395+ Farewell Shayari For Seniors By Juniors | Funny Farewell Shayari for Seniors in Hindi

Farewell Shayari For Seniors By Juniors , Funny Farewell Shayari for Seniors in Hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: November 2, 2023 Post Updated at: November 2, 2023

Farewell Shayari For Seniors By Juniors : हर कदम हर पल साथ हैं, दूर होकर भी हम आपके पास हैं, आपका हो न हो पर हमें आपकी कसम, आपकी कमी का हर पल अहसास है., आप थे तो सफल हो गये, आप थे तो हवा सारे गम हो गये, हम अकेले चले तो बहुत खार थे, आप के साथ राहों में गुल हो गये.,

सिर्फ एक सफ़ाह पलट कर उसनेबीती बातों की दुहाई दी हैफिर वहीं लौट के आ जानायार ने कैसी रिहाई दी है।

अबके बिछड़े तो शायद हम किताबों में मिलेसूखे हुए फ़ूल जैसे किताबों में मिले।

कुछ लोग दिल पर इस तरह असर कर जाते है,टूटे हुए शीशों मे भी साबुत नज़र आते हैमिलते तो है घड़ी भर के लिए,मगर सदा के लिए दिल में उतर जाते है।

विदाई तो है दस्तुर जमाने का पुराना,पर जहाँ भी जाना अपनी छाप कुछ ऐसे छोड़ जाना,की हर कोई गुनगुनाएँ तुम्हारा ही तराना.

मिली-जुली खुशी-गम के भावनाओं के साथ,शुभकामना है आज विदाई के इस मौके में ये,कि हो तुम्हारे जीवन की शुभ शुरुआत.

” अनगिनत आपके हम पर एहसान हैं, फिर भी इस बात से आप अनजान हैं, भाग्य से ऐसे बॉस मिले, आजकल इस जहां में कहां ऐसे इंसान हैं। ”

आप हमसे दूर नहीं जा रहे हैं, हमारे दिल के पास आ रहे हैं, आप जहाँ में जहाँ भी रहे, मुस्कुराते और खिलखिलाते रहे.,

आपका हर पल इंतजार करेंगे हमआप कर दे इशारा तो, जन्नत भी छोड़ आएंगे हमआपकी हर खुशी है हमको मंज़ूर हैपर विदा आपको, हम ना कर पायेंगें।

जाने की उदासी इस दिल से हटायें कैसे,दिल में ही रहते है वो पर कैसे समझाये कैसे.

यादों की लड़ी सी हैं छाई आज विदाईकी घडी हैं आई हम दे रहे मन से तुम्हेदुआओं के साथ शुभ विदाई।

ये एक पेड़ है आ इस से मिल के रो लें हमयहाँ से तेरे मिरे रास्ते बदलते हैं।

आप थे तो हिट हो गयेआप थे तो, ख़तम सारे गम हो गयेहम अकेले चले तो, बहुत ही लिमिट थेआप के साथ राहों में, गुल हो गये।

फिक्र करूं या जिक्र करूंआपके बिना ये सफर कैसे पूरा करूं।

आप से जी भरकर दिल की बात न हो पाई,जो कभी न भूले ऐसी मुलाकात न हो पाई।

साथ-साथ जाते थे स्कूल लेकिन आज हम जुदा हो जायेंगेरखना ख्याल अपना दोस्तों क्योंकि आज हम विदा हो जायेंगे।

विदाई का ये दिन है, माहौल थोड़ा गमगिनलेकिन दुआ है रब से, आप यूं ही हंसते रहो,महकते रहो, सबके दिल में बसते रहो।

लोग आते है जाते है,हर जगह नई यादें बनाते है,आज तुम भी हमें,अपनी यादों के संग छोड़ जाओगे.

जब वादा क्या है तो निभाएंगेसूरज किरन बन कर छत पर आयेंगेहम हैं जुदाई का गम कैसा …तेरी हर सुबह को फुलो सजायेंगे।

कोर पलकों की भीगी, तुम्हारे लिये, हो मोहब्बत सभी की, तुम्हारे लिये, आपकी शोहरतें, इत्र बनकर उड़े, हर ख़ुशी हो ज़मीं की, तुम्हारे लिये.,

बेफिक्र था मैं, सर पर जो आपका हाथ था बे हिसाब था मैं, आपके हाथों में जो हिसाब थाविदा तो कर दूंगा आज आपको लेकिन यह बहते आंसू ना रोक पाऊंगा।

मिलना बिछड़ना दुनिया की रीत है, इस रीत को ख़ुशी से निभाते रहो, पता नहीं कब किससे दिल मिल जाए, जो भी मिले राहों में दोस्त बनाते रहो.,

मानो आप ही थे मेरा परिवार,और आप ही थे मेरे यार,नहीं कोई था सीनियर आप-सा,संभाला था आपने मुझे हर बार।

आज आप हम से तो जुदा होजाओगे दुआ करते है जहा भीजाओगे खुशियाँ पाओगे।

यादों की झड़ी सी है आंखों में छाईहो रही है आज आपकी विदाईहम करते है ईश्वर से प्रार्थनापूरी हो जीवन की हर कामना।

विदा तो होना ही था आपको आज हो या कलपर जुदा कभी मत होना ये वादा करो अब।

अगर तालाश करूँ तो कोई मिल जायेगामगर आपकी तरह कौन हमें चाहेगाआपके साथ से ये मंजर फरिश्तों जैसा हैआपके बाद में मौसम बहुत सतायेगा।

पढ़ाई भी की है लड़ाई भी की हैबहुत कुछ किया है सताने के लिए,पर अब थोड़ा ज्यादा मेहनत करनाजीवन में आगे सफलता पाने के लिए.

यादों की झड़ी सी है आंखों में छाई, हो रही है आज आपकी विदाई, हम करते है ईश्वर से प्रार्थना, पूरी हो जीवन की हर कामना.,

मेरे सीनियर ने थोडा सताया भी पर बड़ेभाई की तरह प्यार जताया भी थोडापरेशान भी किया रास्तों पर,पर सही रास्ता बताया भी।

कोर पलकों की भीगी, तुम्हारे लिएहो सोहबत सभी की, तुम्हारे लिएआपकी शोहरते, इत्र बनकर उड़ेहर खुशी को जमीं की, तुम्हारे लिए।

अगर तलाश करूँ तो कोई मिल ही जाएगामगर आपके जैसा अब और कौन मिल पाएगा।

आपका हर पल इंतजार करेंगे हमआप कर दे इशारा तो, जन्नत भी छोड़ आएंगे हमआपकी हर खुशी है हमको मंज़ूर हैपर विदा आपको, हम ना कर पायेंगें।

वो अलविदा’अ का मंज़र वो भीगती पलकेंपस-ए-ग़ुबार भी क्या क्या दिखाई देता हैशकेब जलाली

दिल के दर्द छुपाना कितना मुश्किल हैटूट कर फिर मुस्कुराना कितना मुश्किल हैदूर तक चलो किसी के साथ तोफिर तन्हा लौट कर आना कितना मुश्किल है।

भोर गमगीन होकर खबर लाई हैदिन भी बेचैन है, धूप घबराई हैआपको हम विदाई दे दे,मगर दिल सुबकने लगा, आंख भर आई है।

Recent Posts