझसे जरूर मिलने आना और बढियाँ सी पार्टी दे जाना.
” तुमको भी है खबर, मुझको भी है पता… हो रहा है जुदा दोनों का रास्ता, दूर जाके भी मुझसे तुम मेरी यादों में रहना… कभी अलविदा ना कहना। ”
उनके गम में जो पी ली शराब फिर जो हुई !!तबियत ख़राब। !!दे टट्टी दे पेशाब दे टट्टी दे पेशाब !!मस्त जोक मारा भाई!!
काश फिर मिलने कीवजह मिल जाये…साथ जितना भी बितायावो पल मिल जाये…चलो अपनी अपनी आँखेबंद कर लें…क्या पता ख़्वाबों में गुजरा हुआकल मिल जाये…
कल न हम होंगे, और ना कोई गिला होगा, सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा, जो लम्हे हैं चलो हँस कर बितालें, जाने जिन्दगी का कल क्या फैसला होगा.
कौन है जो पादने को आया,कौन हे जो २ नंबर करने को आया,जो झुक गया आसमा भी,पादने के बाद परफ्यूम जैसा सुगंध आया..!!
तुम्हें जरूर कोई चाहतों से देखेगा, मगर वो आँखें हमारी कहाँ से लाएगा.
माना सख्त होते हैं और बहुत सताते हैं,पर जो वक्त सिखाता है वहीं बॉस सिखाते हैं.
चलो आज से फिर जिंदगी की नई शुरुआत करते हैंआप सब जूनियर बन कर आओ हम सब सीनियर बन आपकी रैगिंग लेते हैं
” आपको जाने की जल्दी थी तो लो मैं आंखों ही आंखों में, जहां तक छोड़ सकता था वहां तक छोड़ आया हूं। ”
करते हैं अलविदा आपको,दिल से इसे स्वीकार कर लेना,दिल में बसाया है आपको,वक्त मिले तो हमें याद कर लेना।
” जाते हो खुदा- हाफिज .. हां इतनी सी गुजारिश है बस, जब याद हम आ जायें तो मिलने की दुआ करना। ”
” बस रुंधे कंठ हैं, यूं विकल कर दिया, दिल हुआ तरबतर, मन तरल कर दिया … आपकी यह जुदाई बहुत मुश्किल हो गई, इस विदाई ने हमको, सजल कर दिया। ”
होंगे जुदा ऐसी कोई खबर आयी है ,दिल भी बेचैन है और सांसे भी थम आयी हैदेंगे हम आपको फेयरवेल की पार्टी लेकिनहोने लगी बेचैनी और आंख भर आयी है
विदा होकर आज यहाँ से चले जाओगे, पर आशा है यही की जहाँ भी जाओगे खुशीयाँ ही पाओगे.
लोग आते है जाते है,हर जगह नई यादें बनाते है,आज तुम भी हमें,अपनी यादों के संग छोड़ जाओगे.
आप तो जा रहे है,पर ऑफिस में उदासी छाएगी,आप की याद बहुत आएगी,आप जहाँ भी रहे मुस्कुराते रहें.
आप थे तो, सफल हो गए आप थे तो, हवा सारे गम हो गए हम अकेले चले तो, बहुत खार थे आपके साथ राहों में गुल हो गए.
” चमन से रुख्सत-ए- गुल है न लौटने के लिए, तो बुलबुलों का तड़पना यहां पे जायज़ है। ”
तुम्हारे साथ ये मौसम फ़रिश्तों जैसा है, तुम्हारे बाद ये मौसम बहुत सताएगा.
आपको विदा करने आँखों से मेरे आँसू आ रहे हैं, इस हाल में आप हमें क्यों छोड़कर जा रहे है?
विदा तो आप हो रहे हो इस कॉलेजसे बस आंखों के सामने से जा रहे होदिल से कैसे निकल के जाओगे आप।
आखिरी अलविदा कहते हैं हो सके तो स्वीकार कर लेना, जब भी मिले वक्त आपको तो हमें याद कर लेना.
” भोर गमगीन होकर खबर लाई है, दिन भी बेचैन है धूप घबराई है, आपको हम फेयरवेल दे दें मगर दिल सुबकने लगा, आंख भर आई है।”
”है विदाई की यह बेला, लगा है आंसुओं का रेला, पर है खुशी का साथ… है आगे दुनिया बड़ी जहां मिलेगी आपको जीवन की नई सौगात।”
वो जो जाते हैं स्कूल उन रास्तों से जुदा हम हो गएआज अपने स्कूल से विदा हम हो गये
” आज यहां से विदा होकर चले जाओगे, पर आशा है यही है कि जहां भी जाओगे, खुशियां ही खुशियां पाओगे। ”
” इक शुरुआत सी खुशनुमा हो गई, मिल के चलने की रुत सी यहां हो गई जीत जाने की लौ आपसे जो मिली, वो धुवां बन उठी, आसमां हो गई। ”